भागलपुर के बरारी पुल घाट ,बरारी सीढी घाट, मूसहरी कालीघाट ,खिरनी घाट , बुढ़ानाथ घाट में सुबह चैती छठ को लेकर गंगा घाट पर उगते भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ में पड़ी बरारी छठ घाट पर छठवर्ती के रूप में जगदीशपुर अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी भी थी वे भी हाथ में सुप लेकर भगवान भास्कर का पूजा अर्चना कर रही थी।

मौके पर पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने उनके सुप में अर्ध्य देकर मंगल कामना की चैती छठ में घाट की सुरक्षा में राहत बचाव कार्य को लेकर विभिन्न छठ घाटों पर एसडीआरएफ की टीम के अलावे अंचल अधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्ति आपदा मित्र वह गोताखोरों की प्रति नियुक्ति की गई थी मौके पर आपदा मित्र के अध्यक्ष तुलसी यादव , अमित कुमार ,रूपेश कुमार, आशीष रंजन ,सनी महाल्दार ,मोहम्मद मुस्तकीम ,गोरेलाल ,संजीव कुमार ड्यूटी पर तैनात रहे।