Category Archives: Bihar Board

बिहार बोर्ड ने कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम किया जारी, 98% नियोजित शिक्षक हुए सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. 17 विषयों में 98 प्रतिशत शिक्षक सफल हुए हैं. कक्षा 9 और 10 के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 20354 सफल रहे हैं और 488 शिक्षक असफल हुए हैं. कुल 98 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं।

रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।

सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वहीं जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं।

प्राइवेट स्कूल के शिक्षक का बेटा शिवांकर बना मैट्रिक टॉपर, पूरे परिवार और गुरुजनों को दिया श्रेय

पूर्णिया के शिवांकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया है. शिवांकर पूर्णिया जिला स्कूल का छात्र हैं. इसका श्रेय उसने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. वहीं पूर्णिया जिला स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है, जहां टॉपर छात्र शिवांकर को कोचिंग के शिक्षकों, माता- पिता और बहन के द्वारा मिठाई खिलाकर सम्मान दिया गया. वहीं कोचिंग के शिक्षको ने उत्साह जाहिर किया है।

पूर्णिया के शिवांकर बना टॉपर: इस संदर्भ में शिवाकंर और उनके माता पिता से हमारी टीम ने खास बातचीत की.अपनी इस सफलता का श्रेय शिवांकर ने अपने पूरे परिवार और गुरुजनों को दिया है. शिवांकर ने बताया कि मैं पूर्णिया जिला स्कूल का छात्र हूं. पढ़ाई और रिजल्ट को लेकर मैंने पहले से ही ठाना था कि मेहनत करने से कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. इसलिए मैंने अपनी पढ़ाई में मन लगाया और 489 अंकों के साथ टॉप किया है।

स्कूल के फेसबुक लाइव क्लास से मिली मदद: शिवांकर ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा इसे ही उनका समर्थन किया और उन्हें प्रेरित किया. उनके गुरुजनों ने भी उन्हें पढ़ाई में बहुत मदद की. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल में हो फेसबुक लाइव क्लास से बहुत मदद मिली है।

पिता प्राइवेट शिक्षक और मां गृहणी : शिवांकर की मां कुमकुम देवी एक गृहणी है जबकि इसके पिता संजय विश्वास प्राइवेट स्कूल में शिक्षक और एलआईसी एजेंट हैं. शिवांकर के पिता संजय विश्वास ने बताया कि शिवांकर बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उसका सफलता से मैं काफी खुश हूं. वहीं मां बेटे के सफलता को देख फूले नहीं समा रहे हैं. उनके घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

आनंद किशोर ने बताया- ‘क्यों बेहतर रहा इस बार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट’, टॉप टेन छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 82.91% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जो अब तक बिहार बोर्ड के इतिहास में सबसे बेहतर परिणाम है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा परिणाम में सुधार के पीछे कई कारण हैं।

विद्यालय में मासिक टेस्ट का आयोजनः आनंद किशोर ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी थी. सरकार ने बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की बहाली करके काफी हद तक दूर कर ली है. सभी विद्यालयों में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं. इसके अलावा पिछले सत्र से विद्यालय में मासिक टेस्ट का आयोजन शुरू किया गया. मासिक टेस्ट के बाद उत्तर पुस्तिका बच्चों को दी गयी. इससे बच्चों को अपना मूल्यांकन करने में सहूलियत हुई. वह तैयारी कर पाए कि कहां कमजोर हैं और कहां उन्हें काम करने की जरूरत है।

कमजोर बच्चों को शिक्षकों ने गाइड किया: आनंद किशोर ने बताया कि इसके अलावा कमजोर विद्यार्थियों के लिए 4:00 बजे के बाद विशेष कक्षा का प्रावधान किया गया. विशेष कक्षा में पढ़ाई में कमजोर बच्चों को शिक्षकों ने गाइड किया. शिक्षकों ने उन पर काम किया जिससे बच्चों का शैक्षिक कौशल बढ़ा. उन्होंने बताया कि टॉप टेन में कुल 51 विद्यार्थी हैं जिनमें 28 छात्र और 23 छात्राएं हैं. मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं के सफलता का प्रतिशत भी बढ़ा है. काफी संख्या में छात्राएं अब मैट्रिक परीक्षा में शामिल भी हो रही हैं, जो प्रदेश के विकास की दिशा में एक बेहतरीन कदम है।

इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारीः आनंद किशोर ने बताया कि टॉप 10 के सभी छात्रों को मेडल और लैपटॉप के साथ प्रशस्ति पत्र मिलेगा. इसके अलावा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1 लाख रुपया, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75000 रुपया, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50000 रुपया और चौथे से दसवें स्थान तक जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया दिया जाएगा. आनंद किशोर ने बताया कि बीते वर्ष से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB SUPER-50 कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत प्रदेश के 9 प्रमंडल में गैर आवासीय और आवासीय निशुल्क इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की तैयारी कराई जा रही है।

BSEB SUPER-50 के लिए होगी काउंसिलिंगः टॉप 10 में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थी पटना में चलने वाले आवासीय और अन्य प्रमंडल में चलने वाले गैर आवासीय BSEB SUPER-50 में पढ़ने के लिए सीधे काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. 4 अप्रैल तक वह काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनका कोई लिखित टेस्ट नहीं होगा. इसके अलावा टॉप 20 विद्यार्थी प्रदेश के नौ प्रमंडल में चलने वाले गैर आवासीय BSEB SUPER-50 में पढ़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं. 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और सभी की साथ अप्रैल को पटना के ज्ञान भवन में काउंसलिंग होगी।

सरकारी प्लस टू विद्यालय में निशुल्क नामांकनः आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा संचालित आवासीय शिक्षक संस्था में बच्चों को आईआईटी जेईई और नीट की निशुल्क तैयारी कराई जाती है. कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है. प्रतिदिन पढ़ाई के बाद डाउट क्लीयरिंग के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था है. इसके अलावा इन बच्चों का पटना के सरकारी प्लस टू विद्यालय में निशुल्क नामांकन भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कराता है।

टॉप थ्री च्वाइस के आधार पर स्कूल आवंटितः सक्षमता परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि कक्षा 9 -10 और 11- 12 के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा का परिणाम 2 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा. 2 अप्रैल को दूसरे चरण के सक्षमता परीक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों से प्राप्त हुए उनके फर्स्ट च्वाइस और टॉप थ्री च्वाइस को ध्यान में रखते हुए और शिक्षा विभाग से प्राप्त हुई विभिन्न जिलों में शिक्षकों की संख्या के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया।

ऐसे मिल सकता है मनपसंद जिलाः बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया गया जिसके कारण 90% से अधिक शिक्षकों को उनके फर्स्ट च्वाइस का जिला ही मिला है. जिन शिक्षकों को सेकंड च्वाइस या थर्ड च्वाइस मिला है और अपने च्वाइस से खुश नहीं है, उन्हें भी समिति मौका देने की तैयारी में है. ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी कम है और यह शिक्षक दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर अपना रिजल्ट बेहतर कर मनपसंद जिला प्राप्त कर सकते हैं।

जहानाबाद में किसान के बेटे को टॉप टेन में चौथा स्थान, UPSC क्रैक करना अजीत कुमार का लक्ष्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. कई छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. जहानाबाद के एक छात्र अजीत कुमार ने बिहार में चौथा स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. सुखदेव प्रसाद वर्मा हाई स्कूल से पढ़ने वाले अजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 485 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।

किसान परिवार से आता है अजीतः रिजल्ट जारी होने के बाद जब पता चला कि पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ईटीवी से बात करते हुए उसने कहा कि मेरे पिताजी एक किसान है जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पिता विनय यादव ने बताया कि अजीत कुमार शुरू से ही मेहनती लड़का था मुझे खेती में भी कभी-कभी मदद करता था और पढ़ाई में भी लगा रहता था।

“इस मुकाम को हासिल करने के पीछे मेरे शिक्षक व मेरे परिवार माता-पिता का काफी सहयोग रहा. मैं यूपीएससी परीक्षा पास कर अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं. मैं गरीब परिवार का हूं इसलिए ऊंचे पद पाकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं.” -अजीत कुमार, मैट्रिक टॉपर

बेटे की सफलता पर खुशी: गांव के लोगों व इसके परिवार को यह सूचना मिली कि अजीत बिहार में चौथा स्थान लाया है. खुशी की लहर दौड़ गई. सभी लोग बधाई देने के लिए घर पहुंचने लगे. अजीत कुमार दो भाई और एक बहन है. अजीत की मां नगीना देवी ने बताया कि जब भी मौका मिलता था यह पढ़ाई करता था. हम लोगों को भरोसा था कि कुछ अच्छा करेगा. पिता ने बेटे की सफलता पर खुशी जतायी है।

“मेरे बेटे ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. काफी अच्छा लग रहा है. आगे पढ़ाई इसके अनुसार कराएंगे. हम किसान हैं इसलिए खेती में भी मदद करता था और पढ़ाई भी करता था.” -विनय यादव, पिता

मैट्रिक रिजल्ट 2024: जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र टॉप टेन में शामिल

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसबार टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं. जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र शामिल हैं. टॉपर की फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।

आदित्य कुमार थर्ड टॉपर बनेः सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार 486 अंक लाकर 4 छात्रों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान बनाने में सफल रहे. बोर्ड द्वारा जारी 51 छात्र-छात्राओं के टॉप टेन की लिस्ट में 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 113 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुऐ थे इनमें 56 लड़कियां की संख्या और लड़कों की संख्या 57 थी।

तीसरा से 10वां स्थान पर इसी स्कूल के छात्रः टॉप टेन में आदिय कुमार थर्ड टॉपर हैं. वहीं विक्की कुमार को छठा स्थान, मित्तल कुमार और अमन कुमार को नौवां स्थान, विक्की और सावन 10वां स्थान दिया गया है. यानि छह छात्र टॉप में शीर्ष 10वें नंबर पर रहे. इससे स्कूल में खुशी का माहौल है. हालांकि इंटर के रिजल्ट में इस स्कूल के एक भी टॉपर शामिल नहीं हुए थे

पूर्णिया से शिवांकर बिहार टॉपरः इस बार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है. पूर्णिया से शिवांकर ने बिहार में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आनंद कुमार को 488 और तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट हैं जिसमें सिमुलतला के आदित्य कुमार के अलावे सुमन कुमार, पलक और शाजिया शामिल हैं।

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कारः बिहार बोर्ड ने दोपहर 1:30 बजे रिजल्ट जारी किया है. प्रथम टॉपर को 1 लाख रुपए, लैपटॉप और एक किंडल रीडर बुक दिया जाएगा. दूसरे टॉपर को 75 हजार रुपए, लैपटॉप और एक किंडल रीडर, थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपए, लैपटॉप और एक किंडल रीडर दिया जाएगा. इसके अवाले अन्य टॉप टेन के छात्र को किंडल रीडर दिया जाएगा।

मैट्रिक में ऑटो ड्राइवर की बेटी अंजलि बनी रोहतास की टॉपर, बनना चाहती है IAS

रोहतास: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया. रोहतास जिले की अंजलि रोहतास जिला की टॉपर बनी है. अंजलि पीसीएमएम अमझोर की छात्रा है. बिहार में उसे नौवां स्थान मिला है. अंजली ने ना सिर्फ अपने गांव बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अंजलि के पिता जय प्रकाश सिंह ऑटो ड्राइवर हैं. मां गृहिणी है. अंजली के पिता ने आर्थिक कमी के बावजूद बेटी को पढ़ाया।

राज्य में 9 वें स्थान पर आने की खुशीः अंजलि ने बताया कि स्टेट की टॉप 10 लिस्ट में उसके शामिल होने की जानकारी सबसे पहले उसके एक सर के मार्फत से मिली. इसके बाद तो फोन कॉल्स और बधाईयों का तांता लग गया. उसके गांव सुजानपुर में बधाई देने को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. अंजलि को मिठाइयां खिला रहे हैं. पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

‘ मैं अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक को देना चाहती हूं. जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आगे चल कर आईएएस बनना चाहते हैं. यही मेरा सपना है.’- अंजलि, जिला टॉपर, रोहतास

भावुक हो गए अंजलि के पिता: राज्य भर में बेटी के 9 वें स्थान पर आने की खबर जैसे ही पिता को लगी वह मिठाइयां ले आए. बेटी को मिठाई खिलायी. इस दौरान वह भावुक हो उठे. बता दें कि अंजलि के पिता पहले अहमदाबाद में रहते थे. पिता, नरेंद्र सिंह की तबीयत खराब रहने के कारण वह वापस गांव आ गए।

दुकान बेचकर ऑटो खरीदाः इसके बाद उन्होंने साड़ी की दुकान खोली, लेकिन दुकान नहीं चली. दुकान बेचकर ऑटो खरीदा और अब वह परिवार का खर्च वहन कर रहे हैं. ऑटो ड्राइवर जयप्रकाश सिंह की बेटी है. अंजली दो बहनों में बड़ी है. छोटी बहन अदिति कुमारी नौवीं की छात्रा है।

न कोचिंग न ऑनलाइन क्लास, सेल्फ स्टडी कर शाजिया ने हासिल किया 3rd रैंक, बनना चाहती हैं डॉक्टर

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट सामने आ चुका है. इसमें राज्य की बेटियों ने एक बार फिर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मदारना पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद साजिद की बेटी साजिया प्रवीण 486 अंक लाकर पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. साजिया के पिता सरकारी स्कूल में मैथ के शिक्षक हैं. साजिया के टॉप आने पर घर में खुशी का माहौल है. साजिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।

डॉक्टर बनने का है सपना: शाजिया ने कहा के मैं रोज 6-7 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. जो छात्र परीक्षा देने वाले हैं वे बिहार बोर्ड का बुक अच्छे से पढ़िए सेल्फ स्टडी कीजिए. वहीं, शाजिया के शिक्षक पिता मो.साजिद ने बताया कि बचपन से शाजिया अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी. बड़ी होने पर वह खुद अपने साथ उसे लेकर स्कूल जाते थे. जहां उनकी देख रेख में ही शाजिया की पढ़ाई होती थी और इस सफलता से वह काफी खुश हैं।

“मैं 486 अंक प्राप्त करके पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मुझे उम्मीद तो थी लेकिन मैं इतना नहीं सोचा था. रोज करीब 7 घंटे तक सेल्फ स्टडी करते थे .रोज स्कूल जाते थे और पढ़ाई करते थे. सफलता मेरे पेरेंट्स मेरे पूरे फैमिली और टीचर्स को जाता है. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं. मुझे पूरा परिवार का सपोर्ट मिला है. जो पढ़ने वाले हैं उनको बिहार बोर्ड का बुक अच्छे से पढ़िए सेल्फ स्टडी कीजिए टीचर्स की बात मानिए” – शाजिया प्रवीण, छात्रा.

वैशाली का नाम किया रोशन: साजिया के पिता मोहम्मद साजिद ने कहा कि बेटी ने काफी मेहनत की है. मेरे साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है.साजिया की शिक्षा दीक्षा घर पर ही हुई है. उसकी मां भी शिक्षक है. वह अपनी मां के साथ स्कूल जाती थी. जब वह नौवीं गई तो वैशाली में हम अपने साथ लेकर के जाते थे. क्लास में पढ़ते थे और घर पर भी रात में हम उसको टाइम देकर पढ़ते थे।

सेल्फ स्टडी कर बनी थर्ड टॉपर: पिता ने बताया कि साजिया पढ़ाई के लिए मेहनत बहुत ज्यादा करती थी. सेल्फ स्टडी बहुत करती है. वह लगातार 2 बजे रात तक पढ़ती थी फिर सुबह उठकर पढ़ती थी. प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने का वह प्रयास करेंगे. शाजिया जितना पढ़ना चाहेगी उतना उसे पढ़ाएंगे।

औरंगाबाद में टोला सेवक की बेटी बनीं बिहार टॉपर, शिक्षिका बनकर बच्चों का संवारेगी भविष्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है. जिले के बारुण की रहने वाली सेजल कुमारी ने टॉप टेन में 5वां स्थान लाकर परिवार के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया है. सेजल कुमारी के पिता टोला सेवक हैं।

484 अंक लाकर 5वां स्थान प्राप्त कियाः सेजल कुमारी राजकीय उच्च विद्यालय बारुण की छात्रा है. बारुण निवासी सुरेंद्र चौधरी उर्फ राजकुमार की पुत्री है. सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक के रूप में कार्य करते हैं. सेजल को मैट्रिक की परीक्षा में 500 में से 484 अंक आया है और 5वां स्थान प्राप्त किया है।

शिक्षिका बनना सपनाः बातचीत के दौरान सेजल ने बताया कि वह एक शिक्षिका बनना चाहती है. आपको बता दें कि सेजल कुमारी के पिता सुरेंद्र चौधरी मध्य विद्यालय बारुण गंज में शिक्षा सेवक (टोला सेवक) के पद पर कार्यरत हैं. सेजल की सफलता पर राजकीय उच्च विद्यालय बारुण के प्रभारी प्रचार्य शैलेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेजल कुमारी को बधाई दी गयी।

गांव के लोगों ने दी बधाईः नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार यादव, शिक्षाविद डॉ चंदन कुमार मध्य विद्यालय बारुण गंज के प्रधानाध्यापक राम विनय प्रसाद, शिक्षक रणधीर कुमार, शिक्षा सेवक कृष्णा चौधरी सहित अन्य लोगों ने टॉपर छात्रा को बधाई दी है।

परिवार में खुशी का माहौलः सेजल की सफलता से परिवार के साथ साथ गांव के लोग भी गर्व कर रहे हैं. गांव के लोग अपने बच्चों को सेजल का उदाहरण दे रहे हैं. सेजल के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में काफी ध्यान देती थी. यही कारण है कि आज सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी की पढ़ाई उसके मर्जी से ही कराएंगे।

Bihar Board 10th Result 2024: वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे देखें मैट्र‍िक का र‍िजल्‍ट? जानें प्रोसेस

बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को आ चुका है, जिसके बाद अब जल्द ही मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है। बीते कुछ सालों से बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम आने के 8 से 10 दिन के अंदर मैट्रिक का रिजल्ट आ जाता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी इस बार 30 या 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।

रिजल्ट वाले दिन सभी छात्र सुबह से ही बार-बार वेबसाइट चेक करने लगते हैं। इसकी वजह से कभी-कभार वेबसाइट काम नहीं करती है। इसके अलावा कई बार तकनीकी खराबी के कारण भी वेबसाइट क्रैश हो जाती है। हालांकि रिजल्ट वाले दिन अगर वेबसाइट क्रैश होती है, तो फिर भी परिणाम चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे आप मैट्रिक का रिजल्ट देख सकते हैं।

वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे चेक करें रिजल्‍ट?

रिजल्‍ट वाले दिन अगर किसी भी वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो आप एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम देख सकते हैं। आइए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के पूरे प्रोसेस के बारे में।

  1. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए नए संदेश में BIHAR10 स्पेस (रोल नंबर) डालें।
  2. संदेश लिखने के बाद आप ये मैसेज 56263 मोबाइल नंबर पर भेज दें।

  3. मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते ही, आपके फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट की कॉपी आ जाएगी।

  4. फ्यूचर के लिए आप रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं।

बीएसईबी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है, तो इसके लिए बीएसईबी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट वाले दिन वेबसाइट क्रैश होती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी रिजल्ट जान सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड का ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर 06122230009 है।