Category Archives: Aurangabad

औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, नक्सल प्रभावित इलाके में 4 बजे तक वोटिंग, BJP और RJD में सीधी टक्कर

बिहार के औरंगाबाद लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. यहां इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में अभय कुशवाहा और एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह मैदान में हैं।

यहां कुल मतदाता 18,62,027 हैं, जिसमें पुरुष वोटर 9,72,621, महिला वोटर 8,89,373 और थर्ड जेंडर 33 हैं. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से औरंगाबाद सदर, कुटुंबा और रफीगंज औरंगाबाद जिले में हैं. वहीं इमामगंज गुरुआ और टेकारी गया जिले से आते हैं.।

औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी पांच विधानसभा में शाम 4:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. वहीं औरंगाबाद विधानसभा में 6:00 बजे शाम तक मतदान होगा।

हॉट वेदर के कारण मतदान प्रक्रिया में परेशानी, औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग ऑफिसर की नाक से आया खून

औरंगाबाद: बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. बिहार के औरंगाबाद में बूथ संख्या 184 पर चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर पर भयंकर गर्मी का असर हुआ. पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम की नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी. खून और चेहरा धोने के बाद फिलहाल वह बूथ पर ही किनारे होकर सुस्ता रहे हैं।

तबीयत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पहले कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था, आज ही ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं. इधर शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई है, जिसके बाद वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा जा रहा है. बहरहाल मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही गर्मी और हीट वेव को लेकर लोगों को सचेत रहने का अलर्ट जारी किया है।

औरंगाबाद RJD प्रत्याशी के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज , जाति के नामपर वोट मांगने का लगा आरोप

लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से राजद के प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के विरुद्ध भाजपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा ने कुशवाहा के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। इस शिकायत में कहा गया है कि अभय कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपनी जाति के नामपर पर वोट देने की अपील की है।

दरअसल, शिकायत में कहा गया है कि उक्त प्रत्याशी ने अपने को अभय कुशवाहा बताते हुए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी जाति के आधार पर वोट देने की अपील की है। इसमें फेसबुक एवं एक्स अभय कुशवाहा ने पर वीडियो पोस्ट किया है। शिकायत में इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्टर की प्रति भी संलग्न की गई है। जिसके बाद भाजपा ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त समेत, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ औरंगाबाद के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है।

शिकायत में कहा गया है कि ऐसा किया जाना न सिर्फ जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123(3) का उल्लंघन है बल्कि आइपीसी की धारा 171(सी) के साथ 171(एफ) का भी उल्लंघन है। शिकायत भाजपा न्यायिक मामले के राज्य प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने दर्ज करवाई है। इसको लेकर मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि संजय के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, दीपक वर्मा व प्रियंका राजलक्ष्मी भी मौजूद थे।

शिकायत में कहा गया है कि ऐसा किया जाना न सिर्फ जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123(3) का उल्लंघन है बल्कि आइपीसी की धारा 171(सी) के साथ 171(एफ) का भी उल्लंघन है। शिकायत भाजपा न्यायिक मामले के राज्य प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने दर्ज करवाई है। इसको लेकर मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि संजय के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, दीपक वर्मा व प्रियंका राजलक्ष्मी भी मौजूद थे।

उधर,औरंगाबाद नगर थानाक्षेत्र में फार्म के समीप एक होटल में संचालित राजद के चुनाव कार्यालय पर बुधवार की सुबह छापेमारी की गई थी। इस दौरान यहां जमकर हंगामा भी हुआ। छापेमारी के दौरान टीम ने पचास हजार कैश और चुनाव प्रचार सामग्री जब्त किए हैं। इधर, राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। औरंगाबाद से अभय कुशवाहा आरजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने नीतीश की पार्टी जेडीयू छोड़कर हाल ही में लालू प्रसाद का दामन थामा था।

‘चुपचाप लालटेन छाप’, औरंगाबाद की सभा में बोले तेजस्वी- ‘सरकार बनाएं, बेटा बनकर सेवा करेंगे’

औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अभय कुशवाहा के पक्ष में राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभा की. औरंगाबाद कुटुंबा में सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलने में माहिर हैं. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा को वोट करने की अपील की. कहा कि ‘चुपचाप लालटेन छाप’

‘भाजपा प्रत्याशी फरेब करने में माहिर’: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने स्थानीय सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कोई एक काम गिनवा दें जो उन्होंने पिछले 15 वर्षों के दौरान कराया हो. सुशील कुमार सिंह सिर्फ और सिर्फ फरेब करने में माहिर हैं. वह जनता के किसी काम के नहीं हैं।

‘अग्निवीर योजना को समाप्त किया जाएगा’: तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अभय कुशवाहा के पक्ष में लालटेन चुनाव चिह्न पर मतदान करने की अपील की. सभा में तेजस्वी यादव ने संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि आज अग्निवीर और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. उनकी सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना को बंद कर दिया जाएगा. अर्धसैनिक बलों खासकर बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु के बाद शहीद का दर्जा दिया जाएगा।

“सरकार आई तो हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा. 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी और 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. बिहार का बेटा हूं. सरकार बनाइयेगा तो बेटा बनकर काम करूंगा. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाइए. चुपचाप लालटेन छाप पर वोट दें और अभय कुशवाहा को विजयी बनाएं.” -तेजस्वी यादव, राजद नेता

15 साल से कोई काम नहीं हुआः औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने कहा कि वह इसी लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. औरंगाबाद में विकास का जो काम होना चाहिए था वह अभी तक नहीं हुआ है. भाजपा सांसद सुशील सिंह पिछले 15 साल से विकास के कार्यों पर अड़ंगा लगाकर बैठे हुए हैं. वे चुनाव जीतते ही पिछले 50 सालों से लंबित उत्तर कोयल नहर और हाड़ियाही परियोजना नहर को चालू कराएंगे।

‘महंगाई कम करने की गारंटी’: कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनाइये. महंगाई कम करने की गारंटी है. कुटुंबा विधायक राजेश राम, रफीगंज विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन, नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, काराकाट से लोकसभा प्रत्याशी कामरेड राजाराम, पूर्व विधायक सुरेश मेहता समेत दर्जनों नेताओं ने अभय कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

‘देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं’: सभा के अंत में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक गाना भी गया. इस दौरान सभा में हजारों की भीड़ चिलचिलाती दोपहरी में तेजस्वी यादव की एक झलक पाने को खड़ी थी. कार्यक्रम स्थल पर तेजस्वी के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई थी. इस दौरान अफरा-तफरी की भी स्थिति बन गई. हालांकि मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को शांत किया. तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर अपील की है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं।

औरंगाबाद में टोला सेवक की बेटी बनीं बिहार टॉपर, शिक्षिका बनकर बच्चों का संवारेगी भविष्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है. जिले के बारुण की रहने वाली सेजल कुमारी ने टॉप टेन में 5वां स्थान लाकर परिवार के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया है. सेजल कुमारी के पिता टोला सेवक हैं।

484 अंक लाकर 5वां स्थान प्राप्त कियाः सेजल कुमारी राजकीय उच्च विद्यालय बारुण की छात्रा है. बारुण निवासी सुरेंद्र चौधरी उर्फ राजकुमार की पुत्री है. सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक के रूप में कार्य करते हैं. सेजल को मैट्रिक की परीक्षा में 500 में से 484 अंक आया है और 5वां स्थान प्राप्त किया है।

शिक्षिका बनना सपनाः बातचीत के दौरान सेजल ने बताया कि वह एक शिक्षिका बनना चाहती है. आपको बता दें कि सेजल कुमारी के पिता सुरेंद्र चौधरी मध्य विद्यालय बारुण गंज में शिक्षा सेवक (टोला सेवक) के पद पर कार्यरत हैं. सेजल की सफलता पर राजकीय उच्च विद्यालय बारुण के प्रभारी प्रचार्य शैलेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेजल कुमारी को बधाई दी गयी।

गांव के लोगों ने दी बधाईः नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम कुमार यादव, शिक्षाविद डॉ चंदन कुमार मध्य विद्यालय बारुण गंज के प्रधानाध्यापक राम विनय प्रसाद, शिक्षक रणधीर कुमार, शिक्षा सेवक कृष्णा चौधरी सहित अन्य लोगों ने टॉपर छात्रा को बधाई दी है।

परिवार में खुशी का माहौलः सेजल की सफलता से परिवार के साथ साथ गांव के लोग भी गर्व कर रहे हैं. गांव के लोग अपने बच्चों को सेजल का उदाहरण दे रहे हैं. सेजल के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में काफी ध्यान देती थी. यही कारण है कि आज सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी की पढ़ाई उसके मर्जी से ही कराएंगे।

औरंगाबाद में 2 मार्च को PM मोदी की रैली, 9 साल बाद होगा ये दूसरा दौरा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा जन विश्वास यात्रा निकालने के साथ ही बिहार में चुनावी सभाओं की शुरुआत हो गई है. 2 मार्च को औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. यह रैली शहर के बगल से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड के बगल में रतनुआ ग्राम में हो रही है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने 20 एकड़ की जमीन में तैयारी शुरू कराई है, इसे लेकर भाजपा जिला इकाई भी सक्रिय है।

पीएम 9 साल पहले आए थे औरंगाबाद: नरेंद्र मोदी औरंगाबाद जिला मुख्यालय पर 2 मार्च को एक विशाल रैली करने जा रहे हैं, इसी दिन उनकी बेगूसराय में भी रैली है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं 9 साल पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया था. औरंगाबाद में यह उनका दूसरा दौरा है. इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सभास्थल के निर्माण में जुट गई है।

“रैली कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. यहां लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचेंगे. उसी हिसाब से सभा स्थल का चयन किया गया है.”-सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, बीजेपी

कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी: जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभा स्थल पर भीड़ और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे जीटी रोड के बगल में रखा गया है. कार्यक्रम के बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा से लेकर रैली में आने वाले तमाम लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।

“यह कार्यक्रम रतनुआ ग्राम में 20 एकड़ की भूमि पर कराया जा रहा है, जिसकी प्रशासनिक तैयारी जारी है. लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.”-श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी

 

जन विश्वास यात्रा लेकर तेजस्वी पहुंचे औरंगाबाद, कहा- ‘युवाओं को नौकरी देना पहली प्राथमिकता’

औरंगाबाद: जन विश्वास यात्रा में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम औरंगाबाद पहुंचे. औरंगाबाद के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने मात्र 17 महीने में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है. इस दौरान लगभग 1 लाख की भीड़ मौजूद थी. जहां तेजस्वी के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई और बेरिकेड को तोड़ दिया. तेजस्वी ने 3 मार्च को पटना में रैली में आने का निमंत्रण दिया।

नौकरी के मुद्दे पर नीतीश को घेरा: राजद नेता और बिहार विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने 17 महीने में बिहार 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है. उनका लक्ष्य 10 लाख लोगों को रोजगार देने का था. लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने साजिश करके उनकी सरकार को गिरा दिया और नीतीश कुमार भाजपा की गोद में चले गए. हालांकि 17 महीने में उन्होंने बहुत कुछ किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दौरान जातीय जनगणना करवाया और उसके आंकड़ों के साथ आरक्षण में बढ़ोतरी की।

“पटना गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया है. पटना गांधी मैदान में महरैला का आयोजन किया जा रहा है. आप लोगों से निवेदन है कि वहां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. क्योंकि लालू यादव आप लोगों से मिलना चाह रहे हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस कारण वह हर जिले में नहीं जा पा रहे हैं. इसीलिए आप सभी लोगों को पटना बुलाया है.” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ईडी और सीबीआई का खेल: तेजस्वी यादव ने कहा कि इधर नीतीश कुमार ने सरकार गिराई उधर ईडी और सीबीआई का खेल चालू हो गया. तेजस्वी यादव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर ईडी लगातार परेशान कर रही है. इधर नीतीश कुमार ने चलती सरकार को गिराया उधर ईडी ने पूछताछ के नाम पर उनके बीमार पिता लालू यादव से दुर्व्यवहार किया. उन्हें कई घण्टों तक बैठाकर रखा गया.जनता सब देख व समझ रही है. इसका हिसाब उन्हें आने वाले चुनाव में दिया जाएगा।

पगड़ी की लाज रखने की अपील : उन्होंने पगड़ी बांध कर उपस्थित जनसमूह से पगड़ी की लाज रखने की अपील की. यहीं नहीं तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग कर लोकसभा के साथ ही चुनाव करवाने की कोशिश में हैं. उन्हें भूल है कि वे भाजपा की बैतरणी से पार लग जाएंगे. महागठबंधन उन्हें लोकसभा और विधानसभा दोनो चुनावों में हराएगी।

बस पर सवार होकर पहुंचे तेजस्वी: रोहतास के दिनारा से सभा के बाद तेजस्वी सासाराम होते हुए बारुण सोन नदी पार कर औरंगाबाद जिले की सीमा में पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस के बाद उन्हें जीटी रोड पर कई जगहों पर स्वागत किया गया। शाम 4:30 बजे तेजस्वी औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित किया।

3 मार्च को पटना गांधी मैदान में होगी रैली: तेजस्वी यादव ने रैली में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्हें पटना गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया है. पटना गांधी मैदान में महरैला का आयोजन किया जा रहा है. आप लोगों से निवेदन है कि वहां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. क्योंकि लालू यादव आप लोगों से मिलना चाह रहे हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस कारण वह हर जिले में नहीं जा पा रहे हैं. इसीलिए आप सभी लोगों को पटना बुलाया है।

औरंगाबाद में शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला संग बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो सऊदी भागा प्रेमी

औरंगाबाद जिले की एक तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक यौन शोषण करने के मामले में सिंहवाड़ा थाने में एक युवक समेत नौ पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

महिला गर्भवती हुई तो आरोपी भागा सऊदी

पीड़िता के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता निवासी विवाहित शहबान अतहर व उसकी मां, अदनान अतहर, शाइस्ता परवीन, फरहत जबीं, मो. दुलारे व उनकी पत्नी कालो खातून और मधुबनी जिला के पतौना थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी शहनवाज व शहबाज को भी नामजद किया गया है।

प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया शहबान अतहर ने शादी का झांसा देकर चार वर्ष तक यौन शोषण किया। महिला गर्भवती हो गई, तो आरोपी युवक सऊदी अरब मजदूरी करने चला गया।

आरोपी युवक के घरवालों ने महिला को पिला दिया जहर

युवक के स्वजन ने महिला को झांसा देकर 10 अगस्त, 2022 को ऑपरेशन द्वारा गर्भपात करा दिया। उसके बाद महिला को गया शहर में किराया के मकान में रखकर भरोसा दिलाया कि सऊदी अरब से लौटने पर शहबान अतहर उससे निकाह कर लेगा।

आरोपी शहबान अतहर के भाई अदनान अतहर ने महिला को झांसा देकर अपने घर बुलाया। पत्नी, मां व भाभी के साथ मिलकर पीड़िता की हत्या की साजिश रचकर शरबत में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत बिगड़ी तो उसने शोर मचाया जिस पर मोहल्ले के लोग जुट गये।

सऊदी से लौटकर फिर महिला संग किया दुष्कर्म

सभी अचेत हालत महिला को लेकर कमतौल थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर के एक निजी क्लीनिक पर उसका उपचार कराने के बाद उसे वापस गया शहर भेज दिया। इस बीच शहबान महिला को खर्च के लिए रुपये भी भेजता रहा। बाद में शहबान के बहनोई व बहन ने महिला को कोलकाता बुलाया।

वहां पहुंचने पर महिला के साथ मारपीट की गई। इस बीच शहबान सऊदी से लौटकर गांव आया तो उसने महिला को निकाह करने का झांसा देकर फिर से दरभंगा शहर के एक होटल में नौ अक्टूबर, 2023 को बुलाकर महिला के इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म कर मारपीट कर भगा दिया।

इंसाफ मांगने गई तो घरवालों ने पीटा

उक्त घटना के बाद महिला 13 अक्टूबर 2023 को शहबान अतहर के घर निस्ता जाकर घरवालों से इंसाफ की गुहार लगाई। बदले में उसके साथ आरोपी युवक के रिश्तेदारों ने मारपीट की। महिला का आरोप है कि घटना के बाद व शिकायत करने थाने गई तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थक हारकर महिला ने डीआइजी बाबूराम व एसएसपी जगनाथ रेड्डी जगा रेड्डी के कार्यकाल में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई व महिला के आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर केस का अनुसंधान प्रशिक्षु दारोगा सतीश यादव को सौंपा गया है।

औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को कुचला, पति की मौत

बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. एनएच-139 परदुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर स्थित अम्बा पथ पर बस स्टैंड के पास बाइक से जा रहे शिक्षक पति पत्नी को ट्रक ने कुचल दिया. इस घटना में शिक्षक पति की मौत हो गई है. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया है।

शिक्षक की दुर्घटना में मौत

बताया जाता है कि शहर के रामाबांध के पास एनएच-139 पर गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार शिक्षक दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल शिक्षिका को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक शिक्षक की पहचान जिले के ही रफीगंज थाना क्षेत्र के कड़सारा ग्राम निवासी 54 वर्षीय अजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है. घायल पत्नी का नाम प्रतिभा देवी है।

पति-पत्नी दोनों शिक्षक

अजित कुमार सिंह मध्य विद्यालय पवई में प्रधानाध्यपक के पद पर कार्यरत थे. वहीं पत्नी प्रतिभा देवी कन्या मध्य विद्यालय पवई में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इससे यातायत काफी देर तक प्रभावित रहा. घटना की सूचना नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का काम किया।

पत्नी का चल रहा इलाज

इस संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार शिक्षक अपने लेन में जा रहे थे, लेकिन विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां ब्रेकर न होने के कारण इस तरह की घटनाएं घटित होती रहती है. इस जगह पर जिला प्रशासन को ब्रेकर की व्यवस्था करना चाहिए।

स्थानीय सांसद ने जताया दुख

इधर घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह पहुंचे और दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एनएच 139 को कब से फोर लेन बनवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि हादसे को रोका जा सके।

“जाम हटवा दिया गया है. वहीं शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.”- राजू कुमार, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल