Category Archives: Bihar

‘पहले इंसानों को बांटते थे, अब भगवान में लड़ाई लगाने की कोशिश’, खड़गे पर भड़के चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली में विवादित बयान दे दिया था, जिसे लेकर चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उनसे जब पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस ने आपत्तिजनक बयान शिव को लेकर दिया है और कहा है कि शिव ‘मैं हूं’ उन्होंने कहा कि यह लोग किस तरीके से भगवान को भी लड़ाने का काम कर रहे हैं।

“यह लोग समाज को तोड़ने का काम तो पहले कर रहे थे और भगवान को भी लड़ाने का काम करने लगे हैं, इनकी मानसिकता सामने आ गई है. प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक बयान काफी अशोभनीय है, इससे ज्यादा गलत चीज नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री ने भारत के सिर को ऊंचा किया और आपका उनसे राजनीतिक बैर हो सकता है लेकिन आप उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें यह बिल्कुल गलत है. इससे उनकी मानसिकता बिल्कुल झलकती है.”-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (आर)

‘टूट गया होता तेजस्वी का घमंड’: वहीं जब चिराग से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि मोदी युग का अंत हो गया है और एनडीए चुनाव हार रहा है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘पिछली बार एक सीट नहीं जीत पाए थे, इस बार खाता भी नहीं खुलेगा और 2020 का चुनाव इन्हें भूलना नहीं चाहिए. हम लोग अगर एक साथ चुनाव लड़े होते तो आज इनका घमंड टूट गया होता.’

‘पीएम मोदी के साथ है जनता’: चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि आज तेजस्वी यादव बिहार के सबसे बड़े पार्टी बनाने को लेकर घमंड कर रहे हैं. 2020 में अगर हम एनडीए में जाकर एक साथ चुनाव लड़ते तो निश्चित तौर पर उनका घमंड इस समय में टूट जाता. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं. ‘यह बात आप गांठ बांधकर रख लीजिए यह लोग कुछ भी कहे जनता इन्हे कहीं भाव नहीं दे रही है. बिहार की पूरी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.’

‘बिहार में चुनाव प्रचार के लिए ट्रंप और पुतिन को भी बुला लेना चाहिए’, BJP पर तेजस्वी यादव का तंज

बिहार में लोकसभा की 40 में से एक भी सीट बीजेपी विपक्ष के लिए नहीं छोड़ना चाहती है, यही कारण है कि प्रदेश में लगातार पीएम मोदी से लेकर दूसरे दिग्गजों की जनसभा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार दौरे पर आरहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर हमला बोला है।

ट्रंप और पुतिन को विदेश से बुला लें: तेजस्वी यादव ने दोनों दिग्गज नेताओं के बिहार आने के सवाल पर कहा कि ‘वो लोग विदेश से ट्रंप और पुतिन को क्यों नहीं बुला लेते, इससे भी ज्यादा अच्छा होता.’ वहीं उन्होंने बीजेपी पर कर्पूरी ठाकुर के विचारों का विरोध करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अभी उनलोगों ने ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया था, कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सभी वर्गों में पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया था।

“आरक्षण को लेकर जो बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में आरक्षण दिया था और सभी वर्गों में जो पिछड़े लोग थे, उनको आरक्षण दिया गया था. हाल ही में कर्पूरी ठाकुर को उन्होंने भारत रत्न दिया है लेकिन कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत का विरोध कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी विदेश से ट्रंप को बुला ले या पुतिन को बुला ले बिहार में कोई फर्क करने वाला नहीं है.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘विपक्षी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर रही BJP’: वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है. चाहे वह सूरत हो, इंदौर हो या फिर यूपी. कई जगहों पर उम्मीदवार को जिताया जा रहा है और विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन तक रद्द किया जा रहा है. यह तानाशाही नहीं है तो क्या है ?

चिराग पासवान पर तेजस्वी का पलटवार: जदयू नेता विजेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर जमानत पर रहने को लेकर तंज कसा है, जिसपर तेजस्वी ने कहा कि उन्हीं लोगों ने हमें फसाने का काम किया था. अगर कोर्ट ने मुझे जमानत दी है, तो बाहर घूमने में क्या दिक्कत है ? वहीं चिराग पासवान को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि देश का संविधान जो बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा था वह खतरे में है और चिराग पासवान वैसे लोगों के साथ में हैं, जो संविधान को खतरे में डाल रहे हैं।

बिहार दौरे पर जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह: दरअसल तीसरे चरण के चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर बिहार दौरे पर रहेंगे. नड्डा 2 मई को मुजफ्फरपुर और अररिया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में दो चुनावी रैलियां करेंगे, जिसमें वे सारण और सुपौल लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

किन्नर से चल रहा था 5 सालों से प्रेम प्रसंग, युवक ने मंदिर में रचाई शादी, इलाके में चर्चा

बिहार के बेतिया में एक विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है. एक किन्नर ने युवक से मंदिर में शादी कर ली है. हिन्दू रीती रिवाज से दोनों ने शादी की, एक दूसरे का हाथ थाम कर सात फेरे लिए और शादी में होने वाली सभी रस्मे पूरी की गई. इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद रही. शादी की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

पांच सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग: बता दें कि किन्नर से दिनेश शाह का पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवक के घरवाले शादी को लेकर तैयार नहीं थे. युवक के घर वालों ने युवक को काफी समझाया लेकिन वो उनकी बात मानने को तैयार नहीं था और आखिरकार युवक के जिद्द के आगे परिजनों को झुकना पड़ी. युवक की उसकी प्रेमिका के साथ शादी करा दी गई है।

दोनों ने मंदिर में की शादी: युवक दिनेश शाह मझौलिया के मठिया का रहने वाला हैं. वहीं किन्नर गोपालगंज की रहने वाली है. दोनों ने मझौलिया के गढ़ी माई स्थान पर शादी की है. शादी में एक तरफ लड़के के घरवाले तो दूसरी तरफ किन्नर समाज से दर्जनों किन्नर इस शादी का गवाह बने. दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई और सात फेरे लिए. वहीं यह शादी पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. युवक और किन्नर ने यह शादी कर अपने प्यार पर मुहर लगा दी है।

प्रज्वल रेवन्ना मामले में तेजस्वी यादव का तीखा हमला, कहा – बेटी के बदले बलात्कारी बचा रही बीजेपी

बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार से जातिवाद और परिवारवाद को समाप्त कर देंगे। शाह के इस बयान पर तेजस्वी ने पलटवार किया है और इसे हास्यास्पद बताया है।

वहीं कर्नाटक में यौन शोषण वाले वीडियो के मामले में उन्होंने बीजेपी को घेरा और तंज किया कि इनका तो अब नारा हो गया है, बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को देश से भगाओ।

तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में ढाई हजार बहनों का यौन शोषण किया गया है। ऐसा करने वाला कौन था, तो इन्हीं लोगों का साथी है। पता चला कि फरार होकर जर्मनी चला गया है। इससे पहले महिला पहलवानों का शोषण हुआ लेकिन प्रधानमंत्री चुप बैठे रहे। मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई, उसपर भी प्रधानमंत्री चुप रहे। बेटी पढाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाले ऐसे लोगों का चुनाव प्रचार कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस पर क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं। ये तो बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को सुरक्षित भगाओ वाला नारा हो गया।

मुकेश सहनी की Y प्लस सिक्योरिटी हटाई गई, सुरक्षा में तैनात थे केंद्रीय सुरक्षा बल के 26 जवान

देश के गृह मंत्री अमित शाह पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को आपत्तिजनक बयान देना महंगा पड़ा है। सहनी के बयान के 12 घंटे के भीतर उन्हें केंद्र से मिली वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवी ज्योति ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात सभी जवान हटा लिए गए हैं। IB की रिपोर्ट के आधार पर फरवरी 2022 में मुकेश सहनी को वाई प्लस की सुरक्षा दी गई थी। उनकी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल के 26 जवान, पिछले 14 महीने से लगातार तैनात थे।

मुकेश सहनी की सुरक्षा हटाए जाने पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारी Y श्रेणी की सुरक्षा छीन कर क्या कर लोगे? हमारी हिफाजत और सुरक्षा तो बिहार की गरीब जनता करती है।आपकी तानाशाही से हमारे नेता, हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए लड़े थे और आगे भी लड़ते रहेंगे। बीजेपी-आरएसएस को एक गरीब मल्लाह के बेटे से डर लगता है। जब तक शरीर में जान है, तब तक गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना में एयरपोर्ट पर कहा था कि झंझारपुर में अमित शाह ने मंडल कमीशन रोक के रखने वाला बयान दिया था। तो 10 साल से आप ताली बजा रहे थे क्या? क्यों नहीं मंडल कमीशन को लागू किया। सहनी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया था। बीजेपी और जदयू के नेताओं की तरफ से सहनी को सियासी गंवार तक कह दिया गया था। अब शाम होते-होते उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल हटा दी गई।

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- वोट दे दिया तो फिर बर्बाद हो जाइएगा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया. राबड़ी देवी ने महिलाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले कोई कपड़ा पहनकर चलता था, अब देखिए कितना बढ़िया लग रहा है और अगर गलती से उन लोगों को वोट दे दिया तो फिर बर्बाद हो जाइएगा।

दरअसल, इस बयान के जरिए राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के कपड़ों पर किए गए बयान पर पलटवार किया. इतना ही नहीं नीतीश कुमार को घेरते हुए राबड़ी देवी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट भी किया।

ट्वीट करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी निरंतर महिलाओं की अस्मिता और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक बयान क्यों दे रहे है? नीतीश जी, किसी के कपड़ों में झांकने से बेहतर होता कि बिहारवासियों की दुख, तकलीफ और परेशानियों को देखते. इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और लिखा कि सदन हो, चाहे सड़क हो, चाहे चुनावी मंच हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सब काम धाम छोड़ कर महिलाएं क्या करती है? क्यों करती है? क्या खाती है? क्या ओढ़ती पहनती है? बच्चे क्यों पैदा करती है? बस इन्हीं सब फालतू बातों में लगे रहते है।

CM नीतीश कुमार को फिर लगा बड़ा झटका, JDU के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रही हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर झटका लगा है।

बता दें कि जेडीयू के महासचिव अजित कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के बेटे हैं. उन्होंने बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखा है और पार्टी के कामकाज के तरीकों और हाल फिलहाल में लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि अजीत कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि, ”हाल के राजनीतिक घटनाक्रम में पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर दो बड़े फैसले पार्टी की सबसे निचली और मजबूत इकाई को विश्वास में लिए बगैर बहुत कम समय के अंतराल में लिए गए. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में धरातल पर असमंजस की स्थिति लगातार बनी रहती है.”

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, श्रमिकों को उचित सम्मान और हक देने की अपील

पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर बिहार और देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी मेहनत और ताकत से ही देश और राज्य का चतुर्भुज विकास संभव है. वहीं सीएम ने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा, ‘श्रमिकों के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए विभिन्न श्रम कानून और श्रम कल्याण की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

राज्यपाल ने सभी प्रबंधकों एवं नियोजकों से अपील की है कि वह अपने कारखाना, प्रतिष्ठान और खेत में काम करने वाले श्रमिकों को उचित सम्मान और हक दें. श्रमिकों को सम्मान देना हमारे कार्य संस्कृति का अंग होना चाहिए. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने समस्त श्रमिक परिवार के सुखमय भविष्य की कामना भी की है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा राज्य एवं देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्रम और श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है. उन्हें सम्मान दें और अपने श्रम पर निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रमिक भाई बहनों को शुभकामनाएं दी हैं।

दिल्‍ली NCR के 14 स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली, चकरघिन्‍नी बनी पुलिस, राष्‍ट्रीय राजधानी में सभी स्‍कूल बंद

दिल्‍ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विभाग के पास अभी तक 35 स्‍कूलों से बम की धमकी या बम होने की सूचना को लेकर कॉल आ चुकी है. दूसरी तरफ, प्रशासन ने सभी स्‍कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-एनसीआर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. द्वाराका और बसंत विहार स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS Dwarka) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. चाणक्‍यपुर में स्थित संस्‍कृति स्‍कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी स्‍कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ता और अग्निशमन विभाग का दस्‍ता भी मौके पर पहुंच चुका है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा के भी एक स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली है. इस तरह दिल्‍ली-एनसीआर के 14 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्‍कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तकरीबन 6:10 बजे द्वारका स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) में बम होने की सूचना दी गई थी. स्‍कूल में बम होने की सूचना से दिल्‍ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बम निरोधक दस्‍ता (Bomb Disposal Squad) और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है. दूसरी तरफ, बम की तलाश में डीपीएस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि स्थिति का पता लगाया जा सके.

इन स्‍कूलों में बम की सूचना

बुधवार सुबह दिल्ली के 8 स्कूलों में बम होने की PCR कॉल मिलने से दिल्‍ली पुलिस हरकत में आ गई. यह कोई साजिश है या किसी की शरारत, फिलहाल दिल्‍ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्‍कूल, द्वारका और बसंत विहार DPS स्कूल में बम होने की सूचना से खलबली मच गई. इसे अलावा डीएवी स्‍कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल (साकेत) में भी बम होने की सूचना मिली है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित डीपीएस में भी बम होने की सूचना मिली है. अभी तक कुल 14 स्‍कूलों में बम होने की सूचना मिली है. सभी संबंधित स्‍कूलों के बच्‍चों को घर भेज दिया गया है.

दिल्‍ली पुलिस को मिली थी सूचना

दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डीपएस द्वारका से स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के तत्‍काल बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम के साथ बॉम्‍ब डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड और अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी डीपीएस द्वारका पहुंच गई हैं. फिलहाल पूरे स्‍कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बम के बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट हो सके. दूसरी तरफ, स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.

फरवरी में भी एक स्‍कूल को मिली थी धमकी

इस साल फरवरी में दक्षिण के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया था और विस्फोटक सामग्री का तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में भी ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में केवल अफवाह निकली थी. इसी तरह पहले भी मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई के महीने में इसी तरीके से ईमेल मिला था. उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह ही साबित हुई थी.

(इनपुट: एएनआई)