Category Archives: Crime

औरंगाबाद में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में फेंकी आपत्तिजनक वस्तु, इलाके में तनाव का माहौल

Advertisements

औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाला बिगहा टोले सुखाड़ी बिगहा ग्राम के हनुमान मंदिर में कुछ आपत्तिजनक वस्तु फेंका गया है। बताया जा रहा है की यह काम असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगड़ने को लेकर की गई है। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना हसपुरा थाना अध्यक्ष को दी गई। मामला की सूचना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर डीएसपी कुमार ऋषि राज,पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार सहित थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुचकर माहौल को सम्भालने की कोशिश कर रहे है।

इस घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार अपने दल बल के साथ मौके पहुँच कर कैम्प कर रहे है। साथ ही लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रहे है। प्रशासन के द्वारा मंदिर से अपवित्र वस्तु को हटवाया गया है।

कुछ ही देर बाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना मेश्राम हसपुरा पहुचकर थाना में  बीडीओ प्रदीप चौधरी, सीओ डॉ शोभा कुमारी,बीपीआरओ बिजेंद्र चौधरी, पशुपालन डॉ कुश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील किया।

उन्होंने कहा की दोषी जो भी होगा, उसे बख्सा नही जाएगा। अशांति फैलाने वाले लोगों को पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मौके पर उप प्रमुख सतेंद्र चौधरी, मुखिया गोपाल सिंह,अजित कुमार उर्फ चुनु शर्मा,मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, पंचायत समिति जयप्रकाश कुमार, डॉ ब्रह्मदेव प्रसाद,विकास गुप्ता,रालोजद प्रखंड अध्यक्ष तथा सैकड़ो ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। अधिकारी लोगो को समझने बुझाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन स्थिति अभी भी तनाव पूर्ण बनी हुई है। जिला के वरीय अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे है।

बांका के बेलहर में अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Advertisements

बांका जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बांका के बेलहर में गैस एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मार दिया। मुंगेर जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी दक्षिण ग्रामीण बैंक कर्मचारी सह गैस एजेंसी मालिक वेद प्रकाश रेणुका को अज्ञात अपराधियों ने उस समय गोली मार घायल कर दिया। जब वह किसी काम से बांका गए हुए थे।

संग्रामपुर लौटने समय जब संग्रामपुर से मात्र चार से पांच किलोमीटर पहले बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के गैरुआ पार कर रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली वेद प्रकाश के सर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए संग्रामपुर पीएचसी लाया गया । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर बेलहर थाना और संग्रामपुर थाना पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल अभी भी घायल वेद प्रकाश की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीँ पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

रांची RIMS के हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट का मिला जला हुआ शव, हत्या या आत्महत्या की फंसी गुत्थी; जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस रांची (RIMS) के हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव मिला है। वहीं हॉस्टल में छात्र का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक छात्र की पहचान मदन कुमार के रूप में हुई है। मदन RIMS के FMP डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर का छात्र था। बताया जाता है कि वह तमिलनाडु का रहने वाला था। मदन रिम्स के हॉस्टल नं. 5 के कमरा नं. 79 में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक छात्र का चेहरा और पैर पूरा जला हुआ है। बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

पूरा मामला रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 का है। इस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। पुलिसिया जांच के दौरान हॉस्टल की छत पर युवक के कदमों के निशान मिले हैं। निशान को देखने से यह प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद युवक हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, जिसके बाद उसकी मौत हुई है। हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी मिले हैं। बरियातू पुलिस की टीम मौके पर हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर रही है।

हत्या या आत्महत्या की फंसी गुत्थी

पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है। हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं, वहां मात्र एक युवक के कदमों के निशान मिले हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद पहले अपने शरीर पर मोबिल डाला होगा और आग लगा कर छत से नीचे कूद गया होगा। आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी ने युवक को वहां बुलाकर उसके शरीर में आग लगा दी होगी। मामले की तफ्तीश के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

15 लाख रुपये की घूस लेते पकड़ा गया ED का अधिकारी, परिवादी को परेशान कर रहा था ED अफसर

Advertisements

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी को घूस लेते हुए पकड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्फाल के एक अधिकारी व उसके सहयोगी को कथित रूप से परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। परिवादी ने अपनी शिकायत में कहा था कि ED का अफसर नवल किशोर मीणा उसके खिलाफ एक मामले को निपटाने के लिए 17 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने परिवादी को गिरफ्तारी से बचाने के लिए यह रकम मांगी थी।

परिवादी को परेशान कर रहा था ED अफसर

ब्यूरो (ACB) के बयान के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में ईडी के इम्फाल (मणिपुर) स्थित एक दफ्तर का प्रवर्तन अधिकारी (EO) नवल किशोर मीणा और उसका स्‍थानीय सहयोगी बाबूलाल मीणा है। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ED) इम्फाल में दर्ज चिटफंड-प्रकरण में उसके विरुद्ध मामले को निपटाने, प्रॉपर्टी जब्त नहीं करने तथा गिरफ्तार नहीं करने की एवज में आरोपी प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा द्वारा 17 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

बस्सी जिले का रहने वाला है आरोपी नवल किशोर

ACB की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार को जयपुर में आरोपी नवल किशोर मीणा उर्फ एनके मीणा को अपने सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके मुताबिक नवल किशोर मूल रूप से राजस्थान के बस्सी जिले के विमलपुरा गांव का रहने वाला है जबकि उसका सहयोगी बाबूलाल उपपंजीयक कार्यालय-मुंडावर में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है। रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार इन आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

कल भागलपुर के दियारा इलाके में हूई गोलीबारी में भागलपुर पुलिस का एक्शन, पांच को किया गिरफ्तार

Advertisements

कल दियारा इलाके में चले अंधाधुंध गोलीबारी में भागलपुर पुलिस ने एक्शन लिया है। भागलपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। भागलपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार

दिनांक – 01.11.23 को प्रातः 10:00 बजे विक्रमशीला पुल के निचे गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में गोली-बारी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में बरारी थाना, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, नाथनगर थाना, सी०आई०ए०टी०- 1 तथा वज्रा – ए० की संयुक्त विशेष टीम बनाकर दियारा क्षेत्र भेजा गया था ।उक्त गठित टीम द्वारा नवगछिया के परबत्ता थाना एवं राघोपुर थाना के सहयोग से आस-पास के सम्पूर्ण दियारा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं area domination के दृष्टिकोण से छापामारी एवं सर्च अभियान चलाया गया।

गोलीबारी की घटना के पिछे खेती करने के एवज में रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आई तथा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जब्त प्रदर्श के आलोक में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया ।

तत्पश्चात उपरोक्त गठित टीम द्वारा नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परबत्ता थाना, गोपालपुर थाना एवं ईस्माइलपुर थाना के सहयोग से रात्रि में छापामारी कर नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र से 05 लोगों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सी०आई०ए०टी० टीम, वज्रा टीम एवं विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।

 

गिरफ्तारी-

01. सूरज मंडल, पे0 – जर्नादन मंडल

02. सत्तन मंडल

03. जयराम मंडल, दोनों पे०- स्व० गुरुदेव मंडल

04. मनीष कुमार

05. हरिसुमन कुमार दोनों पे० – रामजी मंडल, सभी सा०- बड़ी अलालपुर, थाना-परबत्ता (नवगछिया)।

तमिलनाडु में 2 दलित युवकों को निर्वस्त्र कर बदमाशों ने किया पेशाब, पिटाई के बाद रातभर बंधक बनाकर रखा

Advertisements

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दो दलित युवकों को निर्वस्त्र कर उन पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले उनकी जाति पूछी और फिर मारपीट भी की। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 30 अक्टूबर की है।

पुलिस से बताया कि आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट के बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा। इसके बाद लूटपाट की और फरार हो गए। पीड़ितों की पहचान मनोज और मरियप्पन के रूप में हुई है। दोनों दलित मणिमूर्तिश्वरम के रहने वाले हैं।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार इनकी पहचान पोन्नुमनी, नल्लामुथु, आयिरम, रामर, शिवा और लक्ष्मणन के रूप में हुई है। सभी आरोपी एक ही जगह पलायमकोट्टई के रहने वाले हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक नदी में नहाने के लिए थमिराबरानी गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान नदी किनारे बैठकर शराब पी रहे युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद युवकों ने दोनों पीड़ितों से उनकी जाति और घर का पता पूछा।

कपड़े फाड़ कर किया पेशाब

इसके बाद दोनों युवकों ने बताया कि वे दलित हैं तो पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की इसके बाद कपड़े फाड़ कर उन पर पेशाब भी किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उन्हें देर रात तक बंधक बनाकर रखा। इसके बाद 5 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और दो फोन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद दोनों युवकों ने जैसे-तैसे करके घरवालों से संपर्क किया तो परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

मुजफ्फरपुर में युवती के बाद युवक का हथियार के साथ वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ वीडियो वायरल होने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जहां एक तरफ पहले युवती का हथियार के साथ वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवती को हिरासत में ले लिया है तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर एक युवक का हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि The~Vob नहीं करता है। वहीं सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वही वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में पिस्टल को कॉक करता हुआ वीडियो बना रहा है। साथ ही वीडियो में एक भोजपुरी गाना भी सुना जा सकता है।

आपको बता दें कि जहां एक युवती के द्वारा पिस्तौल लहराते के बाद युवती को मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने आम लोगों से यह अपील की थी कि इस तरह के वीडियो से बच्चे दूर रहे और सोशल मीडिया के ऊपर हथियार का प्रदर्शन करने से बचे। अगर ऐसा होता है तो आपके ऊपर मुजफ्फरपुर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। जिसके बाद आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बावजूद इसके एक बार फिर हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि मुजफ्फरपुर पुलिस इस पर किस तरह से लगाम लगा पाती है।

नाथनगर के दियारा इलाके में खेत पर कब्जा के लिए दो दर्जन बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

Advertisements

नाथनगर के दियारा इलाके में खेत पर कब्जा के लिए बुधवार को दो दर्जन बदमाशों ने कई राउंड की फायरिंग की। हालांकि, किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, नाथनगर के सुशील यादव दियारा इलाके में मक्के की खेती करने के लिए परबत्ता के करीब पचास मजदूरों को लेकर गए थे।

लोगों ने हवाई फायरिंग करनी शुरु कर दी

इसी बीच दो दर्जन बदमाश वहां पहुंच गए। खेती को रोकने के लिए उन लोगों ने हवाई फायरिंग करनी शुरु कर दी। गोलीबारी होते देख मजदूर वहां से भाग निकले। इसी बीच बरारी पुलिस को घटना की जानकारी हुई। वह नाव के सहारे गंगा पार करके दियारा इलाके में गई। पुलिस को देखकर अपराधी वहां से भाग निकले।

बरारी पुलिस की मदद के लिए नाथनगर थाने की पुलिस पहुंची

करीब एक घंटे के बाद बरारी पुलिस की मदद के लिए नाथनगर थाने की पुलिस पहुंची। वहां पर घटनास्थल को लेकर दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद होने लगा। सीमा विवाद चल ही रहा था तभी जिले की टास्क फोर्स भी वहां पहुंच गई। टास्क फोर्स ने बीच- बचाव कराकर दोनों थानों को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। अभी तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस को मौके पर ढेरों खोखे मिले हैं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है गोलीबारी करने वाले बदमाश किस गिरोह के थे।

इटली से पंजाब लौटा पति पत्नी को कमरे में खींचा और फर्श पर पटक-पटककर कर दी हत्या

Advertisements

इटली से पंजाब लौटते ही एक एनआरआई शख्स के सिर पर ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपनी पत्नी को फर्श पर पटक-पटककर मार डाला। वह पहले उसे कमरे में खींचकर ले गया और फिर नृशंस हत्या कर दी। यह वारदात उसके घर लौटने के कुछ ही घंटो बाद हुई। मर्डर की सटीक वजह अभी सामने नहीं आई है।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इटली से घर लौटने के कुछ घंटों बाद एक एनआरआई व्यक्ति ने यहां एक गांव में अपने घर के फर्श पर अपनी पत्नी का सिर बार-बार पटक-पटक कर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वत्सला गुप्ता ने कहा कि आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह के रूप में हुई है जो सोमवार को इटली से संधू चट्ठा गांव में अपने घर लौटा था।

एसएसपी ने बताया कि उसी दिन उसकी अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (45) के साथ किसी बात पर तीखी बहस हो गई थी। हत्या की सही वजह अभी सामने नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि सिंह कौर को अपने कमरे में खींच ले गया और कथित तौर पर उसके सिर को बार-बार फर्श पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।