Category Archives: Crime

मोतिहारी में बेरहम बाप ने अपने दो बच्चों सहित पत्नी की गला दबाकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मोतिहारी में क्रूर पिता ने बुधवार को अपने दो बच्चों के साथ अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Motihari News) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया. घटना केसरिया थाना क्षेत्र की है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घरेलू विवाद में आरोपी ने दिया है घटना को अंजाम- पुलिस 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के रामाज्ञा गांव निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ दो बच्चों की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. वहीं, घटना को लेकर चकिया के डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केसरिया थाना क्षेत्र के अरविंद यादव घरेलू विवाद में अपनी पत्नी समेत 2 बच्चे की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया है. मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है.

आरोपी अपराधी प्रवृति का है और क्रूर भी है- डीएसपी

डीएसपी ने आगे बताया कि आरोपी अरविंद पहले से ही अपराधी प्रवृति का है और क्रूर भी है, जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया है. घटना का कारण साफ नहीं हो पाया है. हालांकि मृतका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. क्रूर पिता समेत करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

बेतिया रेलवे स्टेशन से 4.5 किलोग्राम चरस के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार, कीमत करीब 1 करोड़ रुपए

रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस तस्कर को बेतिया रेलवे स्टेशन (Bettiah Railway Station) से गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस ने साढ़े चार किलो चरस के साथ तीन महिला को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली हैं. रेलवे पुलिस ने सघन जांच की, जिसके बाद जांच के दौरान तीन महिला चरस के साथ पकड़ी गई. बेतिया रेलवे पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. वहीं, जब्त चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए तक बताई जा रही है.

जननायक ट्रेन से जाने वाली थी पंजाब

बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चरस की खेप जा रही है. जिसके बाद बेतिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात में जांच की जा रही थी. इसी जांच के दौरान तीन महिलाएं संदिग्ध दिखी. इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पैकेट चरस बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि यह सभी पंजाब जाने वाले जननायक ट्रेन का इंतजार कर रही थी और यह चरस लेकर पंजाब जाने वाली थी. गिरफ्तार सभी महिला तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर पंजाब के जालंधर जाने वाली थी. लेकिन उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

अनुमान लगया जा रहा है कि नेपाल से पूर्वी चंपारण जिला होते हुए चरस लेकर बेतिया पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. बरामद किए गए चरस की कीमत करोड़ों में आकी गई है. बताया जा रहा है कि चरस लगभग 4.5 किलो है. वहीं, गिरफ्तार महिला में एक महिला उर्मिला कुमारी जालंधर पंजाब की रहने वाली है. दूसरी महिला मिंटू देवी है. जो बिहार के वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है और तीसरी महिला सपना कुमारी, पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी के रहने वाली है. इन सभी की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से हुई है.

मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट; जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर को बुधवार की देर रात को निशाना बनाया. बदमाशों ने करीब ₹38 लाख की बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने कमरे में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा नियम को ताख में रखकर काम किया जा रहा था. देर रात की घटना है. अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के एक दफ्तर लूट की घटना है.

घटना देर रात की है- पुलिस

बताया जा रहा है कि निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय से अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की देर रात करीब 38 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलने के बाद अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है- एएसपी 

इस मामले की जानकारी के बाद से मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस मामले को लेकर कई कर्मियों से पूछताछ भी कर रही है. पूरे मामले की पुष्टि एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने किया और कहा कि मामले में विशेष टीम का गठन करके जांच की जा रही है. आगे की करवाई की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. कुछ कर्मियों की भूमिका पर भी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है. सभी बिंदुआ पर जांच की जा रही है.

बिहार में कैसा शराबबंदी! दरोगा की बेटी के तिलक समारोह में शराब की बोतल लिए ठुमके लगाता युवक

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है। शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद ना पीने वाले और ना ही बेचने वालों पर इसका कोई असर दिख रहा है। आये दिन जहरीली शराब के सेवन से मौत के मामले सामने आते रहते हैं। शराब से संबंधित ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां एक दरोगा की बोटी के शगुन तिलक समारोह में युवक शराब की बोतल कमर में रख बार डांसर के साथ ठुमके लगा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शराबबंदी को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।

वीडियो की जांच के दिए गए आदेश

एसपी योगेंद्र कुमार ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और वीडियो की जांच का आदेश तेघरा डीएसपी को दिया है। दरअसल, फुलवरिया थाना में कार्यरत दरोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी तेघरा थाना क्षेत्र के बरौनी 1 गांव के त्रिपुरारी सिंह के पुत्र कमलनयन से तय हैं। शादी से पहले 3 दिसंबर की रात शगुन तिलक समारोह का आयोजन बरौनी 1 गांव में आयोजित किया गया था। समारोह में बार बालाओं का डांस प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था।

युवक के कमर में शराब की बोतल दिख रही

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस कदर बार बालाओं का डांस हो रहा है और शराब का गाना भी बज रहा है। इस दौरान एक युवक के कमर में शराब की बोतल भी दिख रही है। इस पूरे नाच-गाना और शराब की बोतल लिए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पर एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए मिला है। वीडियो की जांच के लिए तेघरा डीएसपी को दिया गया है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुरानी दुश्मनी में नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को दफनाया; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवकों पर एक नाबालिग लड़के की हत्या का आरोप है। आरोपी को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया। 16 वर्षीय लड़के की हत्या के पीछे की वजह पुरानी दुश्मनी बताई गई है।

शव को काल्हेर में दफनाया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आयुष वीरेंद्र झा और मनोज टोपे ने 25 नवंबर को रेटिबंदर इलाके में पीड़ित योगेश रवि शर्मा की हत्या कर दी और शव को काल्हेर में दफना दिया। दोनों आरोपियों की उम्र 19 साल बताई गई है। योगेश रवि शर्मा की मां की ओर से अपने लापता बेटे के बारे में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि खुफिया और तकनीकी सूचना के आधार पर काम करने के बाद उन्होंने झा और टोपे पर ध्यान केंद्रित किया।

शव को कब्र से बाहर निकाला गया

नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामत ने कहा कि उन्होंने दोनों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों और पीड़ित के बीच दुश्मनी के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

अभिनेता अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ का ये एक्टर हुआ गिरफ्तार, प्रेमिका को सुसाइड के लिए उकसाने का लगा आरोप; पढ़े पूरी रिपोर्ट

साउथ इंडस्ट्री  से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ में नजर आने वाले एक्टर जदगीश प्रताप को लेकर  है। बताा जा रहा है कि एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपनी गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सभी यही सोच रहे हैं कि आखिर कोई एक्टर ऐसा कर सकता है। तो आइए आपको ये पूरा ममाला बताते हैं।

एक्टर पर लगा गर्लफ्रेंड को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

दरअसल, सूत्रों के मुताबिक ये कहा जा रहा है जदगीश प्रताप पिछले कुछ समय से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे थे। जिसके बाद बीते महीने यानि की 29 नवंबर को उनकी गर्लफ्रेंड ने आत्महत्या कर ली थी। लड़की के घर वालों ने उनकी मौत के लिए जगदीश को जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद उनके शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया  है।

जगदीश के पास था गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो 

वहीं जगदीश के गिरफ्तारी के बाद पंजागुट्टा पुलिस को पता चला कि जगदीश ने 27 नवंबर को चोरी से मृत महिला की एक वीडियो क्लिप बनाई थी, जब वो किसी अन्य व्यक्ति के साथ थी। इसी को दिखाकर वो उसको ब्लैकमेल करता था और उसकी निजी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देता था। जिसके बाद जगदीश की धमकियों से परेशान होकर महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

वहीं महिला की दुखद मौत के बाद से ही जगदीश कथित तौर पर फरार था और पुलिस ने आखिरकार बीते दिन उसे पकड़ लिया और रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि ‘पुष्पा’ में जगदीश ने अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाया था। वहीं जगदीश को आखिरी बार माइथ्री मूवी मेकर्स के छोटे बजट के नाटक, सत्थी गनी रेंदु येकारलु में देखा गया था।

खूंखार माओवादी हुआ अरेस्ट, सरकार ने घोषित किया था 2 लाख का इनाम

महाराष्ट्र की गडचिरोली पुलिस ने एक इनामी माओवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस माओवादी की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र सरकार ने उनकी गिरफ्तारी पर कुल 02 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एक विश्वसनीय खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि एक कट्टर माओवादी महेंद्र किश्तय्या वेलादी, 32 वर्षीय,  इंद्रावती नदी के किनारे संदिग्ध रूप से घूम रहा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी देना है। इस सूचना के बाद सी 60 कमांडो, CRPF और जिला पुलिस को शामिल करते हुए तुरंत एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया।

मुठभेड़ों में शामिल रह चुका था किश्तय्या

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने माओवादी को इंद्रावती नदी तट के पास से पकड़ लिया गया। जब संदिग्ध से आगे की पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने नियमित अभियानों के दौरान अहेरी एलओएस को निशाना बनाने के लिए जानकारी प्रदान करने के इरादे से आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र किश्तय्या वेलादी दिसंबर 2017 में सैंड्रा के वन क्षेत्र में हुए एक एनकाउंटर में शामिल था। इसके अलावा वह दिसंबर 2022 में टेकामेटा के वन क्षेत्र में गढ़चिरौली और बीजापुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ गोलीबारी में भी शामिल था। वेलादी के गिरफ्तार होने के बाद का वीडियो भी सामने आया है।

माओवादियों ने की थी एक शख्स की हत्या

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में माओवादियों ने 38 साल के शख्स की पिछले दिनों कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरची तालुका के मोरकुटी गांव निवासी चमरा मडावी को बीते शनिवार की देर रात माओवादियों ने उसके घर से उठा लिया और गांव के बाहरी इलाके में उसकी हत्या कर दी। SP नीलोत्पल ने कहा कि मडावी प्रतिबंधित संगठन का समर्थक था और उसे पिछले साल पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में माओवादियों को गोला-बारूद की आपूर्ति करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मस्ती-मस्ती में गई जान, रिश्तेदार ने प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, युवक ने तोड़ा दम

पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक रिश्तेदार की मस्ती नाबालिक युवक की जान पर भारी पड़ गई। दरअसल, हडपसर औद्योगिक एस्टेट में एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई की तीसरी मंजिल पर खेल रहे एक लड़के के उसके एक दूर के रिश्तेदार ने प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर नली डाल दी, जिसके बाद आंतरिक चोटों से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान मोतीलाल बाबूलाल साहू (16) के रूप में की है और कंपनी में काम करने वाले उसके रिश्तेदार धीरजसिंह गोपालसिंह गौड़ (21) को गिरफ्तार कर लिया है।

दो महीने पहले आया था पुणे

यह घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे की है। मामले को लेकर हडपसर पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेल्के ने बताया कि साहू की मौत अचानक हवा का झोंका आने के कारण आंतरिक चोटों से हुई है। उन्होंने आगे बताया कि गौड़ और मोतीलाल दोनों, मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर गांव के रहने वाले हैं। दो महीने पहले, मोतीलाल पुणे आया था और अपने चाचा शंकरदीन के साथ रहने लगा।

शेल्के ने बताया कि मोतीलाल उस कंपनी में कार्यरत नहीं था लेकिन, वह रोज वहां जाता रहता था क्योंकि, वह वहां के सभी श्रमिकों को जानता था। इस दौरान मोतीलाल और गौड़ पिछले दो महीनों में अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी मैदा और बेसन बनाती है, जिससे बहुत अधिक धूल उत्पन्न होती है और कर्मचारी फर्श और मशीनों को साफ करने के लिए कंप्रेसर प्रयोग करते हैं।

मजाक-मस्ती में गई जान

पुलिस के मुताबिक, गौड़ सोमवार को कंप्रेसर के द्वारा एक मशीन और फर्श की सफाई कर रहा था, इस दौरान मोतीलाल वहां गया। वे बातें करने लगे और एक-दूसरे को चिढ़ाने लगे। इस बीच गौड़ उठा और चलती मशीन का होज पाइप मोतीलाल के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया। इस दौरान जैसे ही हवा मोतीलाल के प्राइवेट पार्ट में गई, वह बेहोश हो गया और फर्श पर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं, पीड़ित के चाचा, शंकरदीन साहू, जो उसी कंपनी में काम करते हैं और कंपनी परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टर के निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पैसे देता नहीं लेता हूं… सिगरेट के पैसे मांगे तो 3 युवकों ने दुकानदार को मारी गोली

दिल्ली के सागरपुर में फ्री में सिगरेट नहीं देने पर तीन बदमाशों ने पहले तो दुकानदार की पिटाई की इसके बाद उसे गोली मार दी। दुकानदार को गोली मारने के बाद बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार घायल दुकानदार की पहचान इरफान के तौर पर हुई है। वह परिवार के साथ सागरपुर के रघु नगर में रहते हैं और वहीं किराने की दुकान चलाते हैं। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को कुणाल उसकी दुकान पर आया और एक सिगरेट का पैकेट मांगा। इस पर इरफान ने उसे पैकेट दे दिया। जब इरफान ने पैसे मांगे तो कुणाल ने कहा कि वह पैसे देता नहीं लेता है। इसके बाद कुणाल ने उसे धमकाया और चला गया।

दूसरी बार सिगरेट मांगने पर चलाई गोली

घटना के बाद 3 दिसंबर को कुणाल फिर आया और फिर से सिगरेट मांगने लगा इस पर इरफान ने सिगरेट दी और पैसे मांगे तो देने से मना कर दिया। इसके बाद तीन नकाबपोश उसकी दुकान पर आए और हमला कर दिया। तीनों ने सिगरेट नहीं देने की बात पर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उनमें से किसी एक ने बंदूक निकाली और गोली चला दी। इसमें एक गोली इरफान के पैर में लगी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फायरिंग के बाद जब वहां भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी पिस्टल लहराते हुए भाग गए। इसके बाद मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इरफान को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है।