Category Archives: Darbhanga

मातम में बदली शादी की खुशियां , बारात में आतिशबाजी से लगी भयानक आग, 7 लोगों की मौत

बिहार के दरभंगा से एक दिलदहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां शादी विवाह जैसे खुशियों के मौके पर आतिशबाजी फैशन बनती जा रही है। यहां बारात के पटाखे ने ऐसा तांडव मचाया कि सात लोग जिंदा जलकर राख हो गए। बेटी की शादी में खुशियां मना रहे परिवार में दर्द, आंसू और मातम का सैलाब उमड़ पड़ा। यह घटना बहेरा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव की है।

बीती देर रात की इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर विस्फोट के बाद आग ऐसी भड़की जिसे कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी।  घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

बताया जा रहा है कि, बारात ने शादी के जश्न में जमकर आतिशबाजी की। इसी दौरान विवाह के लिए जो शामियाना तैयार किया गया था उसमें अचानक किसी तरह आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और मौके पर रखे गये गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटनास्थल पर डीजल भी भारी मात्रा में रखा हुआ था। डीजल ने आग को और भड़का दिया जिससे आग ने और विकराल रुप धारण कर लिया।  पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेजा है।

दरभंगा को PM ने दी बड़ी सौगात : जाम से मिलेगी लोगों को मुक्ति, पौने चार सौ करोड़ की लागत से होगा 5 ROB का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दरभंगा शहर को पांच रोड ओवर ब्रिज की बड़ी सौगात दी है। साथ ही लहेरियासराय स्टेशन का अपग्रेड किया जायेगा जिसका उन्होंने आज वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास भी किया। दरभंगा शहर में अलग अलग जगहों पर आज रेलवे की तरफ से शिलान्यास कार्यक्रम को देखने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने की व्यवस्था भी की गई थी।

इस आयोजन में दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी कंगवा गुमती (गुमती संख्या-28) पर मौजूद थे । वही लहेरियासराय स्टेशन परिसर में सांसद गोपाल जी ठाकुर मौजूद रहे। शिलापट से पर्दा हटा विधिवत शिलान्यास किया । दरभंगा के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि पांच ROB के साथ लहेरियासराय रेलवे स्टेशन का विकास अमृत भारत स्टेशन के तर्ज पर किया जाएगा जिससे इस स्टेशन की तस्वीर ही बदल जाएगी साथ ही आम लोगो को भी बहुत सारी सुविधा स्टेशन पर मिलेगा । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद कहा । जो की 15 करोड़ की राशि खर्च किया जायेगा।

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री ने दरभंगा को पांच रोड ओवर ब्रिज देने का काम किया है जो पौने चार सौ करोड़ की लागत से पांच रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा दरभंगा को लंबे समय से इंतजार था। दरभंगा अब जाम से मुक्त बन जायेगा ,साथ ही महानगर के तर्ज पर दरभंगा शहर भी दिखाई देगा । उन्होंने बताया कि बीस महीना में यह ROB बनकर तैयार हो जाएगा।

प्यार करने पर पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, पहले गला दबाकर की हत्या, फिर पुआल में रखकर लगा दी आग

बिहार के दरभंगा में युवती का जला शव मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पूरा मामला दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र का है. जहां 4 फरवरी को युवती का शव पुआल की जली ढेर में मिली थी. घटना को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि खुद लड़की के पिता ने दिया अंजाम दिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिता ने पहले कई टुकड़ों में काटा फिर बोरे में बंद कर पुआल की ढेर में रखकर आग लग दी।

दरभंगा में बेटी को पिता ने दी दर्दनाक मौत : शव मिलने के बाद युवती के पिता ने कमतौल थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा था कि अज्ञात अपराधियों 2 फरवरी को उसकी बेटी को गायब कर पुआल में जला कर हत्या कर दी है. आवेदन मिलने पर एसएसपी के आदेश पर एक टीम का गठन की गई. घटना में एफएसएल और तकनीकी शाखा की मदद से इस घटना की जांच की गई. जिसके बाद पता चला कि युवती को उसके दादा और पिता ने मिलकर दर्दनाक मौत दी।

प्यार करने की सजा, बेटी को जलाया: वहीं इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि ”मृतका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को लग गई. जिसके बाद परिवारवाले ने युवती को समझाया बुझाया गया, लेकिन युवती के परिजनों की बात मानने से इंकार कर दिया गया. लड़की के पिता ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर साजिश रचकर 3 फरवरी को अपने साला के सहयोग से अपनी पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दी.”

4 फरवरी को पिता ने दर्ज कराया मामला: वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल्हाड़ी से शव को काटकर खेत में लगे पुआल के नीचे छिपा दिया और आग लगा दी. 4 फरवरी की सुबह पुआल की राख में शव मिलने की सूचना के बाद लड़की के पिता ने चांदी की चेन और पायल से पहचान कर थाना में मामला दर्ज कराया।

पिता और दादा गिरफ्तार: एसएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में “मृतका के घर से हत्या करने वाले हथियार, कुल्हाड़ी, लोहे का सरिया, जमीन पर गिरा मिट्टी में सना खून साथ ही लड़की के पिता का खून में सना कपड़ा. मृतिका का दांत और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. वहीं एसएसपी ने बताया की पिता, दादा और चाचा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.” इस कांड में तीनों अभियुक्त ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर ली है।

तांत्रिक के भेष में प्रोफेसर के घर पहुंचे 4 युवक, पहले जीता भरोसा और फिर लगाया चूना, जानें पूरा मामला

बिहार के दरभंगा में तांत्रिक के भेष में आए चार ठगों ने जदयू नेता सह पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप चौधरी के समधी प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चारों युवक प्रोफेसर के घर पहुंच गए और पारिवारिक संकट बताकर, बातों ही बातों में सभी को फंसा लिया।

तांत्रिक का भेष बदलकर ठगी: पारिवारिक संकट का समाधान करने के लिए पूजा-पाठ का झांसा देकर एक ठग सोने का गहना लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं चौथे फरार ठग की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है।

प्रोफेसर को लगाया चूना: दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लालबाग मुहल्ला का है, जहां प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर पर चार ठग पहुंचे और अपने आप को तांत्रिक बताते हुए कहा कि, आपके परिवार में जो भी समस्या है हम सब जानते हैं. इस समस्या का तंत्र विद्या से समाधान कर सकते हैं।

ठगों ने पहले लोगों को विश्वास में लिया: इस दौरान ठग के द्वारा कुछ बातें भी परिवार को लेकर बताया गया, प्रोफेसर साहब को उनलोगों पर विश्वास हो गया. जिसके बाद चारों ठग को प्रोफेसर प्रेम कांत झा अपनी परेशानी के समाधान के लिए घर के अंदर ले गए. वहीं प्रोफेसर प्रेम कांत झा ने बताया कि ठगों ने अनुष्ठान में डेढ़ से दो लाख तक खर्च बताया।

“फिर ठगों ने पहले मेरी पत्नी के हाथ में सोने के मंगलसूत्र को लेने को कहा और आंख बंद कर के मंत्र का जाप करने को कहा. मंत्र जाप के बीच में ही चार ठगों में से एक ठग ने पत्नी के हाथ मे रखी मंगलसूत्र हटाकर अन्य सामान देकर जाप करते रहने की बात कही और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया.”- प्रेम कांत झा, पीड़ित प्रोफेसर

पत्नी का मंगलसूत्र ले उड़ा एक चोर: जब इस बात की समझ प्रोफेसर साहब की पत्नी को लगी, तो उन्होंने हल्ला किया. तीनो युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले किया गया. फिलहाल पुलिस तीनों ठग युवक से पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्रोफेसर प्रेमकांत झा के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।

“आवेदन के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. इनका एक अन्य साथी सोने की जेवरात लेकर फरार हो गए है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.”- सुधीर कुमार.थानाध्यक्ष,विश्वविद्यालय

सड़क हादसे में 3 बाइक सवार की मौत, ससुराल से लौटने के दौरान रास्ते में हाइवा ने कुचला

दरभंगा: बुधवार रात बिहार के दरभंगा में सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग एसएच-17 स्थित बजरंग चौक की है. जहां हाइवा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हाइवा ने बाइक सवार को कुचला: मृतक की पहचान आसी गांव के निवासी मो. बदरूल के 20 वर्षीय पुत्र मो. अनवर और मो. अंसार के 27 वर्षीय पुत्र मो. अंजर के रूप में हुई है. वहीं अस्पताल में दम तोड़ने वाले तीसरे युवक की पहचान मों मोतिम के 17 वर्षीय बेटे मोहमद फरहान के रूप में की गई है. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर वरीय अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों समझा-बुझाकर शांत कर यातायात को बहाल किया।

दोस्त के साथ ससुराल से लौट रहा था युवक: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. बदरूल अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था. उसी क्रम में बजरंग चौक पर रात्रि करीब 9 बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध की तरफ जा रहे हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुआवजे की घोषणा के बाद लोग शांत: घटना के बाद बड़गांव ओपी सहित जमालपुर, कुशेश्वर स्थान और बिरौल के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात किया गया. वहीं, देर रात करीब 12 बजे एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने और मुआवजा की घोषणा के बाद लोग शांत हुए।

“घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. हालांकि बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सीज कर थाने पर ले जाया गया है.”- कल्पना कुमारी, ओपी प्रभारी, बड़गांव

स्पाइस जेट ने दरभंगा से अयोध्या के लिए भरी पहली उड़ान, यात्रियों में दिखा श्रीराम के दर्शन को लेकर उत्साह

दरभंगा : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दरभंगा से स्पाईस जेट की तरफ से घोषणा की गई थी कि एक फरवरी से मां जानकी सीता की जन्मस्थली मिथिला के दरभंगा से सीधे राम की अवध की नगरी अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी. जिसका सीधा लाभ मिथिला और आसपास के जिले के लोग ले सकते है. वहीं घोषणा के बाद से ही मिथिला के लोगों के बीच खुशी की लहर थी. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से आज स्पाईस जेट ने दरभंगा से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी।

अयोध्या की पहली फ्लाइट से उत्साहित दिखे यात्री : उड़ान से पहले लोगों में काफी खुशी देखी गई. इस पहली यात्रा की शुरुआत यात्री ने पूजा-पाठ कर किया. वहीं दरभंगा से अयोध्या के लिए पहली हवाई यात्रा कर रहे देवेन्द्र झा ने कहा कि “ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मां जानकी सीता मैया की धरती दरभंगा से प्रभु श्री राम की धरती अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पहला जहाज आज अयोध्या एयरपोर्ट पर आया है. साथ ही हमलोग को ये सौभाग्य मिला है कि पहले फ्लाइट में हमलोग अपने माता पिता और पूरे परिवार के साथ आए हैं।

यात्रियों ने प्रधानमंत्री का दिया धन्यवाद : देवेंद्र झा ने कहा कि इस पुण्य काम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमलोग हृदय से धन्यवाद देते है कि उनके कारण आज यह सेवा दरभंगा से शुरू हुआ है. बताते चलें कि स्पाइस जेट विमानन कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि एक फरवरी से दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधा विमान सेवा शुरू करने जा रही है. इस विमान में 90 सीट होगी।

अयोध्या पहुंचने में लगेगा एक घंटे का समय : यात्री लगभग एक घंटे में दरभंगा से अयोध्या पहुंच जाएंगे. एसजी 3422 अयोध्या-दरभंगा फ्लाइट सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या से उड़ान भरेगी और दिन 10 बजकर 50 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेगी. वहीं एसजी दरभंगा 3223 दरभंगा-अयोध्या फ्लाइट दरभंगा से दिन 11 बजकर 20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजकर 30 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

पहले पड़ोसी का रेता गला, फिर खुद थाने में जाकर बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है’

बिहार के दरभंगा जिले में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दरअसल पड़ोस के एक युवक ने अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

आपसी विवाद में पड़ोसी का रेता गला: तेज धार हथियार से गला काटने के बाद आरोपी कुछ देर तक वहां पर खड़ा रहा, उसके बाद खुद ही थाना जाकर पुलिस के सामने अपने आप को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर घायल को इलाज के लिए DMCH भेजकर मामले के अनुसंधान में जुट गई है।

आरोपी ने खुद थाने में किया सरेंडर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के 55 वर्षीय निवासी मो नसीम और 19 वर्षीय मो तौकीब उर्फ चांद के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. उसी क्रम में मंगलवार की देर शाम सिमरी हाई स्कूल के पास बगीचे में मो तौकीब उर्फ चांद ने मो नसीम की तेज धार हथियार से गला रेत दिया और सीधा थाने पहुंचकर अपना अपराध कबूल कर लिया।

“थाना पर आकर बताया कि उसने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मार दिया गया है. घटना के सत्यापन के लिए सशस्त्र बल के साथ पुलिस को मौके पर भेजा गया.”- पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष सिमरी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: घायल मो नसीम और मो तौकीब उर्फ चांद दोनों पड़ोसी हैं. मो नसीम गांव के आसपास ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इस कांड के बाद परिवार के लोगों में काफी रोष है. वहीं सिमरी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे थाना पर एक 19 वर्षीय मो तौकीब, पिता मो रकीब आया था और पूरी घटना की जानकारी दी।

“मौके पर 50-55 वर्ष का एक व्यक्ति जिसके गले पर जख्म का निशान था वह छटपटा रहा था. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया और लड़के की निशानदेही पर हथियार को भी बरामद कर लिया गया. जांच के बाद ही इस हत्याकांड के पीछे की वजह का पता चल सकेगा. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.”- पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष सिमरी

दरभंगा में MBA स्टूडेंट्स ने दीपोत्सव मनाकर किया रामलला का स्वागत, सियाराम की धुन पर झूमे छात्र

अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार के दरभंगा जिले में भी जश्र का माहौल है. स्कूल से लेकर कॉलेज के छात्रों तक हर कोई भक्तिमय में डूबा हुआ है. इसी क्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के MBA के छात्र-छात्राओं ने भी सोमवार को दीपोत्सव मनाया गया है।

छात्र-छात्राओं ने मनाया दीपोत्सव

मिली जानकारी के अनुसार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों ने दरभंगा राज परिवार द्वारा स्थापित राम मंदिर में दीपों से सियाराम लिखकर दीपोत्सव मनाया है. इस दौरान सभी सियाराम के धुन पर जमकर झूमे. वहीं, छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित दीपोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति और संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने भी भाग लेकर सभी का हौसला बढ़ाया।

सरकारी छुट्टी नहीं मिलने से स्टूडेंट्स निराश

वहीं, दीपोत्सव का नेतृत्व कर रही MBA छात्रा शिखा ने कहा कि अयोध्या में आज हमारे पाहून राम का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. वहीं हमारी मां सीता का घर मिथिला है. इसीलिए हमलोग यहां पर भी दीपोत्सव माना रहे है. वहीं उन्होंने कहा कि आज पूरा दरभंगा भगवा रंग से रंगा हुआ है. हर जगह सिया राम का नारा लगा रहा है।

“आज के दिन बिहार सरकार ने किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दी है. इसके बावजूद हमलोग अपना क्लास छोड़कर यहां पर दीपोत्सव माना रहे है. यहां राम मंदिर हमारे MBA डिपार्टनेट के बगल में है. यह मंदिर 300 साल पुराना और बहुत ही अद्भुत है. हमलोग इस दीपोत्सव को मनाने के लिए सुबह 6 बजे से लगे हुए है. ” – शिखा कुमारी, MBA छात्रा

हनुमान के पास तीर धनुष पूरे भारत वर्ष में कहीं नहीं

वहीं, दीप उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशिनाथ झा ने बताया कि ये राम मंदिर दरभंगा महाराज के द्वारा बनावाया हुआ है. इस मंदिर का निर्माण महाराज क्षत्र सिंह ने 1807 में इसकी स्थापना की थी. इस राम मंदिर में भगवान राम का राज्य अभिषेक को दर्शाया गया है. गर्भगृह मे गुरु वशिष्ठ, हनुमान जी, राम सीता के अलावा चारों भाई और पूरे दरबार को दर्शाया गया है।

पूरे भारत वर्ष में ऐसा मंदिर नहीं

वहीं, उन्होंने कहा कि रामायण में जो राम दरबार का वर्णन है, उसके अनुसार इसको निर्मित किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि राम के सबसे निकटतम हनुमान जी थे. इसीलिए राज अभिषेक के वक्त राम जी का तीर धनुष हनुमान जी के पास इस गर्भगृह में दर्शाया गया है. पूरे भारत वर्ष में ऐसा कोई दूसरा मंदिर नहीं है।

मां जानकी की धरती पर राम भजन

वहीं, दीपोत्सव के अवसर पर राम भजन गा रही प्रिया प्रशांत झा ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है की अयोध्या में 5 सौ वर्ष के बाद राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है. मुझे मां जानकी की धरती पर राम भजन गाने का मौका मिला है. आजतक जितना प्रोग्राम किए है, उस में से सबसे अधिक हम आज खुशी है. यह वास्तव में बहुत ही अद्भुत पल है।