Category Archives: Devotion

इस मंदिर में प्रसाद में बांटी जाती है मटन बिरयानी, 83 सालों से चल रही परंपरा; जानें इसके पीछे की वजह

देश भर में ऐसे कई मंदिर है, जिसकी बनावट शैली, चमत्कारिक घटनाएं और प्रसाद के कारण दुनिया भर में मशहूर होते हैं। उन्हीं में से एक तमिलनाडु के मदुरै जिले में तिरुमंगलम तालुक के वडक्कमपट्टी में स्थित एक मंदिर है। दरअसल, मदुरै जिले के मुनियांदी स्वामी मंदिर में त्योहार के बाद प्रसाद के रूप में बिरयानी परोसी जाती है।

हर साल जनवरी में आयोजित होता है महोत्सव

यह वार्षिक उत्सव दक्षिण तमिलनाडु में मनाया जाता है, क्योंकि लोग तमिलनाडु के क्षेत्रीय देवताओं, भगवान शिव और शक्ति के उपासक की पूजा करते हैं । इस मंदिर का नाम मूनियाननदी स्वामी मंदिर है, जहां साल में एक बार तीन दिनों के लिए एक वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है। यहां भक्तों को प्रसाद के रूप में गरमा-गरम मटन बिरयानी परोसी जाती है।

83 साल पुरानी परंपरा का हो रहा पालन

दरअसल, इस मंदिर में 83 साल पुरानी परंपरा का पालन किया जा रहा है। इस साल भी 24 जनवरी को यह त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में मौजूद भक्तजन और मंदिर के पास से गुजरने वाले एक-एक शख्स को बिरयानी का प्रसाद दिया जाता है।

इस बिरयानी को बनाने के लिए सैकड़ों बकरों की बलि दी जाती है और कई रसोइयां मिलकर बिरयानी बनाते हैं। रातभर रसोइयां इसे बनाते हैं और सुबह से ही प्रसाद बांटना शुरू हो जाता है। केवल गांव ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से भी लोग यहां बिरयानी खाने और इस दौरान गांव में लगने वाले मेले को देखने आते हैं। गांव के अलावा मदुरै में भी कैम्प लगाकर इस बिरयानी को लोगों में बांटा जाता है। मूनियाननदी स्वामी को संतुष्ट करने के चलते इस भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

क्या है मान्यता?

इस उत्सव की शुरुआत 1973 में हुई थी, जहां मदुरै जिले के वडक्कमपट्टी गांव के एक निवासी ने होटल व्यवसाय शुरू किया था। उसका व्यवसाय काफी अच्छा चल रहा था और उसे लगातार सफलता मिल रही थी, जिसके कारण उसने अपने देवता को धन्यवाद देने के लिए एक भव्य दावत शुरू की। दिलचस्प बात यह है कि इसके बाद गांव के लगभग सभी लोग होटल व्यवसायी बन गए हैं। इसके बाद से हर साल इस महोत्सव के जरिए यह लोग अपने देवताओं को धन्यवाद कहते हैं।

यह होटल मांसाहारी भोजन परोसते हैं और इनके होटल का नाम भी अपने स्थानीय देवता मुनियांदी के नाम पर रखे जाते हैं। वर्तमान में, दक्षिण भारत में 500 से अधिक मुनियांदी होटल हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि उनके भगवान मुनियांदी को उनकी बिरयानी बहुत पसंद है।

चारधाम यात्रा के लिए 116.24 करोड़ का बजट पास, तीर्थ यात्रीयों की सुविधाओं के विकास पर 10 करोड़ होगा खर्च

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की बैठक में इस वर्ष होने वाली चारधाम यात्रा और यात्रियों की सुविधा के लिए 116. 24 करोड़ का बजट पारित किया गया। साथ ही यात्री सुविधाओं के विकास के लिए बीकेटीसी प्रदेश सरकार को 10 करोड़ की धनराशि देगी।

बैठक में मंदिर समिति के धार्मिक सेवा संवर्ग सेवा नियमावली-2024 के तहत भर्ती प्रक्रिया व नियमानुसार वेदपाठी, पुजारी पदों पर नियुक्ति, यात्राकाल में व्यवस्था, प्रबंधन, साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती पर भी चर्चा की गई।

चारों धाम के लिए बजट पेश

शनिवार को कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 116 करोड़ 24 लाख 77 हजार 26 रुपये का बजट पारित किया गया। बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय 54 करोड़ 44 हजार 601 रुपये, केदारनाथ धाम के लिए 62 करोड़ 24 लाख 32 हजार 425 रुपये आय का बजट प्रस्तुत किया गया।

दोनों धामों के लिए 97 लाख 46 हजार 26 रुपये व्यय प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा मार्ग व धामों में विभिन्न यात्री सुविधाओं के विकास के लिए 10 करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार को देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए रुद्रप्रयाग व चमोली के जिलाधिकारी शासन के माध्यम से बीकेटीसी को प्रस्ताव उपलब्ध कराएंगे।

बीकेटीसी ने पीएम मोदी व सीएम धामी का जताया आभार

इस दौरान उन्होंने अयोध्या में श्रीरामलला की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व चारधाम यात्रा की तैयारियों के मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट 2024-25 की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि गत वर्ष बीकेटीसी को 92,36,29,294 रुपये की आय के मुकाबले 75,78,05,803 रुपये का व्यय हुआ।

बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, राजपाल जड़धारी, पुष्कर जोशी, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, नंदा देवी आदि मौजूद रहे।

इन पर रहेगा जोर

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है। मंदिरों का रख-रखाव, जीर्णोद्धार सहित पूजा व भोग व्यवस्था, विश्राम गृहों की साज-सज्जा, नवनिर्माण, ई-आफिस की स्थापना, बदरीनाथ-केदारनाथ में अवस्थापना सुविधा, कार्यालय आवासों के निर्माण, समिति की ओर से संचालित संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास, कर्मचारियों के कल्याण पर भी जोर रहेगा।

क्या है 24 फरवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है। आज के पंचांग के अनुसार शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है और राहु काल का समय आज क्या रहने वाला है आइए जानते हैं।

आज का पंचांग – 24 फरवरी 2024 शुक्रवार माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आश्लेषा नक्षत्र है. आज का दिन कैसा रहने वाला है. किस समय पूजा करें और किस समय कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए ये सारी जानकारी हिंदू पंचांग में होती है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज किस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैं ऐसे में अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

आज का पंचांग

तिथि- चतुर्दशी – 15:36:47 तक

नक्षत्र- आश्लेषा – 19:26:35 तक

करण- वणिज – 15:36:47 तक, विष्टि – 28:48:28 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- शोभन – 12:47:27 तक

वार- शुक्रवार

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत- 12:12:00 से 12:57:35 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 09:09:39 से 09:55:14 तक, 12:57:35 से 13:43:11 तक

कुलिक- 09:09:39 से 09:55:14 तक

कंटक- 13:43:11 से 14:28:46 तक

राहु काल- 11:09:19 से 12:34:48 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 15:14:21 से 15:59:57 तक

यमघण्ट- 16:45:32 से 17:31:07 तक

यमगण्ड- 15:25:45 से 16:51:14 तक

गुलिक काल- 08:18:21 से 09:43:50 तक

दिशा शूल

दिशा शूल- पश्चिम

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 06:52:53

सूर्यास्त- 18:16:43

चन्द्र राशि- कर्क – 19:26:35 तक

चन्द्रोदय- 17:17:00

चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं

ऋतु- वसंत

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों को आज रहना है सतर्क, जानें आज का राशिफल

आज 24 फ़रवरी 2024, शनिवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

मेष दैनिक राशिफल:मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवारवालों के साथ कहीं घूमने जाएंगे. आमदनी बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में में सफलता मिलेगी. सेहत का ध्यान रखें. छुट्टियों का आनंद लेने की संभावना प्रबल दिख रही है. आप जो भी कर रहे हैं उसमें परिवार का भरपूर सहयोग रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।
 वृष दैनिक राशिफल:आज गाड़ी चलाते समय जल्दबाजी न करें. आपमें से कुछ लोगों को किसी समारोह में सम्मानित किए जाने की संभावना है. घर में खुशियां आएंगी. संपत्ति का फैसला आपके पक्ष में आएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कार्यस्थल पर वाद-विवाद से दूर रहें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल:मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आपकी लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने की संभावना है. जो लोग कोई बड़ी वस्तु खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए अच्छा होगा कि पहले अपना बजट तय करें और फिर निर्णय लें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

कर्क दैनिक राशिफल:कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. पैसों का लेन-देन करते समय सतर्क रहें, नुकसान होने की आशंका है. लंबे समय से सोचे गए घरेलू मोर्चे पर कुछ करने का यह बेहतरीन समय है. सेहत अच्छा रहेगा. किसी से भी बहस करने से बचें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल:सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए पूरी तैयारी जरूरी है. दिन रोमांचक रहेगा और आपको उन लोगों से मिलने का मौका मिलेगा जिनसे आपको मिले हुए काफी दिन हो गए हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल:कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. नौकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी. परिवारवालों का सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण कार्य करने वालों को समय सीमा को लेकर सावधान रहना चाहिए. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

तुला दैनिक राशिफल:अकेले यात्रा करने की बजाय किसी के साथ यात्रा की योजना बनाना सही निर्णय होगा. परिवार में खुशियां आएंगी. नई जगह पर शिफ्ट होने वालों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल:वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिलेगी. घर या फ़्लैट खरीदने की संभावनाएं दिख रही हैं. आलस्य से बचें वरना ये आपके स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

धनु दैनिक राशिफल धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. पार्टनर का साथ मिलेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77  प्रतिशत साथ दे रही है।
 मकर दैनिक राशिफल:मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में सफलता मिलेगी. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल:कुंभ राशि वाले जातकों के लिए खास रहने वाला है. कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. नौकरी में सफलता मिलेगी. भाई-बहन के रिश्ते मजबूत होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल:मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यवसाय में सफलता मिलेगी की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ है. कार्यस्थल पर आपके कामों की सराहना होगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 81 प्रतिशत साथ दे रही है।

क्या है 23 फरवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है।आज के पंचांग के अनुसार शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है और राहु काल का समय आज क्या रहने वाला है आइए जानते हैं।

आज का पंचांग – 23 फरवरी 2024 शुक्रवार माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आश्लेषा नक्षत्र है. आज का दिन कैसा रहने वाला है. किस समय पूजा करें और किस समय कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए ये सारी जानकारी हिंदू पंचांग में होती है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज किस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैं ऐसे में अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

आज का पंचांग

तिथि- चतुर्दशी – 15:36:47 तक

नक्षत्र- आश्लेषा – 19:26:35 तक

करण- वणिज – 15:36:47 तक, विष्टि – 28:48:28 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- शोभन – 12:47:27 तक

वार- शुक्रवार

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत- 12:12:00 से 12:57:35 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 09:09:39 से 09:55:14 तक, 12:57:35 से 13:43:11 तक

कुलिक- 09:09:39 से 09:55:14 तक

कंटक- 13:43:11 से 14:28:46 तक

राहु काल- 11:09:19 से 12:34:48 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 15:14:21 से 15:59:57 तक

यमघण्ट- 16:45:32 से 17:31:07 तक

यमगण्ड- 15:25:45 से 16:51:14 तक

गुलिक काल- 08:18:21 से 09:43:50 तक

दिशा शूल

दिशा शूल- पश्चिम

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 06:52:53

सूर्यास्त- 18:16:43

चन्द्र राशि- कर्क – 19:26:35 तक

चन्द्रोदय- 17:17:00

चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं

ऋतु- वसंत

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

माता लक्ष्मी की कृपा से इन 3 राशियों को होगा लाभ, जाने आज का राशिफल

आज 23 फ़रवरी 2024, शुक्रवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

आज 23 फ़रवरी 2024, शुक्रवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

 मेष दैनिक राशिफल:कामकाज के मामले में आपके संबंध मजबूत बनेंगे.व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी. आपसी रिश्तों में तालमेल बनाकर रहें. आपके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. आज आप अपने मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल कर लेंगे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल:आज आप अपना काम चतुराई से करेंगे. आज आप जिस भी काम को करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. जो छात्र प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनको अवश्य सफलता मिलेगी. आपके व्यवहार से आज लोग आपसे खुश रहेंगे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल:भौतिक कार्यों में आपका फोकस रहेगा. कोई भी काम भावनात्मक होकर न करें. धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा. आपको कोई बड़ी उपलब्धी हासिल हो सकती है. व्यापार में वृद्धि होगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

 कर्क दैनिक राशिफल:आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. घर परिवार के लोगों से आपसी संबंध अच्छा बना रहेगा. आज आप बेवजह खुश रहेंगे. आलस त्यागकर अपने काम पर ध्यान दें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल :सिंह राशि वालों के लिए आज दिन बेहद खास रहने वाला है. आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निसंकोच होकर अपना काम करें, सफलता अवश्य मिलेगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल:कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन रचनात्मक कार्यों में बितेगा. जीवनशैली अच्छी रहेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.आपको विवाह प्रस्ताव मिलने की संभावना है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

 तुला दैनिक राशिफल:तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. समय का पालन करें, आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. लेनदेन करने से बचें. सूझ-बूझ से काम करें, परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल:वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद उत्तम रहेगा. करियर को लेकर कोई खुशखबरी मिल सकती है. अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. वाद-विवाद होने की संभावना होगी, सतर्क रहें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

धनु दैनिक राशिफल :धनु राशि वालों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा. महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर काम करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. आपको यात्रा के योग बन रहे हैं. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77  प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल:मकर राशि वालों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहेगा. अपने मेहनत के बल पर आप सबकुछ हासिल कर लेंगे. आपको यात्रा के योग बन रहे हैं. अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

 कुंभ दैनिक राशिफल:आय से ज्यादे ब्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा. लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे. सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल:नौकरी मिलने का प्रबल योग हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. नये प्रकार का व्यापार का योग बन रहा है. भूमि,भवन का लाभ का योग बन रहा हैं. यश मिलने का योग बन रहा है.प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. विष्णु जी की अराधना करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 81 प्रतिशत साथ दे रही है।

क्या है 22 फरवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है।आज के पंचांग के अनुसार शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है और राहु काल का समय आज क्या रहने वाला है आइए जानते हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार आज पुष्य और गुरुवार का दिन है. आज का दिन कैसा रहने वाला है.किस समय पूजा करें और किस समय कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए ये सारी जानकारी हिंदू पंचांग में होती है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज किस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैं ऐसे में अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत – 12:12:11 से 12:57:40 तक

इस समय गलती से भी ना करें कोई शुभ काम – अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त – 10:41:14 से 11:26:42 तक, 15:14:06 से 15:59:35 तक
कुलिक – 10:41:14 से 11:26:42 तक
कंटक – 15:14:06 से 15:59:35 तक
राहु काल – 14:00:12 से 15:25:29 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 16:45:04 से 17:30:33 तक
यमघण्ट – 07:39:18 से 08:24:47 तक
यमगण्ड – 06:53:49 से 08:19:06 तक
गुलिक काल – 09:44:23 से 11:09:39 तक

नक्षत्र – पुष्य – 16:44:13 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय – 06:53:49

सूर्यास्त – 18:16:02

चन्द्र राशि – कर्क

चन्द्रोदय – 16:21:00

चन्द्रास्त – 30:22:00

ऋतु – वसंत

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

इन राशियों के लिए शानदार रहेगा दिन, विष्णु जी कृपा से चमकने वाला है भाग्य

आज 22 फरवरी 2024 गुरुवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

आज 22 फरवरी 2024 गुरुवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

मेष राशि :मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. आज परिवारवालों का साथ मिलेगा. किसी तीर्थस्थल पर जा सकते हैं. बिजनेस में मुनाफा होगा. शॉपिंग करेंगे. पीले रंग का वस्त्र धारण करें।

वृषभ राशि :वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके काम की तारीफ होगी. यात्रा पर जा सकते हैं.  केले के पेड़ की पूजा करें।

मिथुन राशि :मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं. सेहत का ध्यान रखें. बाहर का खाने से बचें. जरूरतमंदों की मदद करें।

कर्क राशि:कर्क राशि वाले जातकों  के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं।

सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. काम में कुछ बाधाएं आ सकती हैं.  आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.  वाद-विवाद से दूर रहें. भगवान विष्णु की पूजा करें।

कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. परिवार में सुख-शांति रहेगी. कोई खुखखबरी सुनने मिलेगी.  भगवान विष्णु की आरती करें।

तुला राशि:तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सावधानी भरा रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी भी तरह के विवाद से बचें. आज सावधान रहें. केसर का तिलक लगाएं।

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.  व्यापार में लाभ होगा. सेहत में सुधार होगा. धन लाभ होगा. दान-पुण्य करें।

धनु राशि:धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. परिवारिक जीवन में खुशियां आएगी. भगवान विष्णु की पूजा करें।

मकर राशि:मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है.  किसी काम में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. कड़ी मेहनत के बाद सफलता जरूर मिलेगी.  जरूरतमंदों की मदद करें।

 कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातकों को आज भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. बिजनेस में लाभ होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन लाभ होगा. सेहत ठीक रहेगा. केले के पेड़ की पूजा करते समय जल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं।

मीन राशि:मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होगा. आमदनी का नया जरिया मिलेगा.  गरीबों को भोजन खिलाएं।

क्या है 21 फरवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है। आज के पंचांग के अनुसार शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है और राहु काल का समय आज क्या रहने वाला है आइए जानते हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आर्द्रा पुनर्वसु और बुधवार का दिन है. आज का दिन कैसा रहने वाला है.किस समय पूजा करें और किस समय कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए ये सारी जानकारी हिंदू पंचांग में होती है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज किस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैं ऐसे में अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत – कोई नहीं

इस समय गलती से भी ना करें कोई शुभ काम – अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त – 12:12:21 से 12:57:44 तक
कुलिक 12:12:21 से 12:57:44 तक
कंटक – 16:44:35 से 17:29:57 तक
राहु काल – 12:35:03 से 14:00:07 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 07:40:08 से 08:25:30 तक
यमघण्ट – 09:10:52 से 09:56:15 तक
यमगण्ड – 08:19:50 से 09:44:54 तक
गुलिक काल – 11:09:58 से 12:35:03 तक

दिशा शूल –  उत्तर

नक्षत्र – पुनर्वसु – 14:18:35 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय – 06:54:45

सूर्यास्त – 18:15:20

चन्द्र राशि- मिथुन

चन्द्रोदय – 15:22:59

चन्द्रास्त – 29:45:59

ऋतु – वसंत

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए ।