Category Archives: Election

पूर्णिया के 6 विधानसभा क्षेत्रों में साठ फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान, कर्मियों ने पूर्णिया कॉलेज में जमा कराया ईवीएम

पूर्णिया में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। जहाँ राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव के बाद सभी मतदान केन्द्रों से ईवीएम को सील कर पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा किया गया है। मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लाकर पूर्णिया कॉलेज में जमा कर रहे हैं।

पूर्णिया कॉलेज में ही सभी 6 विधानसभा क्षेत्र कस्बा, धमदाहा ,बनमनखी, पूर्णिया, रुपौली और कोढा का बज्रगृह बनाया गया है। जहां ईवीएम को रखा जा रहा है। चुनाव की बात करें तो इस बार कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बावजूद करीब 60% मतदान हुआ।

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में अलग तरह का स्ट्रेटजी अपनाया गया था। जहां सभी बूथों से वेव कास्टिंग की व्यवस्था थी। वही सभी सातों प्रत्याशियों के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगा दिया गया था। उनके हर आवागमन की वीडियोग्राफी भी हो रही थी।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अधिक त्रिपुरा में हुआ मतदान, सबसे पीछे रहा उत्तर प्रदेश, जानिए 13 राज्यों में क्या रहा मतदान प्रतिशत

देश में लोकसभा चुनाव चरम पर है। 19 अप्रैल को जहाँ देश के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। वहीँ आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। इन 88 सीटों में 52 पर भाजपा का कब्ज़ा है, जबकि 22 पर कांग्रेस के सांसद हैं। बाकी पर अन्य दल के उम्मीदवार जीतकर आये हैं।

पहले चरण में जहाँ कम वोटिंग को लेकर चिंता जताई गयी थी। वहीँ इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। शाम बजे तक देश से 13 राज्यों में हुए चुनाव की बात करें तो इसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत त्रिपुरा में रहा। जबकि सबसे कम प्रतिशत भाजपा का गढ़ माने जानेवाले उत्तर प्रदेश में देखा गया है।

त्रिपुरा में जहाँ वोटिंग प्रतिशत 76.23 रहा, वहीँ मणिपुर में 76.06, छतीसगढ़ में 72.13, पश्चिम बंगाल में 71.84, असम में 70.66, जम्मू कश्मीर में 67.22, केरल में 63.97, कर्णाटक में 63.90, राजस्थान में 59.19, मध्य प्रदेश में 54.58, महाराष्ट्र में 53.51, बिहार में 53.03 और उत्तर प्रदेश में 52.51 रहा। आज हुए मतदान में 1202 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है।

सारण लोकसभा सीट पर राजीव प्रताप रूडी की लालू परिवार से पुरानी जंग, पत्नी और समधी के बाद अब बेटी से होगा मुकाबला

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को सारण में चुनाव कराये जायेंगे। जहाँ राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी से हैं। जहाँ दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस लोकसभा सीट को लालू परिवार का पारंपरिक सीट माना जाता है। लेकिन भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से लालू परिवार का यहाँ से पुरानी जंग चलती आई है।

इस जंग की शुरुआत होती है 1977 से, जहाँ 28 साल के युवा लालू यादव ने छपरा सीट पर लगातार तीन चुनाव जीत चुके कांग्रेस के रामशेखर प्रसाद सिंह को हरा दिया। तीन साल बाद फिर मध्यावधि चुनाव हुई। जनता पार्टी में टूट हो चुकी थी। जनता पार्टी के टिकट पर सत्यदेव सिंह मैदान में रहे, जबकि लालू प्रसाद यादव जनता पार्टी (सेकुलर) के उम्मीदवार थे। बेहद कड़े मुकाबले में लालू को इस बार हार मिली। सत्यदेव सिंह महज 8,781 वोटों जीत दर्ज करने में सफल रहे। इसके बाद लालू 1989 में यहाँ से विजयी हुए।

2004 में लालू इस सीट से फिर चुनाव में उतरे और बीजेपी को राजीव प्रताप रूडी को हरा दिया। लेकिन 2009 में नए परिसीमन के बाद हुए चुनाव में छपरा लोकसभा सीट का अस्तित्व खत्म हो गया। इसे सारण का नाम दिया गया। 2009 में लालू फिर यहाँ राजीव प्रताप रूडी को हराकर सांसद बने।

बिहार में दूसरे फेज के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा, 11 मतदान केंद्रों पर वोटरों ने वोट का किया बहिष्कार

दूसरे पेज के चुनाव में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए. जिसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका शामिल है. पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 9322 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पहले पेज के मुकाबले दूसरे चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुल 58.58% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है .हालांकि 2019 लोस चुनाव के मुकाबले 2024 के दूसरे पेज में भी कम मतदान प्रतिशत रहा ।

दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 2019 में जहां 62.92 फीसदी मतदान हुआ था . वहीं इस बार उन्हीं पांच सीटों पर 58.58 फ़ीसदी वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में किशनगंज में 64, कटिहार में 64.60, पूर्णिया में 59.94 भागलपुर में 51 और बांका में 54 फ़ीसदी मतदान हुए हैं. दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है।

निर्वाचन आयोग ने बताया है कि द्वितीय चरण के पांच निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत फ्लाइंग स्क्वायड एवं अन्य टीम द्वारा लगभग 99 लाख रुपए नगद जब्त  किए गए हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी. पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 29 थी. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि द्वितीय चरण में कुल 11 मतदान केंद्रों पर विकास एवं दूसरे मुद्दों को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया .जिसमें किशनगंज लोकसभा सीट के अणौर विस क्षेत्र के आठ बूथों पर वोटरों ने मतदान नहीं किया. जबकि भागलपुर केगोपालपुर में दो और बांका के सुल्तानगंज में एक मतदान केंद्र पर मतदान का बहिष्कार किया गया. आज के मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें मिलीं, जिसका ससमय निष्पादन करने का दावा चुनाव आयोग ने किया है।

अररिया में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे प्रधानमन्त्री मोदी, कहा सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, बेवजह ईवीएम को कर रहे बदनाम

अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की 2024 का चुनाव बिहार को मजबूत और समृद्ध बनाने का है। बिहार के लोगों में परिश्रम का जज्बा है। विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा की आरजेडी कांग्रेस और इंडी गठबंधन को संविधान की चिंता नहीं है। एक समय था जब बिहार में बूथ लूट लिए जाते थे। देश की ईमानदार जनता को ईवीएम की ताकत मिली है। विपक्ष इसी लिए ईवीएम हटाने की मांग करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ देर पहले ऐसे पार्टियों को गहरा झटका दिया है। यह लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वास घात करने की कोशिश की है। आज इन्हीं लोगों को देश के सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है।

पीएम ने इस मौके पर बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे का भी नारा लगाया। राजद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों का उद्देश्य है लोगों से छीनना। इन दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा है। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर बिहार के करोड़ लोगों को दाने-दाने का मोहताज बना दिया। किसी के पास खेत खलियान है। नौकरी के बदले जमीन छीन लो। यही जंगल राज का राजद और कांग्रेस के शासन का तरीका था। बीजेपी के लोगों ने बिहार को उस जंगल के रास्ते से बाहर निकाला है।

कहा की केंद्र सरकार चाहती है की हर लाभार्थी के दरवाजे पर योजना का लाभ पहुंचे। इसीलिए बिहार के लोगों को 50 हजार करोड रुपए से ज्यादा सीधा दिल्ली से आप लोगों के खाते में भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के किसानों के खातों में पीएम किसान निधि के रुपए भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के लोगों को 3 लाख पक्के घर मिले हैं। बहनों की सुविधा के लिए नल से जल मिला है, शौचालय मिला है। और सरकार की मुफ्त राशन की योजनाओं से माता और बहनों की बहुत बड़ी चिंता समाप्त कर दी है। 5 लाख तक के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड भी दिया गया है।

पीएम ने कहा मैं भी आप ही की तरह गरीब परिवार से आया हूं। राजद और कांग्रेस आपका हक छिनने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छिनने की गहरी साजिश कर रहे हैं। यह बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं। पीएम ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है की धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता और कांग्रेस चाहती है। बता दें की प्रधानमंत्री अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने आये थे। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

 

दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। देशभर की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों में वे सीटें भी शामिल हैं जिसपर कुछ बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला आज देश के मतदाता करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी वोटिंग चल रही है। वायनाड की जनता आज राहुल गांधी की किस्मत का फैसला करेगी।

पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी पहली बार इस सीट से जीते थे। पिछले चुनाव में राहुल गांधी को सात लाख से अधिक वोट मिले थे। राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी सातों विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर सीपीआई नेता पीपी सुनीर रहे थे लेकिन इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

वायनाड सीट से राहुल गांधी का इस बार बीजेपी उम्मीदवार के. सुरेन्द्रन और सीपीआई के एनी राजा के साथ है। त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण इस बार राहुल गांधी को बीजेपी और सीपीआई के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे सकते हैं। पिछली बार राहुल गांधी ने चार लाख वोट के अंतर से चुनाव जीता था।

बता दें कि राहुल गांधी ने पहली बार साल 2004 में अपने पिता राजीव गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने एक लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। साल 2009 में राहुल गांधी अमेठी से ही दूसरी बार चुनाव लड़े। इस चुनाव में भी भारी अंतर से जीतकर वह संसद पहुंचे।

साल 2014 में राहुल गांधी लगातार तीसरी बार अमेठी से सांसद बने। अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी के सामने बीजेपी ने स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया लेकिन इस बार राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन केरल की वायनाड सीट से राहुल चुनाव जीत गए थे। अब देखना होगा कि इस बार वायनाड की जनता किसे जीत का आशीर्वाद देती है।

तीन मतदान केंद्रों को बनाया गया हरित बूथ, मतदाताओं को जिलाधिकारी ने पौधा देकर किया सम्मानित

भागलपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने एवं भागलपुर के सत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा भागलपुर के तीन मतदान केंद्रों को हरित मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें मतदान केंद्र संख्या 41,48 और 85 है, वहीं जिलाधिकारी ने सभी हरित बूथों पर मतदाताओं को पौधा देकर प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा यह कॉन्सेप्ट पर्यावरण संतुलन के लिए रखा गया है पर्यावरण संतुलन के लिए हरित क्षेत्र में वृद्धि आवश्यक है निरंतर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हम सबों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है मतदान तिथि के अवसर पर आज मतदाताओं को हरित क्षेत्र में वृद्धि करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं को पौधा देकर प्रोत्साहित किया, वहीं जिलाधिकारी ने मतदान कार्य शांतिपूर्ण चलने की बात कही।

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

भागलपुर आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है, इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला।

एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही वही अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा वही नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने कहा रिजल्ट जनता बताएगी।

पप्पू यादव की गाड़ी से रुपये बरामद, पुलिस ने गाड़ी से उतारा तो धरने पर बैठे पप्पू यादव

पूर्णिया में शुक्रवार यानी कल मतदान होना है लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले पूर्णिया में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गाड़ी से उतार दिया है। साथ ही 4 गाड़ियों को जब्त भी कर लिया है, जिसके बाद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गये हैं।

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को पुलिस ने कोढ़ा के दिघरी चौक पर रोका है, जहां वे समर्थकों के साथ बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये हैं। उनके समर्थक लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है कि पप्पू यादव बगैर अनुमति के चुनाव क्षेत्र में गाड़ी से भ्रमण कर रहे थे इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

प्रशासन का कहना है कि पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन पप्पू यादव का कहना है कि वह अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे थे। इस दौरान प्रशासन ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है, जिस कारण वह दिघरी चौक पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने सदर डीएसपी अभिजीत सिंह पर साजिश कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल प्रदर्शन जारी है और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।