Category Archives: Bollywood

दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी ‘डंकी’? फिल्म ने शाहरुख को दिलाई साल की सबसे छोटी ओपनिंग

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार से थिएटर्स में पहुंच चुकी है. ‘पठान’ और ‘जवान’ से बॉलीवुड के सारे पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड धो देने वाले शाहरुख से तीसरी बार भी एक बड़े धमाके की उम्मीद थी. जहां उनकी पिछली दो फिल्में एक्शन एंटरटेनर थीं, वहीं ‘डंकी’ एक इमोशनल सोशल ड्रामा है. जाहिर सी बात है कि एक्शन फिल्मों के मुकाबले ऐसी फिल्मों की कमाई थोड़ी कम होती है.

पहले दिन के लिए ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सॉलिड थी. पहले दिन के लिए बुकिंग से ही फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. ‘डंकी’ की ओपनिंग का सारा खेल अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर था. गुरुवार को फिल्म के शुरूआती शोज से ही आए रिव्यू और जनता के रिएक्शन मिले-जुले रहे. लेकिन जिस टाइप की फिल्म ‘डंकी’ है, उस हिसाब से इसकी ओपनिंग फिर भी दमदार रही.

शाहरुख को मिली साल की सबसे छोटी ओपनिंग

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘डंकी’ ने पहले दिन 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. इमोशनल ड्रामा के साथ ‘लाइट’ मोमेंट्स वाली फिल्म होना और हफ्ते के बीच में रिलीज की वजह से ये आंकड़ा उतना बड़ा नहीं है जितना शायद शाहरुख खान की फिल्म के लिए होना चाहिए. इसी साल शाहरुख की ‘जवान’ ने 75 करोड़ और ‘पठान’ ने 57 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी.

ऐसे में ‘डंकी’ की ओपनिंग थोड़ी छोटी जरूर नजर आती है. मगर ‘डंकी’ का पहला दिन शाहरुख के 30 साल लंबे करियर के टॉप 5 ओपनिंग दिनों में से एक है. इसलिए ये कहना गलत होगा कि ये कमजोर कमाई है. ऊपर से शाहरुख की पिछली दो फिल्में हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी इसलिए उनका मार्किट बड़ा था. ‘डंकी’ ऐसी फिल्म है जिसका मार्किट मुख्यतः उत्तर भारत में ही है.

तुलना में बात करें तो ‘डंकी’ का ओपनिंग कलेक्शन शाहरुख की 2013 की ब्लॉकबस्टर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के करीब है, जिसने पहले दिन 33 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म ने 227 करोड़ रुपये का टोटल नेट कलेक्शन किया था. राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्म ‘संजू’ बहुत बड़ी हिट थी और 342 करोड़ कमाए थे. अबतक हिरानी की हर नई फिल्म उनका बेस्ट कलेक्शन और बेहतर करती जा रही थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘डंकी’, रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ की बराबरी कर पाती है या नहीं.

ये हैं बिग बॉस के वे विवादित कंटेस्टेंट, जिनकी हरकतों ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में जितना विवाद होता हैं, ये शो उतने ही टीआरपी बटोरती है। फिलहाल इस शो का 17 वां सीजन ऑन एअर हैं, जिसमें मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा जैसे सितारों के आपसी विवाद और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे सामने आए।

इससे शो की टीआरपी को भी खूब फायदा भी हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते है, इस शो के इतिहास में ऐसे कई कंटेस्टेंट रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ जमकर विवाद मचाया, बल्कि उनकी हरकतों के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, मेकर्स ने इन एपिसोड को खूब भुनाया और जमकर टीआरपी कमाई।

इस लिस्ट में पहला नाम राखी सावंत का है। राखी सीजन 1 की कंटेस्टेंट थी। उस दौरान राखी ने शो में जमकर विवाद मचाया था, साथ ही शो में उन्होंने अपनी हॉटनेस के तड़के भी लगाए थें। इसके बाद राखी को सीजन 16 में मेकर्स ने फिर से बतौर कंटेस्टेंट एंट्री कराई थी। इसके बाद सीजन 4 भी बिग बॉस का सबसे चर्चित सीजन रहा।

इसमें डॉली बिंद्रा बतौर ने कंटेस्टेंट ली थी और आते ही शो जमकर ड्रामा किया। शो में कंटेस्टेंट उनसे भिड़ने से बचते नजर आते थे। शो में डॉली बिंद्रा का भाजपा नेता और भोजपुरी सिंगर व एक्टर मनोज तिवारी के साथ विवाद भी खूब सुर्खियों में रहा था। शो में चिल्ला-चिल्लाकर डॉली ने बिग बॉस को खूब टीआरपी दिलाई।

बिग बॉस के सीजन 4 में ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी। शो में अपनी हॉटनेस से वीना ने टीवी पर आग लगा दी थी। इस दौरान शो के कंटेस्टेंट रहे अश्मित पटेल के साथ उनकी नजदीकियों के भी खूब चर्चे रहे। पूरे शो में ये जोड़ी एक दूसरे के बांहों में बांहें डाले दिखते थे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गई। वीना की हॉटनेस और अश्मित पटेल से उनकी नजदीकियों ने बिग बॉस को खूब टीआरपी दिलाई।

इसके बाद सीजन 6 में कास्टिंग डायरेक्टर इमाम सिद्दिकी भी अपने विवादित बयान से खूब चर्चा में रहें। वीकेंड के वार में एक बार खुद सलमान खान इमाम पर बुरी तरह भड़के थे, ‘सलमान भाई टाइम आउट’ ये डायलॉग इसी सीजन का था, जो इमाम ने भाईजान को कहा था। इसके बाद सलमान ने इमाम की जमकर क्लास लगाई थी। वहीं, सीजन 10 भी खूब चर्चा में रहा। इस सीज के कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने जमकर विवाद मचाया था। शो के कंटेस्टेंट पर पेशाब फेंकने के आरोप के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।

बेटी की ट्रोलिंग से परेशान हैं पापा अजय देवगन, रखते हैं ये इच्छा! साझा की मन की बात

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। हालांकि निसा ने शोबिज में प्रवेश नहीं किया है, लेकिन वे लगातार यूजर्स के दायरे में रहती है और अक्सर मीडिया में स्पॉट भी हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें कई वजहों से ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। हाल ही में, ‘कॉफी विद करण 8’ के दौरान, अजय देवगन ने साझा किया कि कैसे निसा ट्रोलिंग से निपटती है और साझा किया कि क्या वे जल्द ही इंडस्ट्री में प्रवेश करेंगी।

सोशल मीडिया पर बेटी की ट्रोलिंग से हैं परेशान

‘कॉफी विद करण 8’ के सेट पर अजय ने बताया कि कैसे नीसा को ट्रोल किए जाने से परिवार नाखुश है। बेशक, उसे यह पसंद नहीं है और मुझे भी, लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते। इसलिए आप ट्रोलिंग के साथ रहना सीख जाते हैं। ट्रोल्स ने नीसा जो हैं वही रहेंगी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग आपके बारे में बकवास करते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि पूरी दुनिया आपके बारे में ऐसा ही सोचती है। अगर किसी को ट्रोल नहीं किया जाता तो सोशल मीडिया काम नहीं करता। अगर आप अच्छी चीजें लिख रहे हैं तो उसे पढ़ने में किसी की दिलचस्पी नहीं है।

बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कही यह बात

अभिनेता ने इंडस्ट्री में प्रवेश करने की नीसा की योजनाओं के बारे में भी खुलासा किया। अजय ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा चाहती है। लेकिन कल अगर कुछ बदल गया तो वे 20 साल पुराना इंटरव्यू चलाएंगे कि अजय देवगन ने ऐसा कहा था। इसलिए अभी कुछ भी कहना बेवकूफी है। जाहिर है कि बच्चों को जो पसंद आएगा, वे वही करेंगे।’

काजोल ने भी दी थी प्रतिक्रिया

बता दें कि इससे पहले काजोल ने भी नीसा को ट्रोल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक बहुत ही अजीब हिस्सा बन गया है। यह 75 फीसदी हो गया है। यदि आपको ट्रोल किया जाता है, तो आप पर ध्यान दिया जाता है। अगर आपको ट्रोल किया जाता है तो आप मशहूर हैं। ऐसा लगता है जैसे आप तब तक मशहूर नहीं हैं, जब तक आपको ट्रोल न किया जाए।’

सलमान खान के घर गूंजेगी शहनाई! 56 साल के भाई की शादी तय, सामने आई डेट

सलमान खान के घर गूंजेगी शहनाई अरबाज खान एक बार फिर घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं. जी हां, मलाइका संग तलाक और जॉर्जिया एंड्रियानी संग ब्रेकअप के बाद 56 साल के अरबाज को फिर से प्यार मिल गया है. अरबाज खान 24 दिसबंर को गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह करने वाले हैं. शादी की तारीख कंफर्म हो चुकी है. अरबाज खान का 6 साल पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चुका है.

कौन है दुल्हन?

अरबाज की शादी की खबर ने फैंस को सुपर एक्साइटेड कर दिया है. हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? बता दें कि अरबाज की लेडी लव का नाम शौरा खान है. शौरा एक प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स संग काम करती हैं. शौरा रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की भी मेकअप आर्टिस्ट हैं. लेकिन अब वो खान परिवार की बहू बनने जा रही हैं.

कैसे हुई पहली मुलाकात?

अरबाज और शौरा की पहली मुलाकात एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं. कपल की शादी काफी जल्दबाजी में हो रही है. शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. यानी अरबाज-शौरा के निकाह में सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

मलाइका अरोड़ा से क्यों हुआ तलाक?

गर्लफ्रेंड शौरा संग अरबाज खान की ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी साल 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अरबाज की कुछ आदतें मलाइका को पसंद नहीं थीं. मलाइका ने एक इंटरव्यू में अरबाज को केयरलेस इंसान भी बताया था. दोनों के बीच की दूरिया इतनी बढ़ गई थीं कि साल 2017 में दोनों ऑफिशियली तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे.

बेटे संग है मलाइका-अरबाज का खास बॉन्ड

मलाइका और अरबाज खान का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. अरहान 21 साल के हैं. वो अपने दोनों पेरेंट्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. मलाइका और अरबाज को अक्सर उनके बेटे संग टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. दोनों ही अपने बेटे के काफी क्लोज हैं.

जॉर्जिया एंड्रियानी संग हो चुका है ब्रेकअप

मलाइका संग तलाक के बाद अरबाज खान को एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से प्यार हुआ था. दोनों अक्सर पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे. लेकिन जॉर्जिया संग भी अरबाज का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. कुछ साल डेटिंग करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

मलाइका और जॉर्जिया संग दो नाकाम रिश्तों के बाद अब अरबाज की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दी है और इस बार वो इस रिश्ते को खोना नहीं चाहते. इसलिए अरबाज और शौरा शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. 24 दिसंबर को दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के होने वाले हैं. तो आप भी तैयार हो जाइए अरबाज-शौरा की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए.

ठग सुकेश चंद्रशेखर के पत्र ने जैकलीन फर्नांडीज की बढ़ाई मुश्किलेंकिया पटियाला हाउस कोर्ट का रुख

जैकलीन फर्नांडीज अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनती रहती हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के बाद अभिनेत्री को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसी को लेकर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया, और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और मंडोली जेल के अधीक्षक के लिए निर्देश मांगा, जहां ठग सुकेश चंद्रशेखर न्यायिक हिरासत में हैं। अभिनेत्री ने यह कदम सुकेश की ओर से लिखे जाने वाले पत्र को लेकर उठाया है।

जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और मंडोली जेल के अधीक्षक के लिए निर्देश मांगा ताकि उन्हें कोई भी पत्र, संदेश जारी करने से तुरंत रोका जा सके। साथ ही अभिनेत्री को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबोधित करना बंद किया जाए। जैकलीन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि चन्द्रशेखर लगातार कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया प्लेटफार्मों पर परेशान करने वाले पत्रों के अनचाहे प्रसार में लगे हुए हैं।

अभिनेत्री ने कहा, ये पत्र, जो एक बार मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित किए गए थे, उनके लिए एक चिंताजनक और परेशान करने वाला माहौल बनाते हैं। उनका व्यापक प्रकाशन धमकी और उत्पीड़न को बढ़ाता है, जिससे आवेदक की सुरक्षा और भलाई पर गहरा प्रभाव पड़ता है। कथित तौर पर ठग सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जांच की जा रही एफआईआर में अभिनेत्री जैकलीन एक संरक्षित गवाह हैं।

ईओडब्ल्यू ने अपने जवाब में जैकलीन फर्नांडीज के आवेदन का समर्थन किया और कहा, ‘यह देखा गया है कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को वर्तमान आवेदक के संबंध में विभिन्न माध्यमों से मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्र भेजने की भी आदत है, जो न केवल परेशान करने वाला है बल्कि वर्तमान आवेदक को सीधे तौर पर धमकाना, उसके सामाजिक और व्यावसायिक कार्यों को भी प्रभावित करना है।’

इस प्रकार, पीड़ित या आवेदक को धमकी या उत्पीड़न की इतनी गंभीर प्रकृति जांच एजेंसी के लिए गंभीर चिंता का विषय है कि मामले के एक महत्वपूर्ण गवाह को आरोपी द्वारा मजबूर या उत्पीड़ित या धमकी दी जा रही है, क्योंकि इसके गंभीर प्रभाव होंगे। जैकलीन ने अपनी याचिका में कहा कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी कोई पूर्व बातचीत नहीं है और उनके साथ उनकी बातचीत वर्तमान मामले में आरोपी द्वारा अपराध करने की अवधि के दौरान ही शुरू हुई थी। दलीलों पर गौर करते हुए निचली अदालत के न्यायाधीश ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 17 जनवरी, 2023 के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

प्रभास की फ़िल्म ‘सालार’ की एतिहासिक ओपनिंग पर खुशी से फूले नहीं समाए सुपरस्टार चिरंजीवी, जानें क्या कहा

प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है।प्रशांत नील को उनकी एक्शन ड्रामा ‘केजीएफ’ के लिए जाना जाता है। वहीं अब प्रशांत नील एक और जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘सालार’ लेकर आ गए हैं। जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप देखा जा रहा है। इस बीच ‘सालार’ के सक्सेस को देख अब साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही एक्टर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।

चिरंजीवी ने दी ‘सालार’ की टीम को बधाई

जी हां, एक बार फिर प्रभास ने ‘सालार’ के जरिए बाॅक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 95 करोड़ तक का कलेक्शन कर एइतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोने में फिल्म अपने कलेक्शन से एक मुकाम तक पहुंच गई है। ऐसे में फिल्म की सक्सेस को देख अब साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने प्रभास और टीम के लिए बधाई संदेश लिखा है।

चिरंजीवी ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर  ‘सालार’ फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाई मेरे प्रिय ‘देवा’ रिबेल स्टार प्रभास। सालार: पार्ट 1- सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। इसके लिए डायरेक्टर प्रशांत नील को बधाई। ‘वरदराजा मन्नर’ को मेरा प्यार। इसके साथ ही चिरंजीवी ने पूरी क्रू को भी फिल्म की सक्सेस के लिए बधाई दी। फिलहाल चिरंजीवी का ये प्सोट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फिल्म ‘सालार’ की कहानी

बता दें कि फिल्म ‘सालार’ में रेबेल प्रभास का दमदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ‘सालार’ एक दम पैसे वसूल एक्शन पैक्ड फिल्म है। फिल्म ‘सालार’ की कहानी दो दोस्तों के इर्द गिर्द है जहां प्रभास (सालार) आपने दोस्त के लिए दुश्मनों से मार काट करते नजर आते हैं। फिल्म में सालार की श्रुति हासन यानी आद्या से मुलाकात होती है और वो उसे गुंडों से प्रोटेक्ट करता है। कहानी लीप के साथ आगे बढ़ती है जहां साल 2017 में आद्या (श्रुति हासन) अपने पिता कृष्णकांत की जानकारी के बिना न्यूयॉर्क से भारत आ जाती है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का नाम वर्धाराज मन्नार है। लोगों को सुकुमारन का नया अवतार बहुत पसंद आ रहा है।

इस अभिनेत्री को अपना आइडल मानती थीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, सलमान खान से खास नाता, जानें नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ मेरी क्रिसमस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती मॉडलिंग के दिनों के बारे में बात की है। इतना ही नहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी सुलासा किया है कि उस समय कौन सी एक्ट्रेस उनकी रोल मॉडल में से एक थीं, जिसका नाम सुनकर आप सबको झटका लगने वाला है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की रोल मॉडल थीं।

इस एक्ट्रेस को अपना आइडल मानती थीं कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों मेरी क्रिसमस की रिलीज की तैयारी में हैं। इससे पहले वो फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती दिनों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह अपने शुरुआती मॉडलिंग दिनों के दौरान मलाइका को अपने रोल मॉडल में से एक के रूप में देखती थीं। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि कैटरीना कैफ किसी एक्ट्रेस या हॉलीवुड मॉडल को नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा को अपना आइडल मानती थीं। इसके साथ ही कैटरीना कैफ ने ये भी बताया कि जब वह मुंबई आई थीं तो वह केवल एक मॉडल बनना चाहती थीं और गलती से एक एक्ट्रेस बन गईं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जब मैंने बॉम्बे में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की, तो मेरा इरादा एक मॉडल बनने का था। लेकिन मेरी आदर्श मधु सप्रे और लक्ष्मी मेनन थीं, जो कि उस समय की सुपरमॉडल थीं और मलाइका अरोड़ा भी। इन दोनों को देखकर ही  मैं एक मॉडल बनना चाहती थी।’

कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस की आगामी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ है , जिसमें वह विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था और सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया गया। फैंस एक्ट्रेस के इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘केदारनाथ से रामेश्वरम’ तक, अभिनेत्री रवीना टंडन ने बेटी के साथ पूरे किए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

बॉलीवुड की मस्त- मस्त गर्ल रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘पत्थर के फूल और दमन’ समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया और अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। सालों तक अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली रवीना टंडन इन दिनों शिव भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। हाल ही में रवीना ने अपनी बेटी के साथ 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा पूरी की है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

रवीना टंडन ने बेटी के साथ पूरे किए 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा 

जी हां, हाल ही में रवीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी करते हुए तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। उनका सफर केदारनाथ धाम से शुरू हुआ और रामेश्वरम मंदिर में खत्म हुआ। रवीना के साथ उनकी बेटी राशा ने भी 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा पूरे किए। रवीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें रवीना और राशा को रात में रामेश्वरम मंदिर के ठीक सामने कैज़ुअल आउटफिट में पोज़ देते देखा जा सकता है। वहीं दोनों अगले दिन सुबह मंदिर भी गए, जहां उन्होंने आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा, रवीना ने मंदिर के पास धनुष कोडी समुद्र तट पर कुछ अच्छे पलों का भी आनंद लिया। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा है- ‘केदारनाथ से रामेश्वरम तक.. 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों को पूरा करने की हमारी खोज… हर चीज के लिए धन्यवाद शिव… हर हर महादेव।’

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि, रवीना टंडन भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने 90 के दशक में अपने अभिनय और ग्लैमर से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रवीना टंडन ने बड़े पर्दे से लेकर छोट पर्दे तक अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। रवीना टंडन ने महज 17 साल की उम्र से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1991 में रवीना ने 17 साल की उम्र में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी और सलमान खान की जोड़ी खूब जमी थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। वहीं रवीना टंडन जल्द ही ‘घुड़चढ़ी’, ‘पटना शुक्ला’ और ‘अरण्यक’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी।

बिहार का सबसे बड़ा FM Cineplex मल्टीप्लेक्स का 24 को होगा उद्घाटन, 6 स्क्रीन व 1500 लोगों के बैठने की क्षमता

भागलपुर और पड़ोसी जिलों में मनोरंजन के शौकीनों के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है भागलपुर के FM Cineplex ने गर्व से FM MALL भागलपुर में अपना बहुप्रतीक्षित मल्टीप्लेक्स पेश किया। हालांकि आधिकारिक उद्घाटन अभी होना बाकी है, मीडिया प्रतिनिधियों को एक विशेष बातचीत और सिनेमा हॉल की एक झलक दिखाने का मौका दिया गया।

FM Cineplex के आगमन से पहले, भागलपुर केवल सिंगल-स्क्रीन थिएटरों पर निर्भर था, जिनमें परिवार के अनुकूल माहौल का अभाव था, जो कई संरक्षक चाहते थे। इस अत्याधुनिक मल्टीप्लेक्स के अनावरण के साथ, FM Cineplex का लक्ष्य स्थानीय समुदाय के लिए सिनेमाई अनुभव को फिर से परिभाषित करना है।

FM Cineplex की मुख्य विशेषताएं:

Multiplex Marvel: FM Cineplex भागलपुर में अपनी तरह का पहला मल्टीप्लेक्स बनकर उभरा है, जो न केवल शहर की जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि आसपास के जिलों तक भी अपनी पहुंच बढ़ाता है। यह सिंगल-स्क्रीन युग से एक महत्वपूर्ण प्रस्थान का प्रतीक है, जो स्थानीय मनोरंजन परिदृश्य में आधुनिकता और विविधता लाता है।

छह स्क्रीन असाधारण: नए एफएम सिनेप्लेक्स में कुल छह स्क्रीन हैं, जो सिनेप्रेमियों को विभिन्न प्रकार के विकल्प और स्क्रीनिंग विकल्प प्रदान करते हैं। यह मल्टीप्लेक्स फिल्म प्रेमियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनने के लिए तैयार है, जो एक ही छत के नीचे कई शैलियों और सिनेमाई अनुभवों की पेशकश करेगा।

विशाल क्षमता: 1500 लोगों की बैठने की क्षमता के साथ, एफएम सिनेप्लेक्स यह सुनिश्चित करता है कि फिल्म देखने वाले विशाल और आरामदायक वातावरण में अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकें। मल्टीप्लेक्स को विविध दर्शकों को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो इसे परिवारों, दोस्तों और एकल फिल्म प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है।

एफएम मॉल एंड सिनेमा के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.हसन ने इस परियोजना के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम भागलपुर में एफएम सिनेप्लेक्स लाकर रोमांचित हैं और हमारा मानना है कि यह मल्टीप्लेक्स सिनेमाई उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा।” क्षेत्र। छह-स्क्रीन सेटअप और परिवार के अनुकूल माहौल समुदाय के लिए एक अद्वितीय मनोरंजन अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।”

जैसे ही आधिकारिक उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू होती है, एफएम सिनेप्लेक्स स्थानीय समुदाय को सिनेमा में एक नए युग की आशा करने के लिए आमंत्रित करता है। भव्य उद्घाटन पर अधिक अपडेट और विवरण के लिए बने रहें, जहां एफएम सिनेप्लेक्स का जनता के लिए अनावरण किया जाएगा।

और हां टिकट की बुकिंग आप https://fmcineplex.com/ पर जाकर कर सकते है।