Category Archives: Exams

CBSE 2024: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करे डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए 15 फरवरी से शुरू होनी है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, पीडब्ल्यूडी की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी और परीक्षा की तारीख के साथ उपस्थित होने वाले विषय सहित विवरण होंगे।

  • सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां स्कूलों को स्कूल लिंक का चयन करना होगा।
  • फिर से प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

पेपर लीक या एग्जाम में गड़बड़ी की तो 10 साल की सजा और 1 करोड़ का जुर्माना, आ रही सख्त कानून

केंद्र सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए एक बेहद सख्त कानून बनाया है। ‘लोक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024’ सोमवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। इस विधेयक में परीक्षाओं में अनियमितताओं से संबंधित अपराध के लिए अधिकतम 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस विधेयक को मंजूरी दी थी।

छात्रों पर नहीं लागू होगा ये कानून 

बता दें कि कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज सदन में इसे पेश किया। इससे पहले सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित विधेयक में विद्यार्थियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा, बल्कि इसमें संगठित अपराध, माफिया और साठगांठ में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। इस विधेयक में एक उच्च-स्तरीय तकनीकी समिति के गठन का भी प्रस्ताव है, जो कम्प्यूटर के माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सिफारिशें करेगी।

दायरे में आएंगी सभी संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं 

यह एक केंद्रीय कानून होगा और इसके दायरे में संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षाएं भी आएंगी। इससे पहले, बजट सत्र की शुरुआत पर गत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है। उन्होंने कहा, ‘‘इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है।’’

कानून में हैं बेहद सख्त प्रावधान

इस प्रस्तावित कानून के अनुसार, सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में अनुचित साधनों से संबंधित सभी अपराध संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-शमनयोग्य होंगे। अगर ये विधेयक पारित हो जाता है, तो परीक्षाओं के दौरान गड़बड़ी में शामिल व्यक्तियों को कम से कम तीन साल की कैद की सजा हो सकती है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही दस लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, परीक्षा के लिए सेवा प्रदाता पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और परीक्षा की आनुपातिक लागत कंपनी से ही वसूली जाएगी। सेवा प्रदाता को 10 साल की जेल और चार साल की अवधि के लिए परीक्षा आयोजित करने का कोई भी अनुबंध लेने से भी प्रतिबंधित किया जाएगा।

इस नौकरी में निकली बंपर भर्ती, 1800 से ज्यादा है वैकेंसी, जानें सभी जानकारी

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। UPSSSC ने 1800 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

कब शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 20 फरवरी से शुरू होगा, वहीं इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1828 पदों को भरा जाएगा। इनमें-

  • सहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पद
  • ऑडिटर: 209 पद
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पद
  • सहायक लेखाकार (विशेष): 950 पद

कौन-कौन हो सकेगा परीक्षा में शामिल 

सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (पी.ए.पी.-2023)/03 के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-पीईटी-2023) स्कोर के आधार पर की जाएगी। अतः इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए हों।

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

नवादा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 7 निष्कासित, एक फर्जी परीक्षार्थी धराया

नवादा जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है. परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे जिले से कदाचार के आरोप में 7 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया, जिसमें केएलएस कॉलेज से एक, गंगा रानी कॉलेज से 2, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय से 1, एसएन सिंह इंटर कॉलेज वारसलीगंज से एक, कन्या इंटर विद्यालय रजौली से एक, दीक्षा पब्लिक स्कूल नवादा से एक फर्जी परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया है.

छोटी बहन के बदले बड़ी बहन बैठकर परीक्षा दे रही थी. सभी परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से नकल करने वाले परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा गया है.

परीक्षा की वजह से नवादा में सड़क जाम

नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अम्बरीष राहुल सहित तमाम अधिकारियों के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया और परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली गई. परीक्षा देने के लिए आवगगमन करने वाले लोगों को भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इंटर परीक्षा को लेकर शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण पहले दिन जाम की स्थिति बनी रही. परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में जाम की स्थिति बनी रही. घंटों जाम रहा. जाम के कारण सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई.

परीक्षार्थियों की ली गई तलाशी

परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के गेट पर सघन तलाशी ली गई. तलाशी लेने का काम सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गया था. पुरूष परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए पुरूष व महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियिुक्ति की गई है. परीक्षार्थियों की बारी बारी से तलाशी लेने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया. वहीं, परीक्षा से सड़क जाम के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम में देर से पहुंची छात्राओं ने दीवार कूदकर पहुंचीं परीक्षा हॉल!

 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार (1 फरवरी) से शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पहले ही तैयारी कर ली गई थी. डीएम शशांक शुभंकर ने पहले ही निर्देश दिए थे कि समय से सेंटर पहुंचें नहीं तो एंट्री नहीं होगी. गुरुवार को कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचीं तो वे दीवार फांदकर परीक्षा हॉल गईं. बिहारशरीफ के एसएस बालिका हाई स्कूल स्कूल से तस्वीरें सामने आईं हैं. जान जोखिम में डालकर छात्राएं जाती दिखीं.

बताया गया कि समय से सेंटर का गेट बंद कर दिया गया था लेकिन कई छात्राएं पांच से दस मिनट लेट से पहुंची थीं. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरीके से छात्राएं दीवार फांदकर गई उसमें लोहे का ग्रिल था, थोड़ी सी चूक होने पर दुर्घटना हो सकती थी. परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परिजन और पुलिसकर्मी यह सब देखते रहे लेकिन किसी रोका नहीं.

परीक्षार्थियों ने पहले गेट बंद करने का आरोप लगाया

सूचना मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी और बिहारशरीफ प्रखंड के बीडीओ अंजन दत्ता सेंटर पहुंचे. परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परिजन और परीक्षार्थियों को वहां से हटा दिया. हालांकि परीक्षार्थियों का कहना था कि 9:30 तक एंट्री की उन्हें जानकारी थी. वो नौ बजकर दस मिनट पर सेंटर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही गेट को बंद कर दिया गया था.

बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि लेट पहुंचने के बाद कुछ परीक्षार्थी हंगामा कर रहे थे जिसकी सूचना मिली थी. फिलहाल केंद्र के बाहर से परिजन और परीक्षार्थियों को हटा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि परीक्षार्थी जान बूझकर लेट से सेंटर पहुंचते हैं. बीडीओ ने साफ इनकार कर दिया कि दीवार फांदकर कोई परीक्षार्थी घुसा है. उधर सोहसराय थाना क्षेत्र में दीवार फांदकर परीक्षा भवन के अंदर कुछ परीक्षार्थियों ने प्रवेश किया. इस दौरान सेंटर के बाहर खड़े लोगों पर पुलिस ने लाठी चटकाई.

इंटर परीक्षा के दौरान देरी से पहुंचने की वजह से 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से रह गये वंचित

भागलपुर जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए। जिसमें नवगछिया कहलगांव भागलपुर शिवनारायणपुर रायपुरा के अलावे कई जगह के परीक्षार्थी लेट हो गए।

जिसके चलते उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। वहीं परीक्षार्थियों ने कहा कि हम लोग परीक्षा केंद्र 8:30 बजे पहुंचे थे। वहां के लोगों ने कहा अभी आप लोग जाइए बाद में आइएगा लेकिन हम लोग जब समय पर पहुंचे तब तक गेट बंद हो चुकी थी वहीं परीक्षा थी।

काफी ना खुश दिख रहे थे अपनी फरियाद लेकर सभी परीक्षार्थी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन जिलाधिकारी के नहीं रहते हुए वह वापस नाराज़ होकर लौट गए।

PM मोदी ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए छात्रों के दिए ये 10 मंत्र, पढ़े पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा का तनाव कम करने के टिप्स दिए हैं. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को संबोधित किया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से बातचीत की. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस साल 7वीं बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम ने बच्चों को कई बातें बताईं जो उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

1.पीएम मोदी ने कहा कि दबाव में नहीं रहना है. उन्होंने बताया कि दबाव कई तरह के होते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको सुबह चार बजे उठना पड़ता है और फिर हमें ये काम करना है, तो उससे ही दबाव बन जाता है. इसलिए आपको धीरे-धीरे काम करना चाहिए ताकि आप के ऊपर प्रेशर ना बने. इसके बाद दूसरा दबाव माता-पिता और भाई बनाते हैं.

इस पर माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि हम बच्चों पर कितना दबाव डाल रहे हैं. इसके बाद तीसरा दबाव होता है, जिसमें कोई कारण नहीं होता है फिर भी दबाव बनाते लेते हैं. इसमें शिक्षकों और अभिभावकों को एड्रेस करने और समझने की जरूरत होनी चाहिए.

2.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने दोस्तों से प्रतिस्पर्धा क्यों करें? आप अपना मुकाबला खुद से करें. जब आप परीक्षा में बैठते हैं तो पेपर 100 अंकों का होता है तो आप तय करें कि आप 100 में से कितना लाना चाहते हैं. इसलिए, अपने आप से और अपने लिए प्रतिस्पर्धा करें.

3.पीएम मोदी ने शिक्षकों को बताया कि वे अपने छात्रों के मन से परीक्षा के दिनों में तनाव कैसे दूर करें. उन्होंने कहा कि आपको अपने छात्रों से शुरू से ही जुड़ना चाहिए ताकि परीक्षा के दिनों में आप उनसे खुलकर बात कर सकें. शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे बच्चों को केवल विषय के रूप में न पहचानें. आप उन्हें समझें और इसके बाद बच्चा खुद आपको कॉल करके अपनी कहानी बताएगा.उन्होंने कहा कि टीचर का काम है जिंदगी संवरना है.

4.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परीक्षा के दौरान माता-पिता को यह समझना चाहिए कि जब बच्चा परीक्षा देने जा रहा हो तो उन पर कुछ भी न थोपें कि परीक्षा स्थल दूर है तो ये पहनो या ज्यादा खाना खाओ. ऐसा मत करो, वैसा मत करो. आप बच्चे को छोड़ दें और उसे आज़ादी से परीक्षा स्थल पर जाने दीजिए.

5.पीएम ने कहा कि बच्चों और माता-पिता के बीच विश्वास होना चाहिए. बच्चों को इस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अक्सर घर में ऐसा होता है कि बच्चे कहते हैं, मां आप सो जाओ और मैं पढ़ता हूं, लेकिन कई बच्चे ऐसा करते हैं कि छिपकर सो जाते हैं या फोन चलाने लगते हैं. तभी जब मां देखती है तो ये भरोसा टूट जाता है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. साथ ही माता-पिता और शिक्षकों को भी यह समझना चाहिए कि आपको अपने छात्रों के साथ विश्वास बनाना चाहिए ताकि वे आपसे खुलकर बात कर सकें.

6.पीएम मोदी से बातचीत के दौरान एक अभिभावक ने पूछा, प्रधानमंत्री जी क्या आपको नहीं लगता कि आजकल के बच्चे अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं? आजकल बच्चे टेक्नोलॉजी पर ज्यादा निर्भर रहने लगे हैं.इस पर पीएम ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि किसी भी चीज की अति सही नहीं होती.उन्होंने कहा कि आपको अपना समय तय करना होगा. आपको कितना फोन चलाना है ये आपको तय करना है. आपको कैसे यूज करना है इसके बारे में सोचना होगा. उन्होंने कहा कि स्क्रीन टाइम को मॉनिटर करिए कितना आप फोन को यूज कर रहे हैं.

7.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने फोन का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए करें. अगर आपको गणित का कोई प्रश्न समझ में नहीं आ रहा है तो आप सर्च करके समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कक्षा में मोबाइल के सकारात्मक पक्ष पर भी चर्चा होनी चाहिए.

8.एक बच्चे ने पीएम से सवाल पूछा, पीएम सर, आप अपना समय कैसे मैनेज करते हैं? कृपया हमें यह बताएं ताकि हम इसे अपने जीवन में लागू कर सकें. इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि क्या आप भी पीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं? पीएम मोदी ने कहा कि आपको चुनौती को चुनौती देना आना चाहिए. हमने इसे अपने जीवन में लागू किया है. उन्होंने कहा कि हमारे अंदर आत्मविश्वास है, जो हमें विश्वास दिलाता है कि 140 करोड़ देशवासी हमारे साथ हैं.

9.पीएम मोदी ने कहा कि आपको खुद पर भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान पूरी दुनिया तबाह हो गई लेकिन हमने संघर्ष किया और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायी. हमने लोगों से थालियां बजवाईं. हम जानते थे कि इसे कोरोना भागता नहीं है लेकिन लोगों के चेहरे पर राहत आ गई.

10.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन में कभी-कभी निराश नहीं होना है. जैसे हमारे जीवन में कोई निराशा नहीं है. हम कभी नहीं रोते. इसलिए जीवन में सकारात्मकता जरूरी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बच्चों के साथ अपनी बाचतीच को खत्म किया है.

झारखंड सिविल सेवा परीक्षा का नोटफिकेशन हुआ जारी, जानें कब से शुरू हैं आवेदन

अगर आप झारखंड में सराकरी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि अभी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

कब शुरू हो रहे आवेदन 

नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी, जो 29 फरवरी तो समाप्त कर दी जाएगी। वहीं, उम्मीदवार 1 मार्च तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। बता दें कि जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2024 से शुरू होगी।

झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2023 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान 342 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2023 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2023 आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को  50 रुपये का भुगतान करना होगा।

झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2023: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद एफ पंजीकृत करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
  • फिुर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

भारतीय रेलवे में खेल कोटा के तहत निकली भर्ती, कितनी है वैकेंसी, जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारी

रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे (आरआरसी ईसीआर) ने खेल कोटा के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecr. Indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह, लाहौल और स्पीति जिलों और हिमाचल के चंबा जिलों के पांगी उपमंडलों के आवेदकों के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 11 मार्च है।

आरआरसी ईसीआर भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान मुख्यालय/ईसीआर हाजीपुर में खिलाड़ियों की 31 रिक्तियों और पूर्व मध्य रेलवे के 5 डिवीजनों के स्तर 1 में 25 खिलाड़ियों की रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आरआरसी ईसीआर भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरआरसी ईसीआर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

अप्लाई करने वाले यूआर/ओबीसी श्रेणियों के लिए  आवेदन शुल्क 500 रुपये है और एससी/एसटी/पूर्व उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।