Category Archives: JDU

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

राजधानी पटना से सटे इलाके पुनपुन में बुधवार की देर रात जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जदयू नेता की सरेआम हत्या के बाद गुस्सायी भीड़ ने घंटों तक पटना-गया मार्ग जाम रखा। जदयू नेता को उस वक्त गोली मारी गयी जब वह देर रात एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस पुनपुन लौट रहा था। इसे काफी नजदीक से गोली मारी गयी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र की आरजेडी की प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पुनपुन पहुंचकर सौरभ कुमार के परिजनों से मुलाकात की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़िया कॉल गांव का है। सौरभ कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम किया करते थे। सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि उनके दोस्त मुनमुन कुमार को 2 गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सौरभ कुमार के परिवार से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरभ कुमार अपने एक दोस्त मुनमुन कुमार के साथ पुनपुन के बढइयां कॉल गांव एक शादी की रिसेप्शन पार्टी में गए थे। बढ़इया कॉल गांव में अजीत कुमार के भाई के शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। रिसेप्शन पार्टी के बाद अपने दोस्त के साथ लौटने के लिए सौरभ अपनी कार में बैठ रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए 4 अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने जदयू नेता सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया।

उधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे  एसपी भरत सोनी ने बताया कि देर रात एक शादी समारोह से सौरभ अपने एक साथियों के साथ बढ़ईया कोल से लौट रहे थे। इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सौरभ के सिर में दो गोली लगी और उनके साथी मुनमुन को तीन गोली लगी। एसपी ने बताया कि गर्दन में दो गोली लगने से सौरभ कुमार की मौत हो गई. वहीं, उनके साथी मुनमुन घायल हैं और पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।

अशफाक के इस्तीफे पर RJD पर JDU हमलावर..भागलपुर दंगे के अल्पसंख्यकों को नीतीश ने दिलाया न्याय: विजय चौधरी

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लालू-तेजस्वी का साथ छोड़ने वाले आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलाई। सीमांचल में इसे आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अशफाक करीम के इस्तीफे को लेकर जेडीयू ने राजद पर हमला बोला वही जेडीयू में शामिल होने पर पूर्व सांसद का स्वागत किया।

बिहार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अशफाक करीम के इस्तीफे को लेकर राजद पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भागलपुर दंगे से अल्पसंख्यक समाज सबसे ज्यादा आहत हुआ था। यह दंगा किसके समय में हुआ था यह सबको मालूम है। जिसमें हजारों अल्पसंख्यकों का कत्ल हुआ था। राष्ट्रीय जनता दल की सरकार ने भागलपुर दंगे की कातिलों को बचाया और उन्हें सम्मानित भी किया। भागलपुर दंगे के अल्पसंख्यकों को न्याय नीतीश कुमार की सरकार ने दिलाया। विजय चौधरी की अल्पसंख्यक समाज से यह अपील किया है कि आप पूरी तौर पर बेदाग होकर फैसला लीजिए आपका फैसला जनता दल यू और नीतीश कुमार के हक में जाएगा।

अपने इस्तीफे में पूर्व आरजेडी सांसद ने लिखा कि वे सामाजिक न्याय को ताकत देने के लिए आरजेडी से जुड़े थे। जाति आधारित गणना कराने के बाद जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मुसलमानों की हकमारी की गई। आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को अशफाक करीम जेडीयू में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव से पहले अशफाक करीम के इस्तीफे को सीमांचल में आरजेडी और महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

तेजस्वी यादव पर खूब फायर हो गए नीतीश कुमार, लालू-राबड़ी से लेकर मीसा-रोहिणी तक पर बोल रहे

बिहार में पिछले दिनों शिक्षा विभाग और अन्य सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में बहालियां हुईं। लोकसभा चुनाव में इसका क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है। लालू यादव के बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव घूम-घूम कर लोगों को बता रहे हैं कि 17 सालों में जो काम नीतीश जी ने नहीं किया उसे 17 महीने में कर दिखाया।

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। सोमवार को पटना जदयू दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि वह झूठ बोलता है, जो काम हम किए उसका क्रेडिट ले रहा है। नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा में भी नीतीश कुमार ने आरजेडी पर बिहार में सरकारी नौकरी देने की झूठी क्रेडिट लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहिणी आचार्या और मीसा भारती के चुनाव लड़ने पर जवाब दिया।

तेजस्वी यादव लगातार नौकरी देने का श्रेय ले रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आप लोग नहीं जानते हैं कि यहां पर कौन सब कुछ किया है। उनको कुछ के लिए साथ लाए थे। लेकिन ये सब काम मेरा पहले से है। एक-एक काम हम करवाए हैं.. झूठ मुठ का बोलते रहता है। उ सब क्या है और कैसे काम करता है जरा आप लोग ही याद करिए।

सीएम ने कहा कि 2005 के पहले माता-पिता 15 साल रहे लेकिन कोई काम हुआ? शाम में घर से कोई निकलता था डर के मारे? कहीं कोई सड़क था पहले। जरा याद करिए और अपने पुराने लोगों से पता कीजिए। अब देखिए तो पटना मे कैसा-कैसा बिल्डिंग है, पुल है। पहले यह सब क्यों नहीं बनाया?

नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उ सबका कोई मतलब नहीं है। उसको जो मन में आवे करते रहे। कोई काम किया है इ सब। पहले कितना हिंदू-मुस्लिम में झंझट होता था और जब हम लोग सरकार में आए तभी न सब कुछ शांत किए। अपना कुछ से कुछ करते रहता है। किसी बात का चिंता एकदम मत करिए। हम लोग अपना काम करते रहते हैं। लोगों को सब बात मालूम है। लोगों के बीच जाकर एक-एक चीज को देखना और लोगों के बीच में अपना बात रखना हमलोगों का काम है और बाकी जिसको जो मन में आए करता रहे।

पूर्व विधायक समेत दो नेताओं ने थामा जदयू का दामन, मंत्री विजय चौधरी और उमेश कुशवाहा ने दिलायी सदस्यता

लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही बिहार में नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के पूर्व विधायक ने सीएम नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर जेडीयू का दामन थाम लिया।

जी हां, अलौली से पूर्व विधायक चंदन कुमार ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ दिया है। इसके अलावा गया जिले के सारिम अली सहित अन्य नेता जेडीयू में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री विजय चौधरी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी।

इस मौके पर पूर्व विधायक चंदन कुमार ने कहा कि वे नीतीश कुमार की नीतियों और जेडीयू के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी की ओर से साल 2020 में मेरा टिकट काटा गया जबकि मैं लगातार काम कर रहा था। इसके बाद मुन्ना शुक्ला ने जिस तरीके से हमारी जाति पर बयानबाजी की। इससे हमारे समाज के लोग आहत हुए हैं। इस वजह से आरजेडी को छोड़ रहा हूं। अब जेडीयू में पूरी ईमानदारी और वफादारी से काम करूंगा। साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर NDA को जीत दिलाऊंगा।

वहीं, इस मौके पर नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि दोनों नेताओं के जेडीयू में शामिल होने से पार्टी और मजबूत हुई है। वहीं, उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर कई लोग जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो रहे हैं।

सीएम नीतीश पहुंचे जदयू दफ्तर, चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मूड में आ गये हैं। अब से थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू दफ्तर पहुंचे हैं। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी हैं।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां वे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ फीडबैक लेंगे। JDU दफ्तर का उन्होंने मुआयना किया है। इसके साथ ही जेडीयू प्रवक्ताओं की एक मीटिंग चल रही है, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हुए और ये जानने की कोशिश की कि किस एजेंडे को लेकर आगे जाना है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल पर मंत्री अशोक चौधरी से बात की है और कई दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी के साथ – साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी साथ हैं। वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी के दावे पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनके माता-पिता के शासनकाल में कोई शाम को निकलता था क्या। हमने काम किया है। कोई बोलता है तो बोलता रहे। नौकरी किसने दी। हमारा काम तो पहले से चल रहा था। वे बेटी को या किसी और को उतारे लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम प्रचार में नहीं काम में भरोसा करते हैं।

जेडीयू ने प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम को दिया विस्तार, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी सूची

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने प्रवक्ताओं की टीम को और विस्तार दिया है और दो नये प्रदेश प्रवक्ताओं को टीम में जोड़ा है, जिनपर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी और गठबंधन का पक्ष रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

प्रदेश प्रवक्ता की लिस्ट जारी

इनमें डॉ. निहोरा प्रसाद यादव को प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर जोड़ा है। इसके साथ ही अरविंद निषाद को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ ही निखिल मंडल को भी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। धीरज कुशवाहा और परिमल कुमार को भी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मो. इम्तियाज अहमद अंसारी को मीडिया पैनल में रखा गया है।

मीडिया पैनल में 11 लोगों को जिम्मेदारी

डॉ. श्वेता विश्वास, मनोरंजन गिरी, कमल नोपानी, ओमप्रकाश सिंह सेतु, प्रतिभा सिंह, हुलेश मांझी, अजीत पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और इन सभी को मीडिया पैनल में रखा गया है। ये सभी लोग मीडिया में पार्टी और गठबंधन का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किए गये हैं।

JDU में सिर्फ दो प्रवक्ता…जबकि 11 लोगों को मीडिया पैनल में दी गई जगह, ‘निषाद’ को प्रवक्ता तो ‘सेतु’ को बनाया गया मीडिया पैनलिस्ट

जेडीयू ने पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की नियुक्ति की है. इस बार मुख्य प्रवक्ता के अलावे सिर्फ दो प्रवक्ता होंगे. जबकि मीडिया पैनल में 11 नेताओं को जगह दी गई है. डॉ. निहोरा प्रसाद यादव और अरविंद निषाद को प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं मीडिया पैनल में ओमप्रकाश सिंह सेतु के अलावे अन्य 10 लोगों के नाम हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता की तरफ से यह लिस्ट जारी की गई है. ये सभी मीडिया में पार्टी या गठबंधन का पक्ष रखेंगे।

मीडिया पैनल में 11 लोगों को मिली जगह

जिन लोगों को मीडिया पैनल में शामिल किया गया है उनमें  इम्तियाज अहमद अंसारी, श्वेता विश्वास, मनोरंजन गिरी, कमल नोपानी, ओमप्रकाश सिंह सेतु, प्रतिभा सिंह, हुलेश मांझी, अजीत पटेल, पूजा एन. शर्मा, पल्लवी पटेल और मधुरेंद्र पांडेय शामिल हैं।

JDU के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन 40 नेताओं पर CM नीतीश ने जताया भरोसा, यहां देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब पूरी तरह से एक्शन में आ गयी है। जेडीयू ने अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है। बड़ी बात ये है कि चुनाव के भिन्न-भिन्न चरणों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में तब्दीली होती रहेगी।

जेडीयू की लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, बिजेंद्र यादव, संजय सिंह, रामनाथ ठाकुर, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, खालिद अनवर सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात है कि जदयू के सलाहकार केसी त्यागी जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं।

जेडीयू की स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्य मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे के सभी मंत्रियों को शामिल किया गया है।

खासियत जान हो जाएंगे हैरान, LED वीडियो वैन भी किया गया रवाना

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने अपनी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी इलेक्शन कैंपेन सांग जारी कर दिया है।

जेडीयू का ये इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग रिलीज