Category Archives: Kerala

केरल में चिकनपॉक्स का आतंक, 6 हजार से ज्यादा सामने आए मामले, जानें लक्षण और बचाव

Advertisements

केरल में चिकनपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।मामले इतने तेजी से बढ़ रहे हैं कि अब तक प्रदेश में 6 हजार से अधिक केस सामने आ गए हैं।

केरल में चिकनपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं. यह देख वहां के लोग दहशत में आ गए हैं. आपको बता दें कि राज्य में अब 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 9 लोगों की मौत की खबर है. मामले बढ़ते देख प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है और प्रशासन इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है. साथ ही मरीजों को हरसंभव इलाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें चिकन पॉक्स के जरा भी लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल जाएं ताकि उन्हें जल्द से जल्द इलाज मिल सके।

बच्चों पर ज्यादा अटैकिंग

अब सवाल यह है कि चिकनपॉक्स फैलता कैसे है? आपको बता दें कि इसकी शुरुआत में त्वचा पर चकत्ते और बुखार होता है. अगर ये लक्षण दस दिनों तक बना रहा तो समझ लें कि व्यक्ति चिकनपॉक्स का शिकार हो गया है. चिकनपॉक्स के मामले युवाओं या अधिक उम्र के लोगों की बजाय बच्चों में ज्यादा देखे जा रहे हैं. इस बचाव के लिए बच्चों को बचपन में ही चिकनपॉक्स का टीका लगाया जाता है ताकि बच्चे इस तरह की बीमारी की चपेट में न आएं।

क्या है चिकनपाक्स के लक्षण?

  • तेज बुखार होना
  • भूख नहीं लगना
  • एकदम से थकना
  • कमजोरी होना
  • शरीर में छोटे-छोटे दाने होना

क्या है इसके बचाव?

आइए इस गंभीर बीमारी से बचाव के बारे में भी जान लेते हैं. वर्तमान में, चिकनपॉक्स से बचाव के लिए एक टीका उपलब्ध है. यह टीका 12 से 15 महीने और 4 से 6 साल की उम्र में दिया जाता है. इसके अलावा, जिन वयस्कों को अभी तक चिकनपॉक्स के खिलाफ टीका नहीं लगाया गया है, वे डॉक्टर की सलाह पर टीका लगवा सकते हैं. यह संक्रमण चिकनपॉक्स के मरीज के संपर्क में आने से भी फैलता है इसलिए कोशिश करें कि जिन लोगों को चिकनपॉक्स हुआ हो उनके संपर्क में न आएं. साथ ही ये ध्यान रखें कि साफ-सफाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, हाथ और पैर साबून से धोते रहे. खांसने, छींकने के बाद हाथ जरुर साफ करें. अगर साबुन नहीं है तो आप अपने साथ सैनिटाइजर रखें।

पीएम मोदी ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में किए दर्शन, 4000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Advertisements

पीएम मोदी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगलवार को केरल और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

HIGHLIGHTS

  • केरल के गुरुवयूर मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी
  • 4000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
  • दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. आज (बुधवार) सुबह पीएम मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी आज 4000 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगलवार को केरल और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंगलवार शाम को केरल पहुंचने के बाद उन्होंने 1.3 किमी लंबा रोड शो किया. उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की।

आज करेंगे गुरुवरयूर और त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर में दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह को केरल के गुरुवयूर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की. पीएम मोदी त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी कोचीन शिपयार्ड से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, ये प्रोजेक्स 4000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए हैं. बता दें कि कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी गए थे. जहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा पाठ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मंदिर में राम भजन किया. साथ ही कठपुतलियों की रामकथा भी देखी, ये रामकथा रंगनाथ रामायण पर आधारित थी।

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि कोच्चि के मौजूदा परिसर में नया ड्राई डॉक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड बनाया गया है. जिसपर करीब 1800 करोड़ रुपये की लागत आई है. ड्राई डॉक की लंबाई 310 मीटर है. जबकि इसकी चौड़ाई 75/60 ​​मीटर है. वहीं ये 13 मीटर की गहराई और 9.5 मीटर तक के ड्राफ्ट के साथ विकसित किया गया है जो इस क्षेत्र के सबसे बड़े समुद्री बुनियादी ढांचे में से एक है. वहीं इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी प्रोजेक्ट को बनाने में करीब 970 करोड़ की लागत आई है. इसमें 6000 टन की क्षमता वाला एक जहाज लिफ्ट सिस्टम, ट्रांसफर सिस्टम, छह वर्कस्टेशन और लगभग 1400 मीटर की बर्थ बनाई गई है जो 130 मीटर लंबाई के सात जहाजों को एक साथ एडजस्ट कर सकता है।

एक्टर और राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में होंगे शामिल

इनके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता और राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे. ये शादी समारोह गुरुवयूर में हो रहा है. इसके बाद पीएम मोदी त्रिप्रयार जाएंगे. जहां वह श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह मरीन ड्राइव में बीजेपी शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. जिसका मकसद जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनबोल बढ़ाना है।

भाजपा के महिला सम्मेलन में बोले PM मोदी, पिछली सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर किया

Advertisements

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना है।उन्होंने महिला आरक्षण को लंबे वक्त तक रोककर रखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिणी राज्यों के दौरे पर हैं. तमिलनाडु की यात्रा के बाद आज पीएम केरल पहुंचेंगे. यहां वे कई क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं के एक कार्यक्रम ‘स्त्री शक्ति समागम’ को संबोधित किया. पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ शिलान्यास करने के मौके पर लक्षद्वीप के कावारत्ती पहुंचे हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना हैं. उन्होंने महिला आरक्षण को लंबे वक्त तक रोककर रखा।

उन्होंने कहा कि मोदी ने आपको आपका हक दिलाने की गारंटी दी थी. इसे उन्होंने पूरा कर लिया है. पीएम ने कहा कि जब देश में कांग्रेस और वाम दल का गठबंधन था, उस वक्त मुस्लिम बहनें तीन तलाक की वजह से परेशान थीं. मगर मैंने इससे आजादी दिलाने की गारंटी दी और इसे ईमानदारी से पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में महिला शक्ति पहुंची हैं. वे आप सबके आभारी हैं. इस दौरान पीएम ने मौजूद महिला कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. केरल के त्रिशूल में रोड शो के बाद पीएम मोदी ने भाजपा के महिला सम्मलेन में शिरकत की है. पीएम ने संबोधन में कहा कि वे आभारी हैं. स्त्री शक्ति मुझे आर्शीवाद देने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रही हैं।

पीएम ने कहा,’अन्य लोगों ने फ्री राशन, दिव्यांगों के लिए लाभ, पीएम-एडब्ल्यूएएस, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना के साथ कुछ के बारे में बात की. यह देखना सही मामले में संतोषजनक है. विकास का लाभ  लोगों के सभी वर्गों तक पहुंच रहा है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,’लक्षद्वीप में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करना खुशी की बात थी. महिलाओं के एक समूह ने इस बारे में बात की कि कैसे उनके एसएचजी ने एक रेस्तरां शुरू करने की दिशा में काम किया।

केरल में लड़केवालों द्वारा भारी भरकम दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना ने की आत्महत्या

Advertisements

केरल में कथित तौर पर दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना के सुसाइड मामले से कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस घटना के बाद शहाना के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन की जिससे शादी होने वाली थी, वो लड़का पैसों का लालची था. उन लोगों ने गोल्ड, बीएमडब्ल्यू कार और जमीन की मांग की थी, जिसे हम दे पाने में असमर्थ थे.

बता दें कि 26 साल की शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में थीं. वह मेडिकल कॉलेज के पास किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं, उसी में मृत पाई गईं. शहाना की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि शहाना का प्रेमी पीजी डॉक्टर है, उसने शादी से इनकार कर दिया था. वे लोग भारी भरकम दहेज मांग रहे थे.

आरोप लगाते हुए कहा कि लड़के के परिजनों ने सोना, जमीन और बीएमडब्ल्यू कार मांगी थी, जो हम दे पाने में सक्षम नहीं थे. इसी वजह से शादी से पीछे हट गया. इस बात को शहाना सहन नहीं कर सकी और उसने खुद की जिंदगी खत्म कर डाली. शहाना की मौत पर मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया.

शहाना के भाई जसीम नाज ने कहा कि शादी टूटने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई. उसने मुझे इस बारे में बताया था तो हमने शादी कराने का फैसला लिया. हम लड़के के घरवालों के पास गए थे तो उन्होंने भारी दहेज की मांग कर दी, जबकि हम इतना खर्च वहन नहीं कर सकते थे. इसलिए लौट आए, लेकिन बहन उसी से शादी करना चाहती थी. वह उससे सचमुच में प्यार करती थी. मगर जब रुवाइज दहेज की मांग करते हुए शादी से पीछे हट गया तो बहन ये सहन नहीं कर सकी.

डॉ. शहाना अपने कॉलेज के ही डॉ. रुवाइज के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों शादी का फैसला भी कर लिया था, लेकिन आरोप है कि डॉ. रुवाइज के परिजनों ने दहेज में सोना, 15 एकड़ जमीन और बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर दी. जब ये मांग पूरी नहीं हुई तो शादी तोड़ दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 दिसंबर को डॉ. शहाना नाइट की अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगाई गई थी, मगर वह अस्पताल नहीं पहुंचीं. इसके बाद उन्हें उनके फ्रेंड्स ने कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस पर शहाना के दोस्त घर पहुंचे तो गेट बंद था.

इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट तोड़ा तो देखा कि शहाना अचेत पड़ी थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि शहाना ने खुद को एनेस्थीसिया का हाई डोज देकर सुसाइड किया है. घटना के बाद केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एडवोकेट सतीदेवी और सदस्यों ने डॉ. शहाना की मां से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. सतीदेवी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि महिला आयोग पुलिस से रिपोर्ट की मांग करेगा.

उन्होंने कहा कि अगर लड़के के परिवार ने दहेज की मांग की है तो उनके खिलाफ दहेज रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा. इसी बीच मेडिकल पीजी डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोपी डॉक्टर को अपने संगठन की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रुवाइज को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि महिलाओं को दहेज के खिलाफ लड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. दहेज प्रथा को लेकर लोगों की राय बदलनी चाहिए. दरअसल, महिला स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. कहा जा रहा है कि जिस डॉक्टर से उसकी शादी होने वाली थी, उसने दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से शादी से इनकार कर दिया था.

इस मामले को लेकर सीएम विजयन ने कहा कि अगर कोई दहेज की मांग करता है तो महिलाओं को इस तरह के मामलों के विरोध में आवाज उठानी होगी. समाज के साथ ही परिवारों को इसके लिए उनका समर्थन करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए.

सरकार उचित कदम उठाने के लिए मामले को गंभीरता से ले रही है. महिलाएं और लड़कियां आत्मविश्वासी बनें. दहेज मांगना और स्वीकार करना गलत है. इस तरह की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. हमें ऐसी प्रथा के खिलाफ मजबूत कदम उठाने में सक्षम होना चाहिए.

केरल में बड़ा हादसा; कोच्चि में नौसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, एक की मौत

Advertisements

केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियमित प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को कोच्चि में भारतीय नौसेना के मुख्यालय आईएनएस गरुड़ के रनवे पर एक चेतक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सूत्रों ने बताया है कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि अभी तक नौसेना ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

प्रशिक्षण के लिए भरी थी उड़ान

बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में एक अफसर समेत दो लोग सवार थे। हादसा दोपहर को करीब ढाई बजे का है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सामने आया है कि हेलीकॉप्टर के पायलय को चोटें आई हैं। जबकि साथ में बैठे अफसर (कथित तौर पर) की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा रहा है।

केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी का निधन; पीएम मोदी, खड़गे समेत नेताओं ने जताया दुख

Advertisements

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का सोमवार रात बेंगलुरु में निधन हो गया। उनके बेटे ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने फेसबुक पर शेयर कर लिखा कि अप्पा का निधन हो गया। 79 वर्षीय ओमन चांडी पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इलाज के लिए एडमिट थे।

ओमन चांडी के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चांडी जी के निधन से हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने केरल की प्रगति के लिए काम किया और अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया।

पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कट्टर कांग्रेसी नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जो जनता के नेता के रूप में खड़े थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना।

वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस और केरल के लिए सबसे बड़ी क्षति

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ओमन चांडी के निधन पर कहा कि वे जननायक थे। उनका रवैया मेहनती था। आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया। उन्होंने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि ये एक बड़े स्तर की बैठक (विपक्षी बैठक) है, हमने निर्णय लिया है कि शोक संवेदना के साथ हम बैठक जारी रखेंगे।

केरल सरकार ने की दो दिन के शोक की घोषणा

केरल सरकार ने ओमन चांडी के निधन पर दो दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की है और मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की।

सुधारकरन ने लिखा कि उस राजा की कहानी जिसने ‘प्रेम’ की शक्ति से दुनिया पर विजय प्राप्त की, उसका मार्मिक अंत हो गया। आज, मैं एक महान व्यक्ति, ओमन चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन और उनकी विरासत को प्रभावित किया हमारी आत्मा में हमेशा गूंजता रहेगा। आरआईपी!”

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी जताया शोक

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर कहा, “मुझे केरल के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी, एक राजनेता और लोगों के विनम्र सेवक थे। वे लाखों लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।” बता दें कि ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन में भी जताया शोक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे। इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे। हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है। ओमन चांडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन कहते हैं कि ओमान चांडी एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे।

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था। बेंगलुरु के इंदिरा नगर में चिन्मय मिशन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया था।