Category Archives: Muzaffarpur

कबाड़ व्यावसायी की दुकान और घर में IT की रेड, लोगों में इस बात की चर्चा तेज

बिहार के मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की टीम ने शहर के एक कबाड़ व्यावसायी की दुकान और घर में छापेमारी की है। आईटी की इस कार्रवाई से जिले के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी। इसके बाद अब इस छापेमारी में आईटी टीम के हाथ क्या आया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की टीम ने एक कबाड़ दुकान में रेड किया है। आईटी की यह कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली है। इस दौरान आईटी की टीम ने दुकानदार के घर की भी तलाशी ली है। इसके साथ ही घर के सदस्यों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। शुक्रवार की देर शाम तक छापेमारी होती रही। यह मामला जिले के सकरा थानाक्षेत्र के सरमस्तपुर मारीपुर का है। जहां एक कबाड़ दुकान में इनकम टैक्स अधिकारियों ने घंटों छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स विभाग गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी। इस टीम ने कबाड़ दुकान में छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया है। उसके बाद टीम ने दुकान से करीब एक किलोमीटर दूर कबाड़ी दुकानदार के घर पर भी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान किसी भी सदस्य को घर से बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

उधर,  चर्चा है कि कुछ ही वर्ष के अंदर कबाड़ी दुकानदार ने अकूत संपति अर्जित की है। जिसके संबंध में किसी ने इनकम टैक्स विभाग को गुप्त सूचना दे दी थी। हालांकि, छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया है। ऐसे में शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना रहा। हर तरफ यही चर्चा होती रही कि कबाड़ी दुकानदार के घर और दुकान में छापेमारी की गई है। जो हैरान करने वाला है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि कबाड़ से कितना कमा लिया जो इनकम टैक्स को आना पड़ा।

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, 27 अप्रैल को सुनवाई, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर कोर्ट में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है. परिवाद दायर बीएसपी पार्टी नेता और अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कराया है. इस मामले में 27 अप्रैल 2024 को मामले में सुनवाई होगी. आवंटित सिंबल के दुरुपयोग करने सहित कई गंभीर आरोप को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी भारतीय सार्थक पार्टी को सिंबल नाव छाप दिया था. जिसके बाद से इसको छोड़ने और वापस करने के लिए वीआईपी पार्टी लगातार दबाव बना रही थी. इसके बाद भी कई जिलों की चुनावी रैली में मुकेश सहनी और अन्य हमारे सिंबल का यूज कर रहे थे।

वहीं, इसको लेकर परिवादी ने आगे बताया कि आज कोर्ट में मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव, संतोष सहनी सहित कई लोग के खिलाफ में हमारे नाव सिंबल मिलने के बाद भी इसका इस्तेमाल, फर्जीवाड़ा करने और अपने चुनाव में लाभ के लिए खुलेआम प्रचार प्रसार सहित दुरुपयोग को लेकर परिवाद दायर कराया है. जिसे कोर्ट ने एडमिट कर लिया है. अब इसको लेकर 27 अप्रैल को सुनवाई करने की तिथि मुकर्रर की गई है. इसमें हमने आईपीसी की धारा में 420, 467, 466, 471 और 171 की विभिन्न धाराओं में इनके ऊपर अपराधिक मामला दर्ज कराया है।

तेज रफ़्तार का कहर! ससुराल आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मातम का माहौल

बिहार में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है। जहां सुसराल आए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के एक युवक की मुजफ्फरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थानाक्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप की है। जहां गुरुवार को अहले सुबह अनियंत्रित एक बाइक सड़क किनारे रखे पत्थर से जा टकराई। जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक ज़ख्मी हो गया।

अहले सुबह हुई इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना मिठनपुरा थाना को दी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर डायल 112 की टीम पहुंच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक की पहचान पूर्वी चंपारण के रहने वाला अशेशर सहनी के पुत्र संदीप सहनी के रुप में हुई है। यह युवक पूर्वी चंपारण अपने घर से अपने सुसराल मुसहरी थानाक्षेत्र के रोहुआ आया हुआ था। इसी दौरान आज अहले सुबह सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है।

उधर, इस घटना को लेकर मिठनपुरा थाना की पुलिस ने बताया कि आज अहले सुबह सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र के कन्हौली मोड़ के समीप एक बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरपुर में कौन होगा महागठबंधन का ‘पहलवान’? जन संपर्क अभियान में BJP कैंडिडेट ने बढ़ाई बढ़त

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पारा बढ़ता ही जा रहा है. हर प्रत्याशी अपनी-अपनी तरफ से पूरा जोर लगाते दिख रहा है. इस बीच मुजफ्फरपुर की सीट पर महागठबंधन ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किया है. कब तक टिकट का ऐलान होगा, इसका जवाब किसी भी संभावित उम्मीदवार के पास नहीं है. इधर, एनडीए के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर गए है. उनका जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया है।

शिवहर से लवली आनंद का चुनाव प्रचार शुरू: वहीं, तिरहुत की बात करें तो सबसे पहले जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर का चुनाव प्रचार शुरू किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में आने के पहले ही सीतामढ़ी से उनकी उम्मीदवारी तय कर चुके थे. सीतामढ़ी के बाद शिवहर से लवली आनंद के चुनाव-प्रचार की कमान आनंद मोहन व चेतन आनंद संभाल चुके हैं. मोतिहारी में राधा मोहन सिंह, बेतिया में संजय जायसवाल, वैशाली में वीणा देवी व मुजफ्फरपुर में राज भूषण चौधरी निषाद का चुनाव-प्रचार जोर पकड़ते जा रहा है।

दिल्ली में डेरा डाले हुए अजय निषाद: बता दें कि महागठबंधन द्वारा ऐलान नहीं किए जाने की वजह से टिकट के दावेदार चुनाव क्षेत्र में भ्रमण तो दूर अब सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने से बच रहे हैं. मुजफ्फरपुर से उम्मीदवारी को लेकर भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामे अजय निषाद और नगर विधायक विजेंद्र चौधरी नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. तीसरे दावेदार आकाश कुमार टिकट की कतार में हैं, तो लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय जितेंद्र मंडल पार्टी से दो टूक बात करने का मन बना चुके हैं।

सीतामढ़ी से रीतू जायसवाल को मिल सकता मौका: वहीं, वैशाली से राजद द्वारा सिग्नल मिलने के बावजूद पूर्व विधायक विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ऐलान होने तक बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. शिवहर-सीतामढ़ी में भी सस्पेंस बना हुआ है. शिवहर से रामा सिंह को राजद का टिकट मिलता है तो सीतामढ़ी से रीतू जायसवाल मैदान में उतरेगी. वैसे रीतू जायसवाल के शिवहर से भी चुनाव लड़ने की संभावना बन रही है. शिवहर-सीतामढ़ी दोनों सीटों में किसी एक सीट पर वैश्य की उम्मीदवारी मानी जा रही है.

लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पास से 32 ATM कार्ड के साथ कई दस्तावेज बरामद

मुजफ्फरपुर की साइबर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह के लोग आम लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करने का काम किया करते थे। पकड़े गए तीनों शातिरों को मुजफरपुर की साइबर पुलिस की टीम ने महज 24 घंटे में पकड़ा है।

पुलिस ने इनके पास से ठगी के 1.33 लाख रुपये के साथ-साथ कई बैंक के चेकबुक, पासबुक और 32 ATM कार्ड बरामद किया गया है। इसके साथ ही NSDL बैंक का 5 ATM POS मशीन, बार कोड स्कैनर, पैन कार्ड और आधार कार्ड, पासपोर्ट भी जब्त किया गया है। पकड़े गए इन शातिर का अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आया है।

मुजफ्फरपुर की साइबर टीम ने इंटरनेशनल कनेक्शन रखने वाले तीन साइबर अपराधियों को पश्चिम चंपारण से गिरफ्तार किया है। इंटरनेशनल कॉल और इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबर से कॉल कर लोगों को निशाना बनाने का काम करते थे। इसी क्रम में साइबर थाने के विशेष टीम ने बिहार के पश्चिमी चंपारण में रेड करके जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के निवासी मो. शाहिद अफरीदी और मो. अजहरुद्दीन अंसारी और मो. एहसान आलम को गिरफ्तार किया है। ये सभी पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को निशाना बनाने का अनोखा तरीका अपनाया जा रहा था, जिसमें गिरोह के सदस्य इंटरनेशनल नंबर और उसके व्हाट्सएप नंबर से कॉल कर परिवार के सदस्य को धमकी और किडनैपिंग और रेप केस से बचाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने का काम करते थे। इस दौरान मुजफ्फरपुर की ममता कुमारी द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें इंटरनेशनल व्हाट्सएप नंबर से फोन कर बेटे को रेप के केस में निकालने के एवज में रुपये की मांग की गई थी, जिसके बाद भुगतान कर दिया गया।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया और बारीकी से जांच के पश्चात भेजे गए रुपये की बैंक डिटेल को खंगाल गया। इसके बाद पूरी जानकारी खुल गई।

पकड़े गए शातिरों के पास से विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन, पॉश मशीन, बारकोड स्कैनर सिम कार्ड, एक लैपटॉप और एनएसडीएल बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, कई लोगों की गई आंखों की रोशनी

बिहार के मुजफ्फरपुर में मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई है, जबकि दो मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई है. पेय पदार्थ पीने से मामला सामने आने की आशंका जताई गई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय उपेंद्र राय के रूप में हुई है. वहीं आंखों की रोशनी गंवाने वालो में 26 वर्षीय संतोष राय और 24 वर्षीय सुधीर राय शामिल हैं. तीनों गायघाट थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव के रहने वाले हैं।

संतोष का इलाज अहियापुर के जीरोमाइल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि सुधीर का इलाज भी चोरी छिपे कराया जा रहा है. उसका अभी कोई ट्रेस नहीं मिला है. वहीं, मामला सामने आते ही जिला पुलिस और उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है. तीनों ने किस धंधेबाज से लेकर पेय पदार्थ लिया और कहां उसका सेवन किया था. पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

बताया जाता है कि तीनों मजूदर गांव के ही ठेकेदार अवधेश कुमार के पास काम करते थे. बीते 19 मार्च को ठेकेदार के कहने पर ही काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामू चक स्थित वीआईपी कॉलोनी में एक नवनिर्मित मकान में काम करते गए थे. काम खत्म होने पर वहीं पर पार्टी आयोजित की गई थी. जिसमें पेय पदार्थ भी मंगाया गया था. इस दौरान उनके साथ अन्य मजदूर भी थे. खाने पीने के बाद सभी उसी जगह पर सो गए. अगले दिन सुबह में उठने पर उपेंद्र, संतोष और सुधीर की तबीयत बिगरने लगी और आंख से धुंधला दिखने लगा था।

मुजफ्फरपुर में ड्राइवर की लगी आंख, बारात से लौट रही बोलेरो हादसे का शिकार, 5 की मौत, 6 गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बारात से लौट रही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में 5 की मौत: घटना जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के समीप की है. गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे. सभी मृतक रुन्नीसैदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची है. जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक की ड्राइव करने के दौरान आंख लग गई और गाड़ी सामने खड़ी ट्रक से जा टकरायी।

मुजफ्फरपुर में 8 साल की बेटी को दादी के पास छोड़कर मां फरार, कन्या उत्थान योजना के नाम पर निकली थी घर से

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला अपनी आठ वर्षीय बच्ची को दादी के पास छोड़कर भाग निकली. वह कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के नाम पर घर से निकली थी. इसी दौरान आरबीबीएम कॉलेज के बाहर बच्ची को दादी के पास छोड़कर निकल गई. महिला बोचहां इलाके की रहने वाली है. उसने एलएस कॉलेज कैंपस में बच्ची को बड़गद के पेड़ के नीचे दादी के पास छोड़कर दिया।

बेटी को छोड़ मां फरार: महिला आरबीबीएम कॉलेज में कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के नाम पर बच्ची और सास को साथ लेकर घर से निकली थी. कॉलेज पहुंचने के बाद सामने स्थित बड़गद के पेड़ के नीचे सास के पास बच्ची को उसने छोड़ दिया. गेट के पास फाेटो स्टेट कराने की बात कह वहां से निकल गई. जाने से पहले घर की चाबी और पैसे बच्ची के जेब में उसने रख दिया और उसे कहा कि ‘दिल्ली जा रही हूं, वहां से पैसे भेजूंगी’.

पति ने थाने में दिया आवेदन: काफी देर तक जब महिला नहीं लौटी तो उसकी सास उसे खोजने लगी, फोन करने पर मोबाइल बंद आने लगा. काफी देर तलाश के बाद जब महिला नहीं मिली तो बच्चे को लेकर उसकी दादी घर लौट गई. उसके पति अपने माता-पिता और बच्चे को लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंचे और आवेदन दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि “महिला के पति और सास की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.”

दिल्ली में शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग: महिला के पति ने घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में रहकर वह मरीजों के केयर का काम करते थे। इसी दौरान उसी फ्लैट में रहने वाले एक युवक का संपर्क उसकी पत्नी से हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर ही वह दिल्ली से घर लौट आए और यहां दुकान चलाकर भरण पोषण करने लगें. उसने आरोप लगाया है कि महिला उसी युवक के पास दिल्ली गई है।

“मैं दिल्ली में रहकर मरीजों की देखभाल करता था. वहां जिस फ्लैट में हम रहते थे, वहीं एक युवक भी रहता था, जिसके संपर्क में मेरी पत्नी आ गई थी. इसकी जानकारी होने के बाद मैं वहां से काम छोड़कर घर आ गया और यहां दुकान केल ली. मेरी पत्नी छुपकर उस युवक से फोन पर बात करती थी. उसी युवक के कहने पर वह घर से फरार हो गई है.”-महिला का पति

‘मेरा गठबंधन बिहार की जनता से है, मेरे लहू का एक-एक कतरा बिहार का’ : चिराग पासवान

मुजफ्फरपुरः लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान रविवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जन आशीर्वाद महासभा को संबोधित कहा कि उनकी गठबंधन, तालमेल सिर्फ बिहार और बिहार की जनता से है. कहा कि शरीर में जबतक लहू का एक-एक कतरा रहेगा वे बिहार के लोगों के साथ रहेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि वैशाली लोकसभा सीट पर लोजपा ही लड़ेगी।

साहेबगंज सभा को संबोधितः मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड के हरि सिंह उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को जन आशीर्वाद सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते करने से पहले वैशाली की धरती को नमन किया. कहा कि राजनीतिक साजिश कर उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश की गई. घर तोड़ने की कोशिश की गई. मगर चिराग पासवान साजिशकर्ता के आगे ना झुका और ना ही डरा, बल्कि अपने पिता के आदर्श पर आगे बढ़ते रहा।

‘बिहार की नहीं सुधरी हालात’: बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट अभियान को लेकर कहा कि इस थीम को आगे बढ़ा रहे हैं. इसमें अपार सफलता भी मिली है. चिराग ने कहा की बिहार में कई सरकारें आईं और कई सरकारें गईं. कई गठबंधन हुए और कई गठबंधन टूटे भी लेकिन बिहार की हालत आज भी नहीं सुधरी. आज भी लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं।

बिहार के लिए उठाते रहे हैं आवाजः चिराग पासवान लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं. युवाओं के चहेते चिराग पासवान हमेशा बिहार के लिए आवाज उठाते रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हैं. एनडीए के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने के मुड में हैं लेकिन अभी तक सीटों पर फैसला आना बांकी है. हालांकि रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीट को साझा किया जाएगा।