Category Archives: Banka

बांका में बदला वोटिंग का समय, मुंगेर समेत इन लोकसभा के 1700 बूथों पर 4 बजे तक ही कर सकेंगे मतदान

चुनाव आयोग ने गर्मी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिहार के अलग-अलग चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1700 बूथों पर मतदान के समय में परिवर्तन कर दिया है। आयोग के तरफ से दूसरे चरण के एक लोकसभा सीट के  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में समय का बदलाव किया गया है।

इसके अलावा तीसरे चरण के दो लोकसभा सीट और चौथे चरण के एक लोकसभा सीट के  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में समय का बदलाव किया गया है। यह बदलाव  संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श के बाद किया गया है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार  दूसरे चरण के बांका लोकसभा क्षेत्र के कटोरिया में 172 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं 102 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 191 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं शेष 146 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

जबकि तीसरे चरण के मधेपुरा लोकसभा सीट के अंतर्गत महिषी विधानसभा क्षेत्र में 207 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक जबकि शेष 107 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसी चरण के खगड़िया लोकसभा सीट के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 299 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक जबकि शेष 60 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। अलौली एवं बेलदौर के 67 बूथों पर भी मतदान का समय बदला है। मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 230 बूथों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक एवं शेष 119 बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।

आपको बताते चलें कि, बिहार में इन दिनों गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के भीतर भीषण हीटवेव की चेतावनी जारी की है। बांका में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोटिंग होनी है। ऐसे में मतदाताओं को परेशानी न हो इसलिए कई बूथों पर मतदान का समय बदला गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 5 फीसदी कम वोट पड़े। इसका एक कारण गर्मी भी रहा। इसलिए निर्वाचन आयोग ने आगामी चरणों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास व्यवस्था की है।

बांका के युवक की जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने गोली मारकर की हत्या, भूंजा बेचने का करता था काम

बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार शंकर शाह के पुत्र राजा शाह की बुधवार की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के विजवाड़ा थाना के जबलीपुरा मोहल्ले में घर के अंदर ठेला लगाने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक के गर्दन के दाएं तरफ और पेट में दो गोलियां लगी है। लोकल पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन उन्होंने बताया कि ऐसी घिनौना काम लश्कर :ए ; तैयबा तैयार बात के मुखौटा द रेजिस्टेंस फ्रंट का हो सकता है।

इससे पहले 8 अप्रैल को आतंकियों ने सोपीया में विदेशी पर्यटक को कश्मीर घुमाने लेकर आए उत्तराखंड के एक टैक्सी चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह एक सप्ताह के अंदर आतंकियों की यह दूसरी घटना है। बांका के युवक की हत्या लोगों में भय पैदा कर चुनाव में खलल डालने का प्रयास भी हो सकता है ।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों को प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दे दिया गया है। फोन पर मृतक के पुत्र अंकुश राज के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि बुधवार की देर संध्या बिजबिहारड़ा करीब 8:00 बजे पापा ठेला को घर के अंदर रख रहे थे कि अंधेरे में एक युवक ने पिस्तौल से गोली मार दी मैंने मारते हुए देखा लेकिन अंधेरे में पहचान नहीं सका गोली डकार आतंकवादी फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। नवादा के ग्रामीण विमल कुमार गुप्ता द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक की स्थिति काफी दयनीय है अपने परिवार की भरण पोषण के लिए जम्मू कश्मीर में ठेले पर भूंजा पकौड़ा आदि बेचकर अपना घर का भरण पोषण कर रहा था मृतक को दो पुत्र है एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 5 साल है मृतक की पत्नी भी उनके साथ जम्मू कश्मीर में रह रहे थे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

मृतक के परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

‘चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख नौकरी और दी जाती’, बांका में तेजस्वी ने किया नीतीश पर हमला

बिहार के बांका लोकसभा क्षेत्र के बलियामहरा मैदान में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उनके मैदान में आते ही कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे: इसके अलावा उन्होंने राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के लिए वोट मांगा. मंच से उन्होंने कहा कि मात्र 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी गई, चाचा नहीं पलटे होते तो 10 लाख नौकरी और जी जाती. साथ ही कहा हमारी सरकार बनने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।

राजद प्रत्याशी के लिए मांगा वोट: चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को लालू जी राष्ट्रीय जनता दल से उम्मीदवार बनाया है. इसलिए आप लोग लालू जी का सम्मान रखते हुए इनको यहां से जीत हासिल करवाइए. आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में जिस तरह से बिहार में ऐतिहासिक कार्य हुआ था. यह आगे भी करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उसी समय चाचा पलटी मार कर चले गए, नहीं तो कुछ और काम होते।

“आज देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और गरीबी बनी हुई है. लेकिन भाजपा सरकार इस बात पर ध्यान न देकर इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर लोगों का ध्यान भटकाती रहती है. सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है. मोदी जी ने वादा किया था कि सरकार बनेगी तो लोगों को नौकरी देंगे. साथ ही प्रत्येक के खाते में 15-15 लख रुपए जमा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.” – तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

70 लाख नए पद सृजित किए जाएंगे: उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे और रक्षाबंधन के दिन गरीब माता बहनों को 1 लाख आर्थिक सहायता देंगे. भारत में 30 लाख पद खाली है. 70 लाख नए पद सृजित किए जाएंगे. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी बहुत बड़ी गारंटी है. तो मोदी जी बता दीजिए कि नीतीश चाचा फिर पलटेंगे की नहीं. भाजपा वाले तलवार बांट रहे हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैंय तलवार बाटेंगे तो बबुआ जेल जाएंगे।

बांका के बेटे ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पिता करते हैं सिक्योरिटी गार्ड का काम

बांकाः पिता दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं और बेटा पूरे देश में अपने पिता, परिवार और जिले का नाम रोशन कर रहा है. नाम है अंनत कुमार. बांका के शंभुगंज प्रख्ड के रहनेवाले अनंत कुमार ने औरंगाबाद नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में सबको पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. अनंत की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी की लहर है.

‘दिल्ली से कुश्ती की शुरुआत’: मूल रूप से बांका के शंभूगंज प्रखंड के रहने वाले जोगिंदर प्रसाद सिंह के पुत्र अनंत कुमार का कहना है कि “मेरे पापा दिल्ली में रहते हैं और सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में सुपरवाइजर हैं. वहीं से मैंने कुश्ती की शुरुआत की. मैंने गुरु हनुमान के अखाड़े से कुश्ती की शुरुआत की. इस दौरान मैं दिल्ली स्टेट में भी सेकेंड आया.”

‘पैसे की कमी के कारण आना पड़ा गांव’: अनंत बताते हैं कि 2007 में मैं गांव वापस आ गया और गांव के ही बगीचे में अखाड़ा बनाकर प्रैक्टिस शुरू की.गांव के अगल-बगल दंगल का पता करता था और अकेला ही दंगल लड़ने जाता था. 2008 में मेरी मुलाकात कुर्मा हाई स्कूल के टीचर संतोष सिंह से हुई.उन्होंने मुझे प्रखंड लेवल से बांका डिस्ट्रिक्ट लेवल खिलाया.जिले से बिहार राज्यस्तरीय कुश्ती में सिलेक्शन हुआ. जिसके बाद मैंने पटना बीएमपी में गोल्ड मेडल जीता.

‘नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हुआ सेलेक्शन’: अनंत ने बताया कि “मेरा नेशनल लेवल पर भी सेलेक्शन हुआ पर मैं नेशनल चैंपियनशिप में नहीं जा पाया. क्योंकि उस समय मैं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चला गया था. वहां मैंने गोल्ड जीता और फिर 4 अप्रैल को ओडिशा के पुरी में आयोजित कम बैक नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड हासिल किया.”

 

नॉमिनेशन के बाद जीत की भरी हुंकार, कहा : जनता का मांगते हैं आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का दौर शुरू हो गया है। लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने बांका लोकसभा सीट से नॉमिनेशन किया है।

नामांकन करने के बाद आरजेडी प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि हमने नामांकन किया है। हम बांका की जनता को प्रणाम करते है और आशीर्वाद मांगते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता के उम्मीदवार और महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैंने नामांकन किया है।

जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल

राष्ट्रीय जनता दल ने बांका से जय प्रकाश नारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जय प्रकाश नारायण यादव, लालू प्रसाद यादव के बेहद ही करीबी नेता माने जाते हैं. इस तरह से सीट शेयरिंग के बिना ही आरजेडी ने अपने पांचवें कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है।

बांका लोकसभा क्षेत्र से 2024 चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से जय प्रकाश नारायण यादव पर अपना भरोसा जताया है. जय प्रकाश नारायण यादव को आज पार्टी के तरफ से विधिवत सिंबल दे दिया गया. 10 सर्कुलर रोड पर आज खुद लालू प्रसाद यादव ने जय प्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल प्रदान किया।

जय प्रकाश नारायण यादव पहले भी बांका से सांसद रह चुके हैं. जय प्रकाश नारायण यादव upa1 सरकार में जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में जय प्रकाश नारायण यादव बिहार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक पांच लोगों को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए उनको सिंबल प्रदान कर दिया गया है. कल ही पार्टी ने गया से सर्वजीत कुमार, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को पार्टी का सिंबल दे दिया था।

बांका में बदमाशों ने हथियार के बल पर CSP संचालक से की एक लाख की लूट

बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र में बैखौफ बदमाशो ने बुधवार की दोपहर को रजौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडघड़ी-लकड़ा पंचायत के झीटका गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख चार हजार की लूट की घटना को  ने अंजाम दिया है। लूट के बाद बदमाश हथियार का भय दिखाते हुए लूट कर  फरार हो गए।

सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह  ने बताया कि वह अपने बाइक से एसबीआई पुनसिया एटीएम से एक लाख चार हजार रुपए निकासी करके अपने बाइक से पुनसिया हरना प्रशाखा नहर के रास्ते अपने सीएसपी केंद्र झिटका जा रहा था.

इसी बीच ओड़हारा मोड़ के पास पीपल वृक्ष के समीप पहुंचते ही बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर बाइक को रोका और  पैसा लूट कर फरार हो गया. सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात लुटेरों पर केस  दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं दूसरी घटना दोपहर बाद पुनसिया इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग पर अजीतनगर पहाड़ के समीप मोबाइल छिनतई की है। जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के बासुकी सिंह का पुत्र प्रभु कुमार से तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने मोबाइल  छीन कर फरार हो गया।

प्रभु कुमार ने बताया कि अमरपुर के कैथाटीकर गांव में एएनएम सास को सामान पहुंचा कर वापस बाइक से घर लौट रहा था. प्रभु कुमार का लुटेरे ने सिर्फ मोबाइल लूटा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने दोनों मामले की जांच  कर आवश्यक कार्रवाई करने की  बात कही उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर  बक्शा नहीं जाएगा।

बांका में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप

बिहार में इन दिनों प्रेम प्रसंग का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच एक नया मामला बांका जिले से सामने आया है. जहां तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है. घटना के बाद से पति पूरी तरह से टूट गया है. काफी खोजबीन के बाद उसने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

अमरपुर थाना क्षेत्र का है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है. इस घटना को लेकर पति ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण कर लेने का केस थाने में दर्ज कराया है. बताया जा रहा कि महिला के तीन बच्चें है. पति ऑटो चालाकर मजदूरी करता है. उसी से वह अपने परिवार का भरण पोसण करता है।

गांव के युवक पर आरोप

मामले को लेकर पति ने बताया कि दस दिन पूर्व वह ओटो लेकर सुल्तानगंज चला गया था. इसी बीच पत्नी दुकान से रोजमर्रा का सामान खरीदने के बहाने घर से निकली थी. जब वह शाम को वापस लौटा तो पत्नी घर में नहीं दिखी. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की. सभी ने एक ही बात कही कि वह दोपहर में दिखी थी. उसके बाद से अभी तक लौट कर नहीं आई है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही एक युवक ने उसकी पत्नी को शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है।

“तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार होने की जानकारी मिली है. इस घटना को लेकर पति ने गांव के ही युवक के खिलाफ पत्नी के अपहरण कर लेने का लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. हम लोग आरोपित की गिरफ्तारी और विवाहिता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रहे है.” – विनोद कुमार, अमरपुर इंस्पेक्टर, बांका

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।