बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र में बैखौफ बदमाशो ने बुधवार की दोपहर को रजौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडघड़ी-लकड़ा पंचायत के झीटका गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख चार हजार की लूट की घटना को  ने अंजाम दिया है। लूट के बाद बदमाश हथियार का भय दिखाते हुए लूट कर  फरार हो गए।

सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह  ने बताया कि वह अपने बाइक से एसबीआई पुनसिया एटीएम से एक लाख चार हजार रुपए निकासी करके अपने बाइक से पुनसिया हरना प्रशाखा नहर के रास्ते अपने सीएसपी केंद्र झिटका जा रहा था.

इसी बीच ओड़हारा मोड़ के पास पीपल वृक्ष के समीप पहुंचते ही बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर बाइक को रोका और  पैसा लूट कर फरार हो गया. सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात लुटेरों पर केस  दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं दूसरी घटना दोपहर बाद पुनसिया इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग पर अजीतनगर पहाड़ के समीप मोबाइल छिनतई की है। जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के बासुकी सिंह का पुत्र प्रभु कुमार से तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने मोबाइल  छीन कर फरार हो गया।

प्रभु कुमार ने बताया कि अमरपुर के कैथाटीकर गांव में एएनएम सास को सामान पहुंचा कर वापस बाइक से घर लौट रहा था. प्रभु कुमार का लुटेरे ने सिर्फ मोबाइल लूटा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने दोनों मामले की जांच  कर आवश्यक कार्रवाई करने की  बात कही उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर  बक्शा नहीं जाएगा।