Category Archives: Bhojpur

‘सर पास कर दीजिए प्लीज, नहीं तो पापा शादी करवा देंगे’, मैट्रिक परीक्षार्थी की कॉपी में अजब-गजब फसाना

पढ़ाई के समय तो मेहनत नहीं की और जब परीक्षा की घड़ी आई तो पास होने की चिंता सताने लगी. सही उत्तर नहीं लिख सके तो गुरुजी को मनाने-रिझाने में जुटे हैं. कोई इमोनशनल मैसेज कर रहा है तो कोई गरीबी का बहाना बना रहा है. छात्रों को लग रहा है कि उनके बहाने-फसाने पढ़कर शायद गुरुजी पास कर दें और उनका काम बन जाए।

पास कर दीजिए नहीं तो पापा करा देंगे शादीः एक छात्रा ने तो पास करने के लिए ऐसा कारण बताया कि परीक्षक हैरान रह गये. छात्रा ने लिखा है कि ” मैं गरीब घर की लड़की हूं. मेरा पापा किसान हैं और मेरी पढ़ाई का बोझ नहीं उठा सकते हैं. पापा ने कहा है कि 318 से कम नंबर आया तो मैं तुम्हारी शादी करा दूंगा.सर प्लीज, मैं शादी नहीं करना चाहती हूं, इसलिए पास कर दीजिए”

वायरल हो रहे हैं अजब-गजब उत्तर: इसके अलावा कई छात्रों ने अपनी कॉपी में सही उत्तर लिखने की बजाय शायरी लिख डाली है तो किसी ने पढ़ाई न कर पाने की बात लिखी है. अजब-गजब उत्तर वाली कई कॉपी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पढ़कर कई लोग मजे उठा रहे हैं तो कई लोग छात्रों की ऐसी स्थिति पर अफसोस जता रहे हैं।

आरा में 6 जगहों पर चल रहा है मूल्यांकन कार्यः भोजपुर जिले में मैट्रिक की कॉपी जांच के लिए 6 केंद्र बनाए गये हैं. बताया जाता है कि आरा में 3 जिलों से उत्तर-पुस्तिकाएं जांच के लिए आई हुई हैं. परीक्षकों का कहना है कि अधिकतर छात्रों ने मेहनत से पढ़ाई की है और वो उनके उत्तर में दिख भी रहा है, लेकिन जिन छात्रों ने पढ़ाई के समय लापरवाही की है उन्होंने अनाप-शनाप उत्तर लिखे हैं।

एक विवाह ऐसा भी, बेटी की शादी देखने एंबुलेंस से पहुंची मां, आखिरी इच्छा बेटी ने ऐसे की पूरी

अक्सर फिल्मों में दिखने वाली शादी बिहार में देखने को मिली. भोजपुर में अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गया है. लड़की की मां एंबुलेंस से मंदिर पहुंची और अपनी नजरों के सामने बेटी की शादी करायी. अब उसे किसी भी बात की चिंता नहीं है. महिला का कहना है कि अब वह आराम से मर सकेगी. ऐसा माहौल देखकर एक ओर जहां परिजनों को खुशी हो रही थी वहीं दूसरी ओर दुख भी हो रहा था कि लड़की की मां अब कुछ दिनों की मेहमान है।

“मैं काफी दिनों से बीमार हूं. वेंटेलेटर पर थे. डॉक्टर ने कहा कि कुछ दिनों के बाद मेरी मौत हो जाएगी. इसलिए अपनी बेटी की शादी कराने की इच्छा जतायी. अब मेरी बेटी की शादी हो गई है.” -सुनीता देवी, दुल्हन की मां

डॉक्टर की मौजूदगी में शादीः दरअसल, मामला बड़हरा प्रखंड के कोल्हारामपुर गांव का है. लड़की के पिता अजय राय ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता देवी का दोनों किडनी खराब है. कई जगह इलाज कराया लेकिन अब डॉक्टर ने जबाव दे दिया है. डॉक्टर का कहना है कि अब मेरी पत्नी कुछ दिन ही जीवित रहेगी. इसलिए अपनी आंखों के सामने बेटी की शादी कराने की इच्छा जतायी थी. इसलिए बेटी की शादी कोईलवर प्रखंड के दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर में शादी करायी गई है. इस शादी में गांव के लोगों के साथ साथ डॉक्टर की टीम भी मौजूद रही।

“दोनों किडनी खराब है. चिकित्सकों ने तबीयत ज्यादा खराब देख उन्हें कुछ घंटों का मेहमान बताया. इस बात की जानकारी जब पत्नी को हुई तो उसने मरने से पहले बेटी की शादी आंखों के सामने रचाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद डॉक्टर की मौजूदगी में शादी करायी गई है.” -अजय राय, दुल्हन के पिता

एंबुलेंस से पहुंची मंदिरः लड़की के पिता के अनुसार महिला ने शादी की इच्छा जतायी तो डॉक्टर को इसकी जानकारी दी गई. डॉ. प्रेम कुमार ने पूरी टीम के साथ महिला को एंबुलेंस से लेकर मंदिर पहुंचे. पहले से ही दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में तैयार थे. एंबुलेंस के पहुंचने के बाद मां के सामने एकलौती बेटी प्रीति कुमारी की शादी दानापुर के मानस गांव निवासी राम सुरेश राय के बेटे अजीत कुमार के साथ करायी गई।

“महिला बिगत 15 दिनों से काफी बीमार थी और वो वेंटिलेटर पर थी. उनकी इच्छा थी कि उनके जीते जी उनकी बेटी की शादी हो जाए. इसलिए आनन फानन में गांव के लोगों ने सहयोग कर पहले से तय लड़के से शादी मंदिर में करायी गई. हमलोग एंबुलेंस से मरीज को मंदिर पहुंचे थे.” -डॉ. राकेश

अप्रैल में होनी थी शादीः दुल्हन की मां सुनीता देवी की मानें तो उनकी बेटी प्रीति कुमारी की शादी अप्रैल माह में होने वाली थी. लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. डॉक्टर ने उन्हें चंद दिनों का मेहमान बताया था. इस लिए मरने से पहले ही वो अपनी बेटी का हाथ पिला करने की इच्छा जाहिर की और आज बेटी की शादी की रस्म अदायगी कर सपना को पूरा कर लिया।

शादी के बाद फिर गई अस्पतालः यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कह रहे हैं कि मां की अंतिम इच्छा पूरी हो गई. जिसे जानकारी मिली इस शादी का गवाह बनने के लिए मंदिर में उपस्थित हुए. गांव के लोग, रिश्तेदार और डॉक्टर की टीम की मौजूदगी में शादी करायी गई. महिला ने अपने बेटी दामाद को आशिर्वाद देने के बाद फिर अस्पताल चली गई।

भोजपुर में तेजस्वी यादव की सभा में बेकाबू हुई भीड़, टूटी कई कुर्सियां-जमीन पर गिरे नेता

जन विश्वास यात्रा के तहत भोजपुर जिले के जगदीशपुर में लोगों को संबोधित कर रहे तेजस्वी यादव के मंच के सामने कार्यकर्ताओं की भीड़ गुरुवार की देर शाम अचानक बेकाबू हो गई। सभा स्थल पर अफरातफरी मच गई।

इस दौरान सभा स्थल पर लगी कई कुर्सियां टूट गईं। वहां कुर्सी लेकर बैठे कई नेता भी धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 10 मिनट के अंदर ही अपनी बातों को रख बक्सर के लिए रवाना हो गए।

नीतीश चाचा के पास विजन नहीं, अब उनसे नहीं चलेगा बिहार- तेजस्वी यादव

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश चाचा के पास अब कोई विजन नहीं रह गया है, अब उनसे बिहार चलने वाला नहीं है, हमलोग नई सोच वाले हैं और युवाओं की बेहतरी के लिए हमलोगों के पास विजन है। उन्होंने कहा कि अब नए लोगों को बिहार में मौका मिलना चाहिए।

बता दें कि वे गुरुवार को जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत जगदीशपुर के नयका टोला बस पड़ाव परिसर में आयोजित सभा में बोल रहे थे।

‘हमने 17 माह में जो कर दिखाया वो 17 साल में नहीं कर पाए’

शाम में सभा स्थल पर पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि बिहार मे तीसरे नंबर की पार्टी का मुखिया होने के बावजूद महज साढ़े तीन साल में ही उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली, लेकिन उन्होंने जो 17 वर्षों में जो नहीं किया, हमने सिर्फ 17 माह में कर बिहार की जनता को दिखा दिया कि रोजगार कैसे दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि बतौर उपमुख्यमंत्री 17 माह की सरकार मे हमने जाति आधारित जन गणना कराई, आरक्षण का भी दायरा बढ़ाया, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, टोला सेवक का मानदेय बढ़ाया। इतने छोटे कार्यकाल में जब हमने पांच लाख नौकरी दे दी, अंदाजा लगाइए कि पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहने पर हम कितने युवाओ को नौकरी और रोजगार देंगे।

भोजपुर में फरमाइशी गीत को लेकर बारात में फायरिंग, दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल

भोजपुरः जिले के छोटकी सिंगही में एक बारात में हुई फायरिंग में दूल्हे का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घायल को तत्काल आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है।

लेडी डांसर के साथ विवाद में चलाई गोलीः जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के मठिला गांव के दिनेश उपाध्याय के बेटे मोनू उपाध्याय की बारात भोजपुर जिले के छोटकी सिंगही गांव निवासी सुरेंद्रचंद्र पांडेय के घर आई थी. घर में विवाह की रस्म चल रही थी तो सामियाने में नाच का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान नाच देख रहे एक युवक का लेडी डांसर से विवाद हो गया. तमतमाए युवक ने तत्काल पिस्तौल निकाली और लेडी डांसर पर गोली चला दी, लेकिन गोली डांसर को न लगकर दूल्हे के चचेरे भाई संतोष उपाध्याय को जा लगी।

गोली चलते ही मचा हड़कंपः गोली चलने की घटना के बाद पूरे सामियाने में हड़कंप मच गया. वहीं परिजन घायल संतोष उपाध्याय को लेकर तत्काल आरा के एक निजी अस्पताल पहुंचे और इलाज के लिए भर्ती कराया. फायरिंग की खबर पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, तबतक फायरिंग का आरोपी युवक फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया शादी समारोह में एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.दूल्हे के भाई को गोली लगने की घटना से शादी की खुशियों के रंग में भंग पड़ गया।

भोजपुर में पति-पत्नी समेत 3 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, ड्रग्स और कैश बरामद

बिहार के भोजपुर में हेरोइन तस्करी करते हुए पति-पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है. बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हेरोइन के साथ पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 218 पुड़िया सहित करीब 68 ग्राम हेरोइन, 21 ग्राम कट और पौने दो लाख रुपए भी बरामदे किए गये हैं. गिरफ्तार तस्करों में तेघरा गांव निवासी पति-पत्नी और उसका भाई शामिल हैं।

घर से चलता था हेरोइन खरीद बिक्री का धंधा: जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि एसपी प्रमोद कुमार यादव को सूचना मिली कि तेघरा गांव निवासी के घर में हेरोइन खरीद बिक्री का धंधा चल रहा है. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी की ओर से तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन की बरामदगी के लिए मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. तत्काल टीम की ओर से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तेघरा गांव निवासी के घर छापेमारी की गयी।

लिंक खंगाला रही पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस को देख कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि टीम द्वारा तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से 48 ग्राम और 218 पुड़िया हेरोइन के साथ 21 ग्राम कट (हेरोइन में मिलाने वाला पाउडर) बरामद किया गया. एक लाख 78 हजार चार सौ रुपए कैश भी बरामद किया गया. जब्त रुपये हेरोइन खरीद-बिक्री के बताये जा रहे हैं. एसडीपीओ के अनुसार कुल हेरोइन का वजन करीब 68 ग्राम है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है।

“हेरोइन सप्लाई करने वाले और खरीदने वालों के बारे में जानकारी ली जा रही है. टीम में बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, दारोगा रामस्वरूप राम, वाहिद अली, एएसआई योगेश कुमार और सीआईटी जवानों सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.”-राजीव चन्द्र, डीएसपी, जगदीशपुर Continue reading भोजपुर में पति-पत्नी समेत 3 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, ड्रग्स और कैश बरामद

भोजपुर में दारोगा के भाई की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली, आसपास के घरों पर किया ईंट-पत्थर से हमला

बिहार के आरा में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. यहां दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई है. मृतक युवक रिटायर्ड आर्मी जवान का बेटा था. वहीं, उसका एक भाई झारखंड पुलिस में दारोगा भी है. बताया जाता है कि हथियार बंद बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मारपीट और गोलीबारी में एक मकान और वहां लगे चार पहिया वाहनों को भी बदमाशों के द्वारा इट-पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किया गया।

आरा में आपसी रंजिश में हत्या

घटना नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मुहल्ले की है. मृतक थाना क्षेत्र के तिलक नगर मुहल्ला निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान राम कुमार सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमन सिंह है. इधर दो गुटों में हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या की खबर जैसे ही स्थानीय थाना पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने सबसे पहले शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है।

मृतक के परिजन का बयान

घटना को लेकर मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि ‘मेरा भाई दोपहर करीब 4 बजे के आसपास घर से निकला था.इसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला और रात को अचानक फोन आया कि आपके भाई को जगदेवनगर मुहल्ले में 4 से 5 की संख्या में मौजूद लड़कों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोगों को कुछ पता नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी है.’

दो गुटों के बीच आपसी रंजिश

वहीं घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची. मामला वर्चस्व से जुड़ा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोनों पक्ष के लड़के अपराधी किस्म के है. जिनकी पहचान भी कर ली गई और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जटी हुई है।

“पुलिस को सूचना मिली कि जगदेवनगर मुहल्ले में एक युवक को गोली मारी गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गोली से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया घटना का मूल कारण लड़कों के दो गुटों के बीच पिछले दो तीन दिनों से वर्चस्व का विवाद है. आज फिर इन दोनों गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई.”- चंद्र प्रकाश, सदर एसडीपीओ

एसपी ने जारी किया वाट्सऐप मैसेज

जबकि घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने वाट्सऐप मैसेज जारी कर बताया कि ‘शुरू की जांच में कुछ अपराधी प्रवृति के लड़कों का नाम पता चला है जो कि पहले साथ में रहते थे परंतु किसी बात को लेकर हाल में आपस में विवाद हुआ.अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सदर के नेतृत्व पुलिस टीम छापामारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए घटना का मूल कारण भी पता किया जा रहा है.’

भोजपुर में फिल्मी अंदाज में घेर कर बीजेपी नेता पर फायरिंग, बाइक से आए बदमाशों ने चलाई दनादन गोली

बिहार के आरा में एक बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के पास की है. यहां हथियार बंद अपराधियों ने घात लगाकर सरेआम जानलेवा हमला करते हुए उनकी स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घायल बीजेपी नेता और गड़हनी प्रखंड के बगवां पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद सिंह है।

फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग

बताया गया कि दो बाइक पर सवार करीब 4 से 5 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों के द्वारा फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ से घेर कर फायरिंग की गई. इस अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व मुखिया को गोली लग गई. गोलीबारी में घायल पूर्व मुखिया को तत्काल परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।

दो बार रह चुके हैं मुखिया

बता दें कि बिनोद सिंह बगवां पंचायत से दो बार मुखिया रह चुके हैं और उनकी पत्नी राजकुमारी देवी भी गड़हनी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 9 के पूर्व जिला परिषद सदस्य थी. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही दल बल के साथ घटनास्थल पर उदवंतनगर थाना प्रभारी सुशांत कुमार पहुंचे. और मामले की छानबीन में जुट गए।

पंचायती कर लौटने के दौरान हमला

बिनोद सिंह ने बताया कि “एकौना गांव में पंचायती करने के लिए गए हुए थे. पंचायती खत्म कर जब अपने स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे. इसी बीच एकौना गांव में ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुझे बाएं हाथ मेंदो गोली लग गई और मैं जख्मी हो गया. गोली मारने वाले लोगों से मेरा पूर्व का जमीनी विवाद भी चला आ रहा था. फायरिंग में गाड़ी भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई.”

बीजेपी नेता की स्थिति खतरे से बाहर

घायल पूर्व मुखिया का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि “मुखिया को दो गोली बाएं हाथ में लगी है, गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. लेकिन ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है.”

पुलिस का बयान

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने घटना के संबंध में बताया कि “आज दोपहर के करीब एक पूर्व मुखिया को बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस कांड में शामिल कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी भी कर रही है.”

‘भगवान राम को बेच रही है भाजपा’, RJD के मंत्री का बड़ा आरोप, बोले-कर्नाटक की तरह मिलेगा सबक

बिहार के भोजपुर में खनन मंत्री रमानन्द यादव ने अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर भगवान राम को बेचने का आरोप लगाया है. मंत्री आरा में गुरुवार को आरजेडी कार्यकता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंंने इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक चुनाव का परिणाम याद दिलाते हुए कहा कि फिर से भाजपा के साथ वही होने वाला है।

कार्यक्रम को हाईजैक कर रही भाजपा

मंत्री ने कहा कि भाजपा राम को बेच रही है. जो राम सबके हैं उसे जबरन बीजेपी खुद का बता रही है. अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को हाईजैक कर रही है. भगवान का काम धर्मगुरु करते हैं. भगवान की प्राण प्रतिष्ठा शंकराचार्य के द्वारा कराया जाता है, उनके नियम कानून से पूजा होती है, लेकिन यहां तो बीजेपी वाले खुद ये सब करने में लगे है. रमानन्द यादव बोले कि ये राजनीतिक फायदा के लिए अक्षत क्या कुछ भी वो बांट सकते है।

भगवान राम सबके हृदय में हैं. ऐसा नहीं है कि कोई एक व्यक्ति और पार्टी के अधीन हैं. कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर वोट मांगने के लिए गए थे. बजरंगबली समझ गए कि बड़ा झूठा पार्टी है और हार मिली. यहां भी यही होने वाला है. बीजेपी वाले भगवान को बेच रहे हैं. कोई भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होती है तो शंकराचार्या करते हैं. वे अपने धार्मिक नियम से करते हैं, लेकिन नियम का अवहेलना किया जा रहा है.”रमानन्द यादव, खनन मंत्री, बिहार सरकार

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. दूसरी ओर इसपर खूब राजनीति भी हो रही है. भाजपा के तमाम विरोधी पार्टी भगवान राम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. बिहार के कई मंत्री ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

 

बिहार के इस जिले के 47 गांवों की एक साथ होगी बिजली गुल, जानें वजह, देखें गांवों के लिस्ट

भोजपुर में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले गांवों की बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है.आरा डिविजन के चार प्रखंड जिसमें उदवंतनगर, संदेश, बड़हरा व कोईलवर के 47 गांवों को चिह्नित कर सूची तैयार की गई है. इन गांवों के काफी कम संख्या में उपभोक्ताओं की ओर से बिजली का बिल जमा किया जा रहा है. इसे लेकर विभाग की ओर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

हो रही है यह तैयारी

विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से राजस्व संग्रह को लेकर राज अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत वैसे गांवों की सूची तैयार की जा रही है, जहां कम संख्या में उपभोक्ताओं की ओर से बिजली बिल का भुगतान किया जाता है. बड़हरा, कोइलवर, संदेश व उदवंतनगर के चिह्नित 47 गांवों की सूची में अधिकतम 24% लोग बिजली बिल का भुगतान करते हैं.

वहीं इस सूची में कई गांवों में शून्य तो कुछ गांवों में दो से चार फीसदी बिजली बिल का भुगतान किया जाता है. अगले वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में बिजली बिल जमा करने बालों की संख्या नहीं बढ़ी, तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

बिजली बिल जमा नहीं करने वाले गांवों की बनी सूची

जिले के बड़हरा, कोईलवर, संदेश व उदवंतनगर प्रखंड के चिह्नित 47 गांवों की सूची में केशोपुर, देवरिया कृष्णगढ़, बड़हरा, बलुआ, बिंद टोली, नेकनाम टोला,रामपुर, मिल्की, एकोना, बबुरा, अगरपुरा, बखोरापुर, सलेमपुर, डुमरिया, कृतपुरा, सरैया, चांदी, हाजीपुर, दूबे छपरा, नथमलपुर, सकड्डी, बेलाउर बालपर, जयनगर, जनेसरा, एकौना, सलथर, दलेलगंज, पंडुरा, पिपरहियां, रामपुर, रामपुर मठिया, बेलाउर, रघुनीपुर, डिहरा, बरतिबर, जमुआंव, उदवंतनगर, सारीपुर, मिल्की, कोशडिहरा, पिंजरोईं व पनपुरा गांव के नाम शामिल हैं.

गांवों में चलेगा डोर टू-डोर जांच अभियान

राजस्व बढ़ाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत घर-घर जाकर जांच की जायेगी. विभाग के वरीय अधिकारी गांवों में घरों में बिजली कनेक्शन है या नहीं, इसकी जांच करेंगे. कनेक्शन लेने वालों के घर मीटर की जांच के दौरान मीटर रीडरों को ओर से की गयी रीडिंग की भी जांच होगी.