Category Archives: Chapra

रोहिणी आचार्य के बिगड़े बोल, रुडी को बताया ‘बेवकूफ’, विरोध जताते हुए भाजपा ने कहा- ‘मानसिक दिवालियापन’ का परिचायक

छपरा (सारण): सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. पांचवें चरण का नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा, मतलब की इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. भले ही अभी नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है लेकिन प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार शुरू हो गया है. इस दौरान राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के द्वारा भाजपा प्रत्याशी व सीटिंग एमपी राजीव प्रताप रूडी के लिए अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल किये जाने की खबर है।

भाजपा ने कड़ा विरोध जतायाः रोहिणी ने गुरुवार को राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा-“देखिए कितना अपार आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है. बेवकूफ आदमी है जो बार-बार भाग जाता है. मुझे क्या उसके जैसा समझा है? बस 5 साल में एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं. रूडी का सारण में दर्शन मुश्किल हो जाता है, वे चुनाव के बाद कहीं नजर नहीं आते हैं.” रोहिणी आचार्य ने गुरुवार 18 अप्रैल को छपरा से गरखा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इससे पहले राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच ये बातें कहीं. रोहिणी के बयान पर सारण के भाजपा प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है।

लालू परिवार की पारंपरिक सीट: गौरतलब है कि दो दिनों के लिए लालू प्रसाद और रावड़ी देवी बुधवार से छपरा में कैंप किए हैं. लालू यादव अपने पुराने साथी और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में एक-एक करके मंत्रणा कर रहे हैं. सारण लोकसभा सीट लालू परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है. हालांकि पिछले दो बार से राजीव प्रताप रूडी यहां से जीत रहे हैं. लालू प्रसाद आखिरी बार इस सीट से साल 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे. उन्होंने राजीव प्रताप रूडी को हराया था. उसके बाद 2014 में राबड़ी देवी चुनाव लड़ीं फिर उनके समधी चंद्रिका राय यहां से राजद के उम्मीदवार बने. दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा।

छपरा में राजद MLC सुनील सिंह की फिसली जुबान, लालू की बिटिया रोहिणी को चुनाव में जीताने कि जगह बोलने लगे हराइये

CHAPRA: बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ छपरा पहुंचे। छपरा पहुंचते ही लालू ने सबसे पहले आरजेडी ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान रोहिणी आचार्य और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई राजद एमएलसी सुनील सिंह भी मौजूद थे। सुनील सिंह को जब मंच से बोलने का मौका मिला तो वो लालू की बिटिया को जीताने की जगह हराने की बात कह दिया। जिसे सुनकर वहां बैठे लोग भी दंग रह गये।

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज पहली बार छपरा पहुंचे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सारण की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य भी उनके साथ थीं। छपरा में नवनिर्मित राजद कार्यालय का पहले उद्घाटन किया गया। इस दौरान लालू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वही इससे पूर्व आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने भी मंच से संबोधित किया। इस दौरान सुनील सिंह का जुबान फिसल गया। उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को हराने की बात कर दी। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये। हालांकि बाद में सुनील सिंह ने इसमें सुधार किया।

मंच को संबोधित करते हुए राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जो वादा तेजस्वी यादव ने किया था उसे उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल में करके दिखाया। जिसके बाद सुनील सिंह ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि हम इतना ही कहना चाहते हैं कि आप डॉ. रोहिणी आचार्य जी को इतने जबरदस्त वोट से हराईये कि आने वाला इतिहास याद करे कि डॉ. रोहिणी आचार्य भी एक शख्सियत थी।

फिर जब उन्हें लगा कि उन्होंने जिताईये कि जगह हराईये कह दिया है तब अपनी फिसली जुबान को ठीक किया और रोहिणी को जीताने की बात करने लगे। कहने लगे कि डॉ. रोहिणी को इतने जबरदस्त वोट से जिताइये कि इतिहास बन जाए।आगे उन्होंने कहा कि डॉ. रोहिणी का जिस तरह से चुनाव प्रचार चल रहा है आने वाले समय में ये रिकॉर्ड बहुमत से जीतेगी।

 

रोहिणी आचार्य ने अंबिका भवानी मंदिर में की पूजा, एक झलक पाने के लिए समर्थकों की उमड़ी भीड़

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अंबिका भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में रोहिणी आचार्य की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुट गई थी. लगभग एक घंटा पूजा और आरती करने के बाद रात 10 बजे वह छपरा के लिए निकल गई. हालांकि इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत: दरअसल रोहिणी आचार्य के द्वारा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई. पटना से अपने आवास से निकलकर रोहिणी सोनपुर स्थित बजरंग चौक पहुंची, जिसके बाद वहां से उनका काफिला छपरा के लिए निकला. रास्ते में समर्थकों की भीड़ ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. भीड़ की वजह से उनका काफिला आगे बढ़ नहीं पा रहा था, इसलिए वह कई जगह अपने तय शुदा कार्यक्रम से लगभग 8 से 10 घंटे लेट पहुंची।

घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान: जनसंपर्क अभियान में रोहिणी के साथ विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह और उनकी पत्नी समेत राजद के सारण के कई विधायक भी मौजूद थे. बता दें कि रोहिणी अपने अभियान के तहत जिले के गड़खा, छपरा सदर, मढ़ौरा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी और घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगी।

चुनावी अखाड़े में लालू की लाडली: बता दें कि राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ-साथ रोहिणी आचार्य भी इस बार लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाएंगी. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उनको सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. रोहिणी ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सारण की जनता से समर्थन और जनसंपर्क अभियान में शामिल होने की अपील की है।

5 मार्च को सारण आएंगी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बिहार को देंगी बड़ी सौगात

छपरा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का सारण में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अब पांच मार्च को आयोजित होगा. यह कार्यक्रम जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है. स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि सारण जिला में 220 शाखाओं द्वारा 11 सौ करोड़ का दिसवर्समेंट होगा. पिछले दो महीने में सभी बैंकों ने मिलकर इतने रुपए विभिन्न श्रेणी मे लाभार्थियों के बीच वितरित किया है।

निर्मला सीता रमण पहली बार आ रही हैं बिहार: सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि “पहली बिहार में वित्त मंत्री का आगमन होना है. इनके द्वारा कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आईआरटीएफसी से 7 सौ करोड़ का चेक केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा दिया जाएगा. यह बिहार के लिए बड़ी निवेश होगी.” उन्होंने बैंक के अधिकारियों शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि केंद्रीय योजनाओं से जुड़ी हुई ऋण अधिक से अधिक जरूरत मंदों को लाभांवित किया जाय, उन्होंने बैंकों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की बैंक वार विस्तृत समीक्षा की।

गिरिराज सिंह और सम्राट चौधरी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में लाभार्थी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 5 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई माननीय सांसद विधानसभा के सदस्य गण सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सारण जिला में 32000 का इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है।

बैंक अधिकारी के साथ की बैठक: अमनौर आवासीय सभागार में लीड बैंक अधिकारी और बैंकर्स के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने समीक्षात्मक बैठक की. इसमें एसबीआई के डीसीएम रंजन कुमार नायक एजीएम के बी भूषण चीफ मैनेकर अशोक कुमार डीडीएम आंशु माला रिजिनल हेड विकाश कुमार एबीएच अभिषेक कुमार दुबे आदि मौजूद थे।

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला ये इलाका, दो लोगों को लगी गोली; पटना रेफर

बिहार में जमीनी विवाद को लेकर खुनी संघर्ष के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। दोनों घायलों को इलाज इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना छपरा के गिरी टोला की है।

गोली लगने से घायल हुए लोगों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरि के 25 वर्षीय बेटे शशि गिरी और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मुरारी गिरी के 23 वर्षीय बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष को लोगों को बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष अक्सर आमने-सामने आ जाते थे।

सोमवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना से पूरा इलाका दहल गया। दो लोगों को गोली लगने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

छपरा जंक्शन रूट से गुजरने वाली 25 ट्रेनें रहेंगी रद्द, टूर की कर रहे हैं प्लानिंग तो पढ़ लें ये जरूरी खबर

यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे लगातार प्रयासरत है और यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर तरह की कोशिशें की जा रही हैं। नई-नई ट्रेनों के परिचालन की बात हो या यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी का मामला हर तरह के काम किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में छपरा जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा जंक्शन और गौतम स्थान के बीच 9 किलोमीटर तक का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा से छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर रेलवे ने 25 ट्रेनों के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया है।

छपरा जंक्शन से खुलने और गुजरने वाली 25 ट्रेनों का परिचालन आगमी 9 से 16 जनवरी के बीच निरस्त कर दिया गया है। वहीं कई गाड़ियों का मार्ग बदलने के साथ ही शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। कई का नियंत्रण और पुनर्निधारण को भी बढ़ाया गया है।

ये रही ट्रेनों की लिस्ट..

सोनपुर से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

पंचदेवरी से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा कचहरी से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी

सोनपुर एवं छपरा से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

सोनपुर एवं छपरा से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित मेमू गाड़ी

थावे से 9 से 17 जनवरी तक चलने वाली थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगा

वाराणसी सिटी एवं छपरा से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी

थावे एवं मशरक से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली थावे-मशरक-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी

औंड़िहार से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी

गोरखपुर से 9 से 15 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

सीवान से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली सिवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन नहीं होगा

छपरा कचहरी एवं थावे से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा कचहरी एवं थावे से 9 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी

छपरा से 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली छपरा-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी

गोरखपुर से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

हटिया से 10 से 15 जनवरी तक चलने वाली हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस

वाराणसी सिटी से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस

छपरा से 10 से 14 जनवरी तक चलने वाली छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस

कोलकाता से 8 जनवरी को चलने वाली कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस

आजमगढ़ से 9 जनवरी को चलने वाली आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस

सियालदह से 9 से 14 जनवरी तक चलने वाली सियालदह-बलिया एक्सप्रेस

बलिया से 10 से 15 जनवरी तक चलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस

अहमदाबाद से सात, 10 एवं 12 जनवरी को चलने वाली अहमदबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

दरभंगा से 10, 13 एवं 15 जनवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस.

टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, 32 डिब्बों को छोड़ 10 KM आगे निकल गया इंजन

बिहार के सारण में शनिवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। छपरा सोनपुर रेलखंड पर बड़ा गोपाल स्टेशन व गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच यह घटना हुई। कपलिंग टूट जाने से चलती हुई मालगाड़ी दो भागों में बंट गई हादसा होते होते बच गया। एक हिस्से में 8 डब्बों को लेकर इंजन दस किलोमीटर आगे निकल गया तब ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया है। किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कपलिंग टूटने के कारणों की विभाग के स्तर पर जांच होगी

जानकारी के अनुसार बड़ा गोपाल स्टेशन से मालगाड़ी छपरा की ओर जाने के लिए प्रस्थान किया। जैसे ही ट्रेन का इंजन बड़ा गोपाल स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल से आगे निकला कि कपलिंग उखड़ गया। इसके साथ ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई जिसका पता किसी को नहीं चला। इंजन चला रहा ड्राइवर मालगाड़ी की आठ बोगियों को लेकर आगे निकल गया और बचे हुए बत्तीस बोगी बड़ा गोपाल स्टेशन पर रह गईं। स्पीड कम होने पर धीरे-धीरे रूक बड़ा गोपाल में ही रुक गईं।

ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना स्टेशन के अधिकारियों को दी। बड़ा गोपाल से गोल्डिनगंज स्टेशन को हादसे की जानकारी दी गई। जिसके बाद वहां ट्रेन को रोका गया। यह एक महज संयोग है कि छपरा में ब्लाकिंग के चलते अधिकांश ट्रेन रद्द हैं और उस वक्त किसी ट्रेन का समय भी नहीं था। अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा जरुर होता।

सारण में मासूम किशोरी के साथ दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल

सारण के खैरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ आधा दर्जन मनचलों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का एक मामला सामने आया है। सामूहिक दुष्कर्म के बाद मनचलों द्वारा वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। इस मामले में पड़िता के स्वजन के बयान पर छह लोगों को आरोपित किया गया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

गिरफ्तार युवक खैरा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रवीण कुमार बताया जा रहा है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार, प्रसारित वीडियो में नाबालिग से सुनसान जगह पर कुछ युवकों द्वारा जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई।

20 दिसंबर की रात की घटना

घटना 20 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। घटना के दौरान वे आपस में अश्लील बातें भी कर रहे हैं और नाबालिग के साथ सभी बारी-बारी से दुष्कर्म कर रहे हैं। एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

छपरा में दहेज के लिए सब-इंस्पेक्टर के पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को किया गिरफ्तार

छपरा जिले में दहेज की मांग को लेकर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी की ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई है। इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने विवाहिता के सब इंस्पेक्टर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है। मृतका के मायके वालों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतका के पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका की पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी सोनू कुमार गुप्ता की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में मृतका के चाचा छपरा शहर के बड़ा तेलपा निवासी विजय प्रसाद ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों के ख़िलाफ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में मृतका के परिजनों ने बताया कि अपनी बेटी ज्योति कुमारी की शादी 9 फरवरी 2022 को रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी सोनू कुमार गुप्ता के साथ की थी। सोनू कुमार बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं एवं वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिले में पदस्थापित है। घटना के संबंध में मृतका के चाचा ने बताया कि शनिवार शाम को मृतका के ससुराल के आस पास के लोग ने बताया की ज्योति की मौत हो गई है।

ज्योति की मौत की सूचना पर हम लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों से फोन पर बात की तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा टाइल्स पर से गिर जाने से मौत होने की बात बताई गई। मौके पर जाकर देखा तो ज्योति के गले पर निशाना बने हुए थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतका के मायके वालों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति सोनू कुमार एवं ससुर को गिरफ्तार करके पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।