Category Archives: Gaya

जब-जब पीएम का भाषण रुकता था, भीड़ बोलती थी- ‘मोदी-मोदी’, गया में दिखा जबरदस्त उत्साह

बिहार के गया के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जबरदस्त तैयारी दिखी. काफी संख्या में युवा पहुंचे. युवा हाथों में बैनर पोस्टर लिए उत्साहित दिखे. वे हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने पहुंचे. किसी ने मोदी टोपी तो किसी ने पोस्टर बनाया था. वहीं अपने संबोधन के दौरान मोदी जब जब रुकते भीड़ बोलना शुरू कर देती. मोदी मोदी के नारे से गांधी मैदान गुंजायमान होता रहा. जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपका यह प्यार कभी नहीं भूल पाऊंगा।

मोदी टोपी की रही होड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों में काफी जोश उमंग दिखा. ट्रैफिक व्यवस्था बदलने के कारण लोग पैदल ही सभा स्थल गांधी मैदान की ओर हजारों की संख्या में समर्थक जाते देखे गए. कुछ युवाओं ने हाथों में तख्ती बैनर पोस्टर लेकर आए हैं. पूरे गांधी मैदान में मोदी टोपी की लोगों में होड़ रही. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के सात हाथों में बैनर पोस्टर लिए उत्साहित दिखे समर्थक।

अतिथि शिक्षकों ने किया स्वागत: एक ओर जहां बिहार में अतिथि शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. इसके बीच नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में अतिथि शिक्षक भी पहुंचे. एमएलसी जीवन कुमार के नेतृत्व में यह सारे अतिथि शिक्षक प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान एमएलसी जीवन कुमार ने प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि उन्होंने देश का नाम पूरे विश्व में स्थापित किया है।

भारत हिंदू राष्ट्र कब बनेगा के पोस्टर लिए रहे प्रशंसक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में काफी संख्या में मोदी के प्रशंसक गया के गांधी मैदान में पहुंचे थे. लोगों ने कहा कि निश्चित तौर पर नरेंद्र मोदी की देखरेख में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. वहीं उनके प्रशंसक मोदी जी भारत हिंदू राष्ट्र कब बनेगा के पोस्टर लिए रहे. इसके अलावा हैट्रिक मोदी के पोस्टर भी दिखें. मोदी टोपी का जलवा गया की सड़कों से लेकर गांधी मैदान तक देखा गया।

जीतनराम मांझी को वोट देने की अपील की: पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गया पहुंचे हैं. गया संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहं अनुसूचित जाति के 33 प्रतिशत वोट हैं. पिछले चुनाव में जेडीयू के विजय कुमार मांझी यहां से जीते थे।

‘मोदी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी भारत के संविधान को नहीं बदल सकते’, विपक्ष को PM मोदी का जवाब

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से जीतनराम मांझी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है. उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अश्विनी चौबे और पशुपति पारस भी मौजूद थे. हालांकि इस रैली में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।

अबकी बार 400 पार: प्रधानमंत्री ने मगही भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गया जी और गौतम बुद्ध को नमन किया. पीएम ने कहा कि सदियों बाद भारत और बिहार उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहा है. ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है. लोगों का उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार ‘400 पार’.

संविधान के कारण मैं पीएम हूं: पीएम मोदी ने कहा कि देश के संविधान ने मोदी को ये हक दिया कि आज वह प्रधानमंत्री के पद पर है. राजेंद्र प्रसाद और भीम राव अंबेडकर के कारण संविधान ने हमारे जैसे लोगों को अधिकार दिया कि गरीब और पिछड़े परिवार का बेटा भी इस पद पर बैठा है।

“आपके आशीर्वाद से मुझे सेवा करने का अवसर मिला है. मोदी को देश के संविधान ने ये पद दिया है. डॉ. राजेंद्र बाबू और बाबा साहेब अंबेडकर का दिया हुआ ये संविधान न होता, तो कभी ऐसे पिछड़े परिवार में पैदा हुआ गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था.”- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

आरजेडी-कांग्रेस पर हमला: प्रधानमंत्री ने कहा कि कई सालों तक लोगों ने कांग्रेस को देश की सेवा करने का मौका दिया लेकिन उसने मौके गंवा दिए. हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. आरजेडी ने दलित-पिछड़ों के साथ अन्याय किया है. बीजेपी ने ही समाज के सभी वर्गों के हित में काम किए हैं।

मोदी की गारंटी: नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ गरीबों के लिए पक्के मकान बनेंगे. अगले 5 सालों तक मुफ्त राशन मिलगें. 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का फ्री में इलाज मिलेगा. किसान सम्मान निधि भी आगे मिलती रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी: पीएम ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग वोट मांगने जाते हैं तो नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं. आरजेडी इतने सालों तक बिहार पर राज किया है लेकिन हिम्मत नहीं है कि अपने काम पर वोट मांगे. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम आरजेडी. चारा घोटाले के नाम पर वोट मागने वाले ने गरीबों को लूटा है. अदालत ने भी मुहर लगा दी है. आरजेडी ने केवल दो चीजें दी है. एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार।

लालटेन युग में नहीं जाएगा बिहार: प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी का ही दौर था जब बिहार में अपहरण और फिरौती उद्योग बन गया था. महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. गया में नक्सलियों का बोलबाला था. आज लूट का यही खेल ये लोग देश में खेलना चाहते हैं. मैं कहता हूं भ्रष्टचार को हटाओ, ये कहते हैं भ्रष्टचारी को बचाओ. बिहार के युवा कभी जंगलराज के साथ नहीं जाएंगे. क्या लालटेन से मोबाइल चार्ज नहीं हो सकता।

संविधान पर मोदी का विपक्ष को जवाब: पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता झूठ फैला रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदल देगी. कान खोलकर सुन लोग, मोदी और बीजेपी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी संविधान को बदल नहीं सकते हैं. कभी आप कहते थे कि आरएसएस के लोग आएंगे तो देश खत्म हो जाएगा. इतने सालों से हमलोग सरकार चला रहे हैं. आन-बान शान से देश आगे बढ़ रहा है।

मांझी ने पीएम का जताया आभार: मगही में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मैं पीएम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि मुझे जिताने के लिए और मेरे लिए वोट मांगने खुद आज गया पहुंचे हैं. मांझी ने मंच से प्रधानमंत्री से इलाके के विकास के लिए कई मांग भी की।

रैली को लेकर कड़ी सुरक्षा: पीएम मोदी की रैली को लेकर गया में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. गहन जांच के बाद ही लोगों को गांधी मैदान के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगने आ रहे हैं।

कुमार सर्वजीत से मांझी का मुकाबला: गया लोकसभा सीट से जीतनराम मांझी चौथी बार भाग्य आजमा रहे हैं. तीनों बार उनको शिकस्त मिली है. पहली बार 1991 में उनको कुमार सर्वजीत के पिता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस भी कुमार सर्वजीत आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. 2019 में मांझी महागठबंधन में थे, तब पीएम मोदी ने उनके खिलाफ रैली की थी।

गया में बोले PM मोदी, ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से जीतनराम मांझी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है. उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अश्विनी चौबे और पशुपति पारस भी मौजूद थे. हालांकि इस रैली में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए।

प्रधानमंत्री ने मगही भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गया जी और गौतम बुद्ध को नमन किया. पीएम ने कहा कि सदियों बाद भारत और बिहार उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहा है. ये चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार के गौरव का चुनाव है. लोगों का उत्साह बता रहा है कि फिर एक बार ‘400 पार’।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के संविधान ने मोदी को ये हक दिया कि आज वह प्रधानमंत्री के पद पर है. राजेंद्र प्रसाद और भीम राव अंबेडकर के कारण संविधान ने हमारे जैसे लोगों को अधिकार दिया कि गरीब और पिछड़े परिवार का बेटा भी इस पद पर बैठा है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि 3 करोड़ गरीबों के लिए पक्के मकान बनेंगे. अगले 5 सालों तक मुफ्त राशन मिलगें. 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग का फ्री में इलाज मिलेगा. किसान सम्मान निधि भी आगे मिलती रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

गया में PM मोदी ने राजद को धोया, इन्होंने बिहार को दो ही चीज दिया, जानें क्या

गया: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते 13 दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर आए और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर तीखा प्रहार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गया लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का चेहरा आरजेडी है।

उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने चारा चोरी की है और ग़रीबों को लूटा हैं। अदालत ने भी मुहर लगा दी है। आरजेडी ने दो ही चीजें दी हैं। एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार। ये लालटेन के लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने दलित-पिछड़ों को सिर्फ छला है। उनके नाम पर अपना स्वार्थ साधा है। 25 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से बाहर निकाला।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा संविधान को लेकर दिए गये बयान पर पीएम मोदी ने तीखा प्रहार किया और कहा कि ये लोग कहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे लेकिन मोदी तो क्या बाबा साहब अंबेडकर भी संविधान को नहीं बदल सकते है। संविधान बदलने के नाम पर डराते हैं। ये लोग संविधान का राजनीतिकरण कर रहे हैं। संविधान सभा में 90 फीसदी सनातनी थे, जिन्होंने बाबा साहेब का साथ दिया। हमारे लिए संविधान आस्था का केंद्र है। अगर सामाजिक न्याय करने की ताक़त हैं तो वो संविधान में है। बाबा साहेब अंबेडकर को स्थान जो हमनें दिया हैं वो किसी ने नहीं दिया।

 

‘अनाप-शनाप बोलते रहता था, इसलिए हम हटा दिए’- गया में नीतीश ने तेजस्वी पर साधा निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया और औरंगाबाद के एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की. गया में औरंगाबाद लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में सीएम ने चुनावी सभा की. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज जमुना फील्ड पर एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में सभा कर गया लोकसभा के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीताने की अपील की. इस दौरान लालू-राबड़ी पर हमला किया।

“15 साल तक पति-पत्नी (लालू-राबड़ी) ने राज किया, लेकिन बिहार के कुछ नहीं किया. जब इनकी सरकार थी, तो बिहार में भय से शाम में कोई अपने घर से बाहर नहीं निकलता था. सड़कें नहीं थी, लोग पैदल चलने पर मजबूर थे. आज हालात बदल गए है.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

अनाप शनाप बोला तो हटा दिएः तेजस्वी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि आजकल वो क्रेडिट लेते रहते हैं. अनाप-शनाप बोलते रहता था, इसलिए हम हटा दिए और फिर इधर आ गए. अब हमेशा के लिए यहीं रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग याद कीजिए अगर हमलोग नहीं आते तो अभी तक घर में बैठे रहते. कोई नहीं पढ़ पाते और न आगे बढ़ पाते. हमलोगों ने कितना काम किया. जब पहली बार ही मौका मिला तो 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया।

परिवारवाद पर घेराः सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि आप देखिए एक ही परिवार का कितना आदमी चुनाव लड़ रहा है. 18 साल से हैं, लेकिन मैंने अपने परिवार के एक भी सदस्य को चुनाव नहीं लड़वाया. इनलोगों को मौका मिलता है, तो पति-पत्नी, बेटा और बेटी इन्हीं सब को आगे बढ़ा रहे हैं. हमलोग, आपलोगों के लिए काम करते हैं. लेकिन, ये लोग कमाने में लगे रहते हैं।

चुनाव बाद जरूर आऊंगाः नीतीश ने कहा कि अबकी बार बिहार में 40 सभी सीटें एनडीए के पक्ष में जीतने का लक्ष्य रखा गया है. आप लोगों से आग्रह है कि इस बार भी आप लोग एनडीए के पक्ष में कमल छाप वोट कर सुशील कुमार सिंह को जीताएं. सीएम ने कहा कि इमामगंज में कुछ कमियां महसूस हुई है. चुनाव बाद इमामगंज क्षेत्र में आएंगे और विकास का काम किया जाएगा. कार्यक्रम को मंत्री विजय चौधरी ने भी संबोधित किया।

महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: बाराचट्टी प्रखंड के सुलेबट्टा मैदान में हुई सभा में जीतन राम मांझी ने राजद के घोषणा पत्र पर तंज कसा. उन्होंने कहा की घोषणा पत्र के माध्यम से भला ये लोग क्या वादा करेंगे. उनके पास है क्या, जो वादा करेंगे. इनका कोई भविष्य नहीं है. वादा वह करता है, जिसके पास कोई सलाहियत हो. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि कोई भविष्य नहीं है. भविष्य अगर है तो भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. ये लोग जो वादा करेंगे उसे पूरा कर सकते हैं।

 

गया में तेजस्वी यादव की सभा, जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत 30 सदस्यों ने थामा RJD का दामन

बिहार के गया में सोमवार को तेजस्वी यादव की सभा में राजद में शामिल होने वालों की होड़ लगी रही है. सोमवार तेजस्वी यादव की सभा गया के मोहनपुर में हुई. इस सभा में बड़े पैमाने पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते प्रतिनिधियों ने राजद का दामन थाम लिया. गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव समेत 30 जिला परिषद सदस्य राजद में शामिल हो गए।

शीतल यादव के नेतृत्व में राजद में हुए शामिल: गया में लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज हो गया है. 19 अप्रैल को गया लोकसभा के लिए वोटिंग होनी है. सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष डब्लू यादव समेत त्रिस्तरीय पंचायत के सैंकड़ों प्रतिनिधि राजद में शामिल हो गए. शीतल यादव के नेतृत्व में सभी ने राजद का दामन थामा।

30 जिला परिषद सदस्यों ने थामा राजद का दामन: इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि आज जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ससमेत 30 जिला परिषद सदस्य के अलावे मुखिया संघ के अध्यक्ष व दर्जनों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य समेत भारी संख्या में लोग राजद में शामिल हुए हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की गया के मोहनपुर में आयोजित सभा में ये सभी राजद में शामिल हुए वहीं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों मुखिया भी राजद शामिल हुए।

“भाजपा ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. इसे लेकर वे सभी राजद में शामिल हुए हैं. अब वे सभी गया लोकसभा से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की लिए की जीत तय करने के लिए काम करेंगे.”- शीतल प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष, गया

मेयर भी दे रहे हैं समर्थन: बता दें कि गया के मेयर समेत कई वार्ड पार्षद भी पूर्व से राजद को समर्थन कर रहे हैं और गया जिला गया लोकसभा से प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इस तरह गया लोकसभा का चुनाव आमने-सामने की लड़ाई के तौर पर हो गया है. राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के सामने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं. जीतन मांझी भी काफी मजबूत स्थिति में है. ऐसे में लड़ाई काफी कांटे वाली है।

चनाचूर फैक्ट्री में काम करने वाले की बेटी बनी नेवी में अफसर, महाराष्ट्र के लोनावाला में हुई पोस्टिंग

बिहार के गया की बेटी रिया कुमारी नेवी में मैकेनिकल इंजीनियर बनी है. उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के लोनावाला में हुई है. इस बीच वह अपने घर आई तो परिवार में खुशी का माहौल हो गया. घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा भी कराई गई. रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. बता दें कि रिया के पिता निरंजन सिंह चनाचूर फैक्ट्री में काम करते हैं।

नेवी में अफसर बना गया की बेटी: जिले के गुरुआ प्रखंड अंतर्गत बरमा गांव के रहने वाले निरंजन कुमार की पुत्री रिया कुमारी नेवी में अफसर बनी है. निरंजन कुमार चनाचूर नमकीन फैक्ट्री में काम करते हैं. विगत माह ही नेवी में रिया का रिजल्ट आया था. इसके बाद ट्रेनिंग पूरा किया और अब वह फिलहाल में नेवी में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर लूनावाला मुंबई में पोस्टेड है।

आर्थिक तंगी रही लेकिन बेटी को पढाया: बता दें कि निरंजन कुमार साधारण परिवार से आते हैं. वह खुद चनाचूर नमकीन फैक्ट्री में काम करते हैं, लेकिन अपनी बेटी को पढ़ाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह रही कि रिया आज नेवी में अफसर बनी हैं. रिया का कहना है, कि लड़कियां किसी से कमजोर नहीं होती हैं और आज लड़कियां कई क्षेत्रों में बेहतर कर रही है।

पिता के छलक पड़े आंसू: वहीं, अपनी बेटी को अफसर बनाने के सवाल पर पिता निरंजन कुमार की आंखों से आंसू छलक आते हैं. बताते हैं, कि वह कोलकाता में चनाचूर फैक्ट्री में काम करते हैं, लेकिन बेटी को पढ़ने के लिए कभी पीछे नहीं हटे. वहीं, रिया का कहना है, कि वह लड़कियों के लिए संदेश देना चाहती है, कि वे किसी से कमजोर नहीं है. मेहनत कर खुद को आगे बढ़ाएं, निश्चित तौर पर उन्हें सफलता मिलेगी. आज लड़कियां देश की सेवा बेहतर तरीके से विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से कर रही है।

सेल्फ स्टडी की, यूट्यूब से सीखती रही: रिया कुमारी बताती हैं कि उन्होंने यूट्यूब की मदद लेकर सेल्फ स्टडी की. वहीं एक कोचिंग का सहारा लिया. इसके बाद वह कहीं बाहर पढ़ने नहीं गई. गांव में ही रहकर पढ़ाई पूरी की और आज नेवी में अफसर बनी हैं. रिया बताती है, कि उसके मम्मी पापा ने काफी सपोर्ट किया. पापा कहते थे, बेटी को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. माता रेखा देवी व पिता निरंजन कुमार का विश्वास रंग लाया है और वह नेवी में अफसर बनी है. उसकी गांव की दो दोस्त स्वाति कुमारी और सोनम कुमारी भी नेवी में गई है।

उपराष्ट्रपति ने कहा व्यवसायिक नैतिकता पर कभी समझौता न करें

भारत के उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज नेतृत्व में मूल मूल्यों के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को प्रलोभनों और अनैतिक शॉर्टकटों के आगे झुकने के प्रति आगाह किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की “नैतिक नेतृत्व पर समझौता नहीं किया जा सकता; नैतिकता से समझौता करने से आप उस तरह का विजेता नहीं बन सकते, जिसे दुनिया सलाम करेगी”

उपराष्ट्रपति आज आईआईएम बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। भारत की आर्थिक प्रगति की ऒर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा की भारत आज विश्व अर्थव्यवस्था के लिए आशा की नई किरण बन कर उभरा है। देश की समृद्धि और संप्रभुता के लिए आर्थिक राष्ट्रवाद के महत्व को रेखांकित करते हुए उपराष्ट्रपति ने नागरिकों से ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को राष्ट्रीय आदत बनाने की अपील की। उन्होंने अहा की ऐसा करने से हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण सकारात्मक योगदान होगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा।

उपराष्ट्रपति ने रेखांकित किया की , विश्व बैंक और IMF जैसी संस्थाएं जो कभी हमें सलाह देती थीं वो आज भारत के वित्तीय समावेशीकरण और डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी उपलब्धियों की सराहना करती हैं। उन्होंने कहा कभी जिस विदेशी मुद्रा के लिए भारत को अपना सोना विदेशी बैंकों में गिरवी रखना पड़ा था, आज हमारे पास विदेशी मुद्रा का रिकॉर्ड भंडार है, भारत विदेशी निवेश का पसंदीदा केंद्र बन गया है।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “आज भारत आशाओं से भरा देश है”। वे आईआईएम परिसर को छोड़ नए वृहत्तर जीवन में प्रवेश करेंगे तब बढ़ते भारत के बढ़ते अवसर उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति अब रुकने वाली नहीं क्योंकि मेधावी युवा छात्रों की प्रतिभा और आकांक्षा उसे रुकने नहीं देगी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि विगत दस वर्षों के आर्थिक विकास ने युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए हैं। ” आप सौभाग्यशाली है कि आप भारत 2047 की प्रगति यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।”

उपराष्ट्रपति ने युवा छात्रों को तेजी से बदलते विश्व में तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के कारण आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उन्हें अवसर मैं बदलने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्वांटम कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित हाइड्रोजन जैसी नई टेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा भविष्य मैं इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नए अवसर पैदा होंगे।

उपराष्ट्रपति ने युवा छात्रों से अपने रुचि के क्षेत्र में अपने लिए नए अवसर तलाशने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में सरकार को भ्रष्ट सत्ता के दलालों के प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। क्षणिक लाभ के लिए लिया गया शार्ट कट, लंबे समय तक कानून की गिरफ्त में डाल सकता है।

युवा स्नातकों को रुचि के क्षेत्र में इनोवेशन और उद्यमिता के लिए प्रेरित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी इनोवेटिव विचार को सीमित न करें बल्कि उसे लागू करें। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने भारत में बढ़ रहे Start Ups तथा UniCorns का जिक्र करते हुए, विद्यार्थियों से अपने विचारों को आजादी से अभिव्यक्त करने का आग्रह किया।उपराष्ट्रपति ने युवा स्नातकों से राष्ट्र को प्रथम और सर्वोपरि रखने का आह्वाहन किया।

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल श्री अरलेकर, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत, आईआईएम बोधगया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष श्री उदय कोटक, संस्थान की निदेशक सुश्री विनीता सहाय सहित अनेक गणमान्य अतिथि, विद्यार्थी, उनके शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

‘बिहार में वाकई होगा चमत्कार, सभी 40 सीटों पर होगी महागठबंधन की हार’, तेजस्वी के दावे पर मांझी का पलटवार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव के नतीजे अचंभित करने वाले होंगे. इस पर मांझी ने कहा कि वाकई चमत्कार होगा और इस बार NDA राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगा. मांझी ने कहा कि देश की जनता मोदी जी के साथ है और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

‘मैं तेजस्वी की बात से सहमत:’ गया लोकसभा सीट से NDA के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि वो तेजस्वी की बात से पूरी तरह सहमत हैं कि इस बार नतीजे चमत्कारी होंगे लेकिन तेजस्वी जो अपने पक्ष के बारे में सोच रहे हैं रिजल्ट उसके विपरीत आएगा. रिजल्ट उनके पक्ष में नहीं बल्कि NDA के पक्ष में जाएगा.

‘अपने कर्म से ध्वस्त हो रहा है महागठबंधन’: जीतनराम मांझी ने कहा कि “एक तरफ देश में मोदीजी का शासन, बिहार में नीतीश का सुशासन और दूसरी तरफ बिखरा हुआ महागठबंधन. महागठबंधन में अभी तक तो ढंग से सीट का बंटवारा तक नहीं हो पाया है. कोई स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है तो ये लोग अपने कुकर्मों और फूट के चलते ध्वस्त हो रहे हैं और ठीकरा दूसरे पर फोड़ रहे हैं.”

कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोले मांझी ? : आयकर विभाग के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर जीतनराम मांझी ने कहा कि देश में कानून का राज है. चाहे नरेंद्र मोदी जी का हो या नीतीश कुमार का हो, कानून अपना काम करेगा. नरेंद्र मोदीजी और नीतीशजी का नेतृत्व ही ऐसा है कि किसी को ऊंगली उठाने की जरूरत नहीं है. जो भी गड़बड़ी करेगा कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.

‘मोदी ने पूरी दुनिया बढ़ाया भारत का मानः’ राहुल गांधी के लोकतंत्र के अपमान वाली बात पर मांझी ने कहा कि “लोकतंत्र का अपमान कहां हो रहा है, लोकतंत्र का तो सम्मान हो रहा है कि पूरी दुनिया में भारत का झंडा लहरा रहा है. जी-20 की बैठक में पूरी दुनिया के नेता मोदीजी के आगे नतमस्तक हुए तो ये अपमान है क्या ? आज भारत दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है, ये अपमान है. ये उलटी सोच है.”

तेजस्वी ने किया था जीत का दावाः बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया था. तेजस्वी ने कहा था कि इस बार देश में लोकसभा के चुनाव ऐतिहासिक होंगे और बिहार में जो रिजल्ट आएंगे वो लोगों को अचंभित कर देंगे. तेजस्वी ने ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किये थे.