गया: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते 13 दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर आए और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर तीखा प्रहार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गया लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज का चेहरा आरजेडी है।

उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने चारा चोरी की है और ग़रीबों को लूटा हैं। अदालत ने भी मुहर लगा दी है। आरजेडी ने दो ही चीजें दी हैं। एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार। ये लालटेन के लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने दलित-पिछड़ों को सिर्फ छला है। उनके नाम पर अपना स्वार्थ साधा है। 25 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से बाहर निकाला।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा संविधान को लेकर दिए गये बयान पर पीएम मोदी ने तीखा प्रहार किया और कहा कि ये लोग कहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे लेकिन मोदी तो क्या बाबा साहब अंबेडकर भी संविधान को नहीं बदल सकते है। संविधान बदलने के नाम पर डराते हैं। ये लोग संविधान का राजनीतिकरण कर रहे हैं। संविधान सभा में 90 फीसदी सनातनी थे, जिन्होंने बाबा साहेब का साथ दिया। हमारे लिए संविधान आस्था का केंद्र है। अगर सामाजिक न्याय करने की ताक़त हैं तो वो संविधान में है। बाबा साहेब अंबेडकर को स्थान जो हमनें दिया हैं वो किसी ने नहीं दिया।