Category Archives: Jehanabad

जहानाबाद में किसान के बेटे को टॉप टेन में चौथा स्थान, UPSC क्रैक करना अजीत कुमार का लक्ष्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. कई छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. जहानाबाद के एक छात्र अजीत कुमार ने बिहार में चौथा स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. सुखदेव प्रसाद वर्मा हाई स्कूल से पढ़ने वाले अजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 485 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।

किसान परिवार से आता है अजीतः रिजल्ट जारी होने के बाद जब पता चला कि पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ईटीवी से बात करते हुए उसने कहा कि मेरे पिताजी एक किसान है जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पिता विनय यादव ने बताया कि अजीत कुमार शुरू से ही मेहनती लड़का था मुझे खेती में भी कभी-कभी मदद करता था और पढ़ाई में भी लगा रहता था।

“इस मुकाम को हासिल करने के पीछे मेरे शिक्षक व मेरे परिवार माता-पिता का काफी सहयोग रहा. मैं यूपीएससी परीक्षा पास कर अफसर बनकर समाज की सेवा करना चाहता हूं. मैं गरीब परिवार का हूं इसलिए ऊंचे पद पाकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं.” -अजीत कुमार, मैट्रिक टॉपर

बेटे की सफलता पर खुशी: गांव के लोगों व इसके परिवार को यह सूचना मिली कि अजीत बिहार में चौथा स्थान लाया है. खुशी की लहर दौड़ गई. सभी लोग बधाई देने के लिए घर पहुंचने लगे. अजीत कुमार दो भाई और एक बहन है. अजीत की मां नगीना देवी ने बताया कि जब भी मौका मिलता था यह पढ़ाई करता था. हम लोगों को भरोसा था कि कुछ अच्छा करेगा. पिता ने बेटे की सफलता पर खुशी जतायी है।

“मेरे बेटे ने बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. काफी अच्छा लग रहा है. आगे पढ़ाई इसके अनुसार कराएंगे. हम किसान हैं इसलिए खेती में भी मदद करता था और पढ़ाई भी करता था.” -विनय यादव, पिता

5 साल बाद दिखे सांसद तो भड़का लोगों का गुस्सा, फिर तो जमकर निकाली भड़ास

गयाः जेडीयू ने जहानाबाद लोकसभा सीट से एक बार फिर चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. चंद्रवंशी भी पूरे जोश-खरोश के साथ अपने चुनाव प्रचार में जुट गये हैं, लेकिन गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के एक गांव में सांसद की बोलती उस समय बंद हो गयी जब पांच साल बाद इलाके में दिखे सांसद को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.

लोगों के गुस्से का शिकार हुए सांसदः मामला सारसू गांव का है, जहां सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे. सांसद को देखते ही स्थानीय लोग भड़क गये और कहा कि “पांच साल तो इलाके में दिखाई नहीं पड़े और जब चुनाव आया है तो चले आए वोट मांगने”. लोगों ने कहा कि “आप यहीं के वोट से चुनाव जीते थे, लेकिन उसके बाद काम तो दूर इस क्षेत्र में कभी लोगों से मिलने तक नहीं आए.”

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरलः लोगों ने कहा कि “अपना वेतन बढ़ाना हो तो मेज थपथपाकर बढ़वा लेते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं को लेकर कोई भी सवाल लोकसभा में नहीं उठाते हैं. यहां तक कि जीतने के बाद इलाके में नजर नहीं आते हैं.अब जनता जाग चुकी है. सही उम्मीदवार को हम लोग वोट करेंगे.” लोगों की नाराजगी देखकर सांसद की बोलती बंद हो गयी. सांसद के विरोध का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र का इलाका है अतरीः बता दें कि गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद लोकसभा के अंतर्गत आता है. इस बार भी जहानाबाद के मौजूदा सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को ही जेडीयू ने मैदान में उतारा है. जहानाबाद सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होगी, जिसके लिए सांसद अभी से ही चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

2019 में चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जीत दर्ज कीः 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA के बैनर तले जेडीयू के चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने जहानाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने काफी कड़े मुकाबले में आरजेडी के सुरेंद्र यादव को हराया था. चंद्रवंशी की जीत का मार्जिन दो हजार वोट से भी कम रहा था. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर चंद्रेश्वर प्रसाद और सुरेंद्र यादव आमने-सामने होंगे.

गर्व से बोले BPSC टॉपर अनुभव के पिता- ‘बचपन से ही एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी था मेरा बेटा’

जहानाबाद:बीपीएसी का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें जिले के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक रंजीत कुमार के पुत्र अनुभव कुमार ने बीपीएसी परीक्षा में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, परीक्षा पास करने की सूचना जैसे ही परिवार को मिली, घर में खुशियां छा गईं. अनुभव के माता-पिता की खुशियों के पल को कैमरे में कैद करने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता उनके घर पहुंचे, जहां अमुभव के पिता ने कहा- ‘आई एम वेरी ग्लैडफुल टू माई सन’

डीएवी स्कूल के छात्र रहे हैं अनुभव

पिता ने बताया कि अनुभव बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी सीरियस था. उसकी शिक्षा दीक्षा शुरू से ही जहानाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल हुई. यू केजी से लेकर 12वीं तक जहानाबाद में रहकर शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद आईआईटी की परीक्षा में पास कर वह सिविल इंजीनियर बन गया, लेकिन अफसर बनने की तमन्ना उसके जेहन में बरकरार रही और तैयारियों के जुटे रहे।

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अनुभव दिल्ली चला गया. दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगा. यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही बीपीएसी की परीक्षा देने की बात उनके मन में आई और वो बीपीएसी की परीक्षा में बैठे. प्रथम बार में ही परीक्षा पास कर उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है”- रंजीत कुमार, अनुभव के पिता

स्कूल के प्रिंसिपल हैं अनुभव के पिता

बेहद साधारण परिवार से आने वाले अनुभव के पिताजी जिले के काको मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर हैं और उनकी माता माधुरी देवी गृहणी हैं. मूलतः अनुभव अरवल जिले के अइरा गांव का निवासी है, लेकिन बचपन से ही अनुभव ने जहानाबाद में रहकर पढ़ाई की. जैसे ही देर रात बीपीएसी का रिजल्ट आया और अनुभव ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया बधाई देने वालों को तांता लग गया. लोगों का कहना है कि शुरू से ही ये बच्चा काफी होनहार था।

हमें विश्वास था कि वो ऑफिसर बनेगा

वहीं मां माधुरी देवी का कहना है कि ‘हमें विश्वास था कि वो ऑफिसर बनेगा, शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा था’. पिता ने बताया कि अनुभव एक भाई और एक बहन है. अनुभव बड़े भाई हैं और बहन इनकी छोटी हैं, जो पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. रिजल्ट आने के बाद से ही लोग फोन पर बधाई दे रहे हैं. पिता का कहना है कि अपनी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद से उसे यह सफलता मिली है।

नहाने के लिए मां ने किया था पानी गर्म, खौलते पानी में मौसम बच्ची के गिरने से दर्दनाक मौत

बिहार के जहानाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक चार साल की मासूम बच्ची खौलते पानी में गिर गई। इसके बाद परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहानाबाद काको थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव में उस समय हाहाकार मच गया जब गांव निवासी अजय कुमार की पुत्री स्मृति कुमारी खेलते-खेलते खौलते गर्म पानी के बर्तन में गिर गई. गर्म पानी में गिरने से चार साल की मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

लड़की की पहचान स्मृति कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची की मां के आंसू थम नहीं रहे हैं। पिता का भी बुरा हाल है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में भी मातम पसर गया है.

नहाने के लिए गर्म पानी पिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मां ने सुबह नहाने के लिए पानी गर्म करने के बाद बर्तन में रख दिया था. जिस जगह पानी रखा था उसके पास एक बच्ची खेल रही थी लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान खेलते-खेलते बच्ची तालाब में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर मां वहां पहुंची और उसे जल्दी से बाहर निकाला। परिवार के सदस्य उसे तुरंत अस्पताल ले गए। इलाज भी शुरू हो गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

डेढ़ साल की मासूम बच्ची बाल्टी में गिरी

हाल ही में बिहार के गोपालगंज में एक डेढ़ साल की बच्ची अपनी मां की गोद में खेल रही थी. खेलते-खेलते वह पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। जिसके बाद मां ने उसे तुरंत बाहर निकाला। लड़की इसके बाद शांत हो गई, उसके शरीर में कोई गतिविधि नहीं थी। वह रो भी नहीं रही थी। परिवार के सदस्य उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

दो साल भी नहीं निभा पाया वचन, सेना के जवान ने अपनी ही पत्नी की गोली मार हत्या की,जानें वजह..

सेना के जवान के दूसरी शादी करने से परेशान जब पहली पत्नी ने कोर्ट में शिकायत की तो नाराज सेना के जवान ने दनदहाड़े अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.पत्नी के साथ रहे उसके भाई को भी गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह सनसनीखेज मामला बिहार के जहानाबाद का है.जिले के घोसी-जहानाबाद सड़क मार्ग के कडरूआ पुल के समीप आरोपी गौरव ने कोर्ट से अपने भाई और मां के साथ लौट रही अपनी पहली पत्नी रूचि कुमारी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की पत्नी रूची कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी.हत्या की सूचना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गयी.वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन मे जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार रूची कुमारी एवं उदय कुमार उसकी मां प्रतिमा देवी स्कूटी पर सवार होकर जहानाबाद गई थी, कोर्ट से काम कर लौट रही थी जैसे ही कडरूआ पुल के समीप पहुंचा की उसके पति गौरव कुमार एवं उनके तीन लोग घात लगाकर बैठे हुए था और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें रुचि कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गई और उदय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देकर सभी लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए उदय कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव निवासी रुचि कुमारी कि तिर्वा गांव निवासी गौरव कुमार से शादी 2022 में हुई थी, शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों ठीक-ठाक रहे उसके बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए । गौरव कुमार कुमार ने दूसरी शादी रचा ली तभी पहली पत्नी ने कोर्ट में कंप्लेन कर दिया और सेना के विभाग में भी शिकायत की दी,जिसके बाद विभाग द्वारा लड़की को पैसे देने का आदेश दिया, इसी बात से सेना जवान गौरव कुमार आग बबूला हो गया और उसने अपनी पहली पत्नी की हत्या करने जैसी घटना को अंजाम दे दिया।

मृतका रूची की मां की मानें तो कई बार हमारे दामाद द्वारा हत्या करने की धमकी भी दी गई थी जिसके कारण हम लोग गांव छोड़कर इस्लामपुर में रह रहे थे।उनकी बेटी ने न्याय के लिए कोर्ट और सेना से गुहार लगायी थी,पर न्याय मिलने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं काको थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है,जल्द की आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जहानाबाद के काको प्रखंड के डैढ़सैया पंचायत में किया गया

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जहानाबाद के काको प्रखंड के डैढ़सैया पंचायत में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ और शिविर लगा कर लोगों को केंद्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रमोद चन्द्रवंशी, विधान पार्षद, बिहार सरकार, डॉ. भूषण कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. बसंत गर्ग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (जिला प्रभारी विकसित भारत संकल्प यात्रा, जहानाबाद),गोवर्धन सिंह रावत, उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड, बिनय कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक, नाबार्ड, सुधांशु शेखर दास अंचल महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, डॉ. आशुतोष कुमार झा, अध्यक्ष, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कृष्णा अमिताभ, सहायक महाप्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, पटना, विवेक कुमार सिंह, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल प्रमुख, गया एवं उप विकास आयुक्त, परितोष कुमार, रजनीकांत सिंह, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड एवं प्रशांत कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक शामिल हुए।

संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. भूषण कुमार सिन्हा, भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. बसंत गर्ग तथा उपप्रबंध निदेशक, नाबार्ड गोवर्धन सिंह रावत, उप विकास आयुक्त सहित सभी अधिकारियों ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

उपप्रबंध निदेशक, नाबार्ड ने कैंप में शामिल किसानों से बातचीत की तथा उनके बैंकिंग से संबन्धित समस्याओं को सुना तथा उपस्थित बैंक के अधिकारियों को उनके स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया। अन्य विभागों के अधिकारियों एवं बैंक के अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित आमजन को जानकारी दी गई।

मौके पर रथ के साथ आये अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई। इस अवसर विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, मोटा अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चलचित्र और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई, इस अवसर पर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी कार्यक्रम स्थल आये, उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सार्वजानिक तौर पर प्रशांस करते हुए अपनी बातें भी रखी। रथ को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह देखा गया।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुए

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार (17दिसंबर,2023) को बिहार के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के रतनी फरीदपुर प्रखंड के ग्राम पांडे चक में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में शामिल हुए।

मौक़े पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 15 नवंबर से शुरू हुई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से मिशन मोड में देश के हर गरीब, हर वंचित को भविष्य में केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ पहुंचेगा यह ‘मोदी की गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में “सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक एक समृद्ध, सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वीडियो के माधयम से दी गई। साथ ही, प्रचार सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण लोगों के बीच किया गया।मौके पर रथ के साथ आये अधिकारियों और लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, मोटा अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चलचित्र और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी गई।

मौके पर चिकित्सा शिविर लगा कर लोगों का नि:शुल्क इलाज और मुफ्त दवा का वितरण किया गया। जबकि मोटा अनाज पर विशेष जानकारी ग्रामीणों एवं लोगों को दी गई और अधिक से अधिक मोटा अनाज उपजाने तथा प्रयोग में लाने का आह्वान किया गया।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ का उद्देश्य है इसके मध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद: मांदिल पंचायत के मुखिया ने तालाब को बनाया पर्यटन का बड़ा केंद्र; रोजगार के साथ हो रही अच्छी कमाई

प्राप्त संसाधनों से ही उन्नति की राह कैसे निकलती है, अगर देखना हो जहानाबाद शहर से मात्र आठ किमी दूर मांदिल पंचायत आएं। यहां 52 एकड़ भू भाग में फैले तालाब का सुंदरीकरण और नौका विहार की व्यवस्था कर मुखिया ने पर्यटन का बड़ा केंद्र बना दिया। इससे यह मांदिल पंचायत पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभरा ही, कमाई का बड़ा स्रोत भी बन गया। अब गांव के लोग भ्रमण के लिए शहर नहीं जाते, बल्कि पूरा शहर ही हर शाम में उठ कर मांदिल चला आता है।

नौका विहार का आनंद उठाते हैं लोग

तय शुल्क देकर नौका विहार का आनंद उठाते हैं। एक व्यक्ति का शुल्क 30 रुपये है, इससे इतनी आमद हो जाती है, कि नौका संचालन और रख रखाव के लिए छह ग्रामीणों का मासिक मानदेय निकल जाता है। इससे अतिरिक्त बची रकम नौका विहार का अलग बैंक खाता खोल जमा की जा रही है। अभी इसमें 50 हजार रुपये जमा हैं। मुखिया की योजना है कि भविष्य में इस खाते से 10 -10 हजार रुपये स्वरोजगार को इच्छुक लोगों को बिना ब्याज के दिए जाएंगे।

मुखिया ने बदल दी पंचायत की तस्वीर

सात वर्ष के कार्यकाल में मांदिल पंचायत मुखिया ने पंचायत की पूरी तस्वीर ही बदल दी। 16 हजार की आबादी वाली पंचायत में लोगों के लिए शिक्षा और रोजगार का भी प्रबंध किया है। कौशल विकास केंद्र से दो दर्जन महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। नौका विहार में छह, वनपालक में 16 और स्वच्छता में 32 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।

16 निजी तालाब का निर्माण करा कर लोगों को मछली पालन के व्यवसाय से जोड़ा है। हर घर बिजली, हर घर नल का जल लोगों को मिल रहा है। पंचायत के तीन गांव जमुआमा, पकड़ी व सलेमपुर में तीन नए अस्पताल भवन हैं, जिनमें एक निर्माणाधीन है। इस पंचायत में जिले का एकलौता माडल आंगनबाड़ी केंद्र भवन है।

लोगों की समस्या जानने के लिए पंचायत सरकार भवन में हर दिन मुखिया दरबार लगाते हैं। गांव टोला में घूम घूम कर अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते हैं। इस वजह से पंचायत के अधिकतर स्कूलों में नामांकन 90 से 92 प्रतिशत है।

पंचायत का सर्वांगीण विकास केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के तत्परता से क्रियान्वयन के कारण संभव हो सका है। मेरा लक्ष्य अपनी पंचायत को देश में नंबर वन बनाना है। – बबलू कुमार, मुखिया, मांदिल पंचायत, जहानाबाद

2018 से लेकर 2023 के बीच मुखिया को मिले नौ पुरस्कार

पंचायत के सशक्तीकरण को लेकर 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुखिया बबलू कुमार को एक साथ दो पुरस्कार से आनलाइन सम्मानित किया था। पेंशन व राशन योजना में बेहतर कार्य के लिए 2020 में नेपाल के उप प्रधानमंत्री के हाथों भी मुखिया सम्मानित किए जा चुके हैं। 2018 से लेकर 2023 के बीच विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत के बेहतरी के लिए कुल नौ पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

एक महीने से गायब नाबालिग बच्ची मध्यप्रदेश से बरामद, दलालों ने उसे दो बार बेचा, भाई बनकर किया सौदा

JEHANABAD: एक महीने से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद किया है। 14 साल की किशोरी बिहार के जहानाबाद की रहने वाली है जो दलालों के चंगुल में ऐसी फंसी की निकलना मुश्किल हो गया था। दलालों ने उसे दो बार बेचा था। वह 3 नवंबर से ही अचानक लापता हो गयी थी जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका। बच्ची को बहला फुसलाकर अरवल के धरमपुर निवासी संतोष पासवान ले गया था।

मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है। जहां कोचिंग जाने के दौरान एक महीने पहले छात्रा टेहटा ओपी क्षेत्र से अचानक लापता हो गयी थी। बेटी के लापता होने के बाद पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला स्थित देवपुरा नागर गांव से छात्रा को बरामद किया। बच्ची दलाल के चंगुल में पड़ गयी थी उसे एक नहीं बल्कि दो बार बेचा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार एक लड़के के साथ छात्रा का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद युवक उसे छोड़कर भाग गया था। तभी अरवल के कुर्था निवासी संतोष पासवान लड़की को रोता देख उसके पास पहुंचा और बहलाफुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। जिसके बाद उसने गया के मनोज के हाथों 30 हजार रुपये में लड़की को बेच दिया। फिर कुछ दिन साथ रखने के बाद मनोज एक अन्य महिला के साथ मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचा जहां उसने राजस्थान के मदन के हाथ बच्ची का सौदा कर दिया।

मनोज ने मदन को बताया कि वो काफी गरीब है। लड़की उसकी बहन है। उसके पास पैसे नहीं है कि वो बहन को पढ़ा लिखा सके। मनोज ने डेढ़ लाख रुपये लेकर लड़की की शादी मदन से करा दी और पैसा मिलते ही नौ दो ग्यारह हो गया। इधर इस पूरे मामले की जांच में जहानाबाद पुलिस जुटी हुई थी पुलिस ने सबसे पहले कुर्था के संतोष पासवान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने लड़की को बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।