Category Archives: Katihar

जानिए किशनगंज, भागलपुर और कटिहार से किसे मिला टिकट, यहां देखें लिस्ट

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस ने किशनगंज, कटिहार और भागलपुर के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद कशिश न्यूज़ की ख़बर पर एकबार फिर मुहर लगी है।

कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस से किशनगंज से डॉ. मो. जावेद को प्रत्याशी बनाया है तो कटिहार से तारिक़ अनवर को टिकट मिला है। बड़ी बात ये है कि भागलपुर से अजित शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

ऑटो चलाकर चुनावी अभियान की कर दी शुरुआत, यात्रियों से ले रहे किराया

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है। इस बीच विभिन्न दलों के प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने के लिए नये-नये तरकीब ढूंढ रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार की पार्टी के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने अनोखे अंदाज में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की है।

कटिहार लोकसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने ऑटो चलाकर अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की। यही नहीं, बीच-बीच में उन्होंने यात्रियों से किराया भी लिया। इस सिलसिले में दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि कभी इस तीन पहिया गाड़ी की वजह से उनके परिवार की जिंदगी चलती थी। परिवार का गुजर-बसर होता था। वे पटना में ही रहकर ऑटो चलाते थे। उसी कमाई से ही पूरे परिवार का खर्च चलता था।

जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बताया कि 1987 में जब बाढ़ आया तो उस वक्त वो ग्रेजुएशन कर रहे थे। बाढ़ में सबकुछ बह गया। कुछ ऐसी परिस्थिति आई कि हमको घर छोड़ना पड़ा। फिर पटना आकर मैंने पहला रोजगार किया तो यहीं पर ऑटो चलाया था। बहन के हाथे पीले कराए तो इसी ऑटो की कमाई से। इस ऑटो की कमाई से ही धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटी।

गौरतलब है कि उन्होंने अपनी सियासी जीवन की शुरुआत बीजेपी से की थी। वे नीतीश कैबिनेट में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं। 2019 में कटिहार लोकसभा सीट से सांसद चुने गये लिहाजा इसबार भी जेडीयू ने उनपर भरोसा जताया है।

कटिहार में BJP विधायक के भतीजे को गोलियों से भूना, मेयर हत्याकांड में आरोपी था मृतक

बेखौफ बदमाशों ने बिहार के कटिहार में कोढ़ा से बीजेपी विधायक कविता पासवान के भतीजे की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नीरज पासवान के रूप में हुई है. वह मेयर शिवा पासवान हत्याकांड में नामजद अभियुक्त था. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

घटना नगर थाना क्षेत्र की है. जहां संग्राम चौक के पास अपराधियों ने नीरज पासवान को गोली मार दी. इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक नीरज पासवान कोढ़ा विधायक कविता देवी के भतीजे बताए जाते हैं. बीते साल हुए मेयर शिवा पासवान हत्याकांड में नामजद अभियुक्त भी थे. मृत युवक हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर निकला था।

वहीं, आसपास के लोगों ने नीरज पासवान पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी को 4 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कटिहार में हादसे का शिकार होते-होते बची वंदे भारत ट्रेन! ड्राइवर को लगानी पड़ी इमजेंसी ब्रेक, यात्रियों में मचा हड़कंप

बिहार के कटिहार में वंदे भारत ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. दरअसल, हावड़ा से पटना आ रही वंदे भारत ट्रेन जब राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्टेशन के पास पहुंची तभी तेज हवा के कारण रेलवे ट्रैक के पास पर खड़ा एक पेड़ टूट कर गिर गया. पेड़ सीधा बिजली सप्लाई करने वाले तार पर गिरा।

इससे ओवरहेड वायर भी टूट कर गिर गया. तार टूटने के कारण वंदे भारत ट्रेन में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. सामने रेल ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी, जिससे यात्रियों की नींद खुल और झटका लगने से अफरा-तफरी मच गई।

ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टॉफ ने यात्रियों को शांत कराया. वहीं रेल ट्रैक पर पेड़ गिरने की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी स्टेशन से रेलवे कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. तकनीकि टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर ट्रैक से हटाया और बिजली आपूर्ति भी बहाल कराई. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई. वहीं बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है।

कटिहार में बिस्कोमान प्रबन्धक पर 22 लाख रूपये गबन करने का लगा आरोप, ड्यूटी से गायब

कटिहार के फलका प्रखंड स्थित पोठिया बाजार बिस्कोमान में प्रबंधन पर 22 लाख रुपया गबन करने का आरोप है। लगभग एक महीने से ड्यूटी पर प्रबंधक संजीव कुमार सौरभ नहीं आ रहे हैं।

बिस्कोमान से जुड़े इस गड़बड़ झाला के बारे में चर्चा यह है की खाद और उर्वरक जो किसानों को मिलना चाहिये था। उसमें बड़ा गड़बड़ झाला हुआ है। फिलहाल स्थानीय लोग इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वही पोठिया बिस्कोमान के वर्तमान प्रभारी भी गड़बड़ झाला की पुष्टि करते हुए अभी गोदाम मे स्टॉक की स्थिती के ब्योरा देते हुये हालत मे सुधार की बात कह रहे है। कर्मियों ने बताया की विभाग की ओर से प्रबन्धक को पैसे जमा करने का समय दिया गया है।

कटिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोड शो कर रहे थे राहुल गांधी… टूट गया गाड़ी का शीशा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी  भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अभी बिहार में हैं. बुधवार (31 जनवरी) को कटिहार में रोड शो के दौरान वो जिस कार पर सवार थे उसका शीशा टूट गया. बताया जा रहा है कि अत्याधिक भीड़ की वजह से गाड़ी के पीछे का शीशा टूट गया. राहुल गांधी की यात्रा में काफी संख्या में लोग चल रहे थे. साथ चल रहे सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने जायजा लिया.

डीएस कॉलेज के पास यह घटना हुई है. कार पर उनके साथ बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी थे. कांग्रेस के अन्य नेता भी थे. सड़क पर दोनों ओर से फूलों की बारिश की जा रही थी. इसके बाद राहुल गांधी ने लाभा चौक में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया.

‘भारत में चाहते हैं जाति जनगणना हो’

राहुल गांधी ने कहा कि भारत को अब पता होना चाहिए कि देश में ओबीसी, दलितों की सही आबादी कितनी है, इसलिए हम भारत में जाति जनगणना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी की है. उसके बाद दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय का नंबर आता है. मैं ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं. वे केंद्रीय बजट को नियंत्रित करते हैं. मैं बिहार में ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि 90 अधिकारियों में से केवल 3 ओबीसी से हैं.

पीएम मोदी पर भी किया हमला

जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर 9 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिल रहा. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बंगाल से होते हुए बिहार पहुंची है.

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

कटिहार:पार्षद पति समेत दो की गोली मारकर हत्या

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक पर गुरुवार शाम छह बजे बदमाशों ने कार सवार नगर निगम के वार्ड-45 की पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार और उनके दोस्त प्रीतम चौधरी को गोलियों से भून दिया। घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। गोलीबारी में कार चालक उदीप पोद्दार जख्मी हो गया।

जख्मी चालक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना का कारण पुलिस आपसी रंजिश बता रही है। पुलिस के अनुसार छोटू बिहार सहित यूपी आदि राज्यों में भी आपराधिक मामलों में वांछित था। गोलीबारी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसपी ने बताया कि छोटू कुख्यात बदमाश रहा है।

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

12वीं व ग्रेजुएशन में हुए थे फेल, बिहार के लाल ने IAS बन रचा इतिहास, 2 बार पास किया UPSC परीक्षा

हमारे देश में एक आम धारणा है कि, अगर कोई छात्र पढ़ाई में कमजोर होता है या उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता या फिर वह पढ़ाई से दूर भागता है, तो उसे कमजोर छात्र माना जाता है। समाज से लेकर माता पिता तक सोचते हैं, कि यह पढ़ाई करके कुछ बन नहीं सकता, इसलिए इसे कोई ऐसा काम दिया जाए, जिसमें इसे पढ़ाई नहीं करनी पड़े। साथ ही एक आम धारणा यह भी है कि जो लोग पढ़ाई में हमेशा से होशियार होते हैं, वहीं लोग यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर आईएएस व पीसीएस अधिकारी बनते हैं।

इन दोनों बातों को झुठला कर आम छात्रों को रास्ता दिखाने का काम किया है आईएएस अफसर कुमार अनुराग ने। इनकी सफलता देखकर अगर आप जीरो से यूपीएससी की तैयारी शुरू करके कड़ी मेहनत करेंगे तो आप भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अनुराग कभी ग्रेजुएशन में फेल हो गए थे, लेकिन इस असफलता ने उन्‍हें सफलता का रास्‍ता दिखाया और उन्होंने आईएएस बनने की ठानी। इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुराग ने अपने विश्वास और मेहनत से लगातार दो बार यूपीएससी की परीक्षा पास की और वर्ष 2018 में 48वीं रैंक हासिल कर आईएस बने।

अनुराग 12वीं में मैथ व ग्रेजुएशन में हुए थे फेल

बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले अनुराग की आठवीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई। जिसके बाद उन्हें अंग्रेजी मीडियम में दाखिला दिला दिया गया और इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतें आईं। अनुराग ने बताया कि वह शुरू से एक एवरेज स्टूडेंट थे, लेकिन अगर एक बार वह मन में कुछ करने का निश्चय कर लेते तो उसे हासिल करके ही दम लेते थे। इन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई के लिए खूब मेहनत किया और उसमें 90% अंक हासिल किया।

वहीं 12वीं कक्षा में यह मैथ्स प्री बोर्ड के एग्जाम में असफल हो गए। इन्होंने फिर एक अलग उत्साह से तैयारी की और 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किये। इसके बाद उन्हें दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला मिल गया। अनुराग की जिंदगी में यह ऐसा दौर था जब वो एक छोटे शहर से देश की राजधानी में आए थे, यहां पर उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता। वे मौज मस्ती में जीने लगे। नतीजा यह हुआ कि वे अपनी ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल हो गए। इसके बाद जब उन्हें घर से डांट पड़ी तो उन्होंने किसी तरह ग्रेजुएशन की और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया।

लगातार दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा

अनुराग ने अपनी इस असफलता से बहुत बड़ा सबक सीखा। इसलिए वे सुधर गए और फिर से पढ़ाई पर ध्‍यान देने लगे। पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान अनुराग ने यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करने का फैसला किया। जब उनकी पीजी की पढ़ाई पूरी हुई, उसी समय वे पूरे समर्पण और मेहनत के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू दी। अनुराग कहते हैं कि, उन्हें पता था कि उनमें कमी है और सफल वही होता है, जो अपनी कमियों को स्वीकार करके खुद को सुधारने की कोशिश करता है। अनुराग ने भी यही किया। खूब मेहनत से पढ़ाई की, नोट्स बनाएं, जमकर टेस्ट दिए। परीक्षा के हर पहलू को ठीक से समझा और नतीजा यह हुआ कि अपने पहले ही प्रयास में अनुराग साल 2017 में सेलेक्ट हो गए.

आज कहां हैं अनुराग कुमार?

अनुराग की रैंक 677 थी, लेकिन उन्‍हें IAS बनना था, इसलिए इस रैंक के साथ मिलने वाले पोस्‍ट से वे संतुष्ट नहीं हुए और फिर से अपनी तैयारी में जुट गए। उन्‍होंने अगले साल 2018 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 48वीं हासिल कर ली। इस तरह कुमार अनुराग का आईएएस बनने का सपना पूरा हो गया। अनुराग को बिहार कैडर मिला है, वे अभी बेतिया जिले में सहायक जिला अधिकारी के पोस्‍ट पर तैनात हैं।