Category Archives: Kishanganj

फूट-फूट कर रोने वाले RJD के पूर्व सांसद के लिए पसीजा ओवैसी का दिल! AIMIM ने दिया ये ऑफर

किशनगंज: लोकसभा चुनाव में इस कई पुराने और नए चेहरों को टिकट दिया गया. कोई इस बात से काफी खुश है, तो वहीं टिकट नहीं मिलने से कई लेग नाराज नजर आए. इसी कड़ी में आरजेडी के द्वारा अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम को अररिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देने पर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी ने उनके घावों पर मलहम लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने सरफराज आलम को पार्टी में आने तक ऑफर भी दे डाला।

‘दोनों भाईयों को लड़ा रही आरजेडी’: एआईएमआईएम पार्टी के प्रवक्ता आदिल हसन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि भले ही वो माय समीकरण का फार्मूला अपनाते हो, उन्हें मुसलमानों का वोट प्यारा है लेकिन वो बिहार में मुस्लिमों की लीडरशिप नहीं चाहते हैं. आदिल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का परिवार सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन के दोनों बेटे सरफराज आलम और शाहनवाज आलम को टिकट बंटवारे के नाम पर भाई-भाई के बीच दूरी पैदा कर रहे हैं. साथ ही वो दोनों को लड़ा भी रहे हैं।

“जब तेजस्वी यादव ने पिछले विधानसभा में विधायक शाहनवाज आलम का टिकट काटकर उनके सीने पर खंजर भोकने का काम किया था तो एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने उसे गले से ही नहीं लगाया बल्कि जोकि हाट विधानसभा सीट से एआईएमआईएम का टिकट देकर विधायक भी बनाया था. अगर सरफराज आलम पार्टी में आते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.”- आदिल हसन, प्रवक्ता, एआईएमआईएम

‘सरफराज का एआईएमआईएम में वेलकम’: आदिल ने कहा कि अररिया सीट पर एआईएमआईएम मजबूती से चुनाव लड़ने जा रहा है. उन्होंने तस्लीम उद्दीन के बड़े बेटे सरफराज आलम को अररिया सीट पर ऑफर देकर पार्टी में वेलकम किया है. गौरतलब हो कि आरजेडी ने अररिया सीट से पूर्व सांसद सरफराज आलम का टिकट काटकर उनके छोटे भाई जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम को दिया है, जिसके बाद पूर्व सांसद सरफराज का एक फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो भी सामने आया था।

जानिए किशनगंज, भागलपुर और कटिहार से किसे मिला टिकट, यहां देखें लिस्ट

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस ने किशनगंज, कटिहार और भागलपुर के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद कशिश न्यूज़ की ख़बर पर एकबार फिर मुहर लगी है।

कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस से किशनगंज से डॉ. मो. जावेद को प्रत्याशी बनाया है तो कटिहार से तारिक़ अनवर को टिकट मिला है। बड़ी बात ये है कि भागलपुर से अजित शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

किशनगंज में सांप काटने से महिला सिपाही की मौत, बैरक गयी थी सामान लाने

बिहार के किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल की सांप डंसने से मौत हो गई. दरअसल, गुरुवार को महिला बैरक में सामान लेने के दौरान दाहिने हाथ के अंगुली में डंस लिया. उसे इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी में भर्ती करवाया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखकर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर इलाज के ले जाने की दौरान उसकी मौत हो गई।

सांप डंसने से महिला सिपाही की मौत: शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतका महिला सिपाही पिछले सात-आठ माह से टेढ़ागाछ थाने में तैनात थी. मृतक महिला सिपाही शांति कुमारी 27 वर्ष पिता नरेश प्रसाद सिंह सुन्दरगांव थाना मशरक जिला सारण छपरा की रहने वाली थी और किशनगंज जिला पुलिस में वर्ष 2018 से थी वहीं महिला सिपाही टेढ़ागाछ थाना में पदस्थापित थी‌. वही घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौतम कुमार व एसडीएम लतीफुर रहमान सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार अस्पताल पहुंचे।

किशनगंज में महिला सिपाही की मौत से मातम: महिला सिपाही की मौत की खबर पुलिस महकमे में पहुंचते ही बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मी और पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गए. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि “घटना अत्यंत दुखदायी है. प्रथमदृष्टया सांप के डसने से मौत हुई है. मृतक महिला सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक की परिजन किशनगंज के लिए रवाना हो गया है.” घटना से पुलिस परिवार मर्माहत है. वहीं घटना को लेकर मृतक महिला सिपाही के सहकर्मी गमगीन थे।

PM मोदी का बड़ा तोहफा, किशनगंज में NJP-Patna वंदेभारत एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन

किशनगंज: बिहारवासियों को पीएम मोदी एक और बड़ी सौगात देंगे. दरअसल पीएम मंगलवार को किशनगंज में एनजेपी-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का सुबह 9 बजे उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज के रास्ते पटना पहुंचेगी. उद्घाटन के बाद सुबह 10:15 में किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जहां दो मिनट ठहराव के बाद पटना के लिए रवाना हो जायेगी।

इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन: किशनगंज से राजधानी पटना की दूरी को तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 8 घंटे 50 मिनट का समय लेती है. लेकिन न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे से भी कम समय में लगभग 470 किमी की दूरी तय करेगी. सप्ताह में यह ट्रेन छह दिन चलेगी. जानकारी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे यह ट्रेन किशनगंज स्टेशन पहुंचेगी और 12.10 बजे पटना पहुंचेगी।

उद्घाटन की तैयारी में रेल प्रशासन: उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन में रेल प्रशासन व्यापक पैमाने पर तैयारी में जुटा हुआ है. समारोह में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. साथ ही जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उद्घाटन समारोह में भी मौजूद रहेंगे. इस ट्रेन के शुभारंभ होने की खबर से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है।

पहले हो चुका है सफल ट्रायल: न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने के दौरान यह ट्रेन किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया जा चुका है. इस ट्रेन ने बीते मंगलवार अपना ट्रायल रन पूरा किया. जिसके सफलता के बाद आज इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी।

सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी ने ली बिहार में एंट्री, किशनगंज में हुआ जोरदार स्‍वागत; पढ़ें उनका पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 1035 बजे बिहार के किशनगंज पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार से स्‍वागत किया गया। किशनगंज में उनका दो घंटे का कार्यक्रम है। किशनगंज से वह अररिया के लिए रवाना होंगे और यहीं उनका आज रात्रि विश्राम होगा। बिहार में सियासी उठापटक के बीच राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

राहुल गांधी के स्वागत में बिहार सीमा पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, कमिटी के वरीय नेता सहित स्थानीय सांसद डा. जावेद आजाद, विधायक इजहरूल हुसैन, शकील खान, अजीत शर्मा, निखिल सिंह, अखिलेश सिंह पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, किशनगंज लोकसभा प्रभारी केशर सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।

न्याय यात्रा के क्रम में राहुल गांधी किशनगंज में लगभग दो घंटा का कार्यक्रम है। किशनगंज के बिहार बंगाल फरिंगगोला चेकपोस्ट पर प्रवेश किए वहां कार्यकर्त्ता स्वागत के बाद वे खगड़ा स्थित स्टेडियम के लिए रवाना हुए। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे स्टेडियम से किशनगंज के हलीम चौक के रास्ते अररिया को रवाना होंगे। अररिया में आज उनका रात्री विश्राम होगा।

 

UPSC में 45वीं रैंक हासिल कर बिहार का बेटा बना IAS, पिता ने घर-घर कपड़े बेचकर बना दिया अफसर

अनिल बसाक मूल रूप से किशनगंज, बिहार के निवासी हैं। उनके पिता एक स्थानीय कपड़ा विक्रेता थे। उनकी कहानी आज भी कई ऐसे उम्मीदवारों को प्रेरित करती है, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

अनिल को IAS अधिकारी बनने में थोड़ा समय लगा। हालांकि, वह अपने पहले प्रयास में प्री-परीक्षा पास करने में असफल रहे और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 616वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद भी वह प्रयास में लगे रहे और खुद को हार नहीं मानने दी। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में तीसरी बार भाग लिया और ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल की थी।

बता दें, उनके पिता बिनोद बसाक पहले गांव-गांव घूमकर कपड़े बेचते थे। उनके पिता का जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण था। अनिल चाहते थे कि उनके पिता संघर्ष करना बंद कर दें। अनिल पूरे परिवार में कक्षा 10वीं पास करने वाले परिवार के दूसरे सदस्य हैं। वहीं यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य हैं।

अनिल ने अपनी स्कूली पढ़ाई किशनगंज से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने IIT JEE की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने JEE परीक्षा में 2 प्रयास दिए थे और अपने दूसरे प्रयास में, यानी साल 2014 अनिल को आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए चुना गया था।

जब वह इंजीनियरिंग के तीसरे साल के पहले सेमेस्टर में थे उस समय उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। साल में अपनी पहले प्रयास के दौरान वह यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर नहीं पाए थे। वहीं साल 2019 में उन्होंने दूसरा प्रयास दिया और 616वीं रैंक हासिल की और IRS IT में ज्वाइन किया। हालांकि उनका सपना IAS अधिकारी बनने का था। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह तीसरी बार भी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें, वह 28 दिसंबर, 2020 को नागपुर में नेशनल अकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (NADT)में शामिल हुए थे। फिर यूपीएससी 2020 के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी, 2021 को होना था। जिसके बाद अनिल आईआरएस आईटी से इस्तीफा दे दिया था और पूरा फोकस यूपीएससी की परीक्षा में दिया। आखिरकार वह अपनी तीसरे प्रयास में IAS अधिकारी बनने में सफल रहे।

प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ संवाद कार्यक्रम में किशनगंज में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ संवाद कार्यक्रम में किशनगंज में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी। केन्द्रीय योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी। कार्यक्रम स्थल पर केन्द्रीय मंत्री ने लाभर्थियों को केन्द्रीय योजना का प्रदान किया लाभ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (16 दिसंबर,2023) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। बिहार सहित देशभर में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।

‘प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखण्ड के सुन्दरबाड़ी और बीरपुर ग्राम पंचायत में कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि व़े केन्द्रीय योजनाओं का लाभ उठाये।

कार्यक्रम स्थल पर केन्द्रीय मंत्री ने लाभर्थियों को तत्काल उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत लाभार्थियों के बीच गैस सिलेंडर तथा चूल्हा का वितरण किया। साथ ही कुछ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किया। साथ ही किसान सम्मान निधि, केसीसी, स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि सुविधा मुहैया कराई गई। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। ड्रोन का डेमो भी ग्रामिणों को दिखाया गया ताकि फसल को कीड़ों से बचाने के लिए कैसे कीटनाशक का छिडकाव किया जाये।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ यानि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देख कर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

मौके पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलायी ।

किशनगंज में बालू माफिया बेलगाम! लाठी-डंडों से खनन और पुलिस टीम को पीटा, दारोगा सहित पांच घायल

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में बालू भंडारण की सूचना पर बुधवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस और खनन विभाग की टीम को बालू माफिया ने घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। हमले में सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) विनोद कुमार, दो सिपाही, होमगार्ड की जवान और खनन विभाग का चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

मामले में खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के बयान पर सदर थाने में छह नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। एसडीपीओ गौतम कुमार का कहना है कि हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, इसके पहले घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह एसडीएम लतीफुर रहमान और एसडीपीओ गौतम कुमार सदर थाना पहुंचे और खान निरीक्षक से जानकारी ली।

पुलिस को मिली थी ये सूचना

बताया गया कि बालू के अवैध भंडारण की सूचना पर खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह और सौरभ गुप्ता पुलिस टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। वहां टीम ने देखा कि कुछ लोग अवैध रूप से बालू भंडारण कर रहे हैं। टीम ने भंडारण करने से रोका तो उनलोगों ने हमला बोल दिया। पुलिस व खनन विभाग की टीम किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकली।

घायल पुलिस कर्मियों में सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार के अलावा सिपाही रितेश कुमार व पवन कुमार, होमगार्ड जवान और खनन विभाग का चालक बादल शामिल हैं। खनन विभाग के द्वारा उक्त स्थल से एक लाख 31 हजार 184 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। मामले में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि अवैध बालू खनन व भंडारण करने व हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एक सप्ताह पहले भी हुआ था हमला

किशनगंज में बालू माफिया ने एक सप्ताह पहले पांच दिसंबर को पोठिया थाना क्षेत्र के चमरानी बालूघाट पर भी अवैध खनन को रोकने पहुंची खनन विभाग की टीम और पुलिस बलों पर हमला किया था। इस दौरान भी पुलिस के जवान और खननकर्मी घायल हुए थे। मामले में खनन निरीक्षक ने 21 लोगों पर पोठिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

किशनगंज में फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिमों ने निकाला जुलूस, इजरायल का झंडा जलाकर जताया विरोध

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच छिड़ी जंग को लेकर भारत में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी भी हाल में आतंकवाद का समर्थन नहीं करेगा और इजरायल के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। इससे उलट, किशनगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला और इजरायल का झंडा जलाकर विरोध जताया।

भारत नेपाल और बांग्लादेश सीमा से सटे सीमावर्ती 70% मुस्लिम आबादी वाले किशनगंज जिले में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद लब्बैक यूथ फोर्स नाम के संगठन के द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाल कर इजरायल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। जुलूस में शामिल युवक फ्री फिलिस्तीन के साथ साथ धार्मिक नारा लगाते हुए दिखे। शहर के सौदागर पट्टी से दर्जनों युवकों द्वारा जुलूस निकाला गया जो मुख्य बाजार से होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ। गांधी चौक पर संगठन के लोगों ने इजरायल का झंडा जलाया।

यूथ फोर्स के बिहार प्रेसिडेंट रईस आजम ने कहा कि इजरायल के द्वारा खुलेआम फिलिस्तीन के ऊपर जुल्म किया जा रहा है और तमाम मुस्लिम देश शांत बैठे है। इसरायल बच्चों और महिलाओं पर जुल्म कर रहा है जो मानवता को शर्मशार करने वाली है। उन्होंने कहा कि भारत समेत पूरी दुनिया में मुसलमानों के के साथ जुल्म हो रहा है और तथाकथित सेकुलर नेता चुप बैठे हुए हैं।

पूरे मामले पर एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कर उचित कारवाई की जाएगी वहीं किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि शांतिपूर्वक कोई जुलूस निकलता है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है।