Category Archives: Patna

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’, तेजस्वी यादव ने कहा- ‘दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब भाजपा के लोग डिप्रेशन में आ गए हैं. आप देखिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिहार आ रहे हैं तो क्या-क्या बोल रहे हैं।

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दे का बात नहीं कर रहे हैं और हम लोग लगातार कह रहे हैं कि युवाओं के रोजगार की बात कीजिए, गरीबों की स्थिति पर बात कीजिए, तो मुद्दे की बात वह कर नहीं रहे हैं. लगातार यहां पर आकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.धर्म की राजनीति भाजपा के लोग शुरू से कर रहे हैं. इस चुनाव में भी इस तरह की राजनीति वह कर रहे हैं, लेकिन जनता जान रही है. इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है।

“दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वह डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. यही कारण है कि अब पुराने किसी भी बयान को निकाल करके कुछ से कुछ बोलते नजर आ रहे हैं.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘मुद्दों की बात करें पीएम मोदी’- तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी लोग यही कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो लोगों को रोजगार मिलना मुश्किल है, महंगाई कम होना मुश्किल है, मुद्दों की बात होना मुश्किल है. मोदी जी कल दो बार बिहार में सभा किए लेकिन मुद्दे की बात एक बार भी नहीं किया. हम चाहते हैं कि वह मुद्दे पर बात करें जिससे जनता को फायदा होगा. उन्होंने 10 साल में क्या कुछ किया है यह बताने से वो परहेज क्यों कर रहे हैं।

पटना अग्निकांड के बाद सैकड़ों होटल मालिक अगर ऐसा नहीं किए तो होगी बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी…

पटना जंक्शन स्थित पाल और अमृत होटल के मालिक ने वहां आग के बचाव के पुख्ता उपाय नहीं कर रखे थे। इसकी वजह से होटल में आग लगने से वहां ठहरे छह लोगों की असमय जान चली गई और दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए। राजधानी में इसके अलावा भी 108 होटल हैं जिसके मालिक आग से बचाव के प्रति बेपरवाह हैं।

अग्निशमन विभाग के निर्देश के मुताबिक वहां ना तो अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है और ना ही बचाव के अन्य उपाय किए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने उन होटल मालिकों को नोटिस जारी किया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने मनोज कुमार नट ने बताया कि विभाग जल्द लापरवाही बरतने वाले होटलों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अग्निशमन विभाग जनवरी 2023 से मार्च 2024 तक पुराने भवन में स्थित 2255 होटल, रोस्टोरेंट, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हाल, बैंक सहित अन्य निजी व सरकारी संस्थानों का आडिट कर चुका है। वहीं पटना जंक्शन व डाकबंगला चौराहा के नजदीक छोटे बड़े लगभग 25 रेस्तरां व होटलों की शुक्रवार को जांच की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अग्नि सुरक्षा से बचाव को लेकर जांच के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई।

पेरिस में कई भारतीय दिग्गजों का होगा जमावड़ा, पटना महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल होंगे सम्मानित

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा जाएगा. संस्कृति युवा संस्था 5 जून को पेरिस के फ्रांस के सीनेट में आचार्य किशोर कुणाल को यह पुरस्कार देगा. आचार्य किशोर कुणाल को संस्था के तरफ से 11 वां भारत गौरव पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि संस्कृति युवा संस्था भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय फोरम है. 28 साल पहले इसका गठन हुआ था.

किशोर कुणाल को भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना गया 

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने महावीर मंदिर को ई मेल कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. पेरिस में इसी साल 5 जून को आयोजित होने वाले भारत गौरव पुरस्कार समारोह में भारत के कई दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा. महावीर मंदिर को संस्कृति युवा संस्थान के तरफ भेजे गए ई मेल में कहा गया है कि संस्था की अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी ने आचार्य किशोर कुणाल को प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और देश के गौरव के प्रतीक के रूप में 11 वां भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना है.

साल 2012 में भारत गौरव अवार्ड की हुई थी शुरुआत 

2012 में भारत गौरव अवार्ड की शुरुआत की गई थी. 9 जून 2012 को पहला भारत गौरव अवार्ड समारोह अमेरिका के न्यू जर्सी में आयोजित की गई थी. इसके बाद अब तक ब्रिटिश संसद, अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, दुबई, पेरिस स्थित फ्रांस के सीनेट आदि स्थानों में यह पुरस्कार समारोह आयोजित किए जा चुके हैं. पिछला भारत गौरव अवार्ड समारोह 12 मई 2023 को ब्रिटिश संसद में आयोजित की गई थी. वहीं, बता दें कि किशोर कुणाल 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 2001 में किशोर कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. अभी वो महावीर मंदिर न्यास के सचिव हैं.

लालू परिवार पर भाजपा नेता का हमला, कहा- 5 साल तक टोपी पहन कर विरोध करते रहे, चुनाव के समय याद आया

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को लालू परिवार और मीसा भारती के जरिए खुद को सनातनी बताने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है. लालू परिवार उस समय क्यों चुप था, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे सनातन धर्म पर ओछी टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे.

नितिन नवीन का लालू परिवार पर निशाना 

बीजेपी नेता और मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि “पूरा लालू परिवार क्यों चुप था, जब खुद राजद कोटे के मंत्री ने सनातन, राम और रामायण पर अपशब्द बोला था. राम मंदिर का विरोध लालू परिवार ने हमेशा किया है. लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहन कर सनातन का विरोध करते रहे. आज वोट लेने के समय खुद को सनातनी बता रहे हैं”.

तेजस्वी प्रसाद यादव के चुनावी सभा पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी अपनी चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने दिया नहीं है. उनके मंत्री तो दो महीने तक घर में थे. नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, जिसकी शुरुआत एनडीए सरकार के समय में हुई थी. तेजस्वी प्रसाद यादव लाख चुनावी सभा कर लें, लेकिन जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है.

लालू यादव के घर सत्यनारायण भगवान की पूजा

दरअसल बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि हम भी सनातनी है, हमारे यहां भी सुबह शाम पूजा होती है. अभी हमारी व्यस्थता है, उसके बाद हम राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. राम सबके हैं और सबके मन में बसते हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दोनों बेटियों की कामयाबी के लिए लालू परिवार सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना में जुटा है. इसे लेकर ही  नितिन नवीन ने लालू परिवार पर निशाना साधा है.

कल से पटना में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, इस तारीख तक लागू रहेगा जिलाधिकारी का ऑर्डर

मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी पटना में लू की चेतावनी जारी की है. पटना शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और इसको देखते हुए पटना सहित 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 29 अप्रैल तक लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और आगामी दो दिनों में 1-2 डिग्री तापमान में और वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पटना में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. ऐसे में पटना के जिलाधिकारी ने राजधानी पटना के सभी विद्यालयों पर दोपहर के समय में विद्यालय संचालन पर रोक लगा दी है. उन्होंने समय के बदलाव का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा है कि उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई भी की जा सकती है. आइये जानते हैं कि जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर क्या आदेश दिए हैं.

पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना के सभी विद्यालयों पर यह कानून लागू करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश की कॉपी शिक्षा विभाग से संबंधित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लिए जारी किया है. आदेश में क्या लिखा गया है यह आगे पढ़िये.

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है जिसके कारण बच्चों को स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः बतौर जिला दंडाधिकारी दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालयों, प्रीस्कूल एवं आंगनबाड़ी केदों सहित दसवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक एवं वर्ग 11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11:00 से अपराह्ण से 4:00 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं.

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वह ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे. यह आदेश 26 अप्रैल से लागू होगा एवं दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक प्रभावी रहेगा.

बता दें कि मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर 30 अप्रैल तक सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों से हीट स्ट्रोक से बचने की अपील की है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. पूर्वानुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि आगामी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है. हालांकि, 30 अप्रैल के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है.

भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, जानें यूट्यूबर से नेता तक का सफर कैसा रहा?

यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मनीष कश्यप आज (25 अप्रैल) बीजेपी में शामिल हो गए. मनीष कश्यप दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ उनकी मां भी दिल्ली गई हुईं थीं. इससे बिहार की सियासत तेज हो गई है. मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. इससे बीजेपी के वर्तमान सांसद संजय जायसवाल के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं. वहीं, अब संजय जायसवाल के लिए राहत की ख़बर आई है. मनीष कश्यप एक यूट्यूबर से सफर की शुरुआत कर कैसे राजनीति में पैर जमा रहे हैं. सब कुछ जानते हैं.

मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन किया है. उनकी माता जी उपस्थित हैं. मनीष कश्यप ने जनता के सरोकार को उठाया है. हमेशा मोदी जी समर्थन में बात की, लेकिन कुछ दलों ने उनको बहुत दुख दिया. इनका हमेशा बीजेपी ने साथ दिया है. वहीं, मनीष कश्यप ने कहा कि ‘मैं जेल में था तो मेरी मां लड़ रही थीं’. मेरी मां को पता है किसने किसने साथ दिया है. मां ने कहा कि मनोज भैया की बात नहीं काटनी है’

पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं मनीष कश्यप

यूट्यूबर मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड के महनवा डुमरी गांव के रहने वाले हैं. वो भूमिहार जाति से आते हैं. मनीष कश्यप शुरुआती दौर में हिन्दू संगठन से जुड़े थे. फिर बाद में छात्र संगठन से जुड़ गए. छात्र संगठन में रहते हुए कई मामले में उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज हुई. मनीष कश्यप सतवारिया कॉलेज में एक प्रोफेसर के घर पर छात्रों के साथ मिल कर हमला बोल दिया था. उस मामले में एफआईआर हुई थी. उस समय जेल भी गए थे.

मनीष कश्यप के ऊपर कई मामले दर्ज

जेल में रहते हुए मनीष कश्यप ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नॉमिनेशन भी किया था, लेकिन किसी कारण उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया. इसके बाद 2020 के बिहार विधानसभा के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े. जिसमें उन्हें करारी हार मिली थी. मनीष के ऊपर बेतिया में दर्जनों मामले दर्ज हैं. मनीष कश्यप ‘सच तक’ (पहले का नाम) नाम से एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल भी चला रहे थे. इस दौरान तामिलनाडु में कथित तौर पर मजदूरों का फर्जी वीडियो वायरल मामले में एनएसए लगा. इस मामले को लेकर वो काफी सुर्खियों में भी रहे.

इस मामले में मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरै जेल में रहे. फिलहाल बेल पर बाहर हैं. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह पश्चिमी चंपारण लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार प्रचार में जुटे हुए थे.

बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में दिलचस्प है मुकाबला, पांचों सीटों का समीकरण देखें

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में किशनगंज, पूर्णिया, बांका, भागलपुर और कटिहार के मतदाता 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन सीटों को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी दल जीत को लेकर दावे भी कर रहे हैं. इन पांच सीटों में से सीमांचल की किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणात्मक मुकाबला देखने को मिल रहा है जबकि अन्य तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.

वहीं, इन सीटों पर 2019 लोकसभा के चुनाव में किनके-किनके बीच मुकाबले थे? और जीत किसको मिली व हार किसे देखना पड़ा. सबकुछ विस्तार से जानिए.

किशनगंज में है त्रिकोणीय मुकाबला

मुस्लिम बहुल किशनगंज में मुकाबला दिलचस्प है. यहां कांग्रेस से निवर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के बीच है. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यहां आकर रैलियां कर चुके हैं.  ऐसे में यहां मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है. वैसे माना यही जा रहा है कि यहां किसी को आसानी से जीत नहीं मिलने वाली. वहीं, पिछले 2019 के चुनाव में कांग्रेस से डॉ. मोहम्मद जावेद को जीत मिली थी. महागठबंधन को एक मात्र सीट किशनगंज से जीत मिली थी. डॉ. मोहम्मद जावेद को 3,67,017 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर जेडीयू के टिकट से सैयद महमूद अशरफ थे. जिन्हें 3,32,551 वोट मिले थे.

इस बार महागठबंधन से अजीत शर्मा हैं प्रत्याशी

भागलपुर में जदयू के अजय मंडल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के अजीत शर्मा से है. शर्मा अजय मंडल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन एनडीए भागलपुर में पूरा जोर लगाए हुए है. वहीं, 2019 के चुनाव में इस सीट से अजय कुमार मंडल को जेडीयू के टिकट से जीत मिली थी. अजय कुमार मंडल को 6,182,54 वोट मिली थी. इनके प्रतिद्वंदी दूसरे नंबर शैलेश कुमार रहे. शैलेश कुमार आरजेडी से चुनाव लड़े थे. इनको 3,40,624 वोट मिले थे.

बांका सीट पर कांटे की टक्कर

बांका में जदयू के गिरधारी यादव का मुकाबला राजद के जय प्रकाश यादव से है. 2019 के लोकसभा में जदयू के गिरधारी यादव ने आरजेडी के प्रत्याशी जय प्रकाश यादव को हराया था. जय प्रकाश इस चुनाव में खूब पसीना बहा रहे हैं. इस कारण यहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले चुनाव में गिरिधारी यादव को 4,777,88 वोट मिले थे. जबकि जय प्रकाश नारायण यादव को 2,77,256 वोट मिले थे.

कटिहार से इस बार भी चुनावी मैदान में हैं तारिक अनवर

कटिहार में जदयू के दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस के तारिक अनवर आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव में यहां से जेडीयू के टिकट से दुलाल चंद गोस्वामी विजयी हुए थे. तारिक अनवर इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं और इस चुनाव में ‘छक्का’ मारने को लेकर कठिन परिश्रम कर रहे हैं. पिछले चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट से तारिक अनवर ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. बता दें कि दुलाल चंद गोस्वामी को पिछले चुनाव में 5,59,423 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे तारिक अनवर 5,02,220 वोट मिले थे.

पूर्णिया सीट से पप्पू यादव लड़ रहे हैं निर्दलीय चुनाव

इस चुनाव की सबसे हॉट सीट पूर्णिया है. यहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती के साथ पप्पू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है. वहीं, इस सीट 2019 के लोकसभा चुनाव में संतोष कुमार ने जेडीयू के टिकट से जीत दर्ज की थी. इन्हें 6,32,924 वोट मिले थे. इनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के टिकट से उदय सिंह रहे. उदय सिंह को 3,69,463 वोट मिले थे.

बिहार में शिक्षा विभाग ने दिया टेंशन, 367 अनट्रेंड शिक्षकों की जा सकती है नौकरी

बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department) की कमान जब से केके पाठक (KK Pathak) ने संभाली है तब से लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. कभी कड़े और सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं तो कभी लापरवाही को लेकर शिक्षकों पर गाज गिर रही है. अब एक बार गोपालगंज के 367 अनट्रेंड शिक्षकों के लिए टेंशन वाली खबर सामने आई है.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने बुधवार (24 अप्रैल) को 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अनट्रेंड शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में गोपालगंज के अलग-अलग प्रखंडों के 367 शिक्षक शामिल हैं. सूची जारी करने के बाद स्थापना के डीपीओ जमालुद्दीन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि सूची का अपने स्तर से सत्यापन करते हुए यह आश्वस्त हों लें कि इस सूची के अलावा 2015 के बाद बहाल हुए शिक्षक का नाम छूट गया हो तो 24 घंटे के अंदर डीपीओ कार्यालय को बता दें. अन्यथा इसे ही अंतिम सूची मानकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. आगे सूची से अलग कोई शिक्षक मिला तो प्रधानाध्यापक और बीईओ पर कार्रवाई होगी.

367 अनट्रेंड शिक्षकों की तैयार की गई है सूचना

बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों से ही जुड़े एक मामले में सुनवाई के बाद दिए गए फैसले में 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अप्रशिक्षित शिक्षकों के नियोजन या नियुक्ति को अमान्य करार दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग के मुख्यालय से ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की गई जिसके बाद गोपालगंज जिले से 367 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है.

मांझा प्रखंड में सबसे अधिक 52 अनट्रेंड शिक्षक

जारी सूची में सबसे अधिक मांझा प्रखंड में 52 शिक्षक हैं. इसके अलावा कटेया में सात, विजयीपुर में 14, उचकागांव में 22, हथुआ में 50, सिधवलिया में 26, फुलवरिया में 19, थावे में 12, पंचदेवरी में दो, भोरे में 18, कुचायकोट में 24, बरौली में 49, बैकुंठपुर में 48, गोपालगंज में 24 शिक्षक शामिल हैं.

JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, लोगों ने रोड को किया जाम

पटना के पुनपुन में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के युवा नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देर रात पुनपुन के बढ़ईया कोल शादी समारोह से आने के दौरान सौरभ की गोली मारकर हत्या की गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं कर पाई है.

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एक युवा नेता की बुधवार रात पटना में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार चार हमलावरों ने देर रात सौरभ कुमार पर उस समय गोलियां चला दी, जब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या मामले में मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह का कहना है, “सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वहां से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति मुनमुन कुमार को चोटें आई हैं. दोनों को  कंकड़बाग उमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जेडीयू नेता सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई.

घायल शख्स अस्पताल में भर्ती

एसपी भरत सोनी के मुताबिक, “शादी समारोह से लौटते ही मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने सौरभ कुमार पर गोलियां चला दी. घटना में एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना है. घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर है.” घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सिर और गर्दन में लगी गोली

पुलिस के अनुसार जानलेवा हमले में जेडीयू नेता सौरभ कुमार के सिर और गर्दन में गोली लगी. गोली लगने के बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसपी भरत सोनी ने कहा कि वे राजनीति और व्यापारिक संबंधों सहित सभी कोणों की जांच कर रहे हैं.

सौरभ कुमार पर हमले के बाद गुस्साए जनता दल यूनाइटेड के समर्थक मौके पर जमा हो गए. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन ने हत्या के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश करे.