Category Archives: Purnia

पूर्णिया के 6 विधानसभा क्षेत्रों में साठ फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान, कर्मियों ने पूर्णिया कॉलेज में जमा कराया ईवीएम

पूर्णिया में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। जहाँ राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव के बाद सभी मतदान केन्द्रों से ईवीएम को सील कर पूर्णिया कॉलेज स्थित वज्रगृह में जमा किया गया है। मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम लाकर पूर्णिया कॉलेज में जमा कर रहे हैं।

पूर्णिया कॉलेज में ही सभी 6 विधानसभा क्षेत्र कस्बा, धमदाहा ,बनमनखी, पूर्णिया, रुपौली और कोढा का बज्रगृह बनाया गया है। जहां ईवीएम को रखा जा रहा है। चुनाव की बात करें तो इस बार कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बावजूद करीब 60% मतदान हुआ।

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में अलग तरह का स्ट्रेटजी अपनाया गया था। जहां सभी बूथों से वेव कास्टिंग की व्यवस्था थी। वही सभी सातों प्रत्याशियों के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल लगा दिया गया था। उनके हर आवागमन की वीडियोग्राफी भी हो रही थी।

पप्पू यादव की गाड़ी से रुपये बरामद, पुलिस ने गाड़ी से उतारा तो धरने पर बैठे पप्पू यादव

पूर्णिया में शुक्रवार यानी कल मतदान होना है लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले पूर्णिया में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की गाड़ी से 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गाड़ी से उतार दिया है। साथ ही 4 गाड़ियों को जब्त भी कर लिया है, जिसके बाद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गये हैं।

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को पुलिस ने कोढ़ा के दिघरी चौक पर रोका है, जहां वे समर्थकों के साथ बीच सड़क पर धरने पर बैठ गये हैं। उनके समर्थक लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है कि पप्पू यादव बगैर अनुमति के चुनाव क्षेत्र में गाड़ी से भ्रमण कर रहे थे इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

प्रशासन का कहना है कि पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन पप्पू यादव का कहना है कि वह अपने समर्थकों के साथ मिलने पहुंचे थे। इस दौरान प्रशासन ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है, जिस कारण वह दिघरी चौक पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पप्पू यादव ने सदर डीएसपी अभिजीत सिंह पर साजिश कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल प्रदर्शन जारी है और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं, जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।

RJD प्रत्याशी बीमा भारती के PA के पास मिले 10 लाख कैश, चुनाव में उपयोग का शक पर हुई कार्रवाई

पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है।ठीक  एक दिन पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजद विधायक के दोनों पीए को पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया है। पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं। दोनों को हिरासत में लेकर रुपौली थाना लेकर पुलिस आई है। पुलिस बरामद रुपयों के सोर्स का पता कर रही है। पुलिस को शक है कि ये रुपए चुनाव में उपयोग में हो सकते हैं।

पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है।ठीक  एक दिन पहले राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है. राजद विधायक के दोनों पीए को पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया है। पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं। दोनों को हिरासत में लेकर रुपौली थाना लेकर पुलिस आई है।

सड़क पर आई तेजस्वी और पप्पू की लड़ाई, पूर्णिया में RJD के रोड शो पर पथराव

पूर्णियाः 2024 के लोकसभा चुनाव की हॉट सीट पूर्णिया पर चुनावी माहौल हॉट होता जा रहा है. मंगलवार की शाम भी पूर्णिया में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा हो गया. तेजस्वी यादव पूर्णिया से आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के समर्थन में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घुस आए. जिसके बाद वहां मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गयी।

आरजेडी ने पप्पू यादव पर लगाया आरोप: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान हुए हंगामे के लिए आरजेडी ने पप्पू यादव को दोषी ठहराया है. आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि “तेजस्वी का रोड शो जैसे ही शहर में पहुंचा, कुछ लोग रोड शो में शामिल काफिले के आगे आ गए और पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. सीमांचल में तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से लोग डरे हुए हैं. जिस वजह से इस तरह के हंगामे और विरोध के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.”

‘पप्पू को बदनाम करने की साजिश’: इधर पप्पू यादव के समर्थकों ने इसे पप्पू यादव को बदनाम करने की साजिश बताया है. पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि “पप्पू यादव ने जो काम किए हैं, उस काम के कारण विपक्षी खेमे के लोग डरे सहमे हुए हैं. सस्ती लोकप्रियता के लिए अपने ही दो-चार लोगों को खड़ा कर विरोध करवाने में लगे हैं. ये किसी एक विपक्षी खेमे की बात नहीं. सभी पप्पू यादव के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें बदनाम करने में लगे हैं.”

प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है पूर्णियाः दरअसल पूर्णिया लोकसभा सीट का चुनाव आरजेडी और पप्पू यादव के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बनता जा रहा है. ये लड़ाई तब शुरू हुई जब लोकसभा टिकट की आस में कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट नहीं मिला. महागठबंधन के सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में आई और आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को अपना कैंडिडेट बना दिया. जिसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

तेजस्वी ने NDA को वोट देने की अपील की थीः पूर्णिया सीट आरजेडी की प्रतिष्ठा से कितनी जुड़ी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि “आप बहकावे में मत आइये और INDI अलायंस को वोट दीजिए. हां अगर INDI अलायंस को वोट नहीं देना हो तो NDA को दे दीजिए साफ बात है.”

26 अप्रैल को है पूर्णिया में वोटिंगः पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा उम्मीदवार हैं तो आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है जबकि पूर्णिया में खासे लोकप्रिय पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्णिया में लालू-तेजस्वी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा. शहर के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ सनातन और राम मंदिर का विरोध करने वाला घमंडिया गठबंधन है, दूसरी तरफ भारत के गौरव को आगे बढ़ाने वाला एनडीए है. लिहाजा आपको तय करना है कि 26 अप्रैल को किसके लिए वोट करना है. पीएम ने कहा कि जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए CAA का विरोध कर रहे हैं, वो भी एक बात जान लें कि ये मोदी है, ये न डरने वाला है और न ही झुकने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि 400 पार क्यों? देश की जनता ने तय किया है, 400 पार! क्योंकि देश की जनता 2047 में हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है. ये चुनाव NDA को जिताने का भी है, ये चुनाव देश में तबाही करने की आदत रखने वालों को सजा देने का भी है।

पीएम मोदी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है. बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार RJD है।

‘पूर्णिया में एकतरफा मुकाबला, JDU कैंडिडेट की होगी बड़ी जीत’, मंत्री श्रवण कुमार का दावा

लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार एनडीए गठबंधन के जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के प्रचार प्रसार में पूर्णिया में शामिल हुए. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा की तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और पूर्णिया के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के भी टक्कर में कोई नहीं है।

संतोष कुशवाहा की होगी जीत: श्रवण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो विकास का काम किया है, वह दिखता है. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं पूर्णिया में भी तीसरी बार सांसद संतोष कुशवाहा को जीत हासिल होगी. बिहार में एनडीए सभी 40 सीट जीतने वाली है।

“प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य है 400 सीट जीतने का उसमें हम लोग कामयाब होंगे. बीमा भारती के द्वारा जदयू छोड़कर आरजेडी का लालटेन थामने से भी कोई असर नहीं दिखेगा. पूर्णिया में संतोष कुशवाहा की टक्कर में कोई नहीं है. बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.”- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

एक तरफा है मुकाबला: वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस बार एक तरफा मुकाबला है. बिहार के कई जिलों में वो गए हैं और जनता से सीधे तौर पर मिल रहे हैं. 10 साल में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है. सरकार की योजना का हर तपके तक लाभ पहुंचा है. आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों को भी सरकार ने प्रोत्साहित करने का काम किया है. इसलिए समाज के हर तपके के लोग सरकार के साथ खड़े हैं।

पहले पत्नी का किया कत्ल, फिर आइसक्रीम बॉक्स में पैक की डेड बॉडी, उसके बाद कोसी नदी में फेंक दिया, ऐसे खुला राज

बिहार के पूर्णिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के शशि थाना इलाके में कोसी नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि महिला का नाम पुतुल देवी था और वो बनमनखी थाना इलाके के धाकड़धड़ा के रहने वाले अजय की पत्नी थीं. पुतुल के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद आरोपी पति पूरे परिवार के साथ फरार है.

‘धोखा देकर की शादी’ : मृत महिला के परिजनों ने बताया कि “हमलोग कटिहार जिले के समेली चांदपुर के रहने वाले हैं. पिछले महीने 11 मार्च 2024 को ही बहुत धूमधाम से पुतुल की शादी अजय से हुई थी. अजय पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है. लेकिन हमलोगों को ये पता नहीं था कि अजय पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.”

‘पहली बीवी के मायकेवालों से मिल रही थी धमकी’ : परिजनों के मुताबिक पुतुल से शादी होने के बाद अजय की पहली पत्नी के परिवारवालों को जब ये पता चला तो वे लोग अजय के घर पहुंच गये और पुतुल को धमकी दी कि घर छोड़कर चली जाए. महिला जब अपने मायके गई तो मायके वालों ने भी पुतुल को ससुराल जाने से मना किया लेकिन पुतुल ने कहा कि जब उसकी शादी अजय से हो गई है तो जो भी हो वह अजय के साथ ही रहेगी.

बर्फ बेचने का काम करता है आरोपी : आरोपी अजय बर्फ बेचने का काम करता है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद अजय ने सबूत मिटाने के लिए बर्फ बेचने वाले डिब्बे में शव रखा और कोसी नदी में फेंक दिया था. पुतुल के परिजनों का दावा है कि नदी के पास खेत में काम कर रहे बच्चों ने अजय को बर्फ के डिब्बे से शव को निकाल कर नदी में फेंकता देखा था.

आरोपी अजय पूरे परिवार के साथ फरारः घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. शशि थाना की पुलिस का कहना है कि, ”मृतका के परिजनों ने लिखित आवेदन देते हुए अपने दामाद अजय और उसके परिवार वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी अजय अपने परिवार के साथ फरार है.”

पूर्णिया में पप्पू यादव के कार्यालय में छापेमारी, बिना परमिट वाली गाड़ी की जांच करने पहुंची पुलिस

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहा है. इसकी तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है. चुनाव प्रचार के लिए गाड़ियों को भी सजाया जा रहा है. हाल ही में जाप पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और नोमिनेशन फाइल कर दिया. इसके बाद से पप्पू लगातार पूर्णिया में सक्रिय है और लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब भारी संख्या में पुलिस बल पप्पू यादव के कार्यालय पहुंच गई।

पप्पू यादव के कार्यालय में छापा: पुलिस ने पहुंचते ही दफ्तर के अंदर प्रवेश किया और गेट लॉक कर लिया. उसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि डीजे गाड़ी के परमिशन के जांच के लिए पुलिस पहुंची है. वहीं पप्पू यादव को जैसे ही जानकारी मिली वे तुरंत अपने कार्यालय पहुंचे और पुलिस कर्मियों से पूछा कि आप किसके आदेश से यहां आए हैं?

“हम प्रचार की गाड़ी सजा रहे थे. इसी दौरान कार्यालय में पुलिस पहुंच गई. मेरी जान को खतरा है. जिस दिन मैंने कांग्रेस ज्वाइन किया उसी दिन मेरी सुरक्षा हटा ली गई थी. मैं चुनाव प्रचार में था. उसी दौरान जबरन मेरे कार्यालय में घुसकर मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया गया और फिर मेरी गाड़ी जबरन जब्त करने का प्रयास किया गया. सारी गाड़ियों का मैंने परमिशन लिया है.”- पप्पू यादव, निर्दलीय उम्मीदवार, पूर्णिया

‘हार का डर अच्छा लगा’- पप्पू यादव: वहीं पप्पू यादव ने सरकार पर हमला किया है और सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि “कितना नीचे गिरेगी सरकार, पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है. छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया।

माहौल बिगाड़ने बिहार ना आएं पीएम मोदी, पूर्णिया में पप्पू यादव ने ईद पर भाजपा को घेरा, मुस्लिमों से गले मिलकर दिया मुबारकबाद

पूर्णिया. ईद के मौके पर पूर्णिया में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. पूर्णिया के जीएमसीएच में आज सुबह 6:30 बजे ही ईद की नमाज पढ़ी गई। मुस्लिम समुदाय के खुशियों के त्योहार ईद पर पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी जीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वही छोटी मस्जिद के इमाम मुबारक हुसैन ने ईद के मौके पर लोगों को शांति और अमन का पैगाम दिया।

इस मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रमजान के पाक महीने के बाद आज खुशियों का त्योहार ईद आया है । इस मौके पर सबको आपसी सद्भाव और प्यार से रहना चाहिए । वहीं पूर्णिया में 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आए उनका स्वागत है । लेकिन वह यहां के विकास के लिए आए।

पप्पू ने कहा कि यहां बाढ़ और पलायन की समस्या है. यहां किसी तरह की फैक्ट्री नहीं है, रेल के मामले में पूर्णिया और सीमांचल पिछड़ा है उसको लेकर प्रधानमंत्री आए तो उनका स्वागत है । सिर्फ राजनीति करने के लिए और माहौल बिगड़ने के लिए ना आए। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

गौरतलब है कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पूर्णिया में जदयू ने मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद की ओर से बीमा भारती प्रत्याशी है. पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है।