Category Archives: Samastipur

उजियारपुर से एनडीए प्रत्याशी के नामांकन समारोह में शामिल हुई शाम्भवी, जानें क्या कहा

समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी ने मंगलवार को शहर के पटेल मैदान मे उजियारपुर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय के नामांकन सभा मे शामिल हुई।मंच पर उपस्थित एनडीए के नेताओं ने शाम्भवी का पाग और माला से स्वागत किया। नामांकन सह आशीर्वाद सभा मे बड़ी संख्या मे जुटे एनडीए के कार्यक्रताओं ने उजियारपुर और समस्तीपुर लोकसभा सीट 4 लाख से अधिक मतो से जीतने का संकल्प लिया ताकि देश मे फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बने और नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पुनः देश के प्रधानमंत्री बने।

आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए शाम्भवी ने कहा कि इस चुनाव में समस्तीपुर की जनता देश विरोधी पार्टी और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। हर बार समस्तीपुर की जनता ने बेटे को मौका दिया है लेकिन इस बार बेटी को आशीर्वाद देने जा रही है।महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र की एनडीए सरकार जिस तरह बहुत सारी योजनाएं चला रही है उससे निश्चित रूप से महिलाओं के जीवन मे बदलाव आया है। बेटीयां आत्मनिर्भर हो रही है। बिहार मे एनडीए की सरकार जन्म से स्नातक तक लाखों रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप मे दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि देश मे 11 करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ। 30 करोड़ महिलाओं को मुद्रा लोन दिया गया। 10 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया और महिलाओं को चूल्हे की धूंआ से आजादी मिली। सरकारी नौकरियों में बिहार की एनडीए सरकार 35% आरक्षण महिलाओं को दे रही है जिससे बेटीयां भी अपने सपने साकार कर रही है।

आज के सभा मे उमड़ा आपार जन सैलाब इस बात का प्रमाण है कि इस बार फिर से समस्तीपुर और उजियारपुर से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी। विपक्षी पार्टी चुनावी मैदान मे आने के बाद मुद्दो से भटकाने के लिए स्थानीय और बाहरी उम्मीदवारों मे लोगों को उलझाना चाहते है ऐसे लोगों को मै बताना चाहती हूँ कि हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है और पूरा देश मोदी जी का परिवार है। हमारा लक्ष्य सिर्फ नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है ताकि विकसित भारत और विकसित समस्तीपुर का निर्माण हो सके।

मंच पर उपस्थित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी ने आशीर्वाद लिया। नामांकन समारोह मे शामिल होने आए बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी और विजय सिन्हा जी‚ लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी समेत एनडीए के कई बड़े नेताओं ने समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी जी को और उजियारपुर से एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय जी को 4 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीताने की अपील की ताकि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य में अहम योगदान दे सके।

शांभवी vs सन्नी: दोनों के पिता JDU से नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री, बिहार के इस सीट पर दिलचस्प है मुकाबला

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां से दो मंत्रियों के बेटा-बेटी आमने-सामने हैं. सबसे बड़ी बात है कि दोनों मंत्री एक ही पार्टी जेडीयू से नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं. अब उनके बच्चे अलग-अलग पार्टी से लड़ रहे हैं. शांभवी चौधरी एलजेपीआर से तो सन्नी हजारी कांग्रेस से मैदान में हैं.

समस्तीपुर आरक्षित सीट है. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के बेहद खास और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दिया है. इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सोमवार (22 अप्रैल) की शाम ऐलान किया कि समस्तीपुर से महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को मौका दिया जाएगा.

 

महेश्वर हजारी नीतीश मंत्रिमंडल में सूचना जनसंपर्क मंत्री हैं. बता दें कि सन्नी हजारी समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के प्रमुख भी हैं. जाहिर है दोनों उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से जेडीयू में हलचल काफी तेज है. मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है. बहरहाल अब समस्तीपुर की जनता किसे जीत का ताज पहनाती है यह तो देखने वाली बात होगी.

 

समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा के लिए आगामी 13 मई को चुनाव होना है. इसको लेकर बीते 18 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 19 अप्रैल को समस्तीपुर से एनडीए गठबंधन से एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी और उजियारपुर से आरजेडी उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने नामांकन किया.

 

40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक समस्तीपुर अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. इसमें समस्तीपुर जिले की चार कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, रोसड़ा और दरभंगा जिले की दो कुशेश्वर स्थान और हायाघाट विधानसभा सीट शामिल है. समस्तीपुर पहले सामान्य सीट थी. 2009 में नए परिसीमन के बाद इसे अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कर दिया गया.

 

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक के सांसद

 

1952: सत्य नारायण सिन्हा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (समस्तीपुर पूर्व के रूप में)

 

1957: सत्य नारायण सिन्हा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

1962: सत्य नारायण सिन्हा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

1962: यमुना प्रसाद मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (जयनगर से)

 

1967: यमुना प्रसाद मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

1971: यमुना प्रसाद मंडल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

1977: कर्पूरी ठाकुर, जनता पार्टी

 

1978: उपचुनाव: अजीत कुमार मेहता , जनता पार्टी

1980: अजीत कुमार मेहता, जनता पार्टी (एस)

 

1984: रामदेव राय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

 

1989: मंजय लाल कुशवाहा, जनता दल

 

1991: मंजय लाल, जनता दल

 

1996: अजीत कुमार मेहता, जनता दल

 

1998: अजीत कुमार मेहता, राष्ट्रीय जनता दल

 

1999: संजय लाल, जनता दल (यूनाइटेड)

 

2004: आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय जनता दल

 

2009: महेश्वर हजारी, जनता दल (यूनाइटेड)

 

2014: रामचंद्र पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी

 

2019: रामचंद्र पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी

 

2019: राम चंद्र पासवान के निधन के बाद उप चुनाव में उनके बेटे प्रिंस राज (लोजपा) ने जीत हासिल की.

समस्तीपुर में शांभवी चौधरी ने चुनाव प्रचार का किया आगाज, पिता भी दिखे साथ, रोड शो के दौरान उमड़ी बंपर भीड़

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की लाडली और समस्तीपुर से NDA की प्रत्याशी शांभवी चौधरी अब चुनावी मैदान में उतर गयी है। वे अब अपने इलाके में जोरशोर से चुनाव प्रचार कर रही है। शांभवी चौधरी गुरुवार को अपने पिता के साथ पहली मर्तबा समस्तीपुर पहुंची और रोड शो निकाला।

समस्तीपुर पहुंचने पर NDA कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से उनका स्वागत किया। इस दौरान मुसरीघरारी से समस्तीपुर कर्पूरी स्मारक स्थल तक रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो के दौरान भारी हुजूम देखने को मिला। शांभवी चौधरी की एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े दिखे। उन्होंने भी हाथ जोड़कर लोगों का आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि शांभवी देश की सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक वोट से जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी। इस मौके पर NDA के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। समस्तीपुर पहुंने पर उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने कर्पूरी स्मारक और बाबू सत्यनारायण सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण किया। इस मौके पर उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी भी साथ थे।

एक प्रेम कहानी का दुखद अंत, अपने टीचर संग फेरे लेने वाली लड़की की लटकी मिली लाश, पति गिरफ्तार

बिहार में एक अजूबा प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. अपने से 22 साल बड़े शिक्षक से लव मैरिज करने वाली श्वेता कुमारी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. लड़की का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शिक्षक पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2022 में की थी शादीः दरअसल, मामला जिले के रोसरा थाना क्षेत्र का है. महादेव मठ की रहने वाली श्वेता कुमारी को कोचिंग पढ़ाने वाले अंग्रेजी के शिक्षक संगीत कुमार से प्यार हो गया था. इसके बाद उसने अपने से 22 साल बड़े शिक्षक संगीत कुमार से दिसंबर 2022 में कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. लेकिन यह शादी मात्र 1 साल 4 महीने ही चली और श्वेता की मौत हो गई।

कमरे में लटकता मिला शवः लड़की का शव उसके कमरे में फंखे से लटकता मिला है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी गई है. परिजनों का कहना है कि जिस वक्त शादी हुई थी उस समय 5 लाख रुपए और जेवरात दिए गए थे लेकिन फिर से रुपए की डिमांड की जा रही थी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को श्वेता कुमार ने भाई को फोन किया था।

पति पर हत्या का आरोपः फोन करने के बाद भाई श्वेता कुमारी को लाने के लिए उसके ससुराल गया था. इस दौरान शिक्षक पति उसके भाई को समक्षा-बुझाकर भेज दिया था. इसके कुछ देर बाद ही मौत की सूचना मिली. परिजनों ने शिक्षक पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, इस मामले में पति संगीत कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने गले में फंदे लगाकार आत्महत्या कर ली है।

आरोपी पति गिरफ्तारः इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी शिक्षक पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

“घटना की जानकारी मिली है. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” -मुकेश कुमार, रोसरा थानाध्यक्ष

समस्तीपुर में राजद नेता के बेटे को लूटपाट करने पहुंचे तीन-चार बदमाशों ने मारी गोली

समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव में मंगलवार की रात करीब एक बजे राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव के घर में लूटपाट की नीयत से बदमाश घुसे। फूस के घर में आलमीरा खोलने का प्रयास किया। इस दौरान बगल में सोए छोटे पुत्र विजेंद्र यादव (35 वर्ष) ने आहट पाकर हल्ला शुरू कर दिया।

बदमाशों ने विजेंद्र यादव को पेट में गोली मार दी। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। गोली की आवाज सुनकर राजद नेता सह सेवानिवृत्त शिक्षक ने प्रतिरोध किया तो बदमाश भाग निकले। इसके बाद स्वजन घायल विजेंद्र यादव को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच, दरभंगा में इलाज के लिए भर्ती कराया।

तीन से चाल राउंड गोली चलने की सूचना

सूचना पर हथौड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घरवालों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और दो गमछा बरामद किया है। राजद नेता ने बताया कि घर में किसी कार्यवश 2-2.50 लाख रुपये थे। बदमाश कितने रुपये लूटकर गए, यह पता नहीं चला है। घरवालों ने तीन बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोली चलाने की बात कही है।

वहीं हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने कहा कि तीन -चार बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे। उसकी गोली से युवक जख्मी हो गया। उसका डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

समस्तीपुर में राजद नेता की हत्या! संदेहास्पद स्थिति में मिला प्रदेश महासचिव का शव

समस्तीपुर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ के निकट समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ पर गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग निवासी पूर्व जिला पार्षद सह युवा राजद के प्रदेश महासचिव रंजीत राय का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया। उनका एक सहयोगी भी बेहोशी की हालत में पाया गया। उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी गांगो राय के पुत्र सुशील राय (26) के रूप में हुई।

बेहोश युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक के स्वजनों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। स्वजनों की मानें तो रंजीत राय (32) अपनी बाइक से गुरुवार की शाम में समस्तीपुर के लिए निकले थे। लौटते समय उन्होंने अपने भाई अमरेश को कहा कि वह उनके लिए मुसरीघरारी में स्वेटर एवं जैकेट भिजवा दें। उन्हें हाजीपुर डॉक्टर से दिखाने जाना है। शनिवार को वह घर लौटेंगे।

चाचा का खोजते समस्तीपुर पहुंचा भतीजा…

उनकी बातें पूरी होने पर उनका भतीजा स्वेटर एवं जैकेट लेकर मुसरीघरारी की तरफ निकला, लेकिन उसे चाचा से भेंट नहीं हुई। चाचा को खोजते हुए उनका भतीजा समस्तीपुर तक गया। फिर भी भेंट नहीं हुई। इस बीच उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। लौटने के क्रम में हरपुर एलौथ के समीप राजद नेता बेहोशी की हालत में मिले। उनके समीप एक अन्य युवक भी बेहोशी की हालत में मिला। उसकी पहचान मुफस्सिल थाने के मोहनपुर निवासी गांगो राय के पुत्र सुशील राय के रूप में हुई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

इस बीच घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस भी आ गई। दोनों बेहोश युवकों को तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया। बेहोश पड़े एक अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के पश्चात पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना की सुबह सैकड़ों लोगों ने मृतक के शव के साथ मुसरीघरारी चौराहे को जाम कर दिया। पुलिस की पहल पर आधे घंटे के अंदर सड़क पर पुनः यातायात बहाल किया गया।

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। घटना की प्राथमिक की दर्ज होने एवं मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा। मृतक के पिता राम यतन राय, मां जानकी देवी, पत्नी सोनी देवी, मृतक के भाई उमेश राय, भोला राय, अमरेश राय सबका रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं मृतक की पुत्री टुकटुक कुमारी (10), पुत्र आर्यन (8) एवं अभिराज (6) का रोते-रोते हाल बेहाल था।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

‘मैंने अपने बेटे को नहीं बल्कि भाई को आगे बढ़ाया’, कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने समस्तीपुर पहुंचे नीतीश कुमार

24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. सीएम नीतीश कुमार बिहार के समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचें, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान सीएम ने पुस्तक का भी विमोचन किया।

‘बेटे के बदले भाई को आगे बढ़ाया’

मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर भी हमला बोला. उन्होंने इशारों इशारों में राजद पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि उन्होंने कभी अपने बेटे को आगे नहीं बढ़ाया. हमेशा भाई (कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर) को आगे बढ़ाने का काम किया. बता दें कि रामनाथ ठाकुर वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और पूर्व में केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।

जब से कर्पूरी जी का निधन हुआ तभी से हमलोग भारत रत्न की मांग कर रहे थे. केंद्र ने इसकी घोषणा की है, जो बहुत अच्छी बात है. कर्पूरी जी ने बिहार में अतिपिछड़ों के लिए बहुत काम किए. कर्पूरी ठाकुर हमें भी खूब मानते थे. मैने अपने बेटे को आगे नहीं बढ़ाया लेकिन अपने भाई (कर्पूरी ठाकुर के बेटे) को आगे बढ़ाने काम किया. आज ये राज्यसभा में सांसद हैं. केंद्र में मंत्री भी रहे हैं.” -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है, इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी. जब से कर्पूरी ठाकुर का निधन हुआ, तब के भारत रत्न की मांग की जा रही थी. अंत में केंद्र सरकार ने इसे पूरा किया. कर्पूरी ठाकुर बिहार के अतिपिछड़ा के लिए बहुत काम किए।

समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर जयंती

राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम पटना से हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर पहुंचे थे. इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पैतृक आवास पर 10 मिनट तक रूकने के बाद करपुरीग्राम कॉलेज में प्रतिमा पर माल्यार्पण किए. मौके पर विभूतिपुर विधायक अजय कुमार. रोसरा भाजपा विधायक वीरेंद्र कुमार सहित जिले के तमाम अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिस मेडिकल कॉलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, उसी के हॉस्टल के पास मिलीं शराब की कई बोतलें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में आज जिस श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। उसी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पास शराब की कई बोतलें मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में स्थित गर्ल्स हॉस्टल के ठीक बगल में झाड़ियों से शराब की बोतलें मिली हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर में 500 बेड के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राज्य के इस 12वें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की तैयारी भी है।छात्र-छात्राओं के रहने के लिए मेडिकल कॉलेज कैंपस में ही हॉस्टल भी बनाया गया है। उसी हॉस्टल के पास शराब की बोतलें मिली हैं।

समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर पिछले कई दिनों से पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। मेडिकल कॉलेज से करीब 2 किलोमीटर दूर से ही कॉलेज तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया था। बावजूद इसके शराब की बोतलें मेडिकल कॉलेज कैम्पस में कैसे पहुंची, इस पर सवाल उठ रहे हैं।