Category Archives: West Champaran

बिहार में रेलवे ट्रैक पर Reel बना रहे थे दो दोस्त, अचानक से आई ट्रेन, दोनों के उड़ गए चीथड़े

बिहार के पश्चिमी चंपारण में मझौलिया-सुगौली रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार सुबह मालगाड़ी के साथ Reel बनाने के दौरान सत्याग्रह ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान सेनवरिया अमवा बैरागी निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र सूरज कुमार (15) व अमेरिका महतो के पुत्र कन्हैया कुमार (17) के रूप में की गई है। मझौलिया पुलिस क्षत विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दी है। सूरज व कन्हैया दोस्त थे।

हेडफोन न लगाया होता तो बच जाती जान

बेतिया से सुगौली की ओर जा रही मालगाड़ी के साथ Reel बना रहे थे। इसी दौरान बगल के ट्रैक पर रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। कान में हेडफोन लगाने के कारण दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके।

पुलिस को बताए बिना शव उठा ले गए परिजन

घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उनके स्वजनों को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस की कार्रवाई के डर से स्वजन शव के कुछ हिस्से को उठाकर घर ले गए। जबकि शव का शेष भाग बोरी में रख खेत में छुपा दिए। बाद में इसकी सूचना मझौलिया पुलिस को मिली।

किशोरों के घरवाले फरार

सूचना पर मझौलिया पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। कार्रवाई के डर से घटना के बाद दोनों किशोरों के घर वाले फरार हैं। सेनवरिया पंचायत के पूर्व मुखिया ताराचंद यादव ने बताया कि सूरज कुमार अपने घर पर रहकर काम करता था। कन्हैया एक टेंट हाउस में काम करता था।

दोनों दो-दो भाई थे। सूरज बड़ा और कन्हैया अपने भाइयों में छोटा था। इस बावत मझौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मोबाइल फोन से रील बनाने के दौरान ट्रेन से कट कर दो किशोरों की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Reel बनाकर फेसबुक पर करते थे पोस्ट

बताया जाता है कि सूरज कुमार और कन्हैया कुमार गहरे दोस्त थे। दोनों अक्सर मोबाइल फोन से रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करते थे। पूर्व में भी इन लोगों ने कई रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। ट्रेन के साथ रील बनाने का शौक और कान में हेडफोन होने की वजह से उनकी जान चली गई।

बिहार में ठंड के बीच बारिश के आसार, इस तारीख से कम होगा शीतलहर का कहर

बिहार के 24 जिलों में पहली फरवरी से बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं मंगलवार को पटना सहित प्रदेश का अधिकतर शहर कोहरे की चपेट में रहेगा। प्रदेश के सात शहर भीषण शीत दिवस और शीत दिवस की चपेट में रहे। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ठंडा शहर 4.5 डिग्री के साथ किशनगंज रहा। वहीं सबसे गर्म शहर 25.2 डिग्री के साथ शेखपुरा रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। सोमवार को फारबिसगंज, अगवानपुर, दरभंगा, जीरादेई भीषण शीत दिवस की चपेट में रहे।

आने वाले दिनों में लोगों को न सिर्फ दिन में ठंड से राहत मिलेगी बल्कि न्यूनतम पारा भी चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने के चलते मौसम में यह बदलाव आएगा। सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में घना कोहरा और शीत दिवस के भी आसार जताए गए हैं। इसके अलावे राज्य के अन्य जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

महात्मा गांधी के पश्चिम चंपारण सत्याग्रह से पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार में चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के छपवा बहास से बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके लिए छपवा में इंडियन ऑयल परिसर के बगल में तैयारी आरंभ हो गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी यहां से उत्तर बिहार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

बेतिया और रक्सौल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का करेंगे शिलान्यास

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री 27 जनवरी को हमारे लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। वे छपरा बहास के इंडियन ऑयल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा भारत सरकार का प्रोजेक्ट बेतिया-पटना एक्सप्रेस वे और बेतिया बाईपास का शिलान्यास करेंगे।

साथ ही बेतिया और रक्सौल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम उत्तर बिहार की कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि बेतिया पटना एक्सप्रेस वे बनने से चंपारणवासियों को काफी लाभ मिलेगा।

यहां से पटना की दूरी ढाई घंटे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी। सांसद ने प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबको आमंत्रित किया है।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, मनोज सिंह, अखिलेश सिंह, विजय चौधरी आदि थे।

BPSC Result: गरीबी के बीच पढ़ाई, पिता की हेल्प के लिए मरीन इंजीनियरिंग की नौकरी, फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी, अब बन गए SDM

पश्चिमी चंपारण. कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पश्चिम चंपारण के बेतिया के विकास कुमार ने. पिता ने विषम परिस्थितियों में भी अपने हौसले की बदौलत विकास को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया और विकास ने भी पिता के हालातों को बदलने के लिए कुछ कर गुजरने की ठान ली. रास्ते में प्राइवेट नौकरी का मौका मिला लेकिन विकास प्रशासनिक सेवा के उच्च पदों तक पहुंचाना चाहता था. बीपीएससी की परीक्षा परिणाम आने के बाद विकास ने 43वां रैंक हासिल कर एसडीएम पद पर सफलता पाई है।

बेतिया से करीब 14 किमी दूर हरिनगर गांव के रहनेवाले सुन्दर साह के पुत्र विकास कुमार ने के आर उच्च विद्यालय बेतिया से मैट्रिक की पढ़ाई की. फिर इंटर की पढ़ाई करने के बाद मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कोलकाता से की. मरीन इंजीनियरिंग करने के बाद वह नौकरी करने लगा लेकिन नौकरी करते समय उन्हें अजब सी बेचैनी हो रही थी. लगता था कि वह आगे और बहुत कुछ कर सकते हैं. यही सोच कर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए।

विकास बताते हैं कि गरीब परिवार के होने के बाद भी नौकरी को छोड़कर पढ़ाई करना उनके लिए आसान काम नहीं था. पिता के सपोर्ट के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. विकास बताते हैं कि उनके पिता ने मुश्किल हालातों में भी उन्हें पढ़ाया लिखाया. बचपन से ही विकास के पिता विकास में कुछ करने की क्षमता देख रहे थे।

विकास ने बताया कि वे लोग तीन भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है और विकास के दोनों भाई गांव में खेती करने में पिता का सहयोग करते हैं. यूपीएससी के साथ विकास बीपीएससी की परीक्षा भी दे रहा थ. 66वीं में प्री में असफल होने के बाद 67वीं में उसने इंटरव्यू तक पहुंचकर सफलता पाई।

बगहा में टला बड़ा हादसा, बीच गंडक नदी में पलटी नाव.. बाल-बाल बचे लोग

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में गंडक नदी में नाव हादसा हो गया. बगहा के राम धाम मंदिर घाट के समीप गंडक नदी में उस समय एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई, जब एक प्रतिबंधित छोटी नाव नदी की बीच धारा में पलट गई. हालांकि, इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ग्रामीण सुबह सुबह दूध लाने और खेती करने के लिए छोटे प्रतिबंधित नाव से दियारा जा रहे थे, तभी बीच धार में नाव पलट गई. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, गंडक नदी के किनारे बसे ग्रामीण दियारा क्षेत्र में खेती करने और वहां से दूध लाने जा रहे थे, तभी नाव पलट गई।

गंडक नदी में जैसे ही नाव पलटी, लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि राजू अंसारी नामक युवक ने सभी दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिसके बाद उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है की शंभू चौधरी का नाव पारस नगर के बगीचा टोला से दियारा जा रहा था. इसी बीच नदी के बीच धार में नाव पलट गई. बता दें कि इस मौसम में गंडक नदी अपने उफान पर है. नदी में पानी का लगातार उतार चढाव हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन की ओर से नदी में वान परिचालन पर रोक लगाई गई है. बावजूद इसके प्रतिबंधित नाव का परिचालन जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बेतिया में दर्जनों छात्रों का साल बर्बाद, एक ही रोल नंबर से 3-3 छात्रों को मिला एडमिट कार्ड

बेतिया: पश्चिमी चंपारण स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में एक ही रोल नंबर पर तीन-तीन प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस कारण नगर के एमजेके कॉलेज में चल रही स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। हर दिन ऐसे दर्जनों की संख्या में छात्रों के परीक्षा हॉल पहुंचने से परेशान महाविद्यालय प्रशासन ने राम लखन सिंह यादव कॉलेज पर फर्जी एडमिट कार्ड और नामांकन करने का आरोप लगाया है।

स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान एक ही रोल नंबर और एक ही नाम के तीन-तीन, चार-चार परीक्षार्थी पहुंचते हैं, जबकि विश्वविद्यालय से भेजी गई अटेंडेंस शीट पर उस रोल नंबर पर एक ही व्यक्ति के परीक्षा देने का नाम अंकित है। ऐसे में दो-तीन रोल नंबर निकाल देने से एमजेके कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।

महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवल किशोर बैठा और डॉ. चंद्रशेखर का कहना है कि हर दिन राम लखन सिंह यादव कॉलेज से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वहां फर्जी नामांकन कराया गया है। बाद में ऑपरेटर द्वारा फर्जी एडमिट कार्ड निकाल कर उस पर फोटो चस्पा कर दिए जा रहे हैं और उसे महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए भेज दिया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ऐसे कई मामले को एमजेके कॉलेज प्रशासन ने पकड़ा है और परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से वंचित किया है। वही परीक्षा से वंचित छात्रों का भविष्य एक साल के लिए बर्बाद हो गया है।

परीक्षा नियंत्रक को मिली धमकी

एमजेके कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवल किशोर बैठा व प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर का कहना है कि राम लखन सिंह यादव कॉलेज से आने वाले छात्र नेता और नामांकन करने वाले माफिया महाविद्यालय में आकर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई नेता और दलाल आकर प्रोफेसर के पद से हटवा देने का धमकी देते हैं। ये लोग दबाव बनाते हैं कि जितने भी छात्र हैं, सभी को परीक्षा देने दी जाए। सारे फर्जी परीक्षार्थियों को भी परीक्षा दिलवाने के लिए डराते-धमकाते हैं। उन्हें फटकार लगाकर भगाया गया है।

कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से दर्जनों छात्र नहीं दे पाए परीक्षा

नगर के आरएलएसवाई कॉलेज से पढ़ाई कर रहे स्नातक प्रथम वर्ष के कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। कॉलेज द्वारा छात्रों का परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपडेट नहीं करने से विश्वविद्यालय ने इन छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है। ऐसे में परीक्षा में हिस्सा नहीं लेने से इन छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो गया है। वंचित छात्र रोजाना कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं।