Category Archives: National

‘100 करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार…’, कविता के जरिए तेजस्वी का ‘मोदी का परिवार’ पर तीखा तंज

बीजेपी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को लेकर कविता के जरिए तीखा तंज किया है। तेजस्वी ने कहा कि ‘80 करोड़ गरीबी से करते हैं हाहाकार,100 करोड़ बेरोजगार, 120 करोड़ महंगाई से लाचार, दुखी सब परिवार फिर भी कहते हैं सब उनके परिवार’।

तेजस्वी ने कहा कि मुद्दे की बात होनी चाहिए। पिछली बार चौकीदार हो गए थे और अब परिवार हो गए हैं। इससे काम नहीं चलने वाला है, आपको बताना होगा कि आपने कितने लोगों को नौकरी और रोजगार दिया है। आपने कितने कारखाने खोले, आपने महंगाई कम किया या नहीं किया, आपने पलायन रोका या नहीं रोका, आपने बिहार के लिए क्या दिया, देश से कितनी गरीबी हटाने का काम केंद्र सरकार ने किया, उनको इन मुद्दों पर लोगों से बात करनी चाहिए।

किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं क्या वे उनके परिवार नहीं है। अपने परिवार के लोगों के साथ कोई स तरह का काम करता है क्या? किसानों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है। क्यों नहीं मिल रहे हैं किसानों से, क्या सिर्फ कहने के लिए किसान उनके परिवार हैं। प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है। सिर्फ मोदी का परिवार कह देने भर से क्या सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

वहीं इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है। एनडीए से पहले हमलोगों के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा। भाजपा की जो पहली लिस्ट उम्मीदवारों की निकली उसमें बिहार से कहां किसी का नाम आया, कहां बिहार में एको गो को टिकट दिया जरा नमवा बताइएगा।

कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, सरकार से पूछा- आखिर इसके पीछे का कारण क्या है?

बिहार में एनडीए सरकार के गठन के करीब डेढ महीने बीच चुके हैं लेकिन अभी तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री समेत कुल 9 मंत्रियों के जिम्मे सभी विभागों की जिम्मेवारी है। एक एक मंत्री तीन-चार से अधिक विभागों का काम देख रहे हैं। तेजस्वी ने सरकार से पूछा है कि आखिर कैबिनेट विस्तार में देरी क्यों हो रही है?

तेजस्वी ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ। डेढ महीने का समय बीत गया लेकिन न तो कैबिनेट का विस्तार हुआ और ना ही होने की किसी तरह की कोई सूचना है। आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? इसका जवाब तो सरकार में बैठे हुए लोग ही दे सकते हैं। इसको लेकर हमको ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करना है।

उन्होंने कहा कि केवल हमलोगों को गाली देने के लिए यह सरकार बनी है। एनडीए की सरकार कोई भी एक निर्णय सही ढंग से नहीं ले पा रही है। जिस तरह से हम लोगों ने 117 महीने में निर्णय लिए। देर रात जाकर अस्पतालों में छापा मारते थे लेकिन मौजूदा सरकार में जो लोग बैठे हैं, लालू और उनके परिवार को गाली देने में ही उनका इंट्रेस्ट है।

तेजस्वी ने कहा कि सरकार में पिछले एक डेढ महीना से कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार ने जो बजट पेश किया वह हमलोगों का ही बनाया हुआ बजट था। जिसे बीजेपी के वित्त मंत्री ने सिर्फ पढ़ा है। हमारी सरकार के काम का ही गुणगान वे लोग सदन में कर रहे थे। खैर जो भी हो आने वाले चुनाव में हमलोग पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे।

‘बिहार से चौंकाने वाला रिजल्ट देंगे’ लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी का बड़ा दावा

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जन विश्वास रैली की सफलता को लेकर बिहार के लोगों का धन्यवाद दिया है। इस दौरान तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। तेजस्वी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन बिहार से चौंकाने वाला रिजल्ट देगा।

तेजस्वी ने कहा कि जन विश्वास रैली के दौरान बिहार के लोगों ने भरपूर प्यार, विश्वास और ताकत दिया, इसके लिए पूरे बिहार के लोगों को धन्यवाद देते हैं। केवल 10 दिनों के अंदर हम लोगों ने जन विश्वास रैली किया। खराब मौसम के बावजूद भी लाखों की तादात में लोग जुटे और एक ऐतिहासिक रैली का सफल आयोजन किया गया। आने वाले चुनाव को देखते हुए बिहार की धरती ने रैली के माध्यम से पूरे देश में संदेश दिया कि हमारा इंडी गठबंधन मजबूत है और आने वाले समय में हमलोग बिहार से चौंकाने वाला रिजल्ट देंगे।

उन्होंने कहा कि रैली को लेकर जिस तरह का उत्साह लोगों में था वो देखने लायक था। बारिश के बावजूद सुबह से लेकर शाम तक लोग डटे रहे। जितने लोग गांधी मैदान में थे उससे अधिक पटना की सड़कों पर थे। आने वाला जो चुनाव होगा, हम लोगों ने जो लकीर खींची है, मात्र 17 महीनों में हमलोगों ने पांच लाख लोगों को नौकरी दी, आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया, संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया। 17 महीने में वो कर दिखाया जो 17 साल की सरकार नहीं कर सकी।

 

बर्थ सर्टिफिकेट में पिता के नाम की जगह लिखवाना होगा ‘मोदी का परिवार’, BJP नेताओं पर लालू की बेटी का तीखा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर लालू प्रसाद द्वारा सवाल उठाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां बीजेपी नेता खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं तो विपक्षी दलों ने भी हमले बोलने शुरू कर दिए हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी नेताओं को सलाह देते हुए तीखा तंज किया है।

दरअसल, महागठबधन की रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। लालू ने कहा था कि प्रधानमंत्री का न तो परिवार है और ना ही कोई बच्चा है। लालू ने यहां तक कहा कि मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री ने बाल दाढ़ी नहीं कटवाएं थे, इसलिए वे हिंदू भी नहीं हैं। लालू के इस टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू कर दिया है और अपने नाम के साथ मोदी परिवार लिखकर लालू प्रसाद को जवाब दे रहे हैं।

बीजेपी के इस कैंपेन पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखा तंज किया है। उन्होने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि “सिर्फ कहने, सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि “हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार, जन्म – प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा”।रोहिणी आचार्य ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी समेत उनके मंत्रियों और बीजेपी के उन नेताओं को निशाने पर लिया है, जिन्होने अपने एक्स अकाउंट में प्रोफाइल नाम के आगे (मोदी मेरा परिवार) जोड़ा है।

 

‘जितना उम्र नहीं उससे ज्यादा सदन में रह लिया.. बच्चे पर क्या बोलना’, तेजस्वी पर सम्राट का पलटवार

पटना में महागठबंधन की रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़बोला बताकर जोरदार हमला किया था। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अब तेजस्वी पर पलटवार किया है। सम्राट ने तेजस्वी को बच्चा बताते हुए कहा कि किसी बच्चे के बयान पर क्या बोलना है।

जन विश्वास रैली के दौरान तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि सम्राट चौधरी 2014 के बाद कोई चुनाव नहीं लड़े हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अभी वे बच्चे हैं, किसी बच्चे पर बहुत बयान क्या देना? जितना उम्र नहीं है उससे ज्यादा सदन में रह लिया। अभी बच्चे का उम्र नहीं हुआ है। पांच पार्टी बदलने के सवाल पर सम्राट ने कहा कि उनको गिनती नहीं पता है अब बच्चे को गिनती भी सीखाना पड़ेगा।

वहीं लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए सम्राट ने कहा कि हम हैं या पूरा बीजेपी परिवार या देश के नौजवान और गरीब सब मोदी जी के परिवार हैं। लालू प्रसाद को सिर्फ और सिर्फ अपना परिवार दिखता है। लालू प्रसाद को सिर्फ अपनी पत्नी और बेटा-बेटी की चिंता है लेकिन नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है। नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है।

डीएमके नेता द्वारा यह कहने पर कि वे भारत माता की जय नहीं मानते, इस पर सम्राट ने कहा कि इंडी गठबंधन के जितने भी लोग हैं इन लोगों को सिर्फ मैं से मतलब है। किसी को अपने परिवार के लिए टूजी चाहिए तो किसी को थ्री जी पॉलिटिक्स चाहिए। ये तमिलनाडू वाले लोग तीन जनरेशन की गुलामी खट रहे हैं जबकि कांग्रेस के लोग चार जनरेशन की गुलामी खट रहे हैं।

आसमान से खेत में आ गिरी आफत, पूरे गांव में मच गई अफरातफरी, एक पंखा थी ‘वजह’…

बिहार के गया के बोधगया प्रखंड में मंगलवार को सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान खेत में गिर गया. खेत में एयर क्राफ्ट को गिरते देख गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गई. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

बताया जाता है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से रूटीन प्रशिक्षण के क्रम में माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इसी दौरान पंखे में आई तकनीक खराबी के कारण एयरक्राफ्ट बगदाहा गांव के खेत में जा गिरा।

एयरक्राफ्ट में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं. घटना के बाद पायलटों ने इसकी सूचना एकेडमी को दी. एकेडमी के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं. एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाया जा रहा है.बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई. ग्रामीण बताते हैं कि डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में ऐसे ही प्रशिक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट गिरा था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बिहार दौरा आज : 61,787 लाभुकों के बीच 1,349.52 करोड़ रुपये करेंगी वितरित

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बिहार दौरे पर आ रही हैं। वे छपरा में जेपी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जेपीयू परिसर में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी, जहां वे 1349.52 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण विभिन्न योजनाओं के तहत करेंगी। वहीं, सारण के चयनित 10 सरकारी विद्यालयों के 20 विद्यार्थियों को ‘चंद्रयान’ भेंट कर प्रोत्साहित करेंगी।

इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रुडी और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अग्रणी बैंक सह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के वरीय पदाधिकारी पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे है।

अग्रणी बैंक प्रबंधक के मुताबिक 1349.52 करोड़ रुपये ऋण के रूप में 61787 लाभुकों के बीच वितरित किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की 9 योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावे पीएम स्वनिधि, जीविका आदि के लाभुक शामिल हैं। कार्यक्रम में लाभुकों या आगंतुकों की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों में पदाधिकारी और कर्मी लगे हुए हैं।

इसके साथ ही क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न 10 सरकारी विद्यालयों के चयनित 20 छात्र-छात्राओं को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा चंद्रयान का प्रतीक चिह्न भेटकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इसे लेकर बैंक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. जिससे ससमय उन्हें विद्यालय से कार्यक्रम स्थल पर स्कूल ड्रेस में ले जाया जा सके। हालांकि, वित्त मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा ही छात्र-छात्राओं की सूची दी गयी है।

पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह आएंगे बिहार, पिछड़े-अति पिछड़े समुदायों के `महासम्मेलन` को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मार्च, 2024 को पटना के पालीगंज प्रखंड में पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय की एक रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रतापगढ़ से पार्टी के लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता ने 4 मार्च, 2024 दिन सोमवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौ मार्च को पटना के पालीगंज प्रखंड में पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों के पार्टी के महासम्मेलन के लिए तैयारी जोरों पर है. महासम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।

बीजेपी (OBC) के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव गुप्ता ने कहा कि मैंने आज बीजेपी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की. यह एक बड़ा आयोजन होगा और राज्य इकाई के सभी पार्टी नेता चीजों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आने वाले वाले हैं. 6 मार्च को पीएम का बेतिया में कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. लगभग 2 लाख लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम इस दिन रेलवे समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर चार हेलीपैड बनाए गए हैं. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।

PM मोदी को गिरिराज सिंह ने बताया सनातन धर्म का संवाहक, लालू यादव को लेकर कही ये बड़ी बात

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से परिवारवाद और पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी माहौल गर्म है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि भगवान ना करे कि लाल यादव के जैसा परिवारवाद हो।

गिरिराज सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास 140 करोड़ परिवार है और हम भी उनके परिवार के लोग हैं. लालू यादव के पास तो 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू यादव ने परिवार की ऐसी रचना की है कि बोलने में भी अच्छा नहीं लग रहा है. परिवार का ताना ऐसा बुना कि अपने भी अंदर गए और अन्य बच्चों के लिए भी रास्ता खोल दिया।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए जीते हैं, मरेंगे राष्ट्र के लिए. लालू यादव कैसे हिंदू हैं ये तो पता नहीं, नरेंद्र मोदी देश के दुनिया के सनातन धर्म के संवाहक हैं. पुनर्जागरण के अग्रदूत हैं. देश का वो प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका नहीं जाते हैं, वह नेपाल जाते और पशुपति बाबा का दर्शन करके निकलते तो पूरे शरीर में या तो भभूत होता या रुद्राक्ष का माला होता.

गिरिराज सिंह ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि ये तो हिंदू के वोट के लिए ऐसा करते हैं कि ताजिया का घर में पूजा करते हैं. माथा पर टोकरी लेकर कहां-कहां कौन मस्जिद कौन दरगाह पर जाते हैं ये तो सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।