केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मार्च, 2024 को पटना के पालीगंज प्रखंड में पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय की एक रैली को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और प्रतापगढ़ से पार्टी के लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता ने 4 मार्च, 2024 दिन सोमवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौ मार्च को पटना के पालीगंज प्रखंड में पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों के पार्टी के महासम्मेलन के लिए तैयारी जोरों पर है. महासम्मेलन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।

बीजेपी (OBC) के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव गुप्ता ने कहा कि मैंने आज बीजेपी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की. यह एक बड़ा आयोजन होगा और राज्य इकाई के सभी पार्टी नेता चीजों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आने वाले वाले हैं. 6 मार्च को पीएम का बेतिया में कार्यक्रम होने वाला है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. लगभग 2 लाख लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम इस दिन रेलवे समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर चार हेलीपैड बनाए गए हैं. सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।