Category Archives: National

कश्मीर में बड़ा हादसा, हिमस्खलन में कई लोगों के लापता होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बड़ा हादसा हुआ है। यहां हिमस्खलन में कई लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के मु्ताबिक जिस वक्त हिमस्खलन हुआ उस वक्त बड़ी संख्या में लोग स्कीइंग कर रहे थे। अचानक हिमस्खलन होने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस दौरान लोग जान बचाने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगे।

ताजा जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ। हिमस्खलन में तीन विदेशी फंस गए। एक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स जख्मी है। वहीं एक शख्स लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।

पराली में मिर्च पाउडर, लाठी-गंडासे से पुलिस पर हमला, 12 पुलिसकर्मी घायल

पंजाब से दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसान अब उग्र हो गए हैं। किसानों की ओर से पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लांघकर हरियाणा में घुसने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि दिल्ली जाने की जिद पर अड़े पंजाब के किसानों के समूह को पुलिस ने बीते कई दिनों से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक रखा है। इन किसानों की भीड़ को तीतर-बितर करने और उन्हें बोर्डर पार करने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा भी लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। इस बीच हरियाणा पुलिस ने किसानों द्वारा जवानों पर बड़ा हमला करने का दावा किया है।

लाठी-गंडासे से पुलिस पर हमला

हरियाणा पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि उनके जवानों पर किसानों ने बुरी तरह से हमला किया है। पुलिस ने बताया कि दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का चारो तरफ से घेराव किया। किसानों ने पथराव के साथ ही लाठी, गंडासे इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया। इस घटना में लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियो से शांति की अपील की है।

टोहाना बॉर्डर सब इंस्पेक्टर का निधन

हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि राज्य पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार का देर शाम निधन हो गया है। विजय कुमार किसान आंदोलन के दौरान टोहाना बॉर्डर पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, आंदोलन में अब तक तीन पुलिस अधिकारियों का देहांत हो चुका है।

शांति बनाए रखना जरूरी- अर्जुन मुंडा

किसानों के उग्र प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स पर लिखा, “चौथे दौर के बाद सरकार पांचवें दौर में एमएसपी की गारंटी की मांग, फसल विविधीकरण, पराली मुद्दा, एफआईआर जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। मैं किसान नेताओं को फिर से चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हमारे लिए शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है।”

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू गिरफ्तार

ईडी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और उसके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को बुधवार को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि चीकू को पंचकूला में धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल 5 दिसंबर को हरियाणा और राजस्थान में चीकू और कुछ अन्य व्यक्तियों से संबंधित कुल 13 परिसरों पर छापा मारा था। चीकू एक गैंगस्टर होने के साथ ही बिश्नोई एवं खालिस्तानी आतंकवादी समूहों का करीबी सहयोगी भी बताया गया है।

ईडी ने क्या कहा?

ईडी ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र उर्फ चीकू का लारेंस बिश्नोई गिरोह और खालिस्तानी आतंकवादी समूहों के साथ सीधा संबंध है और उसने अपने सहयोगियों के माध्यम से खनन, शराब और टोल व्यवसायों से उत्पन्न “अपराध की आय” का निवेश किया। इसमें दावा किया गया कि चीकू ने अवैध रूप से अर्जित अपने धन को दो कंपनियों और उसके निदेशकों के माध्यम से निवेश किया, जो उसके सहयोगी थे।

एजेंसी ने दोनों सहयोगियों की पहचान एमडीआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशकों सतीश कुमार और विकास कुमार के रूप में की है। कंपनी की स्थापना 12 अक्टूबर, 2020 को हुई थी और यह खनन और उत्खनन में शामिल है। ईडी ने कहा कि दोनों व्यक्ति 21 अगस्त, 2019 से 15 नवंबर, 2021 तक निमावत ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक अन्य कंपनी के निदेशक भी थे और इस इकाई को 5 जुलाई, 2012 को शुरू किया गया था।

उसने कहा कि यह पत्थर, रेत और मिट्टी के उत्खनन में शामिल है। ईडी ने आरोप लगाया कि चीकू ने अवैध रूप से अर्जित अपने धन को इन कंपनियों के माध्यम से निवेश किया, जिससे अपराध की आय का शोधन किया। धनशोधन का यह मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक प्राथमिकी के अलावा, अपहरण, हत्या और जबरन वसूली के आरोप में चीकू के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई चार शिकायतों से जुड़ा है।

दिसंबर की छापेमारी में एजेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज, नकदी बहीखाता, संपत्ति के कागजात और 5 लाख रुपये नकद जब्त किए। कार्रवाई में करीब 60 बैंक खातों का पता लगाने का भी दावा किया गया है। एजेंसी ने कहा था, “गिरोह ने बिना पंजीकृत दस्तावेज के बेचने के लिए विभिन्न ब्यानामा या समझौते किए थे और संपत्तियों को कब्जे में लिया था और गिरोह के सदस्यों द्वारा उनका उपयोग किया गया। लगभग 13 ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज पाए गए और उन्हें पीएमएलए के तहत जब्त किया गया।

दुबई की जेल में 18 साल बिताने के बाद 4 श्रमिक भारत लौटे, केटीआर ने करवाई हवाई टिकट की व्यवस्था

हत्या के एक मामले में दुबई की जेल में 18 साल बिताने के बाद, तेलंगाना के पांच में से चार श्रमिक घर लौट आए हैं। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब राजन्ना सिरसिला जिले के रहने वाले दो श्रमिकों का उनके परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया।

शिवरात्रि मल्लेश और उनके भाई शिवरात्रि रवि अपने प्रियजनों को देखकर भावुक हो गए और उन्हें गले लगा लिया। डुंडुगुला लक्ष्मण दो महीने पहले लौटे थे जबकि शिवरात्रि हनमंथु दो दिन पहले वापस आए थे। पांचवें व्यक्ति वेंकटेश के अगले महीने जेल से रिहा होने की संभावना है।

दुबई की एक अदालत ने नेपाल के एक चौकीदार बहादुर सिंह की हत्या के आरोप में पांच कर्मचारियों को 25 साल जेल की सजा सुनाई थी। संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने पिछले साल सितंबर में दुबई की यात्रा के दौरान तत्कालीन राज्य मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) की अपील के बाद उनकी दया याचिका को मंजूरी दे दी थी।

केटीआर ने करवाई हवाई टिकट की व्यवस्था

केटीआर ने श्रमिकों की वापसी के लिए उड़ान टिकटों की व्यवस्था की। ये सभी दुबई की आवेर जेल में बंद थे। केटीआर, जो सिरसिला से विधायक हैं, ने 2011 में मृतक के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से नेपाल का दौरा किया था और शरिया कानून के अनुसार मुआवजे के रूप में 15 लाख रुपये या ‘दीय्या’ (रक्त धन) सौंपा था।

बाद में पीड़ित परिवार ने दया याचिका के दस्तावेज यूएई सरकार को सौंपे। हालांकि, कुछ कारणों और अपराध की गंभीरता के कारण, यूएई सरकार ने दया याचिका को मंजूरी नहीं दी। केटीआर दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूत, मामले को संभाल रहे अरब वकील और अन्य सरकारी अधिकारियों के माध्यम से मामले की स्थिति के बारे में पूछताछ करते रहे।

सितंबर 2023 में दुबई की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, उन्होंने यूएई सरकार से दया याचिका को मंजूरी देने का अनुरोध किया था, यह देखते हुए कि पांच एनआरआई पहले ही जेल में लंबा समय बिता चुके हैं और उनके पास जेल अधिकारियों से अच्छा आचरण प्रमाण पत्र भी है

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, बल्लेबाजी भी की

फेयरवे फेयरप्ले चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मंगलवार को कल्पना चावला मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस टूर्नामेंट का उदघाटन किया। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी बल्लेबाजी करके दोनों ही टीम का हौसला बढ़ाया। बता दें कि ट्रस्ट के द्वारा इस तरह का यह पहला टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।

जानें टूर्नामेंट की खास बातें

इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 40 ओवर के मैच खेले जाएंगे जिसमें लाल गेंद और सफेद पोशाक का उपयोग किया जा रहा है। टूर्नामेंट में  भाग लेने वाली टीम को तीन लीग मैचों में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा। पहला मैच रोहतक रोड और नोएडा वंडर्स के बीच खेला गया जिसमें कल्पना चावला के भाई संजय चावला ने टॉस उछाला।

बेटियों को आगे बढाना ही होगा- मीनाक्षी लेखी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाना है तो बेटियों को आगे बढाना  ही होगा। देश के प्रधानमंत्री  ने चार जातियों के बारे में बताया था- गरीब,युवा, महिला और किसान। महिला जाति अगर आगे बढ़ती है तो समझना चाहिए कि पूरा समाज आगे बढ़ता है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि शोषित,वंचित, पीड़ितों में महिला हर बार कहीं ना कहीं पीछे छूट गई थी। उनको आगे लाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि प्रधानमंत्री ने 2014 में पानीपत से इसका इस लड़ाई का आगाज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क अभियान शुरू करके किया  था और आज  10 साल में 1000 लड़को के मुकाबले 1020 बेटियों का जन्म हुआ है।

2047 का देश बेटियों का है

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि  देश के लोगों का बेटियों के प्रति  ध्यान आकर्षित किया गया और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया गया है। हर जगह बेटियों को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है। उसमें एक प्रयास आज फेयरवे फेयरप्ले चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया है । जब पूरा समाज किसी विषय को लेकर एकत्र हो जाता है और बेटियों का पक्ष में खड़ा होता है तो तय कर लेना चाहिए कि काम होना ही है। जो आगाज  2014 में पानीपत से हुआ उसके नतीजे देश को देखने को मिले हैं। और 2047 में विकसित भारत का अमृतकाल ये पीढ़ी देखने जा रही है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बेटी आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। 2047 का देश बेटियों का है।

विजेताओं को पुरस्कार भी मिलेगा

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फेयरवे फेयरप्ले चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। विजेताओं को 30,000 रुपये, उपविजेता के लिए 20,000 रुपये का इनाम रखा गया है। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन को व्यक्तिगत स्तर पर स्वीकार किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक मैच के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। टूर्नामेंट का समापन ग्रैंड फिनाले में होगा जहां टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।

‘किसी पंजाबी पर जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे’, नौजवान की मौत से भड़के सीएम भगवंत मान

पंजाब से हजारों किसानों के समूह ने दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। हालांकि, बीते कई हफ्तों से पंजाब के किसानों को हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों और हरियाणा पुलिस के बीच बुधवार को हिंसक झड़प की भी खबरें सामने आई हैं जिसमें प्रदर्शन में शामिल पंजाब के नौजवान के मौत की खबर है। अब पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी सामने आकर इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है।

जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे- भगवंत मान

पंजाब-हरियाणा सीमा पर जैसे ही एक नौजवान की मौत की खबर फैली तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तुरंत सामने आए। उन्होंने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर 21 साल के शुभकरण की मौत हुई है। भगवंत मान ने कहा कि वो इस मामले की पूरी जांच कराएंगे और किसी पंजाबी पर जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे। भगवंत मान ने केंद्र सरकार से अपील की कि वो किसानों पर जुल्म करने के बजाए बातचीत से मसले का हल निकाले।

हरियाणा सरकार किसानों को ना रोकती तो…

भगवंत मान ने कहा है कि मेरा फर्ज है कि मैं केंद्र और किसान संगठनों के बीच में पुल का काम करूं। मांगे मानना केंद्र का काम और प्रस्ताव मानना संगठनों का काम है। उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं और अगर हरियाणा सरकार उन्हें ना रोकती तो किसान आगे बढ़ जाते। मान ने बताया कि 22 जनवरी 2021 के बाद किसानों के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई।

पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा है कि आज हमने SSF की गाड़ियां और एंबुलेंस किसानों के लिए बॉर्डर पर लगा दिए हैं। साथ ही 2 मंत्री और एक MLA जो आंखों के डॉक्टर है, उनकी भी ड्यूटी लगाई गई है। मान ने कहा कि मैं शुभकरण के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा और मौत की जांच होगी व कार्रवाई की जाएगी। पंजाब के सीएम ने आगे कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है, मैं सभी से शांति की अपील करता हूं।

शांति बनाए रखना जरूरी- अर्जुन मुंडा

किसानों के उग्र प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स पर लिखा, “चौथे दौर के बाद सरकार पांचवें दौर में एमएसपी की गारंटी की मांग, फसल विविधीकरण, पराली मुद्दा, एफआईआर जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। मैं किसान नेताओं को फिर से चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हमारे लिए शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है।”

खाना लेकर कमरे में आई मां लेकिन बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, सिर पर किया हमला

महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी मां के सिर पर छड़ी से हमला कर दिया, जिसमें मां की मौत हो गई। आरोपी बेटे की पहचान पूनमचंद्र कंदाले (40)के रूप में हुई है और उनकी मां की पहचान प्रभावती कंदाले (69) के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी व्यक्ति का पिछले 12 सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को एमआईडीसी क्षेत्र के वाल्मिकी नगर में हुई। अधिकारी ने बताया कि पूनमचंद्र कंदाले (40) ने अपनी मां प्रभावती कंदाले (69) को उस समय सिर पर छड़ी से मारा जब वह खाना लेकर उसके कमरे में गई थीं।

छड़ी के हमले से गंभीर रूप से घायल प्रभावती की मौत हो गई। सहायक निरीक्षक शिवाजी देवकाते ने कहा कि पूनमचंद्र मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है और 2011 से उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चिकित्सकीय सलाह पर आरोपी को अस्पताल में रखा है और अदालत को इस बारे में सूचित किया है।’’

नौकरी का वादा करके रूस ले जाए गए थे 12 भारतीय युवक, यूक्रेन के साथ युद्ध में लगा दी ड्यूटी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि नौकरियों का वादा कर एजेंटों द्वारा ठगे गए 12 भारतीय युवकों को वापस लाने के लिए वह कदम उठाए। ओवैसी ने उन युवकों की पीड़ा का जिक्र किया जिन्हें नौकरी का वादा कर रूस ले जाया गया और उन्हें कथित तौर पर यूक्रेन के साथ सीमा पर युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया।

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से युवकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए रूसी सरकार से बातचीत करने का अनुरोध किया। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के युवकों को पिछले साल दिसंबर में रूस ले जाया गया था।

उन्होंने कहा, “भारत के 12 युवकों को एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया और नौकरी का वादा कर उन्हें रूस ले जाया गया। एजेंटों ने कहा था कि उन्हें (बेरोजगार युवकों को) भवन सुरक्षा की नौकरी दी जाएगी, लेकिन धोखा देने के बाद उन्हें रूस-यूक्रेन सीमा पर युद्ध मैदान में ले जाया गया।’’

ओवैसी ने क्या कहा?

ओवैसी ने कहा कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर और रूस में भारतीय राजदूत पवन कपूर को पत्र लिखकर युवकों को भारत वापस लाने में मदद का अनुरोध किया है।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करती रहेगी कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनें। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनें। हमने 2014 और 2019 (लोकसभा चुनाव) में प्रयास किया था और हम 2024 में भी प्रयास करेंगे। हमें उम्मीद है कि देश के लोग महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान देंगे। किसान परेशान हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा ने बहुसंख्यकवादी राजनीति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने भाजपा और मोदी पर मुसलमानों, ईसाइयों, दलितों और आदिवासी लोगों को राजनीतिक और सामाजिक रूप से हाशिए पर रखने का आरोप लगाया।

किसानों को रोकने के लिए बनाई गई बड़ी रणनीति, पूरी तरह तैयार है पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स

किसानों और सरकार के बीच मतभेद जारी हैं। इस बीच शंभू बॉर्डर पर 25 हजार किसानों को रोकने के लिए पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर अभी किसानो की संख्या 10 से 12 हजार के बीच है। इसमें ट्रैक्टर और दूसरे वाहन 1000 से 1200 के बीच हैं।

किसानों को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम

सूत्रों के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस को कई विकल्प दिए गए हैं। पुलिस की रणनीति ऐसी है कि किसान शंभू बॉर्डर पार नहीं कर पाएंगे। बता दें कि दिल्ली पुलिस लगभग पचास हजार से लेकर एक लाख की संख्या तक किसानों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अब दो दिन रहेगी शांति- पंढेर

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे आदमी आंदोलन में शांति से रहे हैं। खनोरी में जो कुछ हुआ उसके बाद हमे लगा कि इस माहौल में बातचीत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने से भाग रही है। सीधी बुलेट चलाई जा रही है। पंढेर ने कहा कि हमने हाईवे नहीं रोका वो भी सरकार ने रोका है, हम तो कह रहे हैं हमे शांति से आगे जाने दो। उन्होंने कहा है कि अब गुरुवार और शुक्रवार दो दिन शांति रहेगी, अब हम इस दौरान विचार करेंगे और बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि हमारा आगे का आंदोलन क्या होगा।

शांति बनाए रखना जरूरी- अर्जुन मुंडा

किसानों के उग्र प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक्स पर लिखा, “चौथे दौर के बाद सरकार पांचवें दौर में एमएसपी की गारंटी की मांग, फसल विविधीकरण, पराली मुद्दा, एफआईआर जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। मैं किसान नेताओं को फिर से चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। हमारे लिए शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है।”