Category Archives: National

बिहार में राजनीतिक गर्म, नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

बिहार की सियासत में तूफान आ गया है। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपा। मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम नीतीश कुमार  NDA के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। नीतीश के इस कदम से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है और उसके हाथ से सत्ता चली गई है।

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश?

नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया।

नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा।

बीजेपी के साथ मिलकर बनेगी नई सरकार, बीजेपी कोटे से बनेंगे 2 डिप्टी सीएम

आरजेडी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को होगा। इस बीच ये भी खबर है कि बीजेपी के कोटे से 2 डिप्टी सीएम बनेंगे। विधायक दल की बैठक में बताया गया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

अश्विन पहुंचे दूसरे नंबर पर, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा कीर्तिमान

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाकर 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इससे लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीत जाएगी। लेकिन इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल का दिखाया और 196 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में अश्विन ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।

अश्विन ने कुंबले को किया पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 94 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के नाम 92 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट भागवत चंद्रशेखर ने चटकाए हैं। उन्होंने 95 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट: 

भागवत चंद्रशेखर – 95 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 94 विकेट

अनिल कुंबले- 92 विकेट

बिशन सिंह बेदी- 85 विकेट

कपिल देव- 85 विकेट

ऐसा रहा है करियर 

रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के महान स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैचों में 156 विकेट और टी20 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।

“नीतीश कुमार और गिरगिट में कोई अंतर नहीं”, जदयू अध्यक्ष के फिर से पलटने पर किस नेता ने क्या कहा

बिहार की राजनीति काफी गरमाई हुई है। नीतीश कुमार एक बार फिर से पलट गए हैं। आज उन्होंने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटने पर बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। इसे लेकर राजद और कांग्रेस के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कोई उन्हें गिरगिट कह रहा है तो कोई उन्हें पलटूराम बता रहा है। कई लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार की राजनीति अब खत्म होने वाली है। बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता साफ हो जाएगा। कुछ नेताओं का कहना है कि जब नीतीश कुमार NDA को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे तभी ये तय हो गया था कि एक दिन ये आदमी फिर से पलटी मारेगा।

उनका हमेशा सम्मान करेंगे- तेजस्वी यादव 

नीतीश को चचा कहने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पलटने पर कहा कि “सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं। ‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है।”

सत्ता सहित उनका भी अंत जल्द होगा- तेज प्रताप यादव 

राजद के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि नीतीश कुमार सत्ता में रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनका कोई भाव नहीं है। एक दिन उनका और उनकी सत्ता का भी अंत हो जाएगा।

नीतीश कुमार गिरगिट से कम नहीं हैं- जयराम रमेश

इधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा और ट्वीट करते हुए लिखा- बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी। बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।

जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- ”…नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में बैठक हुई। उसके बाद 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 को मुंबई में बैठक हुई। तीनों बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा, तो हम मानकर चल रहे थे कि वे भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, भाजपा की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…”

जनता ने पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार देखा है- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “अब तो जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार। अब जो भी होगा जनता सब देख रही है…नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता। यह हमारी उपलब्धि है, आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा।”

बिहार में आज शाम शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बनेंगे CM, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। आज शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

कौन नेता किस वर्ग से आता है?

सम्राट चौधरी   (BJP)-पिछड़ा, कुशवाहा
विजय सिन्हा (BJP)-सवर्ण, भूमिहार
प्रेम कुमार (बीजेपी)-अति पिछड़ा, चंद्रवंशी
विजय चौधरी(JDU)-सवर्ण, भूमिहार
बिजेंद्र यादव ( JDU)-यादव (पिछड़ा )
श्रवण कुमार ( JDU)-कुर्मी, पिछड़ा
संतोष कुमार सुमन ( HAM)-दलित
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)-सवर्ण, राजपूत

मंत्री जो आज शपथ लेंगे

सम्राट चौधरी   (BJP)
विजय सिन्हा (BJP)
प्रेम कुमार (बीजेपी)
विजय चौधरी(JDU)
बिजेंद्र यादव ( JDU)
श्रवण कुमार ( JDU)
संतोष कुमार सुमन ( HAM)
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया। फिर मीटिंग हॉल में सभी ने खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत किया।

बिहार में सियासी घटनाक्रम के बीच लालू की बेटी ने किसे बताया कूड़ा? जानें बाकी भाई-बहनों ने क्या कहा

बिहार में आरजेडी के साथ चल रही सरकार से अपना दामन छुड़ाते हुए नीतीश कुमार ने अब अपना पाला बदल लिया है। एक बार फिर से नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के साथ आ गए हैं। एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, उसके साथ ही दूसरी तरफ उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। नीतीश कुमार अब भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ एक बार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बच्चों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा- ‘खेला बाकी’

सबसे पहले तो इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। वह मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, “2005 से पहले बिहार में क्या था?” मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी… अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने बहुत कम समय में कर दिखाया है, चाहे वह नौकरी हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो आदि। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि ”बिहार में अभी खेला होना बाकी है।

तेज प्रताप यादव ने लिखी कविता

वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर एक कविता लिखी है, इसमें उन्होंने ‘भाव’ शब्द के जरिए नीतीश कुमार के ‘मूल्यों’ और उनके ‘विचारों’ के बात की है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा है-

जब भाव न जागा भावों में,

उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

रोहिणी आचार्य ने कूड़े से की तुलना

इनके अलावा लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रोहिणी आचार्य ने कचरे वाली गाड़ी की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक’। रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट का भी सीधा संबंध नीतीश कुमार के इस्तीफे से एनडीए में शामिल होने के साथ लगाया जा रहा है।

बता दें कि नीतीश कुमार ने इस्तीफे के साथ ही बीजेपी के साथ नई सरकार के गठन का भी ऐलान कर दिया गया है। बिहार की इस नई सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें नीतीश कुमार फिर से सीएम बनाए जाएंगे तो वहीं दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी के होंगे। डिप्टी सीएम पद के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम सामने आया है।

चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- हमने PM मोदी की वजह से नीतीश को किया समर्थन

बिहार में बड़ा सियासी फेरबदल हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आरजेडी के साथ अपना गठबंधन खत्म कर दिया है। वहीं अब नीतीश कुमार ने एनडीए का दामन थामा है। जिसके बाद आज शाम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे। इस बदलाव में ये बात अहम है कि बीजेपी कोटे से 2 डिप्टी सीएम होंगे। इस बीच लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।

चिराग ने क्या कहा?

चिराग ने कहा, ‘हमने नीतीश कुमार की नीति का विरोध किया। अगर उनकी नीति अभी भी राज्य में रहेगी तो उनका विरोध था और आगे भी रहेगा। नीतीश की नीतियों से बिहार विकास नहीं कर सकता।’ चिराग ने कहा, ‘हमने पीएम मोदी की वजह से समर्थन किया है। हम NDA का हिस्सा हैं, राष्ट्र निर्माण में समर्थन करते हैं। चुनाव नजदीक हैं। जीतकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। मैं शपथ ग्रहण समारोह में जा रहा हूं।’

पटना जाने से पहले चिराग के आवास पर हुई बैठक

पटना जाने से पहले चिराग के आवास पर बैठक भी हुई। इसमें चिराग के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद अरुण कुमार, प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, ए के वाजपेई, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूदा राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा की गई।

इस मामले में पूर्व CM राबड़ी देवी को कोर्ट का समन, 9 फरवरी को पेश होने का आदेश

बिहार में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिया है।

इसके साथ ही अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया, जो वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा, संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं। अदालत ने आरोपी व्यक्तियों की अदालत में उपस्थिति के लिए 9 फरवरी, 2024 की तारीख तय की है।

RJD नेतृत्व बेचैन है- JDU एमएलसी

वहीं इससे पहले JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि RJD नेतृत्व बेचैन है। यह लोग दो लाख 15 हजार शिक्षकों की बहाली नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई। इसमें आरजेडी वालों को कमाई नहीं हो पाई। इन लोगों की आदत रही है कि नौकरी के बदले ये लोग जमीन लेते थे, लेकिन इस बार नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि यह लोग उलटे-सीधे आरोप लगा रहे हैं। ये लोग इस पर लगाम लगाएं, वरना राजनीति में ठीक नहीं होगा।

RJD के सभी फैसले लालू यादव लेंगे

इसके साथ ही पटना में आरजेडी विधायक दल की हुई बैठक में सभी फैसलों को लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया है। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि विधानमंडल की बैठक बेहद ही सार्थक हुई। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें राज्य और राष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे। इसके साथ ही आगे होने वाले सभी फैसलों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत किया गया है। मनोज झा ने कहा कि सभी फैसले लालू यादव ही लेंगे।

बैंक खाते को फिर से चालू कराने के लिए मांगे 25 लाख रुपये, तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज, कोई गिरफ्तारी नहीं

गुजरात के जूनागढ़ जिले में  दो पुलिस निरीक्षकों और एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के खिलाफ केरल के एक निवासी से उसके बैंक खाते को फिर से चालू कराने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट तब दर्ज की गई जब आंतरिक जांच से पता चला कि आरोपियों ने जांच के बहाने लगभग 335 बैंक खातों को ‘फ्रीज’ कर दिया था और जब एक खाताधारक ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उनसे पैसे कथित तौर पर ऐंठने की कोशिश की।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज

जूनागढ़ रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) नीलेश जजादिया के कार्यालय से निरीक्षक एस.एन.गोहिल द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर, जूनागढ़ ‘बी’ डिवीजन पुलिस ने शहर के पुलिस निरीक्षक तराल भट्ट, जूनागढ़ के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साइबर अपराध प्रकोष्ठ के निरीक्षक ए.एम.गोहिल और एएसआई दीपक जानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। शिकायकर्ता निरीक्षक एस एन गोहिल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 167 (चोट पहुंचाने के इरादे से लोक सेवक द्वारा गलत दस्तावेज तैयार करना), 465 (जालसाजी), 385 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को भय में डालना), 120 बी (आपराधिक साजिश) के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिलहाल गिरफ्तारी नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘ए एम गोहिल और जानी दोनों को पहले ही सेवा से निलंबित कर दिया गया है। अभी तक हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’ प्राथमिकी के अनुसार, केरल के रहने वाले कार्तिक भंडारी को दिसंबर, 2023 में पता चला कि बैंक ने उनके बैंक खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी है। इसके अनुसार बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ऐसा जूनागढ़ पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ के आदेश पर किया गया था। प्राथमिकी के अनुसार जब भंडारी ने जूनागढ़ में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कुछ दस्तावेज मांगे। इसके बाद उन्होंने 16 जनवरी को जूनागढ़ में एसओजी कार्यालय में जानी और ए एम गोहिल से संपर्क किया।

ईडी का डर दिखाया

इसके अनुसार जानी ने भंडारी को कथित तौर पर बताया कि उनका खाता ‘फ्रीज’ कर दिया गया है क्योंकि करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन के बारे में ‘‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी’’ और 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। प्राथमिकी के अनुसार जब भंडारी ने कहा कि वह केवल तीन से चार लाख रुपये की व्यवस्था कर सकता है, तो जानी ने कथित तौर पर कहा कि अन्य खाताधारकों ने अपने खातों को चालू कराने के लिए 20 लाख रुपये तक का भुगतान किया है, और उनके वरिष्ठ अधिकारी 3-4 लाख रुपये पर नहीं मानेंगे। इसमें कहा गया है कि निरीक्षक ए एम गोहिल ने मामले को ईडी को भेजने की कथित तौर पर धमकी दी। अपने वकील की सलाह के अनुसार, भंडारी ने क्षेत्र के आईजी से संपर्क किया और अपने खाते को चालू कराने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया। आईजी जजादिया ने निरीक्षक एस एन गोहिल को जांच करने को कहा। निरीक्षक एस एन गोहिल ने कहा कि जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

क्षेत्रीय दल महत्वपूर्ण लेकिन केवल कांग्रेस ही राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को चुनौती दे सकती: सचिन पायलट

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा है कि उन्हें अब भी पूरी उम्मीद है कि सीटों के बंटवारे को ‘बहुत जल्द’ अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

सचिन पायलट से जब यह पूछा गया कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो पायलट ने जवाब दिया: ‘जहां तक सीट शेयरिंग की बात है तो हर क्षेत्रीय पार्टी का महत्व है। चाहे वह बंगाल हो, महाराष्ट्र, बिहार या पंजाब हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर अगर भाजपा को कोई चुनौती दे सकता है तो वह नेशनल कांग्रेस पार्टी है। हम सब समझते हैं कि हमको कुछ ना कुछ करना पड़ेगा। सीट शेयरिंग के लिए हम तैयार हैं क्योंकि जम्हूरियत के लिए, लोकतंत्र के लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है। एक मजबूत विपक्ष ही लोकतंत्र को चला सकता है। इसलिए ‘इंडिया’ का जो हमारा गठबंधन हुआ है वह मुद्दों को लेकर हुआ है और बहुत जल्द सारे मामलों को सुलझा करके हम लोग सीट शेयरिंग कर लेंगे।”

लेकिन समय कम बचा है और अभी यह तय नहीं हो पाया कि इस अलायंस का संयोजक कौन होगा? प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा?

सचिन पायलट : ‘बहुत पहले निर्णय लिया गया था कि हम किसी पद की महत्वकांक्षा रखते हुए नेतागिरी नहीं करेंगे।  कौन किस पद पर बैठेगा, इस बात का निर्णय समय पर लिया जाएगा। पहला उद्देश्य है कि हम एकजुटता बनाएं। यह आसान नहीं है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि इतने सारे दल हैं, अलग-अलग पृष्ठभूमि है, लोगों के सोचने का तरीका अलग-अलग है। कई बार हम आपस में लड़ते भी हैं, एक दूसरे के सामने। आप कल्पना कीजिए इतने बड़े देश में अलग-अलग पार्टी को साथ लेकर आना और स्मूथली उसको आगे ले जाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन सबको लगा कि यह एकजुटता और एकता जरूरी है। इसलिए इंडिया अलायंस का गठन हुआ और मुझे लग रहा है कि इंडिया अलायंस  के गठन से विपक्ष की जो एकता है वह अगर मजबूती से आगे बढ़ती है तो एनडीए के साथ एक अच्छा चुनावी मुकाबला होगा। और यह मत भूलिए कि एनडीए के जो पार्टनर थे अकाली दल, शिवसेना, जेडीयू, सब बीजेपी को छोड़कर चले गए। अब बीजेपी को लगता है कि अपने दम पर पूरा मैदान फतह कर लेंगे तो लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा।’

ममता बनर्जी की इस टिप्पणी पर कि कांग्रेस को वामपंथियों द्वारा चलाया जा रहा है जिसके खिलाफ उन्होंने 34 वर्षों तक लड़ाई लड़ी, सचिन पायलट ने कहा: ‘मैं उनकी बात से सहमत नहीं हूं। ममता जी बड़ी सम्मानित नेता हैं और कई बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं। उनका बंगाल के अंदर एक अलग स्ट्रक्चर है। इंडिया अलायंस में सबकी बराबर की हिस्सेदारी है। बंगाल में सीट शेयरिंग कैसे होगा, उस पर चर्चा कर रहे हैं। परिणाम बहुत जल्द निकलेगा। लेकिन जो उद्देश्य है कि इंडिया अलायंस के जो सहयोगी हैं, आप उन सभी पार्टियों का वोट अगर जोड़ेंगे तो 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिला। और जो एनडीए के पार्टनर थे उनको 35 प्रतिशत से कम वोट मिला था। तो भाजपा को यह चिंता है कि अगर इंडिया अलायंस के सारे सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो कुछ भी हो सकता है। इसलिए वे इंडिया अलायंस की यूनिटी से ज्यादा चिंतित हैं। ”

अडानी और कांग्रेस

जब यह पूछा कि पिछले 9 साल से राहुल गांधी अडानी का नाम ले रहे हैं। वह कहते हैं कि मोदी जी ने अडानी जी को एयरपोर्ट दे दिए, उनको जमीन दे दी, उनका फेवर किया, उनको पोर्ट्स दे दिया। लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सरकार बनते ही 12,400 करोड़ पहला एग्रीमेंट अडानी के साथ साइन किया है।

इस पर सचिन पायलट ने जवाब दिया:’कोई भी उद्योगपति या कोई भी इंडस्ट्री अगर किसी कॉम्पिटिशन में, किसी बिडिंग में क्वालीफाई करता है और वह राज्य में इन्वेस्ट करता है तो कोई भी राज्य सरकार चाहेगी कि पैसा आए, निवेश और रोजगार मिले, उद्योग लगे। इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन अगर आप नियम कानून को ताक पर रखकर ऐसा कोई रास्ता निकालें कि देश की खदानें, बिजलीघर, हवाई अड्डे, पोर्ट, रेलवे सब कुछ एक या दो लोगों को देना चाहें तो यह देश की संपत्ति है, उसका एक ट्रांसपैरेंट तरीके से काम होना चाहिए। हमारा सवाल सिर्फ इतना है कि अगर कुछ ऐसा हो रहा है, जिसमें शक की गुंजाइश है तो कृपया करके पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। ट्रांसपैरेंट काम हो।’