Category Archives: National

कौन हैं विजय कुमार सिन्हा, जो नीतीश कुमार की नई सरकार में बनेंगे उपमुख्यमंत्री? पढ़े पूरी रिपोर्ट

बिहार में अब बीजेपी के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद उनकी तरफ से कहा गया कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए हम नए गठबंधन में जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नई सरकार में बीजेपी के दो नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, जिसमें विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी का नाम शामिल हैं. सम्राट चौधरी को अभी बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है तो वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है.

कौन हैं विजय सिन्हा?

विजय सिन्हा भूमिहार समुदाय से आने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. अब महागठबंधन की सरकार से पहले एनडीए की सरकार में विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. इसके बाद गठबंधन टूटा तो विजय सिन्हा को विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था. विजय सिन्हा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर भी देखा जाता है.

2010 से लगातार विजय सिन्हा लखीसराय से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2015 में जेडीयू और आरजेडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. उस दौरान भी उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार को 10 हजार वोटों से हराकर लखीसराय सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने बिहार के बेगुसराय के पॉलिटिकल कॉलेज सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

जातीय समीकरण को साधने में बड़ा रोल

विजय सिन्हा भूमिहार नेता हैं और बिहार में भूमिहारों का अच्छा-खासा वर्चस्व है. ऐसे में जातीय समीकरण को साधने में उनका एक बड़ा रोल माना जाता है. इसी समीकरण को साधने के लिए बीजेपी पहले उनपर विपक्ष के नेता के तौर पर मुहर लगा चुकी है. वहीं अब विधायक दल का उपनेता चुना गया है और डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है.

नीतीश कुमार धूर्त, 2025 के चुनाव में ये गठबंधन भी नहीं चल पाएगी: प्रशांत किशोर

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच जन सुराज से प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज की घटना ने साबित कर दिया कि बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि सभी पार्टी ‘पलटूराम’ हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव में ये गठबंधन भी नहीं चल पाएगी. इस घटना से बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा.

प्रशांत किशोर ने कहा, ”नीतीश कुमार धूर्त हैं. बिहार के लोगों को ठग रहे हैं. बिहार की जनता सूद समेत जनता वापस करेगी. लोकसभा चुनाव बस छोड़ दीजिए. हमने नहीं कहा है कि आप पलट जाइए.”

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस गठबंधन में भी नीतीश कुमार लड़ें, अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 20 सीटें भी नहीं मिलेगी. अगर आएगा तो मैं अपने काम से संन्यास ले लूंगा.

प्रशांत किशोर ने इससे पहले नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतीश कुमार अगर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ते हैं तो लोकसभा चुनाव में उन्हें पांच सीटें भी नहीं मिलेंगी. अगर पांच से ज्यादा सीटें मिली तो, वो सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे.

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और बीजेपी के साथ जाने का ऐलान किया. उन्होंन जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने का ऐलान किया और इसके बाद राजभवन गए और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है हमने पूर्व के गठबंधन (NDA) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था, लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी.

लालू की बेटी रोहिणी बोली- हमने कभी समझौता नहीं किया, भाई तेजस्वी ने नौकरियां देकर दिखाई

बिहार की सियासत में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है. उन्होंने आज सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. वहीं, शाम पांच बजे दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ने के बारे में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे भाई तेजस्वी ने वो काम कर दिखाया, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी के लिए कही ये बात

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘मेरे भाई तेजस्वी ने काम कर के दिखाया, नीतीश जी के अंदर रहते हुए भी नौकरियां दे के दिखाई. नीतीश जी को इस बात की भी चिंता थी कि मेरा भाई कैसे लोगों के हित में काम कर रहा है. वे खुद जब साथ आए थे तो बोले थे कि भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं लालू जी और उनके परिवार पर, अब उनके लोग फिर से बयानबाजी कर रहे हैं.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

रोहिणी आचार्य ने आगे कहा, ‘अगर हमलोगों ने कुछ गलत किया तो इतनी हिम्मत से सामना नहीं कर रहे, समझौता करते पर कुछ भी गलत किया ही नहीं, इसलिए लड़ रहे. मंदिर के नाम पर बीजेपी राजनीति कर ध्रुवीकरण करने की रणनीति बना रही है पर लालू जी और उनके परिवार ने कभी समझौता नहीं किया, अपने सिद्धांतों से और ना ही कभी समझौता किया.’ रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी नीतीश जी को और बीजेपी ही बहुत जल्दी इनको छोड़ देगी.

भीषण आग से पूरे परिवार हुआ खत्म, घर में सो रहे 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत

बरैली जिले में आज की सुबह बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां फरीदपुर में स्थित एक घर में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आगजनी की घटना देर रात में हुई। अगले दिन जब स्थानीय लोगों ने सुबह धुआं उठता देखा तो पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी। पांचों लोग एक ही कमरे में सो रहे थे। फिलहाल आग लगने की वजह क्या है, ये स्पष्ट नहीं हो सका है।

गेट पर लगा था ताला

मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर में फरकपुर मोहल्ला पड़ता है। यहां पर बेहद दुखद घटना हुई है, जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आग लगी और सभी पांचों लोगों की जलकर मौत हो गई। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। आईजी साहब और मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आग के कारणों का भी पता किया जा रहा है।

जांच कर रही पुलिस

उन्होंने बताया कि कमरे के गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था। उनके चचेरे भाई का कहना है कि दरवाजे को ढकेल के तोड़ा गया है। अंदर जब चेक किया गया तो अंदर से कुंडी या चटकनी लगाने का कोई सिस्टम नहीं था। ऐसे क्या कारण हो सकते हैं, बाहर से ताला क्यों था, अंदर से कोई चटकानी क्यों नहीं थी, इनसब मामलों की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर घरवालों से भी बात की जा रही है। आग लगने का पूरा घटनाक्रम पता कराया जा रहा है। जो भी आवश्यक विधिक कार्रवाई है, वह की जा रही है।

इन पांचों लोगों की हुई मौत

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में अजय (35), उनकी पत्नी अनीता (32), बेटा दिव्यांश (9), बेटी दिव्यांग्या (6) और छोटा बेटा दक्ष (3) शामिल हैं। वहीं फॉरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अजय गुप्ता मिठाई के साथ बारातों में खाना बनाने का काम करता था। उसी से वह अपना परिवार चलता था। अजय गुप्ता परिवार के सदस्यों के साथ किराए पर रहता था। वहीं सीएम योगी ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हर संभव मदद करने और इलाज की सुविधा दिलाने का आदेश दिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बिहार में राजनीतिक गर्म, नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

बिहार की सियासत में तूफान आ गया है। नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपा। मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम नीतीश कुमार  NDA के सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। नीतीश के इस कदम से आरजेडी को बड़ा झटका लगा है और उसके हाथ से सत्ता चली गई है।

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले नीतीश?

नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया।

नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा।

बीजेपी के साथ मिलकर बनेगी नई सरकार, बीजेपी कोटे से बनेंगे 2 डिप्टी सीएम

आरजेडी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को होगा। इस बीच ये भी खबर है कि बीजेपी के कोटे से 2 डिप्टी सीएम बनेंगे। विधायक दल की बैठक में बताया गया है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

अश्विन पहुंचे दूसरे नंबर पर, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा कीर्तिमान

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाकर 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इससे लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीत जाएगी। लेकिन इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल का दिखाया और 196 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 231 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में अश्विन ने एक बड़ा कमाल कर दिया है।

अश्विन ने कुंबले को किया पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 94 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के नाम 92 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट भागवत चंद्रशेखर ने चटकाए हैं। उन्होंने 95 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट: 

भागवत चंद्रशेखर – 95 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 94 विकेट

अनिल कुंबले- 92 विकेट

बिशन सिंह बेदी- 85 विकेट

कपिल देव- 85 विकेट

ऐसा रहा है करियर 

रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के महान स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय स्पिन गेंदबाजी की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैचों में 156 विकेट और टी20 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।

“नीतीश कुमार और गिरगिट में कोई अंतर नहीं”, जदयू अध्यक्ष के फिर से पलटने पर किस नेता ने क्या कहा

बिहार की राजनीति काफी गरमाई हुई है। नीतीश कुमार एक बार फिर से पलट गए हैं। आज उन्होंने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटने पर बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। इसे लेकर राजद और कांग्रेस के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कोई उन्हें गिरगिट कह रहा है तो कोई उन्हें पलटूराम बता रहा है। कई लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार की राजनीति अब खत्म होने वाली है। बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता साफ हो जाएगा। कुछ नेताओं का कहना है कि जब नीतीश कुमार NDA को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे तभी ये तय हो गया था कि एक दिन ये आदमी फिर से पलटी मारेगा।

उनका हमेशा सम्मान करेंगे- तेजस्वी यादव 

नीतीश को चचा कहने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पलटने पर कहा कि “सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं हैं। ‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है।”

सत्ता सहित उनका भी अंत जल्द होगा- तेज प्रताप यादव 

राजद के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि नीतीश कुमार सत्ता में रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनका कोई भाव नहीं है। एक दिन उनका और उनकी सत्ता का भी अंत हो जाएगा।

नीतीश कुमार गिरगिट से कम नहीं हैं- जयराम रमेश

इधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा और ट्वीट करते हुए लिखा- बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी। बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।

जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- ”…नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में बैठक हुई। उसके बाद 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 को मुंबई में बैठक हुई। तीनों बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा, तो हम मानकर चल रहे थे कि वे भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, भाजपा की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…”

जनता ने पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार देखा है- RJD नेता मृत्युंजय तिवारी

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “अब तो जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार। अब जो भी होगा जनता सब देख रही है…नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता। यह हमारी उपलब्धि है, आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा।”

बिहार में आज शाम शपथ ग्रहण, नीतीश कुमार फिर बनेंगे CM, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। आज शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

कौन नेता किस वर्ग से आता है?

सम्राट चौधरी   (BJP)-पिछड़ा, कुशवाहा
विजय सिन्हा (BJP)-सवर्ण, भूमिहार
प्रेम कुमार (बीजेपी)-अति पिछड़ा, चंद्रवंशी
विजय चौधरी(JDU)-सवर्ण, भूमिहार
बिजेंद्र यादव ( JDU)-यादव (पिछड़ा )
श्रवण कुमार ( JDU)-कुर्मी, पिछड़ा
संतोष कुमार सुमन ( HAM)-दलित
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)-सवर्ण, राजपूत

मंत्री जो आज शपथ लेंगे

सम्राट चौधरी   (BJP)
विजय सिन्हा (BJP)
प्रेम कुमार (बीजेपी)
विजय चौधरी(JDU)
बिजेंद्र यादव ( JDU)
श्रवण कुमार ( JDU)
संतोष कुमार सुमन ( HAM)
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया। फिर मीटिंग हॉल में सभी ने खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत किया।

बिहार में सियासी घटनाक्रम के बीच लालू की बेटी ने किसे बताया कूड़ा? जानें बाकी भाई-बहनों ने क्या कहा

बिहार में आरजेडी के साथ चल रही सरकार से अपना दामन छुड़ाते हुए नीतीश कुमार ने अब अपना पाला बदल लिया है। एक बार फिर से नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के साथ आ गए हैं। एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, उसके साथ ही दूसरी तरफ उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। नीतीश कुमार अब भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ एक बार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बच्चों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा- ‘खेला बाकी’

सबसे पहले तो इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन’ में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। वह मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, “2005 से पहले बिहार में क्या था?” मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी… अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने बहुत कम समय में कर दिखाया है, चाहे वह नौकरी हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो आदि। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि ”बिहार में अभी खेला होना बाकी है।

तेज प्रताप यादव ने लिखी कविता

वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर एक कविता लिखी है, इसमें उन्होंने ‘भाव’ शब्द के जरिए नीतीश कुमार के ‘मूल्यों’ और उनके ‘विचारों’ के बात की है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा है-

जब भाव न जागा भावों में,

उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

रोहिणी आचार्य ने कूड़े से की तुलना

इनके अलावा लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रोहिणी आचार्य ने कचरे वाली गाड़ी की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक’। रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट का भी सीधा संबंध नीतीश कुमार के इस्तीफे से एनडीए में शामिल होने के साथ लगाया जा रहा है।

बता दें कि नीतीश कुमार ने इस्तीफे के साथ ही बीजेपी के साथ नई सरकार के गठन का भी ऐलान कर दिया गया है। बिहार की इस नई सरकार में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया गया है। इसमें नीतीश कुमार फिर से सीएम बनाए जाएंगे तो वहीं दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी के होंगे। डिप्टी सीएम पद के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम सामने आया है।