Category Archives: National

बिहार में सरकार बनाने का प्लान लालू यादव ने किया तैयार, समझें राजद का गणित

Advertisements

बिहार में सियासी उठापटक की खबरों के बीच लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार (27 जनवरी) को बड़ी बैठक बुलाई. इसमें पार्टी के सभी 79 विधायक मौजूद हैं.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि आरजेडी नीतीश सरकार से समर्थन वापसी की चिट्ठी राजभवन को दे सकती है. साथ ही सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती है. आरजेडी का कहना है कि वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में उसे सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए.

हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि आरजेडी नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर भी इंतजार कर रही है. बता दें कि आरजेडी और उसके सहयोगियों के पास फिलहाल बहुमत का आंकड़ा नहीं है. पार्टी ने जेडीयू के असंतुष्ट विधायकों से भी संपर्क साधा है.

मांझी से बीजेपी नेता की मुलाकात

सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने जीतन राम मांझी से संपर्क साधा है और उन्हें समर्थन के बदले सीएम बनने का ऑफर दिया. इन खबरों के बीच आज बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने मांझी से मुलाकात की थी.

बिहार में सरकार बनाने के लिए किसी भी एक पार्टी को 122 विधायकों की जरूरत होती है. यहां फिलहाल सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है. बीजेपी के 78, जेडीयू के 45 और हम के चार विधायक हैं. इन तीनों दलों के विधायकों की कुल संख्या 127 है. अगर जीतन राम मांझी की पार्टी आरजेडी का ऑफर मान लेती है तो नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.

वहीं आरजेडी खेमें में 115 विधायक हैं. आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीएम के 2,  सीपीआई के दो और एआईएमआईएम के एक विधायक हैं.

इस अंग्रेज खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ बनाया सबसे ज्यादा टेस्ट रन, बड़े-बड़े बल्लेबाज भी हुए पीछे

Advertisements

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रनों का पड़ा जैसा स्कोर बनाया। भारत के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड के एक स्टार बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में।

जो रूट ने किया कमाल

जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 2 रन बनाए। इसकी बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे कर दिया है। रूट ने भारत के खिलाफ 2557 रन बनाए हैं। 2555 रनों के साथ पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। 2431 रनों के साथ एलिएस्टर कुक तीसरे नंबर पर हैं।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

  • जो रूट- 2557 रन
  • रिकी पोंटिंग- 2555 रन
  • एलिएस्टर कुक- 2431 रन
  • क्लाइव लॉयड- 2344 रन
  • जावेद मियांदाद- 2228 रन

भारत के खिलाफ लगाए इतने शतक 

जो रूट ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में 2557 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। 218 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ एक बार जीरो पर आउट हुए हैं। रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं।

Jio के ग्राहकों की मौज, सिर्फ 219 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Advertisements

रिलायंस जियो 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो सस्ते रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराने के साथ ही यूजर्स की जरूरतों का भी बखूबी ध्यान रखती है। यही वजह है कि जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड करके रखा है। जियो की लिस्ट में आपको एंटरटेनमेंट, डेटा, फ्री कॉलिंग समेत कई सारे प्लान्स मिल जाते हैं।

जियो अपने ग्राहकों को सस्ते और मंहेग दोनों ही तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है। खास बात यह है कि कंपनी अब अपने अधिकांश प्लान्स में यूजर्स को 5G डेटा का भी ऑफर दे रही है। हालांकि 5G डेटा की सुविधा के लिए कंपनी ने शर्त भी लगाकर रखी है। अगर आप 219 रुपये से कम का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको 5G डेटा का एक्सेस नहीं मिलेगा।

इस्तेमाल कर सकते हैं अनलमिटेड डाटा

आपको बता दें कि जियो ने देश के अधिकांश शहरों में अपनी 5G सर्विस को पहुंचा दिया है। कंपनी अभी यूजर्स को कॉम्प्लिमेंटरी के तौर पर यूजर्स को ज्यादातर प्लान्स में फ्री में 5G डेटा दे रही है। ऐसे में आप इसका फायदा उठाकर फ्री में 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए जरूरी है कि आपके पास 5G स्मार्टफोन हो और आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क हो।

आइए आपको अब जियो के 219 रुपये में मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं। अगर आप अपने जियो नंबर को 219 रुपये से रिचार्ज करते हैं तो आपको 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कंपनी ग्राहकों को 44GB डेटा ऑफर करती है। अगर आपको अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए यह एकदम परफेक्ट प्लान है।

जियो इस प्लान में यूजर्स को कुल 44GB डेटा ऑफर करती है। हर दिन इसमें आप 3GB डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी इसमें 25 रुपये का 2GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है।  इसके साथ ही इसमें आप अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है।

बिहार के राजनीतिक हंगामे के बीच चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या कहा

Advertisements

बिहार में सीएम नीतीश कुमार और RJD के बीच मची कलह की वजह से सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। चिराग ने कहा कि हमारे बहुत सारे कंसर्न थे, जिसको लेकर हम आज अमित शाह से मिले। करीब आधे घंटे तक ये बात हुई।

चिराग ने क्या कहा?

चिराग ने कहा, ‘बिहार की स्थिति पर नजर है। जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, हम अपनी बात या फाइनल स्टेंड नहीं रख सकते। नीतीश कुमार का अभी फाइनल होने दीजिए कि वो कहां रहेंगे। अभी तो वो महागठबंधन के सीएम हैं। अभी इस्तीफा तो दिया नहीं है।’

नीतीश क्या करने वाले हैं?

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में असुरक्षित महसूस कर रहे थे, क्योंकि प्रशांत किशोर समेत कई राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा था कि अगर जेडीयू विपक्षी गठबंधन में रहेगा, तो उसे बिहार में 5 सीटें भी नहीं मिलेंगी। प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि अगर जेडीयू पांच से ज्यादा सीटें जीतेगी, तो वह देश के सामने माफी मांगेंगे।

साथ ही नीतीश कुमार को भी लगता है कि इंडी गठबंधन में उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं दिख रहा है। उन्होंने इंडी गठबंधन के गठन का नेतृत्व किया, लेकिन गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने में असफल रहे। चूंकि इंडिया ब्लॉक के कई नेता नीतीश कुमार के पक्ष में नहीं थे, इसलिए उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार दोपहर को अपना इस्तीफा दे सकते हैं और सूत्रों का कहना है कि वह रविवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। सबसे बड़ा सवाल जो पूछा जा रहा है वह यह है कि नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से एनडीए में आने के लिए किसने प्रेरित किया और इसका सरल उत्तर है अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा और जिस तरह से इसने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में देश में लहर पैदा की है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP तैयार, सभी राज्यों के लिए जारी की चुनाव प्रभारियों की लिस्ट

Advertisements

बीजेपी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। वहीं विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी

महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल की जिम्मदारी दी गई है। उनके साथ बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड की जिम्मेदारी दु्ष्यंत कुमार गौतम, पंजाब की विजयभाई रूपाणी  और डॉक्टर नरिंदर सिंह, लद्दाख की तरुण चुघ, केरल की प्रकाश जावड़ेकर, झारखंड की लक्ष्मीकांत बाजपेयी, हिमाचल प्रदेश की श्रीकांत शर्मा और हरियाणा की बिपलब कुमार देव को सौंपी गई है।

पति संग लड़ाई से प्रेगनेंसी टेस्ट तक, इन वजहों से अंकिता लोखंडे ने बटोरीं ‘बिग बॉस 17’ में सुर्खियां

Advertisements

‘बिग बॉस 17’ का फिनाले करीब आने के साथ-साथ दर्शक बेसब्री से विजेता की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। अरुण माशेट्टी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। यह सीजन तीखी बहस से लेकर अभिषेक और ईशा मालविया के बीच झड़प और अनुराग डोभाल की शिकायतों जैसे विवादों से भरा था। उथल-पुथल के बीच अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता भी लगातार चर्चा में रहा है। अंकिता लोखंडे शो में सुशांत सिंह राजपूत, बिग बॉस टीम से स्पेशल ट्रीटमेंट और यहां तक ​​कि प्रेगनेंसी की अटकलों के कारण सुर्खियों में रही हैं। आइए ‘पवित्र रिश्ता’ स्टार अंकिता की बिग बॉस जर्नी के बारे में जानें…

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का झगड़ा

पति-पत्नी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच झगड़े दूसरे हफ्ते से ही शुरू हो गए थे जब एक्ट्रेस ने अपने बिजनेसमैन पति को इमोशनली सपोर्ट करने की बात कही थी। हालांकि, इन सबके बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई, जिसस के बाद कई बार दोनों में गरमागरम देखने को मिली। एक एपिसोड में अंकिता ने विक्की से यह भी पूछा कि क्या वह उनसे ‘ब्रेक’ लेना चाहते हैं।

अंकिता-विक्की की शादी का राज

ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और अन्य लोगों के साथ बैठकर, अंकिता लोखंडे ने एक बार ‘बिग बॉस 17’ में उनके और विक्की जैन शादी के पीछे के असली मकसद का खुलासा किया था। उन्होंने खुलासा किया कि विक्की सलमान खान के शो के कारण मेरे साथ यहां पर हैं। अंकिता जहां मुंबई में रहती हैं, वहीं विक्की बिलासपुर में रहते हैं।

अंकिता पर लगा आरोप

अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर में कई मौकों पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई बार खुलकर चर्चा की। शो में मीडिया से बातचीत में अंकिता ने इस बात पर जोर दिया कि वह सहानुभूति पाने के लिए सुशांत को सामने नहीं लाती हैं। उन्हें गर्व है कि वह सुशांत के साथ समय बता चुकी हैं।

अंकिता-विक्की स्पेशल ट्रीटमेंट

बिग बॉस ने एक बार घर में अंकिता और विक्की को दिए जा रहे स्पेशल ट्रीटमेंट का खुलासा किया था जब बाकी प्रतियोगियों ने उनकी उपस्थिति में बदलाव देखा था। बाद में पता चला कि अंकिता को उनकी प्रेगनेंसी के कारण ऐसा ट्रीटमेंट दिया गया था। हालांकि, नील भट्ट ने घर के सदस्यों को सूचित किया कि विक्की एक हेयर पैच का उपयोग करता है जिसे हर दो सप्ताह में बदलना पड़ता है।

अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंसी की अफवाहें

बिग बॉस में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को बताया कि उनके पीरियड्स नहीं आ रहे हैं और उन्हें घबराहट हो रही है। उन्होंने अच्छा नहीं लग रहा है। बाद में, अंकिता को मेडिकल रूम में भी बुलाया गया जहां उनका प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया था, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव थी।

उत्तर प्रदेश में इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, अखिलेश यादव ने किया खुलासा

Advertisements

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस को सीट देने की बात का खुलासा किया है। काफी लंबे समय से इस बात पर चर्चाएं चल रही थीं कि यूपी में अखिलेश यादव कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे। इस बात से आज अखिलेश यादव ने पर्दा हटा दिया है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ये भी तय कर दिया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी। बता दें कि मायावती पहले ही गठबंधन से किनारा कर चुकी हैं। अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस को 11 लोकसभा सीटें देने की बात कही है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। आज शनिवार को उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’ वहीं अब अखिलेश यादव के इस पोस्ट के बाद ये देखना होगा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि पिछली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली थी। इस चुनाव में राहुल गांधी तक हार गए और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी, जो कि सोनिया गांधी की सीट थी।

इंडिया गठबंधन के लिए संजीवनी

बता दें कि पिछले कई दिनों से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच इंडिया गठबंधन का टूटना तय माना जा रहा था, लेकिन इस बीच अखिलेश यादव के इस पोस्ट से इंडिया गठबंधन को एक बार फिर से जान मिली है। एक तरफ जहां पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया तो वहीं पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से दूरी बना ली है। वहीं बिहार की बात करें तो यहां भी इंडिया गठबंधन संकट में नजर आ रही है। ऐसे में उत्तर भारत के कई राज्यों में जहां इंडिया गठबंधन संकट में था तो वहीं दिल्ली की गद्दी का रास्ता कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को संजीवनी देने का काम किया है।

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चारों खाने चित हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, स्टंप जाकर गिरा विकेटकीपर के पास

Advertisements

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जहां अपनी पहली पारी में 246 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई थी तो वहीं भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने अपनी पहली पारी में 436 रनों का स्कोर बनाने के साथ 190 रनों की बड़ी बढ़त को भी हासिल किया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी अच्छी शुरुआत करते हुए 45 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। वहीं दूसरे विकेट के लिए बेन ड्यूकेट और ओली पोप के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन बुमराह ने इस खतरनाक हो रही साझेदारी को उस समय तोड़ा जब उन्होंने अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बेन ड्यूकेट को बोल्ड किया।

कप्तान रोहित की गलती को जल्द सुधारा बुमराह ने

इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बेन ड्यूकेट के खिलाफ बोल्ड होने से पहले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक LBW आउट को लेकर अपील भी हुई थी जिसे फील्ड अंपायर ने पूरी तरह से नकार दिया था, वहीं भारतीय कप्तान ने इसपर DRS नहीं लेने का फैसला किया था, जिसे बाद में रिप्ले पर देखने पर ड्यूकेट आउट थे। वहीं बुमराह उस समय तो काफी निराश दिखे लेकिन उसके बाद उन्होंने अगले ओवर में आते ही ड्यूकेट को अपनी शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया, जिसके बाद ऑफ स्टंप काफी तेजी के साथ विकेटकीपर केएस भरत के पास जाकर गिरा। वहीं बुमराह भी विकेट हासिल करने के बाद काफी जोश में नजर आए। इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट 113 के स्कोर पर गंवाया। ड्यूकेट 47 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

बुमराह ने जो रूट को भी भेजा पवेलियन

बेन ड्यूकेट का विकेट हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को भी अपना शिकार बनाया जो सिर्फ 2 रन बनाकर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आधी टीम 163 के स्कोर तक गंवा दी थी, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का भी विकेट शामिल है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए भारत की पहली पारी में गेंद से सबसे ज्यादा 4 विकेट जो रूट ने हासिल किए थे।

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर को पुलिस ने किया नजरबंद, शाही ईदगाह पहुंच कर जताना चाहती थीं विरोध

Advertisements

मथुरा में लीला धारी भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली को लिकर चल रहे विवाद में अब किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी भी जुड़ गई है। श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर वनाम शाही ईदगाह मामले में विवादित जगह के कोर्ट सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्ष को दिए गए स्टे के बाद किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मथुरा दल बल के साथ पहुंच कर यहां शाही ईदगाह पर जाकर विरोध जताना चाहती थीं लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना मिल गई और उन्हें वृंदावन के एक आश्रम में ही वृन्दावन कोतवाली प्रभारी आनंद शाही ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर उनकी घेरा बंदी कर नजरबंद कर दिया।

मुंबई से वृंदावन पहुंचीं थीं महामंडलेश्वर

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी आज मुंबई से वृंदावन पहुंचीं जहाँ वह परिक्रमा मार्ग स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पास एक आश्रम में रुकी। यहां से वह शाही ईदगाह पर जाकर विरोध जताना और पूजा के बाद श्री कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करना चाहती थी।  उनके शाही ईदगाह जाने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वृंदावन थाना प्रभारी आनंद शाही पुलिस बल के साथ आश्रम पर पहुंच गए। यहां उन्होंने हिमांगी सखी को नजरबंद करते हुए पुलिस का पहरा बैठा दिया।

धारा 144 का दिया हवाला

आश्रम पर नजरबंद करने पहुंची पुलिस ने महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को शाही ईदगाह जाने से रोकते हुए कहा कि मथुरा जिला में धारा 144 लागू है। इसलिए किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।  इसके बाद महामंडलेश्वर ने पुलिस से अनुरोध किया कि उनको श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी के दर्शन करा दिए जाएं।

महामंडलेश्वर ने किया तांडव

हिमांगी सखी ने पुलिस के द्वारा रोके जाने से आहत होकर आश्रम पर ही तांडव नृत्य शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं उसी तरह भगवान श्री कृष्ण भी जल्द भव्य मंदिर में विराजमान हों।

सर्वे से सामने आएंगे तथ्य

महामंडलेश्वर ने बताया कि शाही ईदगाह का सर्वे होने से सही तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि जब उनको लगता है वहां मंदिर जैसा कुछ नहीं है तो फिर वह सर्वे रोकने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र क्यों लगाते हैं। उन्होंने कहा कि वह तो केवल अपने आराध्य कृष्ण की आराधना करना चाहती थीं। अगर सर्वे में मंदिर का कोई सबूत नहीं पाया तो जिसकी जमीन होगी उसे मिलेगी।