Category Archives: National

श्रृंगार के साथ रामलला के प्रथम दर्शन, मूर्ति में विष्णु के 10 अवतारों की भी झलक

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है।अब हर कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है।जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले गुरुवार (18 जनवरी) को रामलला की मूर्ति को भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. मूर्ति स्थापित करने का कार्यक्रम चार घंटे तक चला. शुक्रवार को रामलला की पहली तस्वीर सामने आई. जिसमें रामलला श्रृंगार के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये तस्वीर राम मंदिर के गर्भगृह की नहीं है. ये तस्वीर उस वक्त की है जब मूर्तिकार अरुण योगिराज ने रामलला की मूर्ति को बनाकर तैयार किया. उसके बाद रामलला की मूर्ति का श्रृंगार करके देखा गया था।

अरुण योगिराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति

बता दें कि मूर्तिकार अरुण योगिराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. उन्हीं ने राम मंदिर के लिए रामलला की 51 इंच की मूर्ति बनाई है.  गुरुवार को भगवान राम की मूर्ति को वैदिक मंत्रोचार के साथ गर्भगृह में स्थापित किया गया. अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी को अनुष्ठान शुरू हुए. शुक्रवार का अनुष्ठान का चौथा दिन था. सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से नियुक्त किए गए यजमान ने अनुष्ठान का शुभारंभ किया।

बुधवार को अयोध्या पहुंची रामलला की मूर्ति

इसके बाद अगले दिन यानी 17 जनवरी को 5 साल के रामलला की मूर्ति के साथ एक काफिला अयोध्या नगरी पहुंचा. बुधवार रात रामलला की मूर्ति को क्रेन की मदद से गर्भगृह में लाया गया. 18 जनवरी (गुरुवार) को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान किए गए. शुक्रवार यानी 19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई गई, जिससे नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा।

क्या है कल और परसों का कार्यक्रम

अब कल यानी शनिवार (20 जनवरी) को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू जल से धोया जाएगा. इसके बाद वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होगा. रविवार यानी (21 जनवरी) को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा. वहीं अनुष्ठान के आखिरी दिन यानी सोमवार 22 जनवरी की सुबह पूजा के बाद दोपहर में ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में रामलला के मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा।

क्या है 20 जनवरी 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू पंचांग के अनुसार आज का दिन कितना शुभ है और कब राहुकाल का समय होगा जिस बीच आपको किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से बचना है आइए जानते हैं।

आज का पंचांग – 20 जनवरी 2024 शनिवार पौष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज कृत्तिका नक्षत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज का दिन कैसा रहने वाला है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैंशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं।

आज का पंचांग

तिथि- दशमी – 19:28:46 तक

नक्षत्र- कृत्तिका – 27:09:48 तक

करण- तैतिल – 07:38:04 तक, गर – 19:28:46 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- शुभ – 11:05:26 तक

वार- शनिवार

दिशा शूल – पूर्व

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत12:11:01 से 12:53:25 तक

इस समय गलती से भी ना करें कोई शुभ काम – अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 07:14:18 से 07:56:42 तक, 07:56:42 से 08:39:05 तक

कुलिक- 07:56:42 से 08:39:05 तक

कंटक- 12:11:01 से 12:53:25 तक

राहु काल- 09:53:16 से 11:12:44 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 13:35:48 से 14:18:11 तक

यमघण्ट- 15:00:34 से 15:42:58 तक

यमगण्ड- 13:51:42 से 15:11:10 तक

गुलिक काल- 07:14:18 से 08:33:47 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 07:14:18

सूर्यास्त- 17:50:07

चन्द्र राशि- मेष – 08:53:21 तक

चन्द्रोदय- 13:07:00

चन्द्रास्त- 27:25:00

ऋतु- शिशिर

तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए।

 

शनिदेव की कृपा से इन 3 राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

आज शनिवार के दिन शनि देव की कृपा किन राशियों पर बरसने वाली है और उन्हें आज के दिन और बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय करने हैं आइए जानते हैं।

आज 20 जनवरी 2024, शनिवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

 मेष दैनिक राशिफल  

आज शनिवार का दिन फैसले लेने का दिन है. अगर आप किसी बात पर पिछले काफी समय से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा दिन है. आपकी कोशिशें रंग लाएंगे और व्यापारी हैं तो मुनाफा कमाने के लिए आज आप तैयार हो जाइए. तिल के तेल का दिया शनि मूर्ति के आगे जगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल 

शनिदेव की कृपा से आज आप कोई भी नया काम ना शुरु करें. अगर किसी से मिलने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप ज्यादा ना बोलें. आपकी कही बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है. आज गलतफहमी होने के योग आपकी राशि में नज़र आ रहे हैं. पार्टनर के साथ भी आज जितना जरुरी हो उतनी ही बात करें. पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीपक जगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल 

घर में खुशियां आने वाली है. आज आप घर में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के बारे में सोचेंगे. कामकाज में भी आपका आज खूब मन लगेगा. आपके हाथों से किया गया कोई भी काम आपको आज सराहना दिलाएगा. व्यापारियों का आज समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. माथे पर चंदन का टीका लगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

कर्क दैनिक राशिफल 

किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इतनी मदद ना कर दें कि आपको ही मदद की जरुरत आन पड़े. आज आप अपने काम से मतलब रखें. किसी के काम में अपनी राय देने से बचें. पारिवारिक सुख मिलेगा. घर में अगर बच्चे हैं तो आपको  आज उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका भी मिलेगा. काला कंबल या चादर दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल  

धनलाभ का दिन है. किसी से प्यार करते हैं तो आज संभव है कि आप इज़हार करें तो वो आपके प्यार को स्वीकार कर लें. आज आप खुश और उत्साहित महसूस करेंगे. अगर आप किसी से मिलने जा रहे हैं तो उसकी बातें भी ध्यान से सुनें. आज आपको कामकाज के लिहाज से भी मीटिंग का फायदा हो सकता है. मंदिर में पताशे बांटें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल 

दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी होने वाली है लेकन 12 बजे के बाद आपका कॉन्फीडेंस लेवल आपको आगे बढ़ने के ओर इशारा करेगा. आज आप ऐसा काम करेंगे जिसे करने से आप पिछले काफी समय से उलझन में फंसे हुए थे. सूर्य को अर्घ्य दें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

तुला दैनिक राशिफल 

मालामाल बनाने वाले आइडिया की आज आपके पास कमी नहीं होगी. अपने विचार लोगों के साथ शेयर करें. ऐसा करते हुए आपको भी तरक्की के नए रास्ते दिखने लगेंगे. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आज दिल खोलकर उसकी तारीफ करें. आपका रिश्ता और मजबूत होगा. शनिवार का पाठ पढ़ें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

 वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. लोग आपकी बात को इज्जत देंगे अगर समाज में आज किसी तरह के फैसले के लिए जा रहे हैं तो वो आपके हक में होगा. किसी तरह की नई उलझन को न्यौता देने से बचें. अपने घर में ज्यादा समय बिताएं. शनि मंदिर में काली चीज़ों का दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

धनु दैनिक राशिफल 

आप आज किसी अच्छी खबर सुनने के लिए तैयार हो जाएं. आज का दिन आपके लिए खुशहाल और उत्साहित होगा. अगर आप किसी से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो भी आपके लिए आज का दिन अच्छा है. किसी गरीब को कोई चप्पल दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल 

दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी होगी लेकिन दोपहर बाद आपको आपके मनचाहे नतीजे दिखने लगेंगे. अगर आप किसी से रिश्ते की बात करने जा रहे हैं या बिज़नेस डील है या फिर नौकरी मांगने जा रहे हैं तो 12 बजे के बाद का समय आपके लिए उत्तम रहेगा. काले कुत्ते को दूध पिलाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

 कुंभ दैनिक राशिफल 

आज आप अपने दोस्तों से या जिसके साथ आप क्लोज़ली काम करते हैं उससे थोड़ा सावधान रहें. अपने दिल की बात किसी से शेयर ना करें और अपने काम से काम का मतलब रखें. दिन में आप किसी अच्छी और बड़ी डील के लिए जा सकते हैं. शनि मंत्र के जितना हो सकें उतने जाप करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

 मीन दैनिक राशिफल  

अगर आप कुछ नया करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. शनिवार का दिन आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आने वाला है. आज का दिन आपको किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं देगा लेकिन थोड़ा धीमा जरुर रहेगा. शनि मंदिर में माथा टेककर काम के लिए जाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट! जरूरी रहने पर ही घर से निकलें; इन चीजों का करें सेवन

गया जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में बिहार सरकार द्वारा संचालित वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्रमुख चौराहों पर रह रहे असहाय निर्धन लोगों के बीच जाकर कंबल बांटने का कार्य किया जा रहा है। गत सात दिनों से गया को कोल्ड डे का अलर्ट घोषित है।

आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार ने शीतलहर व ठंड से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि जब तक बाहर जाने की जरूरत या आवश्यकता न हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें। स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।

डीएम ने की ये अपील

उक्त परिप्रेक्ष्य में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मध्यरात्रि में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए उन असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण करेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि असहाय लोग जो बढ़ती ठंड के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं। उन्हें उनके बीच कंबल का वितरण करें। साथ ही अधिक संख्या में विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने का प्रबंध भी करवाए।

1172 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित बताया गया कि गया सदर, शेरघाटी, टेकारी एवं नीमचक बथानी के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के चौक चौराहे पर 1172 से ज्यादा असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया है। डीएम ने स्वयं भी मध्य रात में निकालकर 172 असहाय व्यक्तियों को स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया है।

जिले में 204 स्थानों पर जल रहे अलाव

बढ़ती ठंड को देखते हुए गया नगर निगम के द्वारा 20 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसमें गांधी मैदान रेन बसेरा, पंचायती अखाड़ा रेन बसेरा, गया स्टेशन, बैरागी रेन बसेरा, काशीनाथ मोड, चांद चौरा, विष्णुपद, कुष्ठ अस्पताल, रामशिला मोड, आजाद पार्क, चौक किरण सिनेमा, दिग्घी मोड, राजेंद्र आश्रम, गवाल बीघा, बाटा मोड़, मानपुर बस स्टैंड, नई गोदाम मोड, रेलवे गुमटी नंबर 1, समीर तकिया दुर्गा स्थान एवं खलिस पार्क शामिल है।

18 दिसंबर से ही 17 स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा था, बढ़ती ठंड देखते हुए दिग्घी मोड, रामशिला मोड एवं गेवाल बिगहा मोड पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है। जिले में 204 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हुई है। इसमें अब तक 77033 किलोग्राम लकड़ी का प्रयोग हुआ है। डीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोल्ड डे को देखते हुए अतिरिक्त स्थान पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाए।

इन चीजों का करें सेवन

  • शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
  • बंद कमरों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें एवं इसके प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें।
  • हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है।
  • यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ों को पहन कर ही निकलें। अपने सिर, चेहरा, हाथ एवं पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें।

डुमरांव स्टेशन पर भी रुकेगी बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन

 रेलवे की ओर से बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर तथा इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश 21 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। यहां पर प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव करने का निर्णय लिया गया है।

साउथ बिहार एक्सप्रेस का चकरभाठा में ठहराव राजधानी के राजेन्द्रनगर से खुलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस का रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। यहां पर 21 एवं 22 जनवरी को एक मिनट का अस्थाई ठहराव करने का रेलवे की ओर से आदेश दिया गया है।

पूर्वा व मगध एक्सप्रेस चार घंटा एवं साउथ बिहार पांच घंटा विलंबित

घने कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से चलना जारी है। शुक्रवार को पूर्वा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस एवं मगध एक्सप्रेस चार घंटा विलंबित रही। वहीं राजधानी एक घंटा एवं संपूर्ण क्रांति तीन घंटा देर से पहुंची। विक्रमशिला, कुर्ला-पटना, महानंदा एवं ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस चार घंटा देर से आई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घना कोहरा के कारण ट्रेनों का विलंब से चलना अभी जारी है।

इस तरह की स्थिति अभी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। महत्वपूर्ण ट्रेनों को विलंब से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनों में भोजन एवं पानी की समस्या यात्रियों को झेलनी पड़ रही है।

22 जनवरी को देश के इन राज्यों में भी रहेगा अवकाश, बिहार में कोई अवकाश नहीं

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी… यह गाना इन दिनों हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है और हो भी क्यों न… आखिर भगवान राम जो आ रहे हैं। पूरा देश भक्ति भाव से सराबोर है और रामलला का स्वागत करने के लिए आतुर है। जब कभी भविष्य में इतिहास के पन्नों को पलटा जाएगा तो 22 तारीख सभी को अचंभित करेगी, क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि ऐसी भव्यता के साथ भी कड़ाके की ठंड में दिवाली मनाई गई होगी।

इस श्रद्धा को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों ने 22 जनवरी के दिन अवकाश का एलान किया है ताकि इस दिन लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ अपने अंगना को रोशन करें और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं। साथ ही केंद्र सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है।

कौन-कौन से राज्यों में रहेगा अवकाश

  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • छत्तीसगढ़
  • गोवा
  • उत्तराखंड
  • गुजरात
  • राजस्थान
  • महाराष्ट्र

कहीं आधे दिन तो कहीं पर पूरे दिन का अवकाश

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश का एलान किया है। साथ ही इस दिन राज्यभर की तमाम शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 22 तारीख को स्कूलों की छुट्टी का एलान किया है। इसके साथ ही राज्यभर की तमाम शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। इस दिन राज्य में पूरी तरह से ड्राई डे मनाया जाएगा।

हरियाणा: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। जिसका मतलब है कि दोपहर ढाई बजे तक यह संस्थान बंद रहेंगे।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का घूमघाम के साथ जश्न मनाया जाएगा। इस दिन राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर एलान किया कि अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक राज्य में अवकाश रहेगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें।

गोवा: गोवा में भी सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों में 22 जनवरी को छु्ट्टी का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सरकारी कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है।

उत्तराखंड: उत्तराखंड के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 22 जनवरी को अवकाश रहेगा। साथ ही राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालय दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने यह एलान किया है।

गुजरात: गुजरात की भूपेंद्रभाई पटेल सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग समारोह में हिस्सा ले सकें।

राजस्थान: राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को दोपहर दो बजे तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है।

राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इस समारोह में शामिल होने के लिए कइयों को आमंत्रण भेजे गए हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट के वे जज भी शामिल हैं, जिन्होंने 2019 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।

ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला न्योता

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राम मंदिर को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले पांच न्यायाधीशों के अलावा पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों और प्रमुख वकीलों सहित 50 से अधिक न्याय क्षेत्र से जुड़े हस्तियों को 22 जनवरी के लिए आमंत्रित किया गया है।

किन न्यायाधीशों ने सुनाया था फैसला?

बता दें कि नौ नवंबर, 2019 को तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व सीजेआई एसए बोबडे, वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय बेंच ने राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया था।

राम लला को दी गई थी विवादित भूमि

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने अपने आदेश में श्रीराम जन्म भूमि (विवादित भूमि) राम लला को दी थी और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए सरकार को पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन देने का आदेश दिया था।

ऐतिहासिक फैसला देने वाले जज कहां हैं?

तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई वर्तमान में राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्यसभा सांसद हैं। न्यायमूर्ति एसए बोबड़े 18 नवंबर, 2019 से 23 अप्रैल, 2021 तक भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश थे। न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति अशोक भूषण जुलाई 2021 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से सेवानिवृत्त हुए। न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर वर्तमान में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल हैं।

कितने लोगों को मिला निमंत्रण पत्र?

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सात हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें तीन हजार से अधिक वीवीआईपी, पुजारी, दानदाता और राजनेता शामिल हैं।

कौन हैं अरुण योगीराज? जिन्होंने बनाई अयोध्या के रामलला की मूर्ति; देखते ही बन रही भव्यता

श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है। शुक्रवार को रामलला की मूर्ति की पहली झलक भी सामने आई। इस मूर्ति को कर्नाटक के रहने वाले अरुण योगीराज ने बनाई है।

कौन हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज?

मूर्तिकार अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं। उनकी कई पीढियां इसी काम से जुड़े हुए हैं। उनके पिता योगीराज शिल्पी एक बेहतरीन मूर्तिकार हैं और उनके दादा बसवन्ना शिल्पी ने वाडियार घराने महलों में अपनी कला दिखाई थी। अरुण मूर्तिकार का मैसूर राजा के कलाकारों के परिवार से संबंध है।

दादा की भविष्यवाणी हुई सच

शुरुआत में अरुण योगीराज अपने पिता और दादा की तरह मूर्तिकार नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने 2008 में मैसूर यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की। हालांकि, उनके दादा ने कहा था कि अरुण एक मूर्तिकार ही बनेगा और अंत में वही हुआ। अरुण एक मूर्तिकार बने और ऐसे मूर्तिकार, जिन्होंने साक्षात रामलला की मूर्ति बनाई।

अरुण योगीराज ने बनाई हैं कई मूर्तियां

अरुण योगीराज ने सिर्फ रामलला की ही मूर्ति नहीं बनाई है, बल्कि उन्होंने इससे पहले कई और भी मूर्तियां बनाई है, जिसके लिए उनकी तारीफ भी की गई है। अरुण योगीराज ने इंडिया गेट के पास स्थापित सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की मूर्ति बनाई है।

इसके अलावा अरुण योगीराज ने भगवान आदि शंकराचार्य की 12 फीट की मूर्ति बनाई है, जिसकी स्थापना केदारनाथ में की गई है। उन्होंने मैसूर में स्थापित भगवान हनुमान की 21 फीट की मूर्ति भी बनाई है।

श्याम शिला पत्थर से रामलला की मूर्ति का निर्माण

अरुण योगीराज ने रामलला की मूर्ति का निर्माण श्याम शिला पत्थर को तराश कर किया है। रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फीट है, जो दिखने में काफी भव्य है। मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है। मूर्ति में भगवान राम के कई अवतारों को तराशा गया है।

PM नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे संस्करण का किया उद्घाटन, बोले- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिख रही झलक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में 2029 यूथ ओलिंपिक और 2036 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।

पीएम मोदी ने एथलीटों को दी शुभकामनाएं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय खेलों के लिए यूथ गेम्स वर्ष 2024 की शुरुआत करने का शानदार तरीका है। मैं देश भर से चेन्नई आए सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। वे सभी एकसाथ मिलकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने खेलों की शुरुआत से पहले पारंपरिक मशाल को प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया संदेश

मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की मेजबानी आपका दिल जीत लेगी। खेलो इंडिया गेम्स निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें जीवनभर चलने वाली दोस्ती बनाने में भी मदद करेगा। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में भारत का खेल उद्योग का आकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

भारत खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहाः अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, खेलो इंडिया योजना सात वर्ष पहले प्रधानमंत्री के दिमाग की उपज थी, जो जमीनी स्तर पर एक मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और सभी के लिए एक रूपरेखा बनाने की दृष्टि से शुरू की गई थी। खेलो इंडिया इतना सफल रहा है कि एशियाई खेल 2023 में जीते गए 41 पदक खेलो इंडिया गेम्स और खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण थे। यह भारत को एक महान खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहा है।