Category Archives: Politics

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के घर सांत्वना देने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शरद वाजपेयी की धर्मपत्नी एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी की चाची नीलम वाजपेयी के निधन उपरांत शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उनके लालूचक अंगारी आवास पर परिवार जनों से मिलकर सांत्वना दिया और मृत आत्मा को शांति देने के लिए प्रार्थना किया।

भाजपा उम्मीदवार के 4.8 करोड़ नकद जब्त, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वतखोरी और मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनके पास से 4.8 करोड़ नकद जब्त किए गए हैं।

आयोग ने बताया कि कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर के चुनाव आयोग के उड़न दस्ते (एफएसटी) ने यह कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर कहा कि चिक्कबल्लापुर के एफएसटी ने 4.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं। चिक्कबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र की राज्य निगरानी टीम ने 25 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार के सुधाकर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी की मुंगेर में हुंकार, कहा…भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस की नजर अब आपकी संपत्ति पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंगेर में जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जोरदार हमला बोलते हुए लालटेन वाले अंधकार के जंगलराज में मुंगेर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने लालटेन के अँधेरे से बिहार को बाहर निकाला.

उन्होंने कहा कि बिहार के तेज विकास का यही समय है. देश में वंदे भारत, अमृत भारत और बुलेट ट्रेन चला रहे हैं. यह आधुनिक सुविधाएं तक नहीं है. पटरी से डिब्बे तक भारत में बन रहे हैं और विदेशों में बेच रहे हैं. इससे आने वाले समय में बिहार के रेल कारखाने को भी बड़ा फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि भारत को दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर चले हैं. आने वाले 5 साल में मिशन मोड में काम होगा. दलहन के कटोरे वाले इस क्षेत्र की और अहम भूमिका होने जा रही है. बिहार में चुनावी जंग में जो लड़ाई चल रही है उसमें एक ओर एनडीए का मॉडल है और दूसरी ओर इंडी का मॉडल है. उनका तुष्टीकरण है और हमारा संतुष्टिकरण है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सबके हक का अधिकार उसे मिलना चाहिए. हमने धर्म और जाति पूछकर किसी को सेवाएं और सुविधाएँ नहीं दी. यही सच्चा सेक्लुरिज्म है. लेकिन इंडी अपनी पूरी ताकत सिर्फ तुष्टीकरण पर लगा रहा है.

कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि देश भर में हर परिवार की कमाई, मिलकियत और सम्पत्ति का सर्वे करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार के पास क्या होता है छोटी- मोटी बचत होता है. लेकिन कांग्रेस की नजर उस पर है. महिलाओं की बचत पर है. उनके मंगलसुत्र पर है.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार वाली कांग्रेस की नजर अब आपकी संपत्ति पर है. उन्होंने बिना राहुल गांधी का नाम लिए खा कि कांग्रेस विरासत टैक्स लगाएगी. वे कह रहे हैं कि हर परिवार का एक्सरे निकालेंगे. यानी अभी आप अपनी पूरी संपत्ति मरते समय बच्चों को देते हैं. लेकिन अब कांग्रेस ऐसा घोषणा पत्र लाई है कि खेत, खलिहान, घर, दुकान अब आप अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे.

आधे से अधिक सम्पत्ति कांग्रेस हड़प लेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस सोच पर राजद वाले मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. पीएम मोदी ने बिना किसी समुदाय का नाम लिए कहा कि कांग्रेस और राजद अपने खासमखास वोट बैंक को उस सम्पत्ति को बांट देंगे. इससे देश के हर वर्ग के लोग चिंतित हैं.

सारण लोकसभा सीट पर राजीव प्रताप रूडी की लालू परिवार से पुरानी जंग, पत्नी और समधी के बाद अब बेटी से होगा मुकाबला

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को सारण में चुनाव कराये जायेंगे। जहाँ राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी से हैं। जहाँ दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस लोकसभा सीट को लालू परिवार का पारंपरिक सीट माना जाता है। लेकिन भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से लालू परिवार का यहाँ से पुरानी जंग चलती आई है।

इस जंग की शुरुआत होती है 1977 से, जहाँ 28 साल के युवा लालू यादव ने छपरा सीट पर लगातार तीन चुनाव जीत चुके कांग्रेस के रामशेखर प्रसाद सिंह को हरा दिया। तीन साल बाद फिर मध्यावधि चुनाव हुई। जनता पार्टी में टूट हो चुकी थी। जनता पार्टी के टिकट पर सत्यदेव सिंह मैदान में रहे, जबकि लालू प्रसाद यादव जनता पार्टी (सेकुलर) के उम्मीदवार थे। बेहद कड़े मुकाबले में लालू को इस बार हार मिली। सत्यदेव सिंह महज 8,781 वोटों जीत दर्ज करने में सफल रहे। इसके बाद लालू 1989 में यहाँ से विजयी हुए।

2004 में लालू इस सीट से फिर चुनाव में उतरे और बीजेपी को राजीव प्रताप रूडी को हरा दिया। लेकिन 2009 में नए परिसीमन के बाद हुए चुनाव में छपरा लोकसभा सीट का अस्तित्व खत्म हो गया। इसे सारण का नाम दिया गया। 2009 में लालू फिर यहाँ राजीव प्रताप रूडी को हराकर सांसद बने।

अररिया में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे प्रधानमन्त्री मोदी, कहा सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, बेवजह ईवीएम को कर रहे बदनाम

अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की 2024 का चुनाव बिहार को मजबूत और समृद्ध बनाने का है। बिहार के लोगों में परिश्रम का जज्बा है। विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा की आरजेडी कांग्रेस और इंडी गठबंधन को संविधान की चिंता नहीं है। एक समय था जब बिहार में बूथ लूट लिए जाते थे। देश की ईमानदार जनता को ईवीएम की ताकत मिली है। विपक्ष इसी लिए ईवीएम हटाने की मांग करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ देर पहले ऐसे पार्टियों को गहरा झटका दिया है। यह लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वास घात करने की कोशिश की है। आज इन्हीं लोगों को देश के सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है।

पीएम ने इस मौके पर बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे का भी नारा लगाया। राजद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों का उद्देश्य है लोगों से छीनना। इन दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा है। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर बिहार के करोड़ लोगों को दाने-दाने का मोहताज बना दिया। किसी के पास खेत खलियान है। नौकरी के बदले जमीन छीन लो। यही जंगल राज का राजद और कांग्रेस के शासन का तरीका था। बीजेपी के लोगों ने बिहार को उस जंगल के रास्ते से बाहर निकाला है।

कहा की केंद्र सरकार चाहती है की हर लाभार्थी के दरवाजे पर योजना का लाभ पहुंचे। इसीलिए बिहार के लोगों को 50 हजार करोड रुपए से ज्यादा सीधा दिल्ली से आप लोगों के खाते में भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के किसानों के खातों में पीएम किसान निधि के रुपए भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के लोगों को 3 लाख पक्के घर मिले हैं। बहनों की सुविधा के लिए नल से जल मिला है, शौचालय मिला है। और सरकार की मुफ्त राशन की योजनाओं से माता और बहनों की बहुत बड़ी चिंता समाप्त कर दी है। 5 लाख तक के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड भी दिया गया है।

पीएम ने कहा मैं भी आप ही की तरह गरीब परिवार से आया हूं। राजद और कांग्रेस आपका हक छिनने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छिनने की गहरी साजिश कर रहे हैं। यह बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं। पीएम ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है की धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता और कांग्रेस चाहती है। बता दें की प्रधानमंत्री अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने आये थे। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।

 

‘लालू परिवार आरक्षण का सबसे बड़ा विरोधी’ तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल तो भड़की NDA, कहा- देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा

दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी आज अररिया और मुंगेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बिहार पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 10 सवाल पूछे हैं। तेजस्वी के सवाल पूछने पर एनडीए नेता एक बार फिर से महागठबंधन पर हमलावर हो गए हैं और कहा है कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दूसरे चरण के चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र का महापर्व है और इस संविधान को जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों से बचाकर रखा है और आगे भी बचाकर रखेंगे। अधिक से अधिक लोग घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट कर देश को श्रेष्ठ बनाने में सहयोग करें।

पीएम मोदी से तेजस्वी के 10 सवाल पूछने पर सम्राट ने कहा कि स्वभाविक है कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है। सिर्फ ये लोग ट्वीटर पर ही काम करते हैं। जनता के लिए तो कुछ किया नहीं है। लालू प्रसाद बार-बार कहते हैं कि संविधान खतरे में है लेकिन हम जानना चाहते हैं कि केंद्र में 10 साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है, संविधान कहां खतरे में है? आरक्षण को बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण का विरोधी है तो वह लालू का परिवार है।

वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले तेजस्वी के 10 सवाल पूछने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव के सवाल का कोई मतलब नहीं होता है। प्रधानमंत्री बिहार पहुंच रहे हैं और बिहार की जनता उनको प्यार करती है। हर क्षेत्र के लोग उनको चाहते हैं और सभी लोग यही चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनें। देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है बाकी कौन क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव में भी सभी सीटों पर एनडीए को ही बढ़त मिल रही है।

दूसरे चरण में देशभर की 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी की किस्मत का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। देशभर की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों में वे सीटें भी शामिल हैं जिसपर कुछ बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला आज देश के मतदाता करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी वोटिंग चल रही है। वायनाड की जनता आज राहुल गांधी की किस्मत का फैसला करेगी।

पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी पहली बार इस सीट से जीते थे। पिछले चुनाव में राहुल गांधी को सात लाख से अधिक वोट मिले थे। राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी सातों विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर सीपीआई नेता पीपी सुनीर रहे थे लेकिन इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

वायनाड सीट से राहुल गांधी का इस बार बीजेपी उम्मीदवार के. सुरेन्द्रन और सीपीआई के एनी राजा के साथ है। त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण इस बार राहुल गांधी को बीजेपी और सीपीआई के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे सकते हैं। पिछली बार राहुल गांधी ने चार लाख वोट के अंतर से चुनाव जीता था।

बता दें कि राहुल गांधी ने पहली बार साल 2004 में अपने पिता राजीव गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। राहुल गांधी ने एक लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल की थी। साल 2009 में राहुल गांधी अमेठी से ही दूसरी बार चुनाव लड़े। इस चुनाव में भी भारी अंतर से जीतकर वह संसद पहुंचे।

साल 2014 में राहुल गांधी लगातार तीसरी बार अमेठी से सांसद बने। अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी के सामने बीजेपी ने स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया लेकिन इस बार राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा लेकिन केरल की वायनाड सीट से राहुल चुनाव जीत गए थे। अब देखना होगा कि इस बार वायनाड की जनता किसे जीत का आशीर्वाद देती है।

PM मोदी के बिहार आगमन से पहले तेजस्वी ने फिर से पूछे सवाल, कहा … बिहार आकर ही क्यों करते हैं नकारात्मक बातें

देश सहित बिहार के पांच सीटों पर शुकवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के पांच सीट बांका, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक महीने में चौथी बार बिहार आ रहे हैं। पीएम आज मुंगेर और अररिया में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम के आगमन के पहले एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सवालों की लंबी लिस्ट जारी की है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से फिर एक बार सात सवाल पूछे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम से सात सवाल पूछा है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के आगमन के पहले ट्विट कर कहा है कि, फिर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं। हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल पीएम है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से इन सवालों का जवाब मांगा है। तेजस्वी में बिहार को लेकर पीएम से पूरे सात सवाल पूछे हैं। जिसमें युवाओं बुजुर्गों और किसानों को लेकर भी सवाल है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से जनता के कुछ सवाल पूछे हैं वो है- पहला सवाल, मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर माँग रहे है? दूसरा मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गाँव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? 𝐖𝐡𝐲 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫? कृपया जवाब दें?

तीसरा बिहार ने आपको 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟏 तथा 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? चौथा बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएँ? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया? रोजगार,  नौकरी और विकास की बात नहीं, फिर वोट किसलिए।

वहीं पांचवा सवाल प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे  उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है? छठ्ठा बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 𝟏𝟓 वर्षों से 𝐁𝐉𝐏 बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है? सातवां सवाल मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

भागलपुर आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है, इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला।

एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही वही अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा वही नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने कहा रिजल्ट जनता बताएगी।