Category Archives: Politics

‘अभी कल्कि अवतार का आना बाकी है’, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर ऐसा क्यों बोले तेजप्रताप यादव ?

सोमवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज लोग शामिल हुए थे। हालांकि, विपक्ष के ज्यादातर दलों ने इस कार्यक्रम को भाजपा का बताते हुए विरोध किया और इसमें हिस्सा नहीं लिया है। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बयान जारी किया है।

राम नहीं चुनाव आ रहे हैं

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने अपने X प्रोफाइल से संदेश जारी किया है। उन्होंने लिखा है- “राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।  सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है। सियावर रामचंद्र की जय।”

भाजपा और RSS का कार्यक्रम बना दिया गया- मनोज झा

वहीं, प्राण प्रतिष्ठा पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा है कि राम तो अंतर्मन में हैं। राम अयोध्या में भी हैं, राम कश्मीर में भी हैं, राम बिहार में भी हैं, राम महाराष्ट्र में भी हैं। बापू के तो हर कर्म में, हर क्षण में राम थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इतिहास के साक्ष्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कला के जादूगर हैं लेकिन ये कला  चलती नहीं है। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का काम न्यायिक प्रकिया से हुआ है लेकिन इसे भाजपा और RSS का कार्यक्रम बना दिया गया है।

लालू यादव ने किया था इनकार

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने थे।

इस राज्य सरकार के लिए नई परेशानी, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन

कुछ दिनों पहले तक मराठा आंदोलन कार्यकर्ताओं का गुस्सा झेल रहे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है। राज्य की आंगनबाड़ी सेविकाओं 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। हालांकि, अब मांगों को पूरा न होते देखकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को नागपुर में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है। नागपुर के वैरायटी चौक पर रास्ता रोक कर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने विरोध प्रकट किया है।

क्या हैं प्रदर्शनकारियों की मांग?

महाराष्ट्र की लगभग 60000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सेविकाएं राज्य सरकार से ग्रेच्युटी और उन्हें सरकारी कर्मचारियों की सूची में शामिल करने की मांग कर रही हैं। सेविकाओं द्वारा पहले की तरह पर्यवेक्षिका के पद पर पदोन्नति दी जाने की मांग समेत कई अन्य मांगे भी की जा रही हैं। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं मंगलवार को नागपुर के वैरायटी चौक पर एकत्र हुईं और वहां पर उन्होंने रास्ता रोको आंदोलन किया एवं अपनी गिरफ्तारी दी है।

अभी कितना वेतन मिलता है?

आंगनबाड़ी कर्मचारियों को 10000 रुपये का मानदेय मिलता है, जबकि सहायिकाओं को 5500 प्रति माह मिलता है। इन सभी की मांग है कि इन्हें आंगनबाड़ी सेविकाओं को 26000 रुपये प्रतिमाह दिया जाए। वहीं, सहायिकाओं को 20000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाए। वहीं, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इन्हें सरकारी कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए और सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें पेंशन मिले।

राहुल गांधी बोले- हमने बैरिकेड तोड़े हैं, पर कानून नहीं तोड़ेंगे, CM ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया। यात्रा को रोके जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस समर्थकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बवाल होने के बाद गुवाहाटी में ट्रैफिक जाम का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

‘बजरंग दल और जेपी नड्डा इसी रूट से गए थे’

राहुल गांधी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘बजरंग दल इसी रास्ते से गया था। इसी रूट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली भी हुई। यहां एक बैरिकेड था, हमने बैरिकेड तोड़ दिया लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे। हमें कमजोर मत समझिए। यह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ताकत है। असम के लोगों को दबाया जा रहा है। छात्रों के साथ मेरी बातचीत रद्द कर दी गई। अधिकारियों से कहा गया कि मुझे छात्रों से न मिलने दिया जाए, इसके बावजूद वे मुझसे मिलने के लिए बाहर आए। मेरा मैसेज है कि कांग्रेस कार्यकर्ता BJP और RSS से नहीं डरते।’

‘हम यहां सबसे भ्रष्ट CM हिमंता से लड़ने आए हैं’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन न्याय होना चाहिए। हम यहां आपसे लड़ने नहीं आए, हम आपसे प्यार करते हैं। हम यहां असम के सबसे भ्रष्ट सीएम हिमंता से लड़ने के लिए आए हैं।’ इससे पहले खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया। असम कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘बैरिकेड्स तोड़कर हमने जीत हासिल की है।’ सोमवार को मेघालय में प्रवेश करने के बाद इस हिस्से में यात्रा अपने अंतिम चरण के लिए असम लौटी, जो राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के बाहरी इलाके से होकर गुजरनी है। असम में यात्रा बृहस्पतिवार तक रहेगी।

‘हम आपके नेता के खिलाफ FIR दर्ज करवा रहे हैं’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंड बीवी श्रीनिवास के एक ट्वीट के जवाब में लिखा,’ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं। हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं। ऐसी ‘नक्सली रणनीति’ हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग है। मैंने असम के DGP निर्देश दिया है कि वह आपके नेता राहुल गांधी के खिलाफ भीड़ को उकसाने के लिए केस दर्ज करें। सबूत के तौर पर आपने फुटेज अपने हैंडल पर डाल ही दी है। आपके द्वारा मचाई गई अफरातफरी और दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते अब गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया है।’

CM जगन मोहन रेड्डी के एक और सांसद ने दिया इस्तीफा, 15 दिन में 3 सांसदों ने छोड़ी पार्टी

आगामी चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को एक और झटका देते हुए, नरसरावपेट के सांसद लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने मंगलवार को पार्टी के साथ-साथ संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने घोषणा की कि पार्टी में हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर उन्होंने वाईएसआरसीपी की प्राथमिक सदस्यता और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

पिछले चुनाव में वह भारी बहुमत से चुने गए थे देवरायलु

देवरायलु ने कहा कि वाईएसआरसीपी में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है और स्पष्ट किया कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी आगामी चुनावों में किसी अन्य नेता को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। यह याद करते हुए कि पिछले चुनाव में वह भारी बहुमत से चुने गए थे, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

15 दिन में 3 सांसदों ने छोड़ी पार्टी

बता दें कि पिछले 15 दिन में पार्टी छोड़ने की घोषणा करने वाले वह सत्तारूढ़ दल के तीसरे सांसद हैं। उनके तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में शामिल होने की संभावना है। इससे पहले कुरनूल से सांसद संजीव कुमार और मछलीपट्टनम से सांसद वल्लभानेनी बालाशोवरी ने पार्टी छोड़ दी थी। बालाशोवरी ने अभिनय से राजनीति में आये पवन कल्याण की जन सेना पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।

इसलिए शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला

वाईएसआरसीपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा किए गए बदलाव से संसद और विधानसभा क्षेत्रों तक के प्रभारियों को बदलने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ अप्रैल-मई में होने की संभावना है। वाईएसआरसीपी ने 2019 में 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 सीटें हासिल की थीं और 25 लोकसभा सीटों में से 22 जीती थीं।

खास होगा फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का भारत दौरा, इस ऐतिहासिक शहर में करेंगे PM मोदी संग रोड शो

भारत में 26 जनवरी की तारीख को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सेना के विभिन्न अंगों के जवान कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए तैयारियां कर रहे हैं। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।  विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आएंगे।

जयपुर में पीएम मोदी संग रोड शो

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के 25 जनवरी को जयपुर में पहुंचने वाले हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, पीएम मोदी भी 25 जनवरी को जयपुर के प्रस्तावित दौरे पर होंगे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और मैक्रों जयपुर में रोड शो करेंगे। ये रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होगा। रोड शो जोहरी बाजार, बढ़ी चौपड़ से गुजरेते हुए बड़ी चौपड़ और त्रिपोलिया गेट पहुंचेगा। दोनों का रोड शो त्रिपोलिया से अंदर जंतर मंतर, सिटी पैलेस, हवामहल पहुंचेगा। हवामहल से रोड शो वापस सांगानेरी गेट जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी सांगानेर से होटल रामबा के लिए रवाना होंगे।

मैक्रों ने पीएम को कहा था शुक्रिया

पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को आमंत्रित करते हुए लिखा था- “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, हम 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास का भी जश्न मनाएंगे।” वहीं, मैक्रों ने मोदी को जवाब देते हुए लिखा था- “निमंत्रण देने के लिए बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी। मैं आपके साथ भारत का गणतंत्र दिवस मनाउंगा।”

सीएम भजनलाल की उच्च स्तरीय बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के 25 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक भी की है। सीएम ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कर ली जाएं। एक सरकारी बयान के मुताबिक, शर्मा ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे समेत उन सभी स्थानों और मार्गों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं जहां फ्रांस के राष्ट्रपति जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर राजस्थान की कला व संस्कृति से सम्बंधित होर्डिंग भी लगाए जाएं।

केंद्रीय मंत्री ने CM सिद्धारमैया को कहा- हिंदू विरोधी हैं, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए

अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस भव्य कार्यक्रम से विपक्षी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने किनारा कर लिया। इस बीच, बेंगलुरु पहुंचे केंद्रीय खनन, कोयला, कानून और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ‘हिंदू विरोधी’ हैं, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सिद्दारमैया ने छुट्टी की घोषणा नहीं की। अब कहते हैं कि वह अयोध्या जाएंगे। यह सब अल्‍पसंख्‍यकों का वोट हासिल करने के लिए है।

राम राज्य बनाने की दिशा में काम करेंगे: प्रह्लाद जोशी

उन्होंने कहा, “हम आने वाले पांच वर्षों में ‘राम राज्य’ बनाने की दिशा में काम करेंगे।” अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भगवान राम, जो लंबे समय से दूर थे, आज घर आ गए हैं। लोग हर जगह भक्ति के साथ काम कर रहे हैं। पूरे देश में उत्सव का माहौल है।” मंत्री ने आगे कहा कि भगवान राम 500 वर्षों से अपने घर लाए जाने के लिए एक महान व्यक्तित्व की प्रतीक्षा कर रहे थे। जोशी ने कहा, “आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह काम किया है। उन्होंने एक अच्छा समाज बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी राम के सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं।”

राम राज्य बनाना हमारा सपना है: डीके शिवकुमार

इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई गारंटी योजनाओं के जरिए “राम राज्य” का सपना साकार हो रहा है। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, “राम राज्य बनाना हमारा सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए राज्य में पांच गारंटी को सफलतापूर्वक लागू किया गया है।” उन्होंने कहा, “एक सार्थक जीवन भगवान राम के सिद्धांतों और हनुमान की निष्ठा को आत्मसात करने में है।”

CM हेमंत सोरेन फिर आया ED का समन, पूछताछ के बाद दिखाए थे तेवर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से समन भेजा है। इस समन के मुताबिक हेमंत सोरेन को 27 से 31 जनवरी के बीच ईडी के सामने पेश होना होगा। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ की थी। सीएम सोरेन से तब 7 घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी की लंबी पूछताछ के बाद सीएम सोरेन ने दंभ भरते हुए कहा था कि मैं डरूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं। लेकिन आज फिर से झारखंड के सीएम को एजेंसी ने 27 से 31 जनवरी के बीच में पेश होने को कहा है।

7 घंटे पूछताछ के बाद सोरेन ने दिखाए थे तेवर

बता दें कि बीते शनिवार को ईडी ने सीएम हेमेंत सोरेन से 7 घंटे पूछताछ की थी लेकिन फिर भी हेमंत सोरेन के तेवर जरा भी ढीले नहीं पड़े थे। ED के उनके घर से निकलते ही सोरेन कार्यकर्ताओं के बीच मिलने पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह डरने वाले और झुकने वाले नहीं हैं। उनके परिवार ने और उनके परिवार के साथ लाखों करोड़ों आदिवासियों ने लड़कर झारखंड लिया है और वह किसी भी हाल में सत्ता झारखंड वासियों के हाथ में ही देखना चाहेंगे। इसलिए वह डरने वाले नहीं हैं। चाहे उन्हें कितना भी परेशान क्यों न कर लिया जाए।

ईडी के लगातार सात समन किए थे नजरअंदाज

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने दावा किया कि उनके खिलाफ यह एक षड्यंत्र है। ईडी के अधिकारी सोरेन के आवास पर शनिवार दोपहर एक बजे पहुंचे थे और रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से गए। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण पूरा इलाका किले में तब्दील हो गया। सोरेन (48) इससे पहले, ईडी द्वारा सात बार समन जारी किए जाने पर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। ईडी द्वारा आठवीं बार उन्हें समन जारी किए जाने पर आखिरकार उन्होंने अपनी सहमति दे दी।

क्या है मामला?

ईडी के अनुसार, यह जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबद्ध है। मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2011 बैच के अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

भागलपुर: भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने अभिषेक जैन

भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा अभिषेक जैन को भारतीय जनता पार्टी भागलपुर के वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के लिए मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार जी ने कहा कि जैन जी के सामाजिक, व्यावसायिक,धार्मिक एवं राजनीतिक बहुआयामी समृद्ध व्यक्तित्व को देखते हुए और भागलपुर जिला के व्यवसाययों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैन भागलपुर जिला के व्यवसाईयों में अपने विशेष सेवा रुचि के कारण काफी लोकप्रिय हैं ।

भागलपुर जिला के व्यवसाईयों के विकास एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु जैन जी सर्वदा उपलब्ध एवं तत्पर रहते है।उपरोक्त जिम्मेदारी के लिए जैन जी का मनोनयन अत्यंत ही उचित कदम है।हमें आशा ही नहीं उम्मीद भी है पूर्व में जो काम अभिषेक जैन द्वारा किए गए हैं वर्तमान में भी वह हमेशा अपना सहभागिता देकर पार्टी का नाम रोशन करेंगे।

भाजपा पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारी अभिषेक जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाकर सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करना व पार्टी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाने की कामना की गई।

अभिषेक जैन ने जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, बड़े भाई अर्जित शाश्वत चौबे,चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला जी और बंटी शुक्ला जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे निर्वाह करने का भरपूर प्रयास करेगा। आज अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन मुझे भारतीय जनता पार्टी वाणिज्य प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त होने पर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।

भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष राज किशोर गुप्ता,महामंत्री अभय घोष सोनू, किसान मोर्चा महामंत्री आशीष गुप्ता ,विजय मित्र मंडल अध्यक्ष श्री निरंजन रघुवंशी, भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, अर्जित शाश्वत चौबे,भागलपुर के वरिष्ठ समाजसेवी, श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया,पूर्व चैंबर अध्यक्ष श्री अशोक भिवानी वाला,भागलपुर अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद छापोलीका, बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भागलपुर शाखा के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल, डॉ पवन कुमार पोद्दार ,आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर गोपाल कृष्ण मिश्र, श्री श्री गौशाला के महामंत्री श्री गिरधारी केजरीवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जी पोद्दार,सह मंत्री श्री सुनील जैन, रोहित बाजोरिया,ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोविंद अग्रवाल,गिरधारी जोशी,रमन साह, गिरधर गोपाल मवांडिया,चेंबर उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया, चेंबर पी आर ओ दीपक शर्मा,सुमित जैन,पंकज टंडन,चेंबर के पूर्व महामंत्री रोहित झुनझुनवाला,राजेश बांका सुरेश मोहता ,रूपेश बैद,मुकेश कांवरिया, जितेंद्र वर्मा ,जिया गोस्वामी,विनय डोकानिया,अतुल भिवानीवाला, बिनोद अग्रवाल,आत्माराम खेतान, प्रदीप जैन,नवनीत ढांढनिया,संजीव मवांडिया,विनोद केजरीवाल,मनीष मिश्रा ,अंकित भिवानीवाला,निमित गोएनका, विकाश छापड़िया,करण शर्मा,राहुल अग्रवाल, सुमित तोदी, निकुंज लाठ, सुशील कोटरीवाल,पवन सेठिया,संजय लाठ, अभिषेक सिंघानिया और बालकिशन मोयल ने अभिषेक जैन को वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनने पर बहुत बहुत बधाई दी!*

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला…IAS में प्रोन्नत अफसरों की नई जगह पर पोस्टिंग, तीन मंत्री के PS का भी ट्रांसफऱ…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारी पैमाने पर बिहार प्रशासनिक सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें वैसे अफसर भी हैं जिन्हें हाल में आईएएस कैडर मिला है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. कई मंत्रियों के सरकारी आप्त सचिव जिन्हें आईएएस कैडर मिला था उन्हें भी मंत्री के पीएस से हटाकर नई जगह पर पोस्टिंग की गई है. नीतीश कुमार के बेहद खास मंत्री विजय चौधरी ने अपने पीएस को अपने विभाग में ही पोस्टिंग कराई है।

उज्जवल कुमार सिंह को संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बनाया गया है . नरेश झा को कटिहार का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग के मंत्री के आप्त सचिव शशांक शेखर सिंह को संयुक्त सचिव जल संसाधन विभाग बनाया गया है. शिव कुमार को किशनगंज का बंदोबस्त पदाधिकारी, विश्वनाथ चौधरी को बंदोबस्त पदाधिकारी सहरसा, बृजेश कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी मधेपुरा, मंत्री विजय चौधरी के आप्त सचिव नवीन को वित्त वाणिज्य कर विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. यह विभाग विजय चौधरी के जिम्मे है।

गीता सिंह को खाद्य उपभोक्ता विभाग में संयुक्त सचिव, अरुण कुमार झा को खगड़िया का बंदोबस्त पदाधिकारी, कमलेश कुमार सिंह को पूर्णिया का बंदोबस्त पदाधिकारी, सुनील कुमार- एक को मुंगेर का बंदोबस्त पदाधिकारी, पवन कुमार सिंन्हा को बंदोबस्त पदाधिकारी जमुई और परिवहन विभाग के मंत्री शीला कुमारी के सरकारी आप्त सचिव मनोज कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी नवादा बनाया गया है. अंजुला प्रसाद को संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, संगीता सिंह को संयुक्त सचिव लघु जल संसाधन विभाग, मुकेश कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी गया के पद पर पदस्थापित किया गया है।