Category Archives: Politics

लालू के सहयोगी अमित कात्याल ने किया था भूमि का अधिग्रहण, जमीन के बदले नौकरी का मामला

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सहयोगी अमित कात्याल ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया। ईडी ने कात्याल को गिरफ्तार किया है और फिलहाल, वह 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में है।

ईडी के मुताबिक, कात्याल एके इंफोसिस्टम्स प्रा.लि. नामक कंपनी के निदेशक थे। उनकी कंपनी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से उनकी जमीन कब्जे में ले लेती थी। इसके बाद उन्हें रेलवे में नौकरी मिल जाती थी।

2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित किए गए थे शेयर

उनकी कंपनी नई दिल्ली के डी 1088 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पते पर रजिस्टर्ड है और यह घर लालू प्रसाद और उनके परिवारी जनों का है। ईडी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्हें अनुचित लाभ देने के बदले में अमित कात्याल की कंपनी ने कई अन्य जमीनें भी कब्जे में ली थीं। भूमि अधिग्रहण के बाद उक्त कंपनी के शेयर 2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित कर दिए गए थे।

राजस्थान के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन, अब यहां 25 नवंबर को नहीं होगी वोटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया। गुरमीत कुन्नर श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हुआ। गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रूबी कुन्नर ने निधन की पुष्टि की है। 75 साल के गुरमीत सिंह कुन्नर को दिल्ली एम्स में 12 नवंबर को भर्ती कराया गया था। गुरमीत सिंह के निधन से परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। चुनाव से पहले प्रत्याशी के निधन के कारण अब श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव स्थगित हो जाएगा।

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले अलवर जिले के रामगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस वजह से यहां चुनाव स्थगित हो गया था।

करणपुर विधानसभा सीट से 2018 में त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के गुरमीत सिंह कुन्नर जीते थे। निर्दलीय पृथीपाल सिंह संधू दूसरे एवं भाजपा के सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी तीसरे नंबर पर रहे। इस बार तीनों ही फिर आमने-सामने हैं। संधू आम आदमी की पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया।

‘नीतीश पहले अपना इलाज कराएं.. तब विशेष राज्य की चिंता करें’ सम्राट बोले- दोनों भाइयों ने बिहार के साथ किया है बड़ा पाप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष उठाई है।मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि वे विशेष राज्य के दर्जा के लिए जल्द ही अभियान शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री के इस एलान पर बीजेपी ने तंज किया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार पहले अपना इलाज कराएं तब बिहार की चिंता करें।

सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपील की है लेकिन मैं उनका पैर पकड़कर कहता हूं कि पहले वे स्वस्थ हो जाएं। नीतीश कुमार बिहार को पिछले 18 वर्षों से चला रहे हैं। उनके बड़े भाई लालू प्रसाद 15 साल पहले से राज कर रहे हैं। 33 वर्षों में दोनों भाइयों ने बिहार के साथ जो पाप किया है जनता इसका हिसाब करेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पैर पकड़कर आग्रह है कि वे पहले अपने स्वास्थ्य की चिंता करें और अपने स्वास्थ्य को ठीक करें। सम्राट का कहना था कि बिहार की जनता को विशेष राज्य से अधिक उनके स्वास्थ्य की चिंता है और जनता की यही आकांक्षा है कि नीतीश कुमार स्वस्थ रहें। बता दें कि पटना में उद्यमी योजना की पहली किश्त जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी वर्षों पुरानी मांग को एक बार फिर उठाया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अभियान चलाने की बात कही है।

 

‘छोड़ दीजिए- रहने दीजिए ….,’ बोले तेजस्वी यादव … यादवों को अलग करने वालों को मेरी शुभकामनाएं, इसमें नहीं कोई मनाही

PATNA : छोड़ दीजिए, रहने दीजिए, यादवों को अलग कर रहे हैं करने दीजिए इसमें किसी को कोई मानाही थोड़ी ना है। यह बात है बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उस समय कही है जब पूरे राज्य में यादव की राजनीति को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है। जहां भाजपा के नेता यह दावा कर रहे हैं की यादव समाज अब राजद से दूर हो गया है तो वहीं राजद का यह कहना है कि यादव की असली पहचान ही लालू यादव है ।

दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ कोलकाता जा रहे हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि – भाजपा वाले यादव को अलग कर रहे हैं तो करने दीजिए रहने दीजिए। इसमें किसी को कोई मन ही नहीं है देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र से काम करना चाहिए। हम तो उनको इस बात के लिए शुभकामनाएं देते हैं कि वह यादव को अलग कर रहे हैं। उनको जो करना है करने दीजिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

मालूम हो कि, मंगलवार को बीजेपी ने यादव मिलान समारोह का आयोजन किया, जिसमें यादव समाज के लोगों के द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस दौरान नवल किशोर यादव, नित्यानंद राय समेत कई बड़े यादव नेता नजर आए। जहां नवल किशोर ने यादवों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो कंस के साथ थे, वो लोग लालू यादव का समर्थन कर रहे हैं और जो कृष्ण के साथ थे, वो नरेंद्र मोदी के साथ है।

उधर, भाजपा पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कृष्ण भगवान जिस तरह से अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत पर उठाकर समस्त प्राणियों की रक्षा की, इतिहास में सब कुछ लिखा हुआ है, आप सब लोग जानते हैं।आज इस देश में जो हालत है, आपसे छिपा हुआ नहीं है. किस तरह से धर्म के नाम पर अर्धम किया जा रहा है।

इन राज्य में कल सभी 230 सीटों के लिए वोटिंग, प्रचार का शोर थमा… बयानों की गूंज पड़ेगी भारी?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। कल मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों पर वोट डाले जाने हैं और चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मध्य प्रदेश में इस बार पच्चीस लाख मतदाता बढ़े हैं। इससे पहले कल प्रचार का शोर थम गया। प्रचार का शोर थमने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिर्रादित्य सिंधिया पर बड़ा सियासी हमला बोला है। प्रियंका ने पूरे सिंधिया परिवार को विश्वासघात करने वाला परिवार बता दिया। इसका जवाब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो दिया ही असम के सीएम ने भी प्रियंका को घेरा है।

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल रवाना

मतदान का महापर्व कल प्रदेश भर में सुबह 7 बजे से शाम 6 मतदान होगा। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल रवाना हो गया है। भोपाल की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। भोपाल जिले की सात विधानसभाओं में कुल 20 लाख 87 हजार 32 वोटर्स मतदान करेंगे।

आगर मालवा जिले में भी बांटी मतदान सामग्री

आगर मालवा जिले में भी मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण सुबह से शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह से ही कर्मचारियों का मेला लग गया। जिले में रिजर्व सहित 672 मतदान दलों में 2688 मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। 134 जीपीएस लगे वाहनों से मतदान दल मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे। साथ ही जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

चुनाव अधिकारियों को बांटी मतदान सामग्री

मध्य प्रदेश में कल (17 नवंबर को) होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में चुनाव अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित की गई।

‘पति की शिकायत करना चाहती थी, इसलिए PM मोदी के काफिले के सामने आई’, महिला ने बताई पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों रांची यात्रा पर गए हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी की रांची यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। इस बाब एक पुलिस अधिकारी द्वारा जानकारी साझा की गई थी। अधिकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान-सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाते समय एक महिला अप्रत्याशित रूप से दौड़ते हुए पीएम मोदी के काफिले का सामने आ गई थी। हालांकि वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने तुरंत ही महिला को पकड़ लिया और हिरासत में लिया। बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय झारंखड दौरे पर पहुंचे थे।

तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

इस मामले में अब तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और दो कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें एएसआई अबू जफर, सिपाही छोटेलाल टुडू और सिपाही रंजन कुमार शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के काफिले के सामने आने वाली महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला कथित तौर पर अपने पति से परेशान थी। वह अपने पति की शिकायत दर्ज कराना चाहती थी।

पति की शिकायत करना चाहती थी महिला

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसकी शादी 2012 में झारखंड के देवघर जिले के जमुनी गांव में एक व्यक्ति से हुई थी। लेकिन, 2016 में उनके बीच विवाद शुरू हो गया और आए दिन उसका पति उससे मारपीट करने लगा।’’ एसएसपी ने कहा, ‘‘महिला चाहती है कि उसके पति का वेतन उसके बैंक खाते में जमा कराया जाए। इस संबंध में वह गत अक्टूबर में प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली भी गई थी और वहां 10 दिनों तक रही। प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाने के बाद उसने राष्ट्रपति से मिलने की कोशिश की। जब सभी प्रयास असफल रहे तो वह देवघर में अपने ससुराल लौट आईं।’’

संगीता झा ने पुलिस को बताया कि प्रधानमंत्री के यहां आगमन की जानकारी मिलने के बाद वह रांची आ गई। पुलिस के अनुसार, महिला ने मंगलवार रात रोड शो के दौरान उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन असफल रही और बुधवार को राजभवन जाने का भी प्रयास किया। सिन्हा ने कहा, ‘‘वह राजभवन से निराश होकर लौट रही थीं, लेकिन रेडियम रोड पर अचानक उसने प्रधानमंत्री के काफिले का सायरन सुना और उनसे मिलने के लिए वह काफिले के सामने आ गई।’’ प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था और अगली सुबह उन्होंने रांची में जेल चौक के पास भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

रांची में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक काफिले की कार के सामने आ गई महिला; सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मचा

पीएम मोदी बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची में थे। पीएम वहां खूंटी जिले में बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू भी गए थे।  पीएम ने वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई और 24 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया। वहीं, रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है। दरअसल, जब बुधवार को पीएम मोदी बिरसा मेमोरियल पार्क जा रहे थे तो इसी दौरान रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री के काफिले की कार के सामने आ गई। इसे देखते ही पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद पीएम मोदी की कार वहीं कुछ देर रुक गई। हालांकि कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद पीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए और उससे पूछताछ शुरू कर दी। महिला के अचानक काफिले में घुसने की वजह से काफिले की गाड़ियों में इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा।

पीएम के काफिले में अचानक घुस आई महिला

पीएम मोदी का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स के बीच हड़कंप मच गई और सभी अलर्ट हो गए। पीएम मोदी की सुरक्षा टीम और पुलिस के जवान तुरंत महिला को सड़क किनारे ले गए। इसके बाद पीएम का काफिला आगे की ओर बढ़ गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री के काफिला के आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस उस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। बताया जा रहा है कि महिला अपनी कुछ समस्याओं को पीएम मोदी के सामने रखना चाहती थीं, इसी वजह से वह पीएम के काफिले में घुस गई थी।

सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड पर मिली जीत पर PM मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई, जानें फाइनल को लेकर क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

‘विराट’ विजय की हार्दिक बधाई-योगी आदित्यनाथ

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-न्यूजीलैंड पर भारत की ‘विराट’ विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं!

न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जहां शतक बनाया वहीं शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकार के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50 वां शतक पूरा किया। टीम इंडिया के 397 रनों के जवाब में इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने कूदी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे में बुधवार को सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. पीएम नरेंद्र मोदी जब बिरसा मुंडा जयंती समारोह से लौट रहे थे उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने एक महिला आ गई. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाबलों ने एक झटके में महिला को पकड़ लिया और उसे पीएम नरेंद्र मोदी के वाहन के आगे से हटाया.

अचानक के महिला के पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ जाने से उनका वाहन भी रोकना पड़ा. कुछ सेकेंड बाद पीएम मोदी का काफिला वहां से आगे बढ़ गया. महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे. इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी.

जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए  बीच सड़क पर ही रूक गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया. इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा.