Category Archives: Politics

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हो सकते है ‘INDIA’ का संयोजक

इंडिया गठबंधन का अगला बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होना है. जिसमे इंडिया के संयोजक का चेहरा तय किया जाना है. हालांकि इस रेस में अभी तक नीतीश कुमार को बताया जा रहा था. लेकिन हाल में नीतीश ने किसी भी पद लेने से माना कर दिया है . जिससे राजनीति तेज़ हो गई थी. हालांकि अब सूत्रों के हवाले से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजक बनाया जा सकता है. जिसका ऐलान मुंबई में होने वाली बैठक में हो सकता है।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता की नींव रखी थी . नीतीश तमाम दलों को एक साथ लेकर आए, जिनकी आपस में बिल्कुल नहीं पटती थी . हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार एक प्रबल दावेदार के रूप में ऊभर रहे हैं. लेकिन पटना में बैठक के बाद से हालात बदल गए . पीएम पद के दावेदार तो दूर की बात है, अब नीतीश के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का संयोजक बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है. सूत्रों के हवाले से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ का संयोजक बनाया जा सकता है।

बता दें कि मुंबई में होने वाली बैठक में संयोजक का नाम तय करना था जिसके दावेदार नीतीश थे . लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A. गठबंधन के संयोजक पद के लिए कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया गया है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि खड़गे के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है और वह दलित समुदाय से आते हैं . वहीं नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वह कुछ भी नहीं चाहते हैं. जबकि लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार ऊपर से कुछ भी कहें लेकिन मन ही मन पीएम बनने की इच्छा रखते हैं. वहीं नीतीश कुमार के करीबियों का कहना है कि नीतीश कुमार पिछले दो चुनावों से कह रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए , लेकिन आखिरी में मुख्यमंत्री वही बनते हैं।

टुटपुंजिया नेताओं को नहीं लेता नोटिस’ : पूर्व सांसद अरुण कुमार का नाम सुनते ही बमके ललन सिंह

पटना: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के नेता और पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाए गये गंभीर आरोप पर सियासत गरमा गई है। इस मामले में अब जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने अरुण कुमार पर पलटवार किया है और उन्हें टुटपुंजिया नेता करार दिया है।

दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वाराणसी दौरे पर ही जब मीडिया ने उनसे पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा लगाए गये गंभीर आरोप के बारे में पूछा तो उन्होंने दो टूक अंदाज में जवाब दिया और कहा कि हम किसी भी टुटपुंजिया आदमी की बातों का जवाब नहीं देते हैं। वो आदमी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं है। उनको जो मन में आए..कहें।

गौरतलब है कि हाजीपुर सर्किट हाउस में पूर्व सांसद अरुण कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस का शिकार हो गये हैं। उनकी मानसिक स्थिति ख़राब हो गयी है क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खाने में मेमोरी लॉस की दवा दे रहे हैं। इसी वजह से मुख्यमंत्री जनता दरबार में गृहमंत्री को ढूंढने लगते हैं जबकि गृह विभाग उन्हीं के पास है। साथ ही अपनी ही पार्टी के नेताओं का सिर टकराने लगते हैं तो कभी किसी के गले लिपट जाते हैं।

पटना में लगे नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर, RJD नेता ने बताया महात्मा गांधी का अपमान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘देश का दूसरा गांधी’ बताने वाले पोस्टर पर सियासी विवाद छिड़ गया है। बता दें कि रविवार को पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के लोगों के द्वारा नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे।

पोस्टर पर छिड़ा विवाद

पोस्टर में समानता का पाठ पढ़ाने के लिए नीतीश कुमार की प्रशंसा की गई थी। उनके प्रशंसकों का मानना है कि नीतीश कुमार ने समाज के लिए काफी त्याग किया, बस फिर क्या था नीतीश कुमार को ‘दूसरा गांधी’ बताए जाने वाले पोस्टर पर विवाद छिड़ गया।

‘महात्मा गांधी का अपमान’

राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह नीतीश कुमार के भक्तों की हरकत है, लेकिन महात्मा गांधी का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। शिवानंद तिवारी, राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए कहा, महात्मा गांधी जैसे लोग हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं।

बीजेपी ने की आलोचना

पटना में जेडीयू के नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए जाने पर बीजेपी ने भी आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण इस घटना को ‘नीचताजनक’ बताया है। कुंतल कृष्ण ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे अवसरवादी नेता बताते हुए कहा कि नीतीश, पिछले तीस साल से लालू का विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने की लालसा को लेकर, उन्होंने लालू यादव से हाथ मिला लिया।

शारदीय नवरात्रि में माता की भक्ति में लीन हुए तेजप्रताप यादव, मां राबड़ी देवी के साथ की पूजा-अर्चना

देवी उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि का आज यानि 15 अक्टूबर से शुभारंभ हो गया है। कलश स्थापना के साथ ही 9 दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान शुरू हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन माता के भक्त मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना में जुटे हैं। राजधानी पटना के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उधर, लालू के बड़े बेटे मंत्री तेजप्रताप यादव भी अपनी मां राबड़ी देवी के साथ माता की भक्ति में लीन हो गए हैं।

दरअसल, तेजप्रताप यादव को भगवान के प्रति गहरी आस्था है। यही कारण है कि वे अक्सर भगवान की भक्ति करते नजर आते हैं। नवरात्रि के पहले दिन राबड़ी आवास में उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी के साथ माता की पूजा अर्चना की है। गेरुआ कपड़े पहन कर अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ मां दुर्गा की अराधना करने नजर आए।

तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी के साथ वाली तस्वीरे अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है। तस्वीरों में तेजप्रताप गेरुआ रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी मां राबड़ी देवी पीले रंग की साड़ी में दिख रही हैं। तेज प्रताप ने इस मौके पर देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा है, ‘आज दिनांक 15-10-2023 को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की सभी देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं’।

‘वोट देकर आइए, Free पोहा-जलेबी खाइए’, इस विधानसभा में मतदान बढ़ाने के लिए चाट-चौपाटी वालों की अनूठी पहल

देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर (Indore) की मशहूर चाट-चौपाटी ‘56 दुकान’ के दुकानदारों ने आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल की है. दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट डालने वाले हर उस व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का मुफ्त नाश्ता कराया जाएगा, जो उन्हें अपनी उंगली पर लगा अमिट स्याही का निशान दिखाएगा.

‘56 दुकान व्यापारी संघ’ की पहल

‘56 दुकान व्यापारी संघ’ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, ‘स्वच्छता के पैमानों पर इंदौर देशभर में पहले पायदान पर है. हम चाहते हैं कि हमारा शहर मतदान के मामले में भी अव्वल रहे. इसके लिए हमने वोट देकर आने वाले मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी खिलाने का फैसला किया है.’

10 प्रतिशत की खास छूट 

शर्मा ने बताया कि ‘56 दुकान’ चाट-चौपाटी में मतदाताओं के लिए मुफ्त पोहे-जलेबी की पेशकश 17 नवंबर को सुबह नौ बजे तक रहेगी और इसके बाद हर मतदाता को पूरे दिन पोहा-जलेबी की कीमत में 10 प्रतिशत की खास छूट दी जाएगी. भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) ने संबंधित पैमानों पर खरा उतरने के कारण ‘56 दुकान’ को ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ का दर्जा दे रखा है. इस चाट-चौपाटी पर स्वाद के शौकीनों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है और सप्ताहांत में यहां खासी भीड़ होती है.

चटखारों के साथ चुनावी मुद्दों पर चर्चा

विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के दिनों-दिन जोर पकड़ने के बीच इन दिनों ‘‘56 दुकान‘’ में पकवानों के चटखारों के साथ ही चुनावी मुद्दों पर चर्चाएं भी खूब हो रही हैं. ‘56 दुकान’ पहुंचने वाले ज्यादातर स्थानीय मतदाताओं का मानना है कि शहर की बरसों से बदहाल यातायात व्यवस्था में सुधार बेहद जरूरी है और सूबे की अगली सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

इंदौर के लोगों की डिमांड

युवा मतदाता अंकित यादव ने कहा, ‘इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाना चाहिए. खासकर चौराहों पर कई लोग यातायात नियम तोड़ते हैं, जिससे जानलेवा हादसों का खतरा बना रहता है.’ वर्ष 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान इंदौर के शहरी इलाके की पांच सीटों पर कुल 14.72 लाख मतदाता मतदान के लिए पात्र थे और यहां औसतन 67% मतदान हुआ था. मौजूदा विधानसभा चुनावों की बात करें तो शहर के इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15.55 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी बेकरारी से मतदान की तिथि आने का इंतजार कर रहे हैं.

ट्रेन की AC बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, टीटीई ने सिखाया सबक

भाजपा से निष्कासित नेता राणा प्रताप सिंह का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राणा प्रताप को जियारत एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई से उलझले हुए देखा जा सकता है. उनपर आरोप है कि वे बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. टोकने पर पर उन्होंने टीटीई से बहस की और धमकी भी दी. टीटीई ने आरोपी नेता और उनके सहयोगी पर जुर्माना भी लगाया है.

भाजपा से निष्कासित हुए बक्सर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. उनपर टीटीई से एनआरयूसीसी सदस्य होने का धौंस दिखाने, मेमो फाड़ने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष 11 अक्टूबर को 12395 अप जियारत एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास, एस-ए-वन कोच में सवार होकर पटना से बक्सर आ रहे थे. तभी टीटीई पंकज कुमार ने बिना टिकट उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद ट्रेन में दोनों के बीच जमकर बहस हुई. टीटीई ने मामला बिगड़ते देख रेलवे कंट्रोल को सूचना देते हुए बक्सर आरपीएफ को सौप दिया.

बक्सर आरपीएफ को टीटीई ने जो मेमो दिया है उस पर राणा प्रताप सिंह तथा उनके एक सहयोगी योगेन्द्र कुमार पर कुल 4750 रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी खुलने के दौरान ट्रेन में चढ़ने से रोकने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. मामले पर आरपीएफ कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

इजरायल-हमास युद्ध पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया फलिस्तीन का साथ, कहा- 70 साल से इजरायल कब्जाधारी बनकर रहा

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। जहां भारत से लेकर अमेरिका तक इस युद्ध में इजरायल के समर्थन में हैं। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस युद्ध को लेकर मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

चल रहे इजरायल-हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया देते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि इजरायल ने पिछले 70 वर्षों से फलिस्तीनी भूमि पर कब्जा किया हुआ है और इन “अत्याचारों पर दुनिया चुप है।”

हैदराबाद में एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “21 लाख की आबादी वाले गाजा के गरीब लोगों में से 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं। दुनिया इस पर चुप है। जिसने मारा है उसे देखो, लेकिन इन गरीबों ने क्या बिगाड़ा है। गाजा के इन गरीब लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है? मीडिया इस मुद्दे पर एकतरफा रिपोर्टिंग कर रहा है। 70 साल से इजराइल कब्जाधारी रहा है। आप उनका कब्जा नहीं देख सकते, आप अत्याचार नहीं देख सकते।”

ओवैसी ने दिया फलिस्तीन का साथ

हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी हमले के बीच, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने उत्तरी गाजा पट्टी के निवासियों को निकासी गलियारों का उपयोग करके एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में स्थानांतरित करने के लिए कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “जब आपके घर में 2 दिनों से पानी नहीं है, तो आप जिम्मेदार लोगों को कैसे फोन करना शुरू कर देते हैं? गाजा में पीने के लिए पानी नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है, अस्पतालों में दवा नहीं है।” यह इजरायली सरकार उन्हें उत्तर से दक्षिण गाजा की ओर जाने के लिए कह रही है।”

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार का बड़ा दावा; नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस की दवा दी जा रही

बिहार में लोकसभा चुनावों से पहले सियासी वार-पलटवार तेज हो गए हैं। इसी क्रम में अब पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में मेमोरी लॉस की टैबलेट मिलाकर दी जा रही है।

हाजीपुर में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद और पूर्व जदयू नेता अरुण कुमार ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चीजें भूल जा रहे हैं। उन्हें खाने में मेमोरी लॉस की दवा मिलाकर खिलाई जा रही है। कुमार ने कहा कि इसकी जांच कराई जानी चाहिए।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाया आरोप

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने इसके लिए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। वह जनता दरबार में गृह मंत्री खोजने लगते हैं। इसके बाद कोई और उन्हें बताता है कि वह खुद ही प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं।

अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी नेताओं के सिर पकड़कर एक-दूसरे से टकराने लगते हैं। उन्होंने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग लालू यादव के लिए चारा घोटाला मामले में मुंशी की तरह पैरवी करते थे। आज वही लालू यादव को मुंशी की तरह समझा दिए हैं कि हम बचा भी सकते हैं। हम फंसाए हैं तो बचा भी सकते हैं। हम नीतीश कुमार को किनारे कर देंगे, आप हमारे नेता हैं, निश्चिंत रहिए। हम जेडीयू को भी खा जाएंगे, आप निश्चिंत रहिए।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पार्टी को बर्बाद किया। जदयू के कई लोग जो हमसे जुड़े हुए हैं, हमारे पास आ रहे हैं। ऐसी अराजक स्थिति में अब एक ही उम्मीद है चिराग पासवान। जाति, धर्म, पार्टी से ऊपर उठकर सब लोग चिराग को खोज रहे हैं। चाहे खेल का मैदान हो, स्कूल का मैदान हो, कॉलेज हो, गांव हो, खेत या खलिहान हो। इसलिए चिराग से उम्मीद है कि बिहार को इस संकट से उबारें। इसलिए हमारे जैसे लोग आज पूरी मजबूती से खड़े हैं। ये राज्य को बचाने के लिए एक विकल्प लोगों को दिख रहा है।

जेडीयू के नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर उठाए सवाल, कहा- वो छिपा रहे हैं अपनी…

बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में साझेदार जनता दल यूनाइटेड के नेता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल खड़े किए हैं. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी अपनी जाति छिपाना चाहते हैं, इसलिए देश में जातीय गणना नहीं करा रहे हैं. जेडीयू MLC शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की

नीरज कुमार ने कहा कि “अगर PM नरेंद्र मोदी की जाति मोध घांची है, तो वह सामाजिक या शैक्षणिक रूप से पिछड़े नहीं थे. फिर नरेंद्र मोदी ने खुद को ओबीसी में कैसे शामिल कर लिया? वह जाति ओबीसी में कैसे शामिल है? सामाजिक या आर्थिक सर्वेक्षण कब किया गया? उस सर्वेक्षण की रिपोर्ट कहां है? नरेंद्र मोदी ‘वोट का सौदागर’ हैं और उन्होंने कन्नौज में कहा था कि वह ओबीसी श्रेणी से आते हैं. वह अधिसूचना कहां है जिसमें कहा गया है कि उनकी जाति और समुदाय के लोग शामिल हैं ओबीसी में? वह ‘वोट का सौदागर’ हैं, इसीलिए वह जाति आधारित जनगणना नहीं चाहते।

नीरज ने दावा किया कि प्रधानमंत्री अगड़े वर्ग से आते हैं, यह दावा उनके पूर्वजों ने भी किया था. अगर जाति आधारित जनगणना होती है , तो उनकी सामाजिक सच्चाई खुल जाएगी कि नरेंद्र मोदी ने कैसे धोखा दिया है. हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या हमारा आरोप सच है? जेडीयू नेता ने आरोप लगाया कि पीएम ने राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग किया और अपनी जाति को ओबीसी में शामिल किया. पीएम मोदी ने झूठ बोला है. 27 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी ने कन्नौज में एक सार्वजनिक रैली में कहा था कि वह ओबीसी वर्ग से हैं.’