Category Archives: Politics

तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार बीजेपी में कई गुट; एक सम्राट चौधरी का, दूसरा विजय सिन्हा तो तीसरा सुशील मोदी का

पटना: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी में गुटबाजी का बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि प्रदेश बीजेपी में कई गुट हैं. सभी आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सुशील मोदी का जिक्र किया और कहा कि राज्य में पार्टी का नेता कौन होगा, इस बात को लेकर इनमें आपस में ही तनातनी है।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी में गुटबाजी का बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि प्रदेश बीजेपी में कई गुट हैं. सभी आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सुशील मोदी का जिक्र किया और कहा कि राज्य में पार्टी का नेता कौन होगा, इस बात को लेकर इनमें आपस में ही तनातनी है।

आगे उन्होंने कहा कि केंद्र में जो सरकार है वह देश में जंगल राज लाना चाहती है. उसे हटाना जरूरी है. इसलिए हम लोगों ने पूरे देश के विपक्षी दलों को एकजुट किया और इंडिया गठबंधन बनाया. हमें लग रहा है कि जनता का साथ हमारे गठबंधन को मिलेगा और केंद्र में बैठी हुई सरकार के हाथ से इस बार सत्ता जाना तय है।

शशि थरूर के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- ‘सच मुंह पर आ ही जाता है, कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है’

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता शशि थरूरद्वारा अपनी ही पार्टी को परिवारवादी बताने को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई मुंह पर आ ही जाती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो कुछ कहा है वो सच कहा है. उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस में परिवारवाद है तो उन्होंने कहा कि आखिरकार ये बात मुंह पर आ ही गई. इस दौरान गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा।

गिरीराज सिंह ने कहा कि शशि थरूर ने जो कहा है वह सच्चाई है उनके मुंह पर यह बात आखिरकार आ ही गई. कांग्रेस के रास्ते पर ही लालू प्रसाद यादव चले हैं और उन्होंने भी परिवारवाद की राजनीति ही की है. अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने का काम किया है. जो सच्चाई है वह सामने आ ही जाती है. कांग्रेस के नेता ने जो कुछ कहा है वह सच कहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षक प्रशिक्षण स्थगित होने को लेकर भा बड़ा बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही पलटी मार हैं. जिस तरह से रक्षाबंधन में हिंदू भाइयों ने एकता दिखाई विद्यालय में शिक्षक तो गए लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं गईं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता चल गया और इस बार भी दुर्गा पूजा में जिस तरह से शिक्षक प्रशिक्षण को लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश दिया और जब शिक्षकों ने विरोध किया तो नीतीश कुमार ने पलटी मार ली।

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कृषि रोड मैप को बताया फेल, नीतीश-तेजस्वी के बयानों को ठहराया गलत

पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बिहार के चौथे कृषि रोड मैप पर बड़ा बयान दिया है. सुधाकर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बयानों को गलत ठहराया है. सुधाकर सिंह ने सारे कृषि रोड मैप को फेल बताया है. आपको बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी से विधायक हैं और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं।

सुधाकर सिंह का कहना है कि एमएसपी के खरीद में भी आंकड़े की हेरा फेरी की गई है. आप मंडी कानून की कोई बात नहीं करते, इसका क्या नुकसान हुआ है यह सबसे जाहिर है. बिहार से किसानों का पलायन हो रहा है. तीन कृषि रोड मैप तो पूरी तरह से फेल हैं।

सुधाकर सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से पहले मैं यह सब बातें कह चुका हूं. मेरी बातों को राज्यपाल ने कल सत्यापित किया है. दरअसल कल राज्यपाल ने मंच से कहा था कि कृषि रोड मैप सिर्फ कागजों में ही ना रह जाए. सुधाकर सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से ज्यादा बढ़कर कहा है मैंने. वास्तविक सत्यता क्या है यह किसानों के बीच जाकर आप उनका बयान ले ले तब पता चल जायेगा क्या हो रहा बिहार में.

सम्राट चौधरी बोले- RJD में एक मालिक बाकी सब नौकर…लालू के पास रोज चरणवंदना करने जा रहे नीतीश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपनी पार्टी से तुलना करते हुए कहा कि यह आरजेडी नहीं है जहां एक मालिक बाकी सब नौकर हैं. बीजेपी में ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर बात होती है. लालू कल भी अपराधी थे और आज भी कोर्ट की नजर में अपराधी हैं. उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा. नीतीश कुमार हर रोज लालू के पास सही तौर पर चरणवंदना करने जा रहे हैं. अगर नहीं जाएंगे तो कोई उनका उपाय है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी में कोई कुछ नहीं है यानी कोई गुटबाजी नहीं है. यहां हर तरह के नेता होते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद पर बीजेपी की ही कृपा थी. उनके बेटे कह रहे हैं कि लालू यादव बीजेपी से हाथ मिला लेते तो हरिश्चंद्र हो जाते, तो हरिश्चंद्र नहीं होते बल्कि कल भी अपराधी थे और आज भी कोर्ट की नजर में अपराधी हैं. कहा, तेजस्वी यादव को कहा कि बेफिक्र रहिए, आपके पिता को कोई क्लीनचिट नहीं दे सकता है, किसी के साथ वह चले जाएं।

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि न सिर्फ लालू यादव बल्कि तेजस्वी यादव को भी कोई क्लीनचिट नहीं दे सकता है. तेजस्वी भी अब लालू की श्रेणी में हैं इसलिए अब उनको भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोई क्लिनिचिट नहीं दी जाएगी इसलिए आप भी चिंता मत करिए।

सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बनाना भी जानती है. तेजस्वी यादव को कहा कि आपके पिता को भी बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया था. बीजेपी की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे।

 

जदयू से इस्तीफा देने वाले ललन पासवान भाजपा में होंगे शामिल, SC-ST वोट बैंक पर अच्छी पकड़

जेडीयू से इस्तीफा देने वाले पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललन पासवान आज भाजपा में शामिल हो जाएंगे। वह दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर पार्टी की सदस्यता ले लेंगे।

कौन हैं दिग्गज नेता ललन पासवान, कैसी रही है राजनीति

बता दें कि ललन पासवान जदयू के दिग्गज नेता माने जाते थे। वह रोहतास जिले के चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और इस्तीफा देने से पहले वह प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

ललन पासवान साल 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर चेनारी विधानसभा से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2009 में वह पार्टी से इस्तीफा देकर सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से राजद से चुनाव लड़े। लेकिन उन्हें यहां पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से हार मिली।

2015 में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में भी हुए थे शामिल

इसके बाद साल 2015 में वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से चेनारी विधानसभा से चुनाव लड़े और इस बार जीत दर्ज कर ली। लेकिन बाद में फिर से वह जदयू में शामिल हो गए। हालांकि, जदयू में इस बार उन्होंने लंबे समय तक काम किया लेकिन 12 अक्टूबर को उन्होंने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

संकल्प यात्रा में मुकेश सहनी के बदले सुर, कहा – गरीब दलित और पिछड़े को लालू ने बढ़ाया आगे

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान गुरुवार को पूर्णिया पहुंचे।  पूर्णिया जिला में उनकी यात्रा की शुरुआत बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर से हुई। इसके बाद यह यात्रा बनमनखी पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट की है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को उनके समाज के लोगों ने साथ दिया तो वे बिहार के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने राजद के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि लालू राज में प्रदेश के गरीब दलित, पिछड़े आगे बढ़े।

उन्होंने उपस्थित उत्साहित जनता में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आज हमारे पास वोट है, लेकिन इस ताकत को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट से यह साफ है कि प्रदेश में यादवों के बाद सबसे अधिक जनसंख्या निषादों की है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी ताकत को पहचान कर एकजुट हो जाएं तो पटना क्या दिल्ली की सत्ता तक पहुंच सकते हैं। इस दौरान हजारों लोगों के हुजूम को श्री सहनी ने हाथ में गंगाजल देकर संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया। लोगों ने भी संकल्प लेकर वीआईपी को समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही शिखर तक की यात्रा की जा सकती है। आज हमें जायज अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, तो इसका एक मात्र कारण है कि हमारे पूर्वज अपने अधिकार के लिए जागरूक नहीं हुए। सहनी ने कहा कि कई राज्यों में आज निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक हम निषाद के लिए आरक्षण नहीं ले लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

सहनी ने कहा कि आज भी मजबूरी में निषाद के बच्चों को ठंड के मौसम में सुबह नदी, तालाब में मछली मारने के लिए जाना होता है, क्योंकि अगर ये मछली नहीं मारेंगे तो इनके घर का चूल्हा नहीं जलेगा।

गोपालगंज के थावे मंदिर में तेजस्वी यादव ने की पूजा अर्चना, विकास कार्यों का किया शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गोपालगंज स्थित थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की. नवरात्रि के पांचवे दिन तेजस्वी यादव ने बिहार के प्रसिद्ध देवी मंदिर में थावेवाली माता मंदिर  पहुंचकर दर्शन पूजन किया. तेजस्वी अकेले ही यहां पहुंचे थे. तेजस्वी के मंदिर पहुंचने पर पुजारियों ने उन्हें विधि-विधान से पूजा कराई.

इस दौरान तेजस्वी को चुनड़ी भेंटकर स्वागत किया गया. वहीं राजद नेताओं ने तेजस्वी यादव के गोपालगंज आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया. जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. तेजस्वी ने थावे माता मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया.

पटना में 2 नवंबर को गांधी मैदान में दिखेगी INDIA गठबंधन की ताकत; दिग्गज नेताओं का होगा जुटान

भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में मात देने के लिए बने विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की ताकत 2 नवंबर को पटना में दिखेगी. गांधी मैदान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले इंडिया नेताओं का यह महाजुटान  वाम दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बैनर तले  ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ के तहत होने जा रहा है. भाकपा की ओर से आयोजित इस रैली में पहली बार इंडिया गठबंधन भी जनसभा में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा.

दरअसल, भाकपा द्वारा आयोजित इस रैली में न सिर्फ वाम दलों को आमंत्रित किया गया है बल्कि INDIA गठबंधन में शामिल घटक दलों को भी बुलाने की बातें कही जा रही हैं. इसमें जदयू, राजद और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का जुटान होने की संभावना है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित मंच पर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी दिख सकते हैं. वहीं वाम दलों में उनके कई राष्ट्रीय नेताओं का पटना में आगमन हो सकता है. हालांकि इसमें वाम दलों के अतिरिक्त अन्य दलों के नेताओं में अधिकांश बिहार के ही रहेंगे.

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए भाकपा की ओर से  ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली की जा रही है. इस रैली को इंडिया की एकजुटता का प्लेटफ़ॉर्म दिखाने की कोशिश के तहत लोकसभा चुनाव के पहले एक बड़ी रैली के रूप में आयोजित किया जा सकता है. भाकपा की ओर से पहले ही जदयू, राजद और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं को रैली के लिए आमंत्रित किया जा चुका है.

INDIA गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. बाद में बेंगलुरु और मुंबई की बैठक के बाद भोपाल में रैली करने की बातें की गई थीं. लेकिन बाद में भोपाल रैली का कार्यक्रम रद्द हो गया. वहीं देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच पटना में इंडिया की एकजुटता आगमी लोकसभा चुनाव के पहले एक बड़ी सियासी लड़ाई का संकेत भी माना जा रहा है.

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार के सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग वाले बयान पर जमकर किया व्यंग्य

भागलपुर: पश्चिम चंपारण में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के प्रति कांग्रेस पर निशाना साधने के मामले पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2006 और 2007 में जो मुख्यमंत्री सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की बात कर रहे हैं वह क्यों नहीं मिला यह उन्हें नहीं मालूम।

लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार विकास का काम करती रही है। वहीं भाजपा के प्रति मुख्यमंत्री का प्रेम एक बार फिर से दिखाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं थे सभी पार्टी के कार्यकर्ता थे और मुख्यमंत्री का यह कहना कि वह ता उम्र सभी के साथ हैं यह कोई गलत बात नहीं है।