Category Archives: Politics

ट्रेन की AC बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, टीटीई ने सिखाया सबक

भाजपा से निष्कासित नेता राणा प्रताप सिंह का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राणा प्रताप को जियारत एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई से उलझले हुए देखा जा सकता है. उनपर आरोप है कि वे बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. टोकने पर पर उन्होंने टीटीई से बहस की और धमकी भी दी. टीटीई ने आरोपी नेता और उनके सहयोगी पर जुर्माना भी लगाया है.

भाजपा से निष्कासित हुए बक्सर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. उनपर टीटीई से एनआरयूसीसी सदस्य होने का धौंस दिखाने, मेमो फाड़ने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष 11 अक्टूबर को 12395 अप जियारत एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास, एस-ए-वन कोच में सवार होकर पटना से बक्सर आ रहे थे. तभी टीटीई पंकज कुमार ने बिना टिकट उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद ट्रेन में दोनों के बीच जमकर बहस हुई. टीटीई ने मामला बिगड़ते देख रेलवे कंट्रोल को सूचना देते हुए बक्सर आरपीएफ को सौप दिया.

बक्सर आरपीएफ को टीटीई ने जो मेमो दिया है उस पर राणा प्रताप सिंह तथा उनके एक सहयोगी योगेन्द्र कुमार पर कुल 4750 रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी खुलने के दौरान ट्रेन में चढ़ने से रोकने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. मामले पर आरपीएफ कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

इजरायल-हमास युद्ध पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया फलिस्तीन का साथ, कहा- 70 साल से इजरायल कब्जाधारी बनकर रहा

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। जहां भारत से लेकर अमेरिका तक इस युद्ध में इजरायल के समर्थन में हैं। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस युद्ध को लेकर मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

चल रहे इजरायल-हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया देते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग के लिए मीडिया पर निशाना साधा और कहा कि इजरायल ने पिछले 70 वर्षों से फलिस्तीनी भूमि पर कब्जा किया हुआ है और इन “अत्याचारों पर दुनिया चुप है।”

हैदराबाद में एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “21 लाख की आबादी वाले गाजा के गरीब लोगों में से 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं। दुनिया इस पर चुप है। जिसने मारा है उसे देखो, लेकिन इन गरीबों ने क्या बिगाड़ा है। गाजा के इन गरीब लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है? मीडिया इस मुद्दे पर एकतरफा रिपोर्टिंग कर रहा है। 70 साल से इजराइल कब्जाधारी रहा है। आप उनका कब्जा नहीं देख सकते, आप अत्याचार नहीं देख सकते।”

ओवैसी ने दिया फलिस्तीन का साथ

हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी हमले के बीच, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने उत्तरी गाजा पट्टी के निवासियों को निकासी गलियारों का उपयोग करके एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में स्थानांतरित करने के लिए कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “जब आपके घर में 2 दिनों से पानी नहीं है, तो आप जिम्मेदार लोगों को कैसे फोन करना शुरू कर देते हैं? गाजा में पीने के लिए पानी नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है, अस्पतालों में दवा नहीं है।” यह इजरायली सरकार उन्हें उत्तर से दक्षिण गाजा की ओर जाने के लिए कह रही है।”

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार का बड़ा दावा; नीतीश कुमार को मेमोरी लॉस की दवा दी जा रही

बिहार में लोकसभा चुनावों से पहले सियासी वार-पलटवार तेज हो गए हैं। इसी क्रम में अब पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में मेमोरी लॉस की टैबलेट मिलाकर दी जा रही है।

हाजीपुर में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद और पूर्व जदयू नेता अरुण कुमार ने यह दावा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चीजें भूल जा रहे हैं। उन्हें खाने में मेमोरी लॉस की दवा मिलाकर खिलाई जा रही है। कुमार ने कहा कि इसकी जांच कराई जानी चाहिए।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाया आरोप

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने इसके लिए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और कुछ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। वह जनता दरबार में गृह मंत्री खोजने लगते हैं। इसके बाद कोई और उन्हें बताता है कि वह खुद ही प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं।

अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी नेताओं के सिर पकड़कर एक-दूसरे से टकराने लगते हैं। उन्होंने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग लालू यादव के लिए चारा घोटाला मामले में मुंशी की तरह पैरवी करते थे। आज वही लालू यादव को मुंशी की तरह समझा दिए हैं कि हम बचा भी सकते हैं। हम फंसाए हैं तो बचा भी सकते हैं। हम नीतीश कुमार को किनारे कर देंगे, आप हमारे नेता हैं, निश्चिंत रहिए। हम जेडीयू को भी खा जाएंगे, आप निश्चिंत रहिए।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पार्टी को बर्बाद किया। जदयू के कई लोग जो हमसे जुड़े हुए हैं, हमारे पास आ रहे हैं। ऐसी अराजक स्थिति में अब एक ही उम्मीद है चिराग पासवान। जाति, धर्म, पार्टी से ऊपर उठकर सब लोग चिराग को खोज रहे हैं। चाहे खेल का मैदान हो, स्कूल का मैदान हो, कॉलेज हो, गांव हो, खेत या खलिहान हो। इसलिए चिराग से उम्मीद है कि बिहार को इस संकट से उबारें। इसलिए हमारे जैसे लोग आज पूरी मजबूती से खड़े हैं। ये राज्य को बचाने के लिए एक विकल्प लोगों को दिख रहा है।

जेडीयू के नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर उठाए सवाल, कहा- वो छिपा रहे हैं अपनी…

बिहार में सत्ताधारी गठबंधन में साझेदार जनता दल यूनाइटेड के नेता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल खड़े किए हैं. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पीएम मोदी अपनी जाति छिपाना चाहते हैं, इसलिए देश में जातीय गणना नहीं करा रहे हैं. जेडीयू MLC शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की

नीरज कुमार ने कहा कि “अगर PM नरेंद्र मोदी की जाति मोध घांची है, तो वह सामाजिक या शैक्षणिक रूप से पिछड़े नहीं थे. फिर नरेंद्र मोदी ने खुद को ओबीसी में कैसे शामिल कर लिया? वह जाति ओबीसी में कैसे शामिल है? सामाजिक या आर्थिक सर्वेक्षण कब किया गया? उस सर्वेक्षण की रिपोर्ट कहां है? नरेंद्र मोदी ‘वोट का सौदागर’ हैं और उन्होंने कन्नौज में कहा था कि वह ओबीसी श्रेणी से आते हैं. वह अधिसूचना कहां है जिसमें कहा गया है कि उनकी जाति और समुदाय के लोग शामिल हैं ओबीसी में? वह ‘वोट का सौदागर’ हैं, इसीलिए वह जाति आधारित जनगणना नहीं चाहते।

नीरज ने दावा किया कि प्रधानमंत्री अगड़े वर्ग से आते हैं, यह दावा उनके पूर्वजों ने भी किया था. अगर जाति आधारित जनगणना होती है , तो उनकी सामाजिक सच्चाई खुल जाएगी कि नरेंद्र मोदी ने कैसे धोखा दिया है. हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या हमारा आरोप सच है? जेडीयू नेता ने आरोप लगाया कि पीएम ने राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग किया और अपनी जाति को ओबीसी में शामिल किया. पीएम मोदी ने झूठ बोला है. 27 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी ने कन्नौज में एक सार्वजनिक रैली में कहा था कि वह ओबीसी वर्ग से हैं.’

नवरात्र में शिक्षक ट्रेनिंग पर भड़के सुशील मोदी, कहा – रमजान में सप्ताह-भर प्रशिक्षण हो सकता है?

दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग के आदेश को लेकर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार से सीधा-सीधा सवाल किया है बयान जारी करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि क्या सरकार का शिक्षा विभाग रमजान के दौरान सप्ताह-भर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का फरमान जारी कर सकता है?

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सनातन धर्म विरोधी और रामचरित मानस की निंदक महागठबंधन सरकार ने पहले हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां कम करने की कोशिश की, अब ऐन नवरात्र के समय प्रशिक्षण के नाम पर राज्य के स्कूली शिक्षकों को छह दिन के लिए घर से दूर रहने को विवश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह तुगलकी आदेश हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता पर आघात है और इसे भी वापस लेना पड़ेगा।

बीजेपी नेता ने कहा कि हम स्कूली शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के विरुद्ध नहीं हैं, लेकिन इसे दुर्गा पूजा जैसे एक बड़े हिंदू त्योहार के समय रखना जानबूझ कर बहुसंख्यक वर्ग को प्रताड़ित करना है. उन्होंने कहा कि 16 से 21अ क्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को 15 अक्टूबर की शाम तक आपने जरूरी सामान लेकर निर्धारित स्थल (होटल/स्कूल) पर पहुंचने को कहा गया है।

सुशील मोदी ने कहा कि नवरात्र में लोग नौ दिन उपवास रखते हुए नियमित पूजा-पाठ करते हैं. ऐसे में कोई आस्तिक हिंदू क्या घर से दूर प्रशिक्षण स्थल पर रहते हुए उपवास और पूजा-पाठ का पालन कर सकता है? उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के त्योहार पर ड्यूटी आवर में बदलाव करती है और कुछ स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी का दिन रविवार की जगह शुक्रवार करती है, जबकि दूसरे धर्म के त्योहार पर सहूलियत देने के बजाय घर छोड़ने को मजबूर करती है. यह तुष्टिकरण बंद होना चाहिए।

कुशवाहा ने जातीय गणना के आंकड़े को फर्जी बताया, कहा- ‘सरकार के इशारे पर हमें रोका,आवाज दबाने की है कोशिश’

पटना में उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी जातीय गणना के खिलाफ मार्च निकाला. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में ये मार्च डाक बंगला चौराहे तक पहुंचा तो पुलिस ने इन्हें सख्ती से रोक दिया. इनके नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना था।

आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “सरकार के इशारे पर हमें रोका गया. हमारे आंदोलन को दबाने की कोशिश हो रही है. हमारी आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन ये आवाज दबेगी नहीं…निरंतर चलती रहेगी.” जातीय गणना की रिपोर्ट को उपेंद्र कुशवाहा फर्जी बता रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय गणना पर बिहार सरकार का दावा खोखला है. कई लोगों के घर सर्वे टीम नहीं पहुंची. आंकड़े फर्जी हैं. जातीय आंकड़े में हेराफेरी की गई है. सियासी लाभ के लिए कई जातियों के आंकड़े को बढ़ाकर बिहार सरकार दिखाई है. घर-घर जाकर पारदर्शी तरीके से जातीय सर्वे कराई जाए. उसके बाद आंकड़े रिलीज किया जाए. जब तक यह नहीं होगा सड़क से सदन कर संघर्ष करते रहेंगे।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय गणना के नाम पर बिहार सरकार ने बिहार के गरीबों को ठगने का काम किया है. बिहार सरकार का असली चेहरा उजागर करके रहेंगे. कुशवाहा समाज की आबादी 4.21% दिखाई गई है. बहुत गलत आंकड़ा है. आबादी इससे कहीं ज्यादा है. कई जातियों के आंकड़ों में यह खेल किया गया है।

नीतीश कुमार पर BJP ने किया पलटवार, कहा – जल्द बिहार से खत्म हो जाएगी जेडीयू

जेडीयू के नेता का लगातार जेडीयू का साथ छोड़ने का सिलसिला जारी है. रणवीर नंदन के बाद जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष ललन पासवान ने भी जेडीयू का साथ छोड़ दिया तो वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर कई गंभीर आरोप ललन पासवान ने लगाया है. एक तरफ जहां ललन पासवान ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर यह आरोप लगाया और कहा कि वह अपने मन का करते हैं किसी की सुनते नहीं है. पार्टी में वह जो चाहते हैं वह होता है और ना ही नीतीश कुमार से मिलने देते हैं और हर रोज वह शराब का सेवन करते हैं. उनके इस आरोप के बाद अब सियासी पारा गर्म हो गया है।

बिहार के पूर्व उपमुखमंत्री और बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जेडीयू के साथ कोई नहीं रह सकता है क्योंकि जेडीयू राजनीतिक रूप से अप्रसंगीत हो गई है. जो नेता उनके साथ रहेंगे उनका पतन तय है. जेडीयू डूबता जहाज है और डूबते जहाज पर कोई सफर नहीं करना चाहता है. वहीं, उन्होंने कहा कि ललन सिंह का प्रेम इन दोनों आरजेडी की ओर ज्यादा बढ़ रहा है।

यही कारण है कि उनके नेता भारतीय जनता पार्टी के साथ आना चाह रहे हैं और जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो लगातार जारी है जेडीयू जल्द समाप्त हो जाएगी, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल का दबाव जिस तरीके से जेडीयू पर है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की जो कोशिश आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं और जो दबाव नीतीश कुमार पर बनाया जा रहा है. ऐसे में जेडीयू का जल्द बिहार से समाप्त होना तय है।

वहीं, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि यह कौन नेता है जो इस तरीके का बयान दे रहे हैं. नीतीश कुमार लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं और जो बात बीजेपी बोल रही है कि जेडीयू डूबता जहाज है तो जहाज में सवारी जेडीयू नहीं करती है क्योंकि गंगा में तो गाद पहले से भर दिया गया है और जहां गाद भर दिया गया है वहां सवारी कैसे हो पाएगी. यहां तो सड़क बनाया गया है और सड़क पर गाड़ियां भागती है और जो लोग जेडीयू का साथ छोड़ दूसरी दल में जा रहे हैं उनका कोई अस्तित्व नहीं है. वह जो बयान देते हैं उस बयान का कोई महत्व नहीं है. जेडीयू के एमएलए, एमएलसी, मंत्री थोड़े साथ छोड़ रहे हैं. यह बिल्कुल निराधार आरोप है।

प्रशांत किशोर बोले- ‘नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाइए वरना आपके बच्चों का जीवन भीख मांगते बीतेगा

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि इस दिवाली पर नेताओं को झाड़ू से मारकर बाहर भगाइए वरना आपके बच्चों का जीवन भीख मांगते बीतेगा.’ वहीं जन सुराज व्यवस्था बनाने का जो प्रयास शुरू किया गया है, जब ये व्यवस्था बनेगी तब नाली-गली बने या न बने, स्कूल और अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा, लेकिन एक साल के अंदर जितने आपके घर के लोग बाहर राज्यों में मजदूरी करने गए हैं और आपके जो बच्चे बेरोजगार बैठे हैं।

उन सभी के लिए 12 से 15 हजार का रोजगार का व्यवस्था इसी बिहार में करके देंगे. ये बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान कहीं.प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि झूठ बोल रहे हैं ये कैसे देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं आपको बताता हूं आप जरा बताइए कि क्या आज हरियाणा और पंजाब से कोई नौकरी करने बिहार आ रहा है? क्यों नहीं आ रहे हैं उस प्रदेश में भी तो गरीब हैं वहां पर भी लोग मजदूर हैं और वहां पर भी नेता चोरी कर रहा है लेकिन इतना व्यवस्था उन राज्यों में हो गई है कि किसी भी आदमी को 12 से 15 हजार के रोजगार के लिए उन राज्यों में लोगों को सोचना नहीं पड़ रहा है. अगर ये व्यवस्था पंजाब और हरियाणा में हो सकता है तो बिहार में भी तो हो सकता है।

भारत के जयचंद देश के हितैषी नहीं..इजराइल में आतंकी हमले पर विजय सिन्हा का बयान

गया पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आतंकवाद के मसले पर कहा है कि इसके खिलाफ सदैव भारत रहा है. इजराइल पर आतंकी हमले के बाबत कहा कि देश के अंदर भी कुछ जयचंद हैं, वह सुधरे और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दें. आतंकवाद के खिलाफ भारत रहा है, लेकिन जयचंद मानसिकता के लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि देश के अंदर जो जयचंद हैं, वह सुधर जाएं और राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दें. इजराइल में आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल के बाबत कहा, कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहा है. इस तरह के मानसिकता के लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते है।

बिहार के जिलों में बलात्कार और हत्या की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता तक की हत्या हो रही है. बालू माफिया काफी सक्रिय हैं. बालू माफिया बिहार में समानांतर सरकार चला रहे हैं, जिसके कारण हो रहे अवैध खनन से नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और बच्चों की डूब कर मौतें हो रही हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी तो गया धाम को अयोध्या, काशी और मथुरा की तरह पहचान दिलाई जाएगी. गया मोक्ष की नगरी है और यहां विश्व भर से लोग आते हैं. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. किंतु विकृत मानसिकता और उदासीनता के कारण समुचित विकास नहीं हो सका है. गया धाम में भावनात्मक आस्था के कारण पूरे विश्व से लोग आते हैं. महाकाल उज्जैन के तर्ज पर शहर के अंदर गया जी के विकास की जरूरत है।