Category Archives: Politics

G-20 की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी से की फोन पर बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की और जोहान्सबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित वैश्विक मुद्दों पर एक दूसरे से अपने-अपने विचार साझा किए। पीएमओ के मुताबिक इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन ने 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि रूस का प्रतिनिधित्व रूसी संघ के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।

जानकारी के मुताबिक इस बातचीत के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में द्विपक्षीय सहयोग को और विकसित करने की इच्छा की पुष्टि की।

‘ब्रिक्स के विस्तार पर जोर दिया गया’

पुतिन और पीएम मोदी के बीच टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में  फोजोहान्सबर्ग में XV ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा की गई। साथ ही किए गए समझौतों के महत्व पर, मुख्य रूप से, ब्रिक्स के विस्तार पर जोर दिया गया, जो निस्संदेह अंतरराष्ट्रीय मामलों में इसके प्रभाव के विकास में योगदान देगा। दोनों पक्ष 1 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली रूस की ब्रिक्स अध्यक्षता के संदर्भ में करीबी बातचीत पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने बीच नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के संबंध में भी अपने विचारों को एक दूसरे के सामने रखा।

‘रूसी-भारत संबंधों के सामयिक मुद्दों पर चर्चा’

इसके अलवा विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना में लगातार विकसित हो रहे रूसी-भारत संबंधों के सामयिक मुद्दों पर चर्चा की गई। व्यापार और आर्थिक सहयोग की सकारात्मक गतिशीलता को रेखांकित किया गया। ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर परियोजनाओं के निरंतर कार्यान्वयन और अंतरराष्ट्रीय परिवहन और रसद बुनियादी ढांचे के विस्तार पर संयुक्त कार्य के लिए पारस्परिक प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

पीएम मोदी और यूपी सीएम पर बहुत भड़क गए तेजस्वी यादव, कहा-योगी जी को भी हम इस मुद्दे पर…

पटना: 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)द्वारा आयोजित महापरीक्षा के संपन्न होने के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री(DY.CM)तेजस्वी यादव बेरोजगारी,नौकरी एवं आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर मुखर हैं और केन्द्र की मोदी सरकार के साथ ही पड़ोसी उत्तर प्रदेश की य़ोगी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं.तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार और X के जरिए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘UP से नौकरी पाने बिहार पहुँचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर जैसे मुद्दों से नौकरी नहीं मिलती‘ जब से UP के युवा बिहार में नौकरी के लिए आ रहे है वहाँ के CM बेचैन है और विज्ञापन निकाल सफाई दे रहे है।योगी जी को भी हम नौकरी-रोजगार के मुद्दों पर लाएंगे। योगी जी, आपने ये तो सुना ही होगा-

वहीं फेसबुक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार सरकार के बारे मे लिखा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा देश के सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों और राष्ट्रीय संपत्ति को कथित सुधारों की आड़ में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेचना गरीबों, किसानों और देश हितों के खिलाफ है।निजीकरण द्वारा सरकारी नौकरियों को समाप्त करना, सरकारी नौकरियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में वंचित वर्गों के आरक्षण को ख़त्म करना केंद्र सरकार की एक दीर्घकालिक योजना है। मोदी सरकार ने रेलवे में लाखों नौकरियाँ समाप्त कर एवं आर्मी में अग्निवीर जैसी योजना लाकर करोड़ों युवाओं का अहित किया है।

इसे आगे तेजस्वी यादव ने लिखा कि केंद्र सरकार खरबों की राष्ट्रीय सम्पत्ति चुनिंदा निजी कंपनियों को क्यों बेच रही है? अगर मोदी सरकार राष्ट्र की संपत्ति में इज़ाफ़ा नहीं कर सकती तो आजादी के बाद दशकों की मेहनत से बनायी गयी परिसंपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेचकर देश का नुकसान क्यों रही है?मोदी सरकार को यह बताना चाहिए कि कुछ चुनिंदा पूँजीपतियों को राष्ट्रीय संपत्ति बेचने से देशवासियों और अर्थव्यवस्था को कैसे मदद मिलेगी?

तेजस्वी ने लिखा कि मोदी सरकार बताए कि राष्ट्र की परिसम्पत्तियाँ बेचने की उनकी क्या मजबूरी है? क्या यह मोदी सरकार की असफलता, नीतियों की नाकामी और अदूरदर्शिता नहीं है?प्रधानमंत्री जी अब कभी नोटबंदी, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंड उप इंडिया, प्रतिवर्ष दो करोड़ सरकारी नौकरियाँ, 15 लाख काला धन, किसानों की दुगुनी आय इत्यादि का ज़िक्र क्यों नहीं करते? क्या प्रधानमंत्री जी जानते है बिना-सोचे समझे लॉंच की गयी उनकी ये सभी योजनाएँ विफल हो चुकी है?हम भारत के लोग अपने देश को चंद पूँजीपतियों के हाथों में बेचने और गिरवी रखने के इस प्रयास के खिलाफ अंत तक लड़ते रहेंगे।

अयोध्या में बन रहा राममंदिर, काशी में भी उथल-पुथल, जल्द ही मथुरा भी हो जाएगा: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को झांसी में में कहा कि अयोध्या में भागवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। भगवान शिव की नगरी काशी में भी उथल-पुथल मची हुई है। उन्होंने कहा कि वहां भी सबकुछ बड़ी शांति के साथ संपन्न हो जाएगा। अब मथुरा भी दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि अगर आप हिंदू के पक्ष में खड़े हो जाओ तो इसे विवादित बता दिया जाता है।

‘कुछ समय पहले देश में वह सत्ता थी जिसने देश को खंडित कर दिया’

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि आजादी के बाद से देश में ऐसा हिंदू विरोधी माहौल तैयार किया गया, जिसमें हिंदू के पक्ष में आने वाला बयान विवादित करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले देश में वह सत्ता थी जिसने देश को खंडित कर दिया। अब देश में ऐसी सरकार है जो अखंड भारत का निर्माण कर रही है। कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई और अब बस पाक अधिकृत कश्मीर बाकी है। वो भी हो जाएगा, ये हम सभी का संकल्प है।

बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने देश में भगवा को आतंकवाद से जोड़ने की साजिश रची। देश को भगवा आतंकवाद देश घोषित करने का कुचक्र रचा गया। उस कुचक्र में उन्हें और संघ के लोगों को फंसाने का प्रयास किया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संघ उस समय सिमी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस देश को भगवा आतंकी घोषित करवाना चाहती थी।

प्रधानमंत्री मोदी आज 50 हजार से ज्यादा लोगों को सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर, इस राज्य में होगा आयोजन

केंद्र सरकार आज यानी सोमवार को 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेगी। इस रोजगार मेले का 8वां आयोजन हैदराबाद में होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी हाल में सरकारी नौकरी पाने वाले इन लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। इसके बाद पीएम स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप एवं इलेक्ट्रानिक्स व आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी संबोधित करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को पूरा करने की दिशा में ये अपॉइंटमेंट लेटर सौंपें जाएंगे। पीएम मोदी आज 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।

पीएम मोदी के संदेश को दोहराया था

जुलाई माह में चेन्नई में आयोजित रोजगार मेले में राजीव चंद्रशेखर ने पीएम मोदी के संदेश को दोहराया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि लोग शासन और सरकारी नौकरियों को किस तरह देख रहे हैं? इसमें आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हाल में पीएम ने मध्य प्रदेश आयोजित रोजगार मेले में 5800 प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा था कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण बनने वाली है।

इस दिन हुई थी रोजगार मेला अभियान की शुरुआत

पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला अभियान की शुरुआत की थी। जानकारी दे दें कि अब तक रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 44 जगहों पर किया गया। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्रीय विभागों के साथ-साथ राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के विभागों में भर्तियां हो रही हैं।

PM नरेंद्र मोदी के सामने ग्रीक परिवार ने गाया मोहम्मद रफी का गाना, मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक ग्रीक परिवार द्वारा भारतीय गायक मोहम्मद रफी का गाना गाया जा रहा है। यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है। इस गाने को सुनने के बाद तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाबाशी भी देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- कॉन्स्टेंटिनों कलाइत्जिस भारत से प्यार करते हैं। खासकर भारतीय संगीत और संस्कृति से। यह जुनून उनके परिवार में भी है। यह छोटा सा वीडियो इसकी एक झलक देता है।

ग्रीक परिवार ने पीएम मोदी के सामने गाया गाना

बता दें कि इस वीडियो में कलाइत्जिस और उनका परिवार भारतीय गायक मोहम्मद रफी का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ गाते दिख रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं खड़े दिख रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के हाथ में एक गुलाब का फूल है और वे भी इस गाने का आनंद लेते दिख रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो को शेयर करने के बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री ने 25 अगस्त को शेयर किया था।

वायरल हो गया वीडियो

वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ही यह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लोग भारी संख्या में कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि यह गाना बहुत सुंदर है। यही भारत की संस्कृति का परिचय है। बता दें कि इस वीडियो में ग्रीक परिवार के साथ एक छोटी बच्ची भी शामिल थी।

परिवारवादी राजनीति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बोला हमला, कांग्रेस, AIMIM और BRS को लेकर कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवारवादी राजनीति को लेकर कांग्रेस, एआईएमआईएम और भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) पर तंज कसा है और उन्हें 4जी, 3जी और 2जी पार्टी करार दिया है। खम्मम में ‘रायतु गोसा-भाजपा भरोसा’ रैली में शाह ने कहा कि ‘भ्रष्ट और दमनकारी’ मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन प्राप्त है।

‘यह चार पीढ़ियों की पार्टी है’, बोले शाह

शाह ने कहा, “कांग्रेस एक 4जी पार्टी है। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी, यह चार पीढ़ियों की पार्टी है। केसीआर की पार्टी 2जी पार्टी है और ओवैसी की पार्टी 3जी पार्टी है।”

शाह ने कहा, “ना 2जी आएगा, ना 3जी आएगा और ना ही 4जी आएगा। अब कमल की बारी है।” शाह ने आरोप लगाया कि बीआरएस ने अलग राज्य के गठन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले कई लोगों के सपनों को बर्बाद कर दिया।

शाह ने विश्वास जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है और भाजपा सरकार बनाने जा रही है। शाह ने कहा कि तेलंगाना का भावी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत भाजपा से होगा।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने मंगेतर राघव चड्ढा संग लिया महाकाल का आशीर्वाद, फैंस ने उतारी कपल की नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके मंगेतर व राज्यसभा के निलंबित सदस्य राघव चड्‌ढा की शादी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। दोनों आए दिन साथ में स्पॉट होते हैं। शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी बीच अब ये कपल शनिवार को उज्जैन पहुंचा और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसे देखकर यूजर्स कपल की नजर उतार रहे हैं।

भारतीय परिधान में दिखा कपल  

इस मौके पर यह कपल पूरी तरह से भारतीय परिधान में नजर आया जहां राघव ने धोती-सोला पहना हुआ था वहीं उनकी होने वाली पत्नी परिणीति ने खूबसूरत कांजीवरम साड़ी लपेटी हुई थी। दोनों ने मंदिर में बैठकर शांति पाठ भी किया, परिणीति इस मौके पर राघव की मंगेतर नहीं बल्कि पत्नी ही लग रही थीं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट 

अब इस वीडियो को देखकर अब परिणीति के फैंस इस कपल की नजर उतारने में लगे हुए हैं। यहां एक ने कमेंट में लिखा है- ये जोड़ी परफेक्ट है, कई यूजर्स ने यहां आई कैचर वाला इमोटिकॉन बनाया हुआ है। वहीं एक यूजर ने लिखा है- क्या शादी के बाद परिणीति राजनीति में आएंगी या राघव फिल्मों में प्लीज बताओ। एक यूजर ने तो शादी की कंफर्म डेट और वेन्यू पूछा है।

अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, ये दोनों सेलेब्रिटी 25 सितंबर को शादी करने वाले हैं। हालांकि अब तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि दोनों ने 13 मई को कपल ने दिल्ली में सगाई की थी। जिसमें बाद सामने आईं तस्वीरो में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अरविंद केजरीवाल जैसे नेता भी नजर आए थे।

कोर्ट परिसर में फायरिंग पर सुशील मोदी ने CM नीतीश को खूब सुनाया, कहा – उन्होंने बिहार को भगवान के भरोसे छोड़ दिया’

समस्‍तीपुर कोर्ट फायरिं‍ग कांड को लेकर राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि इस राज्‍य में जो गवाह हैं, वे सुरक्षित नहीं है। इससे पहले अररिया में जि‍स पत्रकार की हत्‍या हुई थी, वो भी एक केस में गवाह थे, उनकी कोर्ट में पेश होनी थी। उन्‍होंने राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए।

उन्‍होंने कहा कि प्रणव सिंह जो राजद और जदयू से जुड़े रहे उन पर भी यही आरोप था कि वो गवाहों को धमका रहे थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा था कि ब‍िहार में न्‍यायपालिका, पुलिस, पीपी सब मिले हुए थे और गवाह को कोर्ट परिसर से किडनैप कर लिया था।

उन्‍होंने आगे सीएम को घेरते हुए कहा कि नीतीश जी आपके राज्‍य में गवाह सुरक्षित नहीं है, गवाही नहीं दे सकता है तो आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्‍न ही कहां पैदा होता है। बड़ी भयावह स्थिति है, हरेक आदमी डरा हुआ है, भयभीत है और अगर जो गवाह सुरक्षित नहीं है तो फिर अपराधियों को सजा नहीं मिल पाएगी।

उन्‍होंने राज्‍य सरकार को घेरते हुए कहा कि गवाहों, पुलिस, माफियाओं पर हमला होना, माफियाओं का उन पर हमला करना क्‍या दर्शाता है? नीतीश कुमार की जो लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की यूएसपी थी वो खत्‍म हो चुकी है। अब उनकी कोई रुचि नहीं रह गई है, पीएम बनने की चाहत में उन्‍होंने ब‍िहार को राम भरोसे छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान बेहोश हो गया शख्स, PM ने इलाज में लगा दी अपने डॉक्टरों की टीम

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस का दौरा समाप्त करके स्वदेश वापस लौटे। इस दौरान वह सबसे पहले बेंगलुरु गए, जहां उन्होंने इसरो में चंद्रयान मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इसरो के कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात करने के बाद पीएम दिल्ली रवाना हो गए, जहां पालम एयरपोर्ट पर भी पीएम का भव्य स्वागत हुआ।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पालम एयरपोर्ट के बाहर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे तब वहां भीड़ मौजूद शख्स गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गया। पीएम की नजर उस व्यक्ति पर पड़ गई और उन्होंने अपना भाषण रोककर अपनी डॉक्टरों की टीम को निर्देश दिया कि वह जाकर उसे देखें और उन्हें उस व्यक्ति की देखभाल करने की सलाह भी दी। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चंद्रयान-3 के टच प्वाइंट का नामकरण

पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 के टच प्वाइंट का नाम शिवशक्ति और चंद्रयान-2 के टच प्वाइंट का नाम तिरंगा रखे जाने की जानकारी दी और कहा कि भारत हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाएगा। उन्होंने कहा कि जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 उतरा, उस बिंदु को शिवशक्ति नाम दिया गया। शिव की बात होती है तो शुभम् होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरे देश के नारी शक्ति की बात होती है।  उन्होंने एक सितंबर से क्वीज प्रतियोगिता शुरू करने का भी ऐलान किया।