Category Archives: Punjab

लॉरेंस बिश्नोई समेत 27 के खिलाफ आरोप तय

पंजाब के मनसा जिले की एक अदालत ने बुधवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और 26 अन्य के खिलाफ आरोप तय किए।

मामले के मुख्य आरोपी कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है और उसके खिलाफ आरोप तय नहीं किए गए हैं। इससे पहले कोर्ट ने लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया, जगतार सिंह और चरणजीत सिंह चेतन की आरोपमुक्त करने की याचिका खारिज कर दी।

इस फैसले के बाद मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पिछले 24 महीनों में पहली बार परिवार कुछ राहत महसूस कर रहा है।मूसेवाला की 29 मई, 2022 को मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी। उसके वाहन को रास्ते में रोककर छह शूटरों ने गोलियां बरसाईं थीं।

जन्मदिन की रात और लावारिस केक, यूं ऑनलाइन ऑर्डर की मौत!

एक दस साल की बच्ची की ऑनलाइन ऑर्डर केक खाने के बाद मौत हो जाती है।परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पंजाब के पटियाला में एक बेहद ही हैरतअंगेज मामला पेश आया है, जहां एक 10 साल की लड़की की अपने जन्मदिन का केक खाने के बाद मौत हो गई है. मृतक के परिवार वालों ने फूड पॉइजनिंग का आरोप लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि, 10 साल की मानवी और उसकी छोटी बहन ने रात को अपना जन्मदिन मनाया, इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर केक कट किया और खाया. इसके कुछ देर बाद, तकरीबन रात के 3 बजे दोनों को उल्टी जैसा महसूस होने लगा, देखते ही देखते दोनों की तबीयत बुरी तरह खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने 10 साल की मानवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी छोटी बहन की हालत खतरे से बाहर है. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, मानवी की छोटी बहन इसलिए बच गई, क्योंकि उसने उल्टी कर दी थी।

पीड़ित परिवार कर रहा कार्रवाई की मांग

फिलहाल मानवी के परिवार ने मामले में पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग से परिवार ने केक बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच पुलिस तफ्तीश में केक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

लावारिस था केक…

दरअसल केक डिलिवरी करने वाले ने ऑर्डर कहां से पिक किया इसका कोई असल पता मालूम नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि, डिलिवरी करने वाले ने जहां से केक उठाया था, उन्होंने इस केक की डिलीवर को लेकर साफ इनकार कर दिया है. इसके बाद पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।

पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर AAP उतारेगी उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल शनिवार को राज्य की सियासी स्थिति को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, AAP पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि, आगामी 10-15 दिनों में पार्टी द्वारा इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, “दो साल पहले, आपने हमें आशीर्वाद दिया था. आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा. मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. लोकसभा चुनाव दो महीने में होंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक – कुल 14 सीटें हैं. अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. आपको इन सभी 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बहुमत के साथ परचम लहराना है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के खन्ना में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है. वहीं अभी पिछले महीने ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि, उनकी पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अब पड़ने वाला है ठंड का डबल अटैक! IMD ने जारी की बहुत बड़ी चेतावनी

ठंड फिर आने वाली है! गौरतलब है कि, IMD ने देशभर के कई प्रदेशों में बारिश, बर्फबारी और घना कोहरा बढ़ने का अलर्ट जारी कर दिया है।संभावना जताई गई है कि, कई राज्‍यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बार‍िश हो सकती है।

ठंड फिर आने वाली है! गौरतलब है कि, IMD ने देशभर के कई प्रदेशों में बारिश, बर्फबारी और घना कोहरा बढ़ने का अलर्ट जारी कर दिया है. संभावना जताई गई है कि, कई राज्‍यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बार‍िश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस वजह से तापमान में 3 से 4 ड‍िग्री तक ग‍िरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम में दोबारा ठंडक लौट आएगी. मालूम हो कि, तीन पश्चिमी विक्षोभों के सक्र‍िय होने की चलते ये बड़े बदलाव हो सकते हैं…

मौसम व‍िभाग ने बताया मौसम का हाल…

1. पंजाब- कोल्‍ड वेव का प्रकोप जारी है. कई जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान जताया गया है, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पंजाब में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्‍तर की बारिश भी हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सबडि‍व‍िजन में जनवरी में अब तक बारिश की कमी र‍िकॉर्ड की गई है।

2. बिहार- 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच राज्य के कई ह‍िस्‍सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां न्‍यूनतम तापमान 7 से 10 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस रह सकता है. वहीं अगले 24 घंटे के भीतर दिन के वक्‍त भी कोहरा छाये रहने की संभावना जताई गई है।

3. उत्तर प्रदेश- यूपी में भी कोल्‍ड वेव का प्रकोप जारी है. यहां न्‍यूनतम तापमान 7 से 10 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस रहने की संभावना है. वहीं 30 जनवरी को यूपी के अलग-अलग ह‍िस्‍सों व 31 जनवरी को ईस्‍ट यूपी के कई ज‍िलों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहने की उम्‍मीद जताई गई है।

इन राज्यों के अलावा मौसम विभाग ने द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्‍य प्रदेश, वेस्‍ट बंगाल और स‍िक्‍क‍िम के हिस्सों में न्‍यूनतम तापमान के 7 से 10 ड‍िग्री सेल्‍सि‍यस रहने की संभावना है. वहीं आईएमडी ने अगले एक सप्‍ताह के अंदर-अंदर जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, ग‍िलग‍ित, बाल्‍ट‍िस्‍तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम और काफी व्यापक बार‍िश/बर्फबारी होने की आशंका जताई है. वहीं 31 जनवरी से 1 फरवरी तक हर‍ियाणा और चंडीगढ़ में हल्‍की से मध्‍यम स्‍तर की बार‍िश होने की संभावना जताई गई है।

गौरतलब है कि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानि सोमवार 29 जनवरी को बताया क‍ि, जनवरी में अब तक उत्तर पश्चिम भारत में 97% बारिश की कमी र‍िकॉर्ड की गई है. इससे सबसे ज्‍यादा प्रभाव‍ित राज्‍यों में उत्तराखंड, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब सबडि‍व‍िजन हैं, जहां पर 99-100% बार‍िश की कमी दर्ज की गई है।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, कल 30 और 31 जनवरी को कश्मीर, 31 जनवरी और 1 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, 31 जनवरी को उत्तराखंड और 2 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बार‍िश/बर्फबारी होने की आशंका है।

पंजाब में बिहार के चार लोगों की दम घुटने से मौत, रातभर कमरे में जलती रही अंगीठी

एक छोटी सी गलती पूरे परिवार को भारी पड़ गई और इस गलती की कीमत पूरे परिवार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। पंजाब के पटियाला में सुपौल के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुपौल का एक परिवार पंजाब के पटियाला में रहता था। ठंड अधिक होने के कारण मंगलवार की रात उनके कमरे में अंगीठी जल रही थी। इसके बाद परिवार के लोग कमरा बंद कर के सो गए। ऐसे होए कि फिर जग नहीं सके। दम घुटने से चारों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटा एवं बेटी शामिल हैं।

मृतक सुपौल के पिपरा स्थित हरिहरपट्टी गांव के रहने वाले थे।  उनके मरने की खबर मिलने के बाद गांव में स्थित घर वालों में कोहराम मच गया है। हरिहरपट्टी गांव निवासी मो सेहताज करीब 10 सालों से पंजाब के पटियाला में रहते थे और वहां पानी बेचने का काम करते थे। मरने वालों में सेहताज खां, उसकी पत्नी जरीना प्रवीण और दो बच्चे अरमान एवं रुकैया शामिल हैं।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली में भी इसी तरह की घटना हुई थी। मुंगेर के रहने वाले परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी और पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं बावजूद लोग इसको लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

पंजाब के CM मान को जान से मारने की धमकी, आतंकी पन्नू ने हमला करने के लिए गैंगस्टर्स को साथ आने को कहा

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।इस बार उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है. आतंकी पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने पंजाब के गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने के लिए कहा है. साथ ही खालिस्तानी आतंकी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर माहौल खराब करने की धमकी दी है।

खालिस्तानी आतंकी ने पंजाब पुलिस की ओर से प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने वाले प्रयासों को गलत ठहराया है. दरअसल, पन्नू पंजाब में पिछले दिनों हुए एनकाउंटरों को लेकर बोल रहा था. इसके साथ ही पन्नू वीडियो में पंजाब के गैंगस्टरों को उससे संपर्क करने के लिए बोला रहा है. वो सीएम मान को पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह करार दे रहा है तो पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तुलना पूर्व डीजीपी गोबिंद राम से कर रहा है।

संसद पर हमले की धमकी भी दे चुका है पन्नू

पन्नू ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन माहौल खराब करने की चेतावनी दी है. उसने सीएम मान से कहा है कि वो जहां भी तिरंगा फहराएंगे, वहां माहौल खराब की तैयारी है. खालिस्तानी आतंकी ने सीएम मान को सजा देने की बात कहीं है. पन्नू इससे पहले भी कई बार देश को तोड़ने की धमकी दे चुका है. पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में खालिस्तानी नारे लिखवाने में भी पन्नू का ही हाथ रहता है. इससे पहले पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद पर हमले की धमकी दी थी. बता दें कि पन्नू मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के खानकोट का रहने वाला है. फिलहाल वह अमेरिका और कनाडा का भी निवासी है. वह लगातार खालिस्तान की मांग के नाम पर वीडियो जारी कर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करता रहता है।

बेअदबी के आरोप में युवक को मार डाला, निहंग सिख ने वीडियो शेयर करके हत्या की ली जिम्मेदारी

पंजाब के फगवाड़ा में एक निहंग सिख ने बेअदबी करने के संदेह में गुरुद्वारे में एक युवक हत्या कर दी, बाद में खुद को चौरा खूह गुरुद्वारा परिसर में बंद कर लिया।

पंजाब के फगवाड़ा में एक निहंग सिख ने मंगलवार सुबह बेअदबी करने के संदेह में गुरुद्वारे में एक युवक हत्या कर दी. इसका वीडियो रमनदीप सिंह नाम के निहंग ने अपलोड किया है. उसने हत्या की जिम्मेदारी ली. हत्या के बाद आरोपी ने खुद को चौरा खूह गुरुद्वारा परिसर में बंद कर लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इससे पहले भी बेअदबी की घटनाएं सामने आती रही हैं. पिछले साल, एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर मोरिंडा शहर के एक गुरुद्वारे में दो ‘ग्रंथियों’ (सिख पुजारियों) को मारने और ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ को अपवित्र करने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

पंजाब पुलिस ने जसवीर सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में, जसवीर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली साहिब कोतवाली के गर्भगृह में रेलिंग पार करके प्रवेश करते और फिर गुरबानी पढ़ रहे दो ‘ग्रंथियों’ को मारते हुए देखा जा सकता है. फिर ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ को अपवित्र कर दिया. बाद में मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने जसवीर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप  दिया गया।

निहंग कौन हैं?

निहंग सिख समुदाय के अंदर एक अनोखा संप्रदाय है. ये आकर्षक, गहरे नीले रंग की पोशाक और सजी हुई पगड़ी से पहचाना जाता है. वे तलवारों, खंजरों से सुसज्जित रहते हैं. वे स्वयं को गुरु की फौज (गुरु की सेना) मानते हैं और अपनी स्वतंत्र रीति-रिवाजों का पालन करते हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में ED ने पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कथित वन घोटाले से जुड़ी धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) जांच में सोमवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. ईडी ने 64 साल के राजनेता को जालंधर में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया. ईडी ने पिछले साल नवंबर में धर्मसोत, राज्य के एक अन्य वन मंत्री संगत सिंह गिलजियान, कुछ वन विभाग के अधिकारियों और अन्य के परिसरों पर छापेमारी की थी.

यह जांच राज्य वन विभाग में पेड़ों की कटाई के लिए परमिट जारी करने और विभाग में स्थानांतरण/तैनाती के लिए ‘‘घूस’’ के आरोपों से संबंधित है. धर्मसोत पांच बार विधायक रहे हैं और पिछले साल पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया था.

धर्मसोत ने नाभा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि गिलजियन होशियारपुर जिले की उर्मर सीट से विधायक रहे हैं. ईडी ने पिछले साल नवंबर महीने में धर्मसोत के आवास पर छापेमारी की थी. वो कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे. उन्हें पिछले साल नवंबर महीने में विजिलेंस डिमार्टमेंट ने गिरफ्तार किया था।

ऑटो चालक ने DSP को मारी थी गोली, 50 सीसीटीवी कैमरा की जांच से हुआ मर्डर का खुलासा

नए साल के पहले दिन जालंधर में नहर किनारे मिली पंजाब पुलिस के अर्जुन अवार्ड विजेता DSP दलबीर सिंह देओल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लांबड़ा निवासी विजय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में डीएसपी ने विजय को गाली दी थी। इसी वजह से उसने डीएसपी दलबीर सिंह देओल की सरकारी पिस्टल से उनके माथे में गोली मार दी। इसके बाद उनकी लाश को नहर किनारे फेंक आया।

पुलिस पहले इस मामले को सड़क हादसा मान रही थी। लेकिन पोस्टमोर्टेम में DSP को गोली मारने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जालंधर बस स्टैंड के पास जहां से डीएसपी दलबीर सिंह के दोस्तों ने नए साल वाली रात उन्हें ड्रॉप किया था, वहां से सीसीटीवी कैमरों की स्कैनिंग चालू की गई।  पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि DSP दलबीर सिंह देओल रात करीब साढ़े 12 बजे एक ई रिक्शा से वर्कशॉप चौक के पास उतरे। यहां उन्होंने मामे के ढाबे पर नॉनवेज खाया था। पुलिस ने बताया कि वर्कशॉप चौक से ई-रिक्शा चालक विजय डीएसपी को लेकर चला। इसके बाद पुलिस ने कई ऑटो चालकों को पूछताछ के लिए बुलाया, जिन में एक आरोपी विजय भी था। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की वजह भी बताई।

उसने बताया कि नशे में डीएसपी ने ऑटो चालक को गाली दी। यह चालक को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने डीएसपी की रिवॉल्वर से ही माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उनकी लाश नहर के पास फेंक दी। पुलिस अभी आरोपी से डीएसपी की सरकारी पिस्टल बरामद नहीं कर सकी है।