Category Archives: Railways

भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी; टाइम टेबल जारी

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा से सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। भागलपुर से बुधवार और हावड़ा से मंगलवार को नहीं चलेगी। वंदे मेट्रो के परिचालन की समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।

यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी और 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन व 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन बड़हरवा से खुलने के बाद अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।

439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी

वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी और 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी। 439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की व्यवस्था नहीं होगी, बल्कि चेयरकार कोच रहेगा।

लोकसभा चुनाव के बाद परिचालन तिथि की घोषणा

लोकसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद इस ट्रेन के परिचालन तिथि की घोषणा करने की उम्मीद है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी। वंदे भारत के साथ भागलपुर-हावड़ा के अलावा दो और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों का भी परिचालन होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई थी।

इन स्टेशनों से भी चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन

पूर्व रेलवे के मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को परिचालन संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही भागलपुर होकर जमालपुर से मालदा, भागलपुर-हावड़ा और भागलपुर-देवघर के बीच तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा। मालदा रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त है।

मालदा-साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकमत गति प्रति घंटे 110-130 किलोमीटर है। मालदा रेल मंडल के कई स्टेशनों को नया लुक दिया जा रहा है। स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करना पहली प्राथमिकता है।

गर्मी में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

इस साल गर्मियों में यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए रेल मंत्रालय अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रहा है। इससे अधिक यात्रियों को अपने वांछित गंतव्यों तक सुविधाजनक ढंग से पहुंचाने में मदद मिलेगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अनुमानित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रेलवे गर्मी के मौसम में ट्रेनों के रिकॉर्ड 9,111 फेरों का संचालन करने जा रहा है।

बढ़ाई जाएगी फेरों की संख्या

रेल मंत्रालय ने कहा कि “यह 2023 की गर्मियों की तुलना में पर्याप्त वृद्धि को दर्शाती है जब कुल 6,369 अतिरिक्त ट्रेनों की पेशकश की गई थी। इस तरह ट्रेनों के फेरों की संख्या में 2742 की बढ़ोतरी हुई है जो यात्रियों की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।” रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रमुख रेल मार्गों पर निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है। इन 9,111 अतिरिक्त ट्रेनों में से पश्चिम रेलवे सबसे अधिक 1,878 ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे 1,623 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा जबकि दक्षिण मध्य रेलवे 1,012 और पूर्व मध्य रेलवे 1,003 ट्रेनें संचालित करेंगे।

रेलवे ने पूरी की तैयारी

रेल मंत्रालय ने कहा कि “देशभर में फैले सभी जोनल रेलवे ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गर्मियों के दौरान इन अतिरिक्त यात्राओं को संचालित करने के लिए कमर कस ली है।” मंत्रालय ने यह निर्णय पीआरएस प्रणाली में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के विवरण के अलावा मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया मंचों और रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से मिली सूचनाओं के आधार पर लिया है। 

बिहार से चलेगी 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन ट्रेनें, ग्वालियर,सिकंदराबाद, कोटा जानेवाले यात्रियों को नहीं होगी टिकटों की किल्लत

ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनोंं का परिचालन किया जा रहा है . इसी क्रम में और 19 जोड़ी़ समर स्‍पेशल का परिचालन किया जायेगा। पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कोटा, रांची,उदयपुर, कोलकात्ता, एर्णाकुलम, ग्वालियर, गोरखपुर, रानी कमलापति, सिकंदराबाद जानेवाले यात्रियों को लाभ होगा। इस दौरान ईसीआर द्वारा इन 19 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन  का पूरा विवरण भी जारी किया है. जो  निम्‍नानुसार है –

  1.    गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा समर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-दमोह-सागर के रास्ते):- 09817 कोटा-दानापुर समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को कोटा से 21.05 बजे खुलकर रविवार को 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 09818 दानापुर-कोटा समर स्पेशल 28.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 21.30 बजे खुलकर सोमवार को 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 02  कोच होंगे ।
  2.    गाड़ी संख्या 08624/08623 रांची-इसलामपुर-रांची समर स्पेशल (बोकारो-गोमो-गया-पटना के रास्ते):- 08624 रांची-इसलामपुर समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 08.20 बजे खुलकर 16.10 बजे पटना रूकते हुए 19.10 बजे इसलामपुर पहुंचेगी । वापसी में 08623 इसलामपुर-रांची समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को इसलामपुर से 21.50 बजे खुलकर रविवार को 00.05 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 17 कोच होंगे ।

  3.    गाड़ी संख्या 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-टुडला-आगरा फोर्ट-जयपुर के रास्ते) :- 09651 उदयपुर सिटी-पटना समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 23.00 बजे खुलकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 09652 पटना-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 06.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

  4.    गाड़ी संख्या 09623/09624 उदयपुर सिटी-कटिहार-उदयपुर सिटी समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-आगरा कैंट-जयपुर के रास्ते):- 09623 उदयपुर सिटी-कटिहार समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे खुलकर बुधवार को 17.40 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को कटिहार से 15.00 बजे खुलकर 22.30 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 05 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

  5.    गाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता समर स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा के रास्ते):- 03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से  23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 03136 पटना-कोलकाता समर स्पेशल 24.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को पटना से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच  होंगे ।

  6.    गाड़ी संख्या 06085/06086 एरणाकुलम-पटना-एरणाकुलम समर स्पेशल (झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर के रास्ते):- 06085 एरणाकुलम-पटना समर स्पेशल 19.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से 23.00 बजे खुलकर सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 06086 पटना-एरणाकुलम समर स्पेशल 22.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पटना से 23.45 बजे खुलकर गुरूवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे ।

  7.    गाड़ी संख्या 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर समर स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते):- 04137 ग्वालियर-बरौनी समर स्पेशल 21.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 04138 बरौनी-ग्वालियर समर स्पेशल 22.04.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को बरौनी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित चेयर कार का 02 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल (झाझा-किउल-मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते):- 03131 सियालदह- गोरखपुर समर स्पेशल 22.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना रूकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल 23.04.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 16 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):- 03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 03415/03416 मालदा टाउन-लालकुआँ-मालदा टाउन समर स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते):- 03415 मालदा टाउन-लालकुआँ समर स्पेशल 24.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को मालदा टाउन से 17.15 बजे खुलकर गुरूवार को 02.25 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.05 बजे लालकुआँ पहुंचेगी । वापसी में 03416 लालकुआँ-मालदा टाउन समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को लालकुआँ से 21.05 बजे खुलकर शुक्रवार को   14.30 बजे पटना जं. रूकते हुए 23.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 08, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 एवं शयनयान श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 03409/03410 मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन समर स्पेशल (भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते):- 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा (जयपुर) समर स्पेशल 25.04.2024 से 30.05.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को मालदा टाउन से 19.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 02.55 बजे पटना जं. रूकते हुए 18.50 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । वापसी में 03410 खातीपुरा (जयपुर)-मालदा टाउन समर स्पेशल 26.04.2024 से 31.05.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को खातीपुरा (जयपुर) से 21.00 बजे खुलकर शनिवार को 13.12 बजे पटना जं. रूकते हुए 20.55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर)-आसनसोल समर स्पेशल (झाझा-किउल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते):- 03509 आसनसोल-खातीपुरा (जयपुर) समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 13.20 बजे खुलकर 18.00 बजे पटना जं. रूकते हुए बुधवार को 11.10 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । वापसी में 03510 खातीपुरा (जयपुर) -आसनसोल समर स्पेशल 24.04.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा (जयपुर) से 14.30 बजे खुलकर गुरूवार को 07.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 12.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 01663/01664 रानीकमलापति-सहरसा-रानीकमलापति समर स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते):- 01663 रानी कमलापति-सहरसा समर स्पेशल 22.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को रानीकमलापति से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 10.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 01664 सहरसा-रानी कमलापति समर स्पेशल 23.04.2024 से 25.06.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 07 एवं शयनयान श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा-धनबाद-रांची के रास्ते):- 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल 22.04.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 22.00 बजे खुलकर बुधवार को 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को रक्सौल से 03.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 07309/07310 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते):- 07309 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 24.04.2024 से 08.05.2024 तक प्रत्येक बुधवार को वास्को द गामा से 16.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में 07310 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा समर स्पेशल 27.04.2024 से 11.05.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 06.30 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी समर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते):- 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी समर स्पेशल 06.05.2024 से 01.07.2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर मंगलवार को 12.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 17.35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । वापसी में 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी समर स्पेशल 09.05.2024 से 04.07.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को जम्मूतवी से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 14.10 बजे हाजीपुर रूकते हुए शनिवार को 13.20 बजे गुवाहाटीपहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 05610/05609 गुवाहाटी-हडपसर (पुणे)-गुवाहाटी समर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते):- 05610 गुवाहाटी-हडपसर समर स्पेशल 06.05.2024 से 24.06.2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.40 बजे खुलकर मंगलवार को 13.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए बुधवार को 18.20 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी । वापसी में 05609 हडपसर-गुवाहाटी समर स्पेशल  09.05.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को हडपसर से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 13.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शनिवार को 08.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 05636/05635 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल (कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर-अयोध्याधाम के रास्ते) – 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर समर स्पेशल 01.05.2024 से 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे खुलकर गुरूवार को 13.37 बजे हाजीपुर रूकते हुए शनिवार को 03.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वापसी में 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल  05.05.2024 से 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से 13.20 बजे खुलकर मंगलवार को 02.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 00.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे ।

 

  1.    गाड़ी संख्या 08014/08013 रांची-भागलपुर-रांची समर स्पेशल (बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते):- 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को रांची से 23.25 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।

सीवान में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा, मची चीख-पुकार

सीवान से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के नजदीक लक्ष्मीपुर रेलने लाइन के पास की है, जहां ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी है।

ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत

भागलपुर स्टेशन पर बढ़ जाएगा प्लेटफॉर्म, और ट्रेनों का भी होगा स्टॉपेज; यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

भागलपुर रेलवे स्टेशन के छह प्लेटफार्मों का विस्तार होगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए कनेक्टिविटी और शेंटिंग यार्ड का भी विस्तार होगा। ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। शेंटिंग यार्ड के विस्तारित होने से प्लेटफार्म संख्या पांच-छह पर नाथनगर की ओर से आने वाली ट्रेनों के सिग्नल के पास रुकने की समस्या का समाधान हो जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस सहित 48 ट्रेनों का प्रतिदिन परिचालन होता है।

मुख्य तथ्य

  • 24 कोच के बनेंगे स्टेशन के सभी छह प्लेटफार्म
  • शेंटिंग यार्ड भी पहले होगा बड़ा, बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
  • 47 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है इस रेलखंड पर

भागलपुर रेलवे स्टेशन के छह प्लेटफार्मों का विस्तार होगा। इन्हें 24 कोच वाली ट्रेनों के लायक बनाया जाएगा। यात्रियों की सहूलियत के लिए कनेक्टिविटी और शेंटिंग यार्ड का भी विस्तार होगा। ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। शेंटिंग यार्ड के विस्तारित होने से प्लेटफार्म संख्या पांच-छह पर नाथनगर की ओर से आने वाली ट्रेनों के सिग्नल के पास रुकने की समस्या का समाधान हो जाएगा।

स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने संबंधी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द ही मंत्रालय भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।

वर्तमान भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, वनांचल सहित 13 एक्सप्रेस और 10 पैसेंजर ट्रेनें खुलती हैं।

छह नंबर तक प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण

राजधानी एक्सप्रेस सहित 48 ट्रेनों का प्रतिदिन परिचालन होता है। ट्रेनों के परिचालन को ध्यान में रखकर एक से छह नंबर तक प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण होगा। अतिरिक्त प्लेटफार्म का भी निर्माण होगा।

जमालपुर-भागलपुर- साहिबगंज रेलखंड में ट्रैकों की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 130 और भागलपुर-दुमका रेलखंड की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की जाएगी। भागलपुर में पार्सल साइडिंग के पास से या फिर प्लेटफार्म संख्या छह के पास से मंदारहिल सेक्शन में अतिरिक्त प्लेटफार्म बनेगा।

भूल जाइए अब पुराना भागलपुर जंक्शन… अब रेलवे ने उठाए ये ठोस कदम; एक गलती पड़ेगी भारी

भागलपुर जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की पहल तेज हो गई है। प्लेटफार्मों से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक 98 और सीसीटीवी कैमरे लगाने काम तेजी से चल रहा है।सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रेलटेल नामक एजेंसी को मिला है। कैमरे लगाने का काम प्लेटफार्म संख छह से शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर एक ही सीसीटीवी कैमरे है।

मुख्य तथ्य

  • भागलपुर स्टेशन पर 98 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू
  • भागलपुर जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़कर 114 हो जाएगी

भागलपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की पहल तेज हो गई है। प्लेटफार्मों से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक 98 और सीसीटीवी कैमरे लगाने काम शुरू कर दिया गया है।सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम रेलटेल नामक एजेंसी को मिला है। कैमरे लगाने का काम प्लेटफार्म संख छह से शुरू किया गया है। इस प्लेटफार्म पर एक ही सीसीटीवी कैमरे है। प्लेटफार्म नंबर छ दक्षिणी दिशा में बने टिकट बुकिंग काउंटर तक सात और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसके अलावा अन्य प्लेटफार्मों सहि सर्कुलेटिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगेगा। यही नहीं, सभी फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर भी इसकी व्यवस्था की जाएगी। अभी किसी भी एफओबी पर तीसरी आंख की व्यवस्था नहीं है। चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की व्यवस्था होने से चोरी, पाकेटमारी, छिनतई में संलिप्त बदमाशों की पहचान करने में रेल पुलिस को आसान होगा। संदेह पर पकड़ने के बजाय घटना में संलिप्त बदमाश पकड़ा जा सकेगा।

सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम डेढ़ माह में पूरा होगा। इधर, स्टेशन के मुख्य गेट के सामने को छोड़ सर्कुलेटिंग एरिया में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है। प्लेटफार्म संख्या एक, दो-तीन, चार-पांच व छह पर कुल 16 कैमरे लगे हुए हैं। 98 और लगने से सीसीटीवी की संख्या बढ़कर 114 हो जाएगी। संवेदनशील प्लेटफार्म माने जाने वाले छह नंबर प्लेटफार्म पर महज एक ही कैमरा है। जबकि उचक्के अक्सर इस प्लेटफार्म पर यात्रियों को निशाना बनाते हैं। भागलपुर स्टेशन पर चोर और पाकेटमार गिरोह सक्रिय है।

बदमाश यात्रियों को निशाना बनाते हैं। पिछले तीन दिनों में पीरपैंती बसंतपुर के मूल और वर्तमान में मुंदीचक में रहने वाले राजीव कुमार सिंह व राधारानी रोड के रहने वाले एक यात्री का स्टेशन पर पाकेटमारी कर ली गई। वहीं, मंगलवार को महिला यात्री के सामानों की चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित यात्रियों ने घटना की जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 18 जुलाई 2022 की रात जीआरपी थाना के सामने कार पार्किंग क्षेत्र में सुथली लपेटे बमनुमा एक वस्तु मिला था।

बम निरोधक दस्ता के पहुंचने तक तीन घंटे तक यह वहीं पड़ा रहा था। निरोधक दस्ता की टीम की जांच के बाद नकली बम की पुष्टि होने तक रेल पुलिस से लेकर रेलवे कर्मियों के हलक सूखे हुए थे। जो भी हो बमनुमा वस्तु ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी। यदि असली होता तो विस्फोट करने के लिए बम को किसी के इंतजार नहीं करना पड़ता है। इस घटना के बाद जीआरपी थाने के पास दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सफर नहीं…जनरल डिब्बे में यात्री करते हैं युद्ध, देखिए वीडियो कैसे टॉयलेट जाने के लिए युवक ने लड़ी हवाई जंग!

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं।

क्या सच में भारतीय रेलवे की सूरत बदल गई है? आज जब हम कुछ रेलवे स्टेशनों या वंदे भारत, तेज़ एक्सप्रेस को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि भारतीय रेलवे का स्वरूप बदल गया है. लेकिन जब कुछ तस्वीरें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि ये सिर्फ दिखावे के लिए है और असल में कोई काम हुआ ही नहीं. इसमें कोई शक नहीं कि रेलवे ने काम नहीं किया है, लेकिन जहां काम होना था, वहां रेलवे ने देखा तक नहीं. आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद अगर आपने जनरल डिब्बे या स्लीपर कोच में सफर किया है तो आप हैरान नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिर ये क्या ही विकास है?

वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बे का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोच पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बोगी में जानवरों की तरह इंसान भरे हुए हैं. इसी बीच एक युवक टॉयलेट जाने के लिए कोच के अंदर जद्दोजहद कर रहा है. आप देख सकते हैं कि कैसे वह ट्रेन की ऊपर से सहारा लेकर ट्रेन के बाथरूम तक पहुंचने की कोशिश करता है. अगर युवक गिर गया तो इसमें कोई संदेह नहीं कि उसे चोट लग जायेगी. इससे वहां खड़े लोगों को भी चोट आएगी. वीडियो किस ट्रेन की ये जानकारी सामने नहीं आई है।

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि ये बिल्कुल सामान्य बात है. रोजाना लोग इसी तरह सफर करने को मजबूर हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर वह बाथरूम जा रहा है तो कहां जाएगा क्योंकि वहां तो लोग बैठे होंगे. एक यूजर ने लिखा कि विकास सिर्फ अमीर लोगों के लिए हुआ है और ऐसा हर सरकार में होता है. एक यूजर ने लिखा कि हम मजदूर हैं तो ऐसे ही चलते हैं. हमें इसकी आदत हो गई है।

रेलवे बोर्ड ने पेंट्रीकार बंद करने का दिया आदेश, तो क्या अब ट्रेन में नहीं मिलेगा नाश्ता और खाना?

आमतौर पर ट्रेन में लंबे सफर के दौरान लोग पेंट्रीकार से खाना ऑडर करते हैं। इसके अलावा भी खाने की हर जरूरी चीज ट्रेन के पेंट्रीकार में मौजूद रहती है। मगर अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के पेंट्रीकार में खाना बनाने पर रोक लगा दी है, जिससे अब ट्रेन में नाश्ता और खाना नहीं बनेगा।

जून के बाद लागू होंगे नए नियम

रेलवे बोर्ड के अनुसार ट्रेन के पेंट्रीकार में सिर्फ जून तक खाना मिलेगा, जिसके बाद पेंट्रीकार बंद कर दिया जाएगा। हालांकि ट्रेन में चाय या पानी गर्म करने की सुविधा मौजूद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर यात्री ट्रेन में पानी और चाय गर्म कर सकते हैं। यही नहीं स्टेशन पर मौजूद IRCTC के रसोई घर भी बंद कर दिए जाएंगे।

यात्रियों को कैसे मिलेगा खाना?

ट्रेन के पेंट्रीकार और IRCTC के किचन बंद होने के बाद यात्रियों को खाना कैसे मिलेगा? दरअसल इसके लिए IRCTC ने क्लस्टर बेस्ड पेंट्रीकार बनाने का खाका तैयार किया है, जहां नाश्ता और खाना बनेगा और फिर इसे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों तक पहुंचाया जाएगा। इन क्लस्टर्स के लिए IRCTC टेंडर निकाल सकती है।

वंदे भारत में पहले से है क्लस्टर सुविधा

देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में पहले से ही यह सुविधा मौजूद है। सभी वंदे भारत ट्रनों में सिर्फ पानी गर्म किया जा सकता है। वहीं जब ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार होती है, खाने की चीजें यात्रियों को तभी परोसी जाती हैं। रेलवे बोर्ड ने इस सिस्टम को सभी ट्रेनों में लागू करने का आदेश दिया है। खबरों की मानें तो जुलाई से हर ट्रेन में इसकी शुरुआत हो जाएगी।

टेंडर निकालेगा रेलवे

इस नए सिस्टम के अंतर्गत सभी यात्रियों को अच्छा और ताजा खाना मिल सकेगा। पेंट्रीकार को चलाने के लिए अलग-अलग कंपनियों को टेंडर दिए जाएंगे। एक कंपनी उस रूट पर जाने वाली 5-7 ट्रनों में खाना सर्व करेगी। इसके लिए कंपनियों को रूट पर क्लस्टर स्थापित करने होंगे, जहां खाना तैयार किया जाएगा। खाने से लेकर स्नैक्स तक इन्हीं क्लस्टरों के माध्यम से ट्रेन तक पहुंचेगा।

रेलवे बोर्ड करेगा जांच

रेलवे बोर्ड का कहना है कि सभी क्लस्टरों की समय-समय पर जांच की जाएगी और अचानक छापा भी मारा जा सकता है। अगर जरूरत पड़ी तो खाने की शुद्धता जांचने के लिए लैब में सैंपल भेजे जाएंगे। इससे यात्रियों को क्वालिटी फूड मिल सकेगा। बता दें कि, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने पहले ही 80 ट्रनों के लिए क्लस्टर छांटने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।

होली पर बिहार आने के लिए रेलवे ने चलाईं 540 स्पेशल ट्रेनें, 22, 23 या 24 मार्च को ऐसे मिल रहा कंफर्म टिकट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मौजूदा होली त्योहारी सीजन पर 540 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। गत वर्ष की तुलना में इस त्योहारी सीजन में 219 अधिक सेवाएं जोड़ी गई हैं। यह जानकारी रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को दी।

दिल्ली- बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन

मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना जैसे रेल रूटों पर ट्रेनों से देशभर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने की योजना बनाई गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन अलर्ट

अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की देखरेख में रेलवे स्टेशनों पर कतारें बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।

ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों की आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई है। ट्रेन सेवाओं में आने वाले व्यवधान को प्राथमिकता से दूर करने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। स्टेशनों पर प्लेटफार्म नंबर के साथ ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की लगातार व समय पर घोषणा के लिए भी उपाय किए गए हैं।