Category Archives: Railways

रेलवे बोर्ड ने पेंट्रीकार बंद करने का दिया आदेश, तो क्या अब ट्रेन में नहीं मिलेगा नाश्ता और खाना?

आमतौर पर ट्रेन में लंबे सफर के दौरान लोग पेंट्रीकार से खाना ऑडर करते हैं। इसके अलावा भी खाने की हर जरूरी चीज ट्रेन के पेंट्रीकार में मौजूद रहती है। मगर अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के पेंट्रीकार में खाना बनाने पर रोक लगा दी है, जिससे अब ट्रेन में नाश्ता और खाना नहीं बनेगा।

जून के बाद लागू होंगे नए नियम

रेलवे बोर्ड के अनुसार ट्रेन के पेंट्रीकार में सिर्फ जून तक खाना मिलेगा, जिसके बाद पेंट्रीकार बंद कर दिया जाएगा। हालांकि ट्रेन में चाय या पानी गर्म करने की सुविधा मौजूद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर यात्री ट्रेन में पानी और चाय गर्म कर सकते हैं। यही नहीं स्टेशन पर मौजूद IRCTC के रसोई घर भी बंद कर दिए जाएंगे।

यात्रियों को कैसे मिलेगा खाना?

ट्रेन के पेंट्रीकार और IRCTC के किचन बंद होने के बाद यात्रियों को खाना कैसे मिलेगा? दरअसल इसके लिए IRCTC ने क्लस्टर बेस्ड पेंट्रीकार बनाने का खाका तैयार किया है, जहां नाश्ता और खाना बनेगा और फिर इसे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों तक पहुंचाया जाएगा। इन क्लस्टर्स के लिए IRCTC टेंडर निकाल सकती है।

वंदे भारत में पहले से है क्लस्टर सुविधा

देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में पहले से ही यह सुविधा मौजूद है। सभी वंदे भारत ट्रनों में सिर्फ पानी गर्म किया जा सकता है। वहीं जब ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार होती है, खाने की चीजें यात्रियों को तभी परोसी जाती हैं। रेलवे बोर्ड ने इस सिस्टम को सभी ट्रेनों में लागू करने का आदेश दिया है। खबरों की मानें तो जुलाई से हर ट्रेन में इसकी शुरुआत हो जाएगी।

टेंडर निकालेगा रेलवे

इस नए सिस्टम के अंतर्गत सभी यात्रियों को अच्छा और ताजा खाना मिल सकेगा। पेंट्रीकार को चलाने के लिए अलग-अलग कंपनियों को टेंडर दिए जाएंगे। एक कंपनी उस रूट पर जाने वाली 5-7 ट्रनों में खाना सर्व करेगी। इसके लिए कंपनियों को रूट पर क्लस्टर स्थापित करने होंगे, जहां खाना तैयार किया जाएगा। खाने से लेकर स्नैक्स तक इन्हीं क्लस्टरों के माध्यम से ट्रेन तक पहुंचेगा।

रेलवे बोर्ड करेगा जांच

रेलवे बोर्ड का कहना है कि सभी क्लस्टरों की समय-समय पर जांच की जाएगी और अचानक छापा भी मारा जा सकता है। अगर जरूरत पड़ी तो खाने की शुद्धता जांचने के लिए लैब में सैंपल भेजे जाएंगे। इससे यात्रियों को क्वालिटी फूड मिल सकेगा। बता दें कि, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने पहले ही 80 ट्रनों के लिए क्लस्टर छांटने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।

होली पर बिहार आने के लिए रेलवे ने चलाईं 540 स्पेशल ट्रेनें, 22, 23 या 24 मार्च को ऐसे मिल रहा कंफर्म टिकट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मौजूदा होली त्योहारी सीजन पर 540 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। गत वर्ष की तुलना में इस त्योहारी सीजन में 219 अधिक सेवाएं जोड़ी गई हैं। यह जानकारी रेलवे मंत्रालय ने गुरुवार को दी।

दिल्ली- बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन

मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना जैसे रेल रूटों पर ट्रेनों से देशभर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने की योजना बनाई गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन अलर्ट

अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की देखरेख में रेलवे स्टेशनों पर कतारें बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।

ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों की आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई है। ट्रेन सेवाओं में आने वाले व्यवधान को प्राथमिकता से दूर करने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। स्टेशनों पर प्लेटफार्म नंबर के साथ ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की लगातार व समय पर घोषणा के लिए भी उपाय किए गए हैं।

पटना से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में एक साथ 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कड़ी में पटना लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई. पटना जंक्शन पर अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पूर्व मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में ट्रेन को रवाना किया गया. रेल यात्रियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

अयोध्या धाम जाने वाले रेल यात्रियों को सौगात मिली है. अब वो कम समय में रामलाल के दर्शन कर सकेंगे. रेल यात्रियों के लिए यह ट्रेन 18 मार्च से प्रतिदिन सुबह पटना जंक्शन से 6:05 बजे में खुलेगी और आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या धाम रुकते हुए लखनऊ 2:30 बजे पहुंचेगी. वापसी मे 18 मार्च से लखनऊ से 3:20 में खुलेगी और पटना जंक्शन 23:45 बजे पहुंचेगी. इसका सप्ताह में 6 दिन परिचालन किया जाएगा और शुक्रवार को परिचालन बंद रहेगा।

इसके साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी पटना से वंदे भारत की शुरुआत की गई है, जो जलपाईगुड़ी से 14 मार्च से प्रतिदिन 5:15 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में पटना जंक्शन से 1:00 बजे खुलकर 20:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी और इस दौरान किशनगंज, कटिहार स्टेशन पर रुकेगी।

पटना और लखनऊ के बीच 12 मार्च से शुरू होगी वंदे भारत, बक्सर स्टेशन पर होगा ठहराव

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बक्सर वासियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़ी सौगात दी है. बक्सर से लौहनगरी टाटा के लिए 8 मार्च से ट्रेन क परिचालन की शुरू हो गया है. वहीं 12 मार्च को पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुवात होगी. इसका अयोध्या में भी होगी ठहराव, शुक्रवार को ट्रायल रन पूरा हो गया है।

बक्सर स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव: ट्रायल रन के दौरान शक्रवार को जैसे ही वंदे भारत ट्रेन का ठहराव बक्सर रेलवे स्टेशन पर हुआ, स्थानीय लोगो में खुशी दिखी. इस दौरान अधिकांश लोग इस आधुनिक ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए. वंदे भारत ट्रेन की बक्सर स्टेशन पर ठहराव के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, 12 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन हरि झंडी दिखाकर इस ट्रेन को पटना से लखनऊ के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन पर वो भी मौजूद रहेंगे।

“बक्सर रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनने जा रहा है. कई और ट्रेनों का ठहराव यहां होगा, ट्रेनों की साफ सफाई के लिए बक्सर के पूरब नदाव गांव के पास यार्ड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.”-अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

टूटकर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन: वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन पूरी तरह से टूटकर बिखर जाएगा. बंगाल की खाड़ी में तो कोई हिन्द महासागर में समा जाएगा. गौरतलब हो कि बक्सर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होने से लोगों को राम के कर्मभूमि बक्सर से जन्मभूमि अयोध्या जाने का सीधा मौका मिलेगा. पर्यटन की दृष्टि से भी दोनों शहरो को बढ़ावा मिलेगा।

होली में आना है घर तो इन ट्रेनों में कराएं अपनी बुकिंग, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है. हर साल की तरह इस साल भी रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई कि उत्तर बिहार के रास्ते भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे होली में आने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी

रेलवे चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन: दरअसल होली को लेकर पहले से ही सभी टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है, और अब सीट उपलब्ध नहीं हैं. जिसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इन स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि रक्सौल से आनंद विहार के लिए और सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 मार्च एवं 31 मार्च को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05532 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

इन रुटों पर रक्सौल-आनंद विहार चलेगी ट्रेन: अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2बी का 01 कोच, 3बी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 05 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।

सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस: वहीं गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21 मार्च एवं 28 मार्च को सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च एवं 30 मार्च को अम्बाला कैंट से 03.40 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

बिना ड्राइवर के ही कई किलोमीटर चली गई ट्रेन, रेलवे अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर

भारतीय रेल तंत्र दुनिया के सबसे बड़े रेल तंत्र में से एक है। यहां कर्मचारी बड़ी ही सतर्कता से काम करते हैं। जरा सी भी लापरवाही यहां जानलेवा बन जाती है। अक्सर ऐसा होता नहीं है लेकिन कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। यहां खड़ी एक मालगाड़ी ढलान के कारण बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी।

सूचना मिलते ही मच गया हडकंप

बिना ड्राइवर के ट्रेन चलते ही हडकंप मच गया। रेलवे अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। ट्रेन 70-80 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ने लगी। इसके बाद मालगाड़ी को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के दौड़ती जा रही है। यह ट्रेन कई स्टेशनों से गुजरी तब जाकर इसे पंजाब में रोका गया।

मामले की जांच शुरू कर दी गई

इस मामले में डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर जम्मू का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, बिना ड्राइवर की इस ट्रेन को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक अन्य रिकवरी इंजन भेजा गया। कई प्रयासों के बाद ट्रेन मालगाड़ी मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका जा सका। अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

रेलवे ने क्या बताई वजह?

जम्मू के डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि एक मालगाड़ी कठुआ स्टेशन पर रुकी हुई थी। स्टेशन पर पठानकोट की ओर ढलान है। इस वजह से ट्रेन अचानक से बिना ड्राइवर के चलने लगी। इसके बाद ट्रेन को मुकेरियां पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसमें जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जल्द पटरी पर दौड़ेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलमंत्री ने किया ऐलान

देश में आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसे ही देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद सरकार ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई, जो जनता की पसंद बन गई है। इसी से उत्साहित होकर अब रेलमंत्री ने नया ऐलान किया है। सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल से ये ऐलान किया कि अमृत भारत ट्रेन को बड़ी सफलता मिली है. इसे देखते हुए अब देश में 50 अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

रेलमंत्री अस्विनी वैष्णन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। बता दें कि अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस ट्वीट से उस घोषणा पर उन्होंने मुहर लगा दी है। अब लोगों को अमृत भारत का उपहार मिल रहा है जिससे रेल यातायात सुविधाजनक हो जाएगी।

बीते कल यानी सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में अमृत भारत एक्सप्रेस का एक 33 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेनों को लेकर लोगों का अच्छा रेस्पांस मिल रहा था जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लॉन्च किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2023 को देश को दो अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया था और इन्हें अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

वंदे भारत से कितनी अलग है अमृत भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत की तरह ही डिजाइन की गई अमृत भारत भी आधुनिक सुविधाओं से लैस पुल-पुश ट्रेन है। इसमें आगे और पीछे दो इंजन लगे हैं, जिसके कारण से यह आसानी से तेज रफ्तार पकड़ लेती है और साथ ही इसमें झटके भी कम लगते हैं।

इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा है। इसका इंटीरियर भी बिल्कुल नया है, ​अमृत भारत एक नॉन एसी ट्रेन है जबकि वंदे भारत एसी ट्रेन। अमृत भारत में स्लीपर कोच होते हैं जबकि वंदे भारत सिटिंग ट्रेन है। इस ट्रेन में सामान रखने की पर्याप्त जगह है और सीटें भी आरामदायक हैं।

अमृत भारत ट्रेनों में आधुनिक मॉड्यूलर टॉयलेट भी हैं और इसके साथ ही  कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल होल्डर भी लगे हैं।

राजधानी में बड़ा रेल हादसा, जखीरा फ्लाईओवर के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे

राजधानी में बड़ा रेल हादसा, जखीरा फ्लाईओवर के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. दरअसल, दिल्ली के पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ. पुलिस को यहां मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पुलिस, रेलवे  और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जिस मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं उसमें लोहे की शीट के रोल लदे हुए थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सुबह 11.52 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बीएचपीएल सीडीजी लोड नाम की मालगाड़ी के 8 डिब्बे शनिवार को सुबह 11.52 बजे पटरी से उतर गए. जैसे ही मालगाड़ी के डिब्बी बेपटरी हुई जोर से आवाज हुई. जिससे आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग बुरी तरह से सहम गए. उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली क्षेत्र में पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि, ‘ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल बचाव अभियान जारी है।”

भागलपुर में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी देख मचा हड़कंप, कई ट्रेनें प्रभावित

भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरेहिया गांव के समीप अप लाइन के पास पटरी टूटने से बड़ा रेल हादसा टल गया। घटना मंगलवार की अहले सुबह 5:40 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रेल विभाग के इंजीनियर ने भागलपुर से अकबरनगर आकर जांच पड़ताल की।

इसके बाद करीब एक घंटे तक अप लाइन में रेलकर्मी पटरी को मरम्मत करने में जुट गए। पटरी टूटने के कारण सुपर व इंटर सिटी व एक मालगाड़ी को स्पीड कम कर आवाजाही कराया गया। इस संबंध में स्टेशन मास्टर देवेश कुमार ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि खेरेहिया के समीप पटरी टूट गयी है।

इसके बाद विभाग को सूचना दी गई। पटरी टूटने से कोई हादसा नही हुआ है। हालांकि ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई है।