Category Archives: Railways

ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच कल भागलपुर के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेनें विशेष अवसरों या ऊपरी माध्यम जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए चलाई जाती हैं, जैसे कि छुट्टियों, महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, या आपातकालीन स्थितियों में। इन ट्रेनों की सेवाएं आम ट्रेनों से थोड़ा महंगी हो सकती हैं लेकिन वे आमतौर पर तेजी से यात्रा कराने में मदद करती हैं।

त्योहार खत्म होने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ हो रही है। इसे कम करने के लिए रविवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मालदा टाउन से खुलकर भागलपुर होते हुए दिल्ली तक एक ही दिशा में जाएगी। ट्रेन 03413 मालदा टाउन- दिल्ली वन वे स्पेशल मालदा टाउन से 5.20 बजे शाम को खुलेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 11 दिसंबर 2023 को 10.25 बजे रात को दिल्ली पहुंचेगी।

यह ट्रेन ईस्टर्न रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर और एसी कोच की सुविधा हेागी। इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस ट्रेन के लिए सामान्य किराए के अलावा विशेष शुल्क लिया जाएगा। इसमें तत्काल कोटा नहीं होगा। अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गयी है।

भारत में इन 5 जगहों की रेलवे मार्ग है बहुत सुन्दर, प्लेन की हवाई सफर भी फीका है

भारत में के हर राज्यों में अपनी ही अलग विविधताओं और संस्कृति के अलावा भी यहाँ की खूबसूरती के बारे में जाने जाते है, जगा हर जगह प्राकृतिक सुंदरा फैली हुई है। तो वही भारत के कई ऐसे रेलवे मार्ग है जो है बेहदत खुबसूरत जो लोगों के दिलो को छू लेती है। इन्ही वजह के कारन आज भारत में देश – विदेश से लोग आते है देशभर में मौजूद इन खूबसूरत जगहों पर हमारे यहां घूमने के लिए कई साधन हैं। रेल इन्हीं साधनों में से एक है, जिसे देशभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है, जो पूरे देश को एक साथ जोड़ता है। देशभर के लोगों को एक साथ जोड़ने वाले ये रेलमार्ग भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। यहां कई ऐसे रेलवे ट्रैक हैं, जो बेहद खूबसूरत जगहों से होकर गुजरते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खूबसूरत रेलवे रूट्स के बारे में जानेंगे.

कोंकण रेलवे (मुंबई-गोवा) – कोंकण रेलवे मार्ग पर आप पूरी यात्रा के दौरान अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। मुंबई से गोवा वाले इस रूट पर आपको खूबसूरत और शानदार पर्वत श्रृंखलाएं, कई आश्चर्यजनक मोड़, नदी पुल, झीलें और झरने देखने को मिलेंगे।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग) – यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल इस नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर यात्रा करने का अपना अलग ही अहसास है। इस खूबसूरत सवारी का आनंद लेने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग दार्जिलिंग घूमने आते हैं। यह टॉय ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है, जहां माउंट कंचनजंगा के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं।

हिमालयन क्वीन (कालका-शिमला) – कालका से शिमला तक का रेलमार्ग आपको सबसे खूबसूरत यात्रा का अनुभन कराएगा। यह अविश्वसनीय यात्रा लगभग पांच घंटे तक चलती है और शिमला पहुंचने से पहले 20 रेलवे स्टेशनों, 800 पुलों, 103 सुरंगों और 900 मोड़ों से होकर गुजरती है, जो आपको मन मोह लेगा।

कांगड़ा वैली रेलवे (पठानकोट-जोगिंदरनगर) – कांगड़ा घाटी रेलवे भारत के सबसे अच्छे रेलमार्गों में से एक हो सकता है। इस रूट से यात्रा करने पर आपको धौलाधार पर्वत श्रृंखला के मनमोहक दृश्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आपको भारत के इस सबसे सुंदर रेल मार्ग पर कम से कम एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए।

डेजर्ट क्वीन (जैसलमेर-जोधपुर) – जैसाकि हम हम जानते हैं कि भारत के हर एक शहर और राज्य की अपनी अलग पहचान और खूबसरती है। जैसलमेर से जोधपुर का रेल मार्ग ऐसी ही एक जगह है, जहां आपको बंजर रेगिस्तानी भूमि, रेत के टीलों, रेगिस्तानी वन्य जीवन और जनजातियों से भरपूर खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यह रेल मार्ग राजस्थान के थार रेगिस्तान के सूखे जंगल और बंजर भूमि से होकर गुजरता है।

बिहारवालों के लिए खुशखबरी! इन जिलों से होकर नई दिल्‍ली के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रायल हुआ पूरा

सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। समस्तीपुर डीआरएम ने इसका प्रस्ताव भेजा है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल अब इस पर मुहर लगाएंगे। उसके बाद रेलबे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर बंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी से दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए नई दिल्‍ली के लिए,चलाई जाएगी। इसके लिए सीतामढ़ी, जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रायल लिया गया है।

सीतामढ़ी से लेकर समस्तीपुर तक रेलवे लाइन के किनारे से अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है, ताकि वंदे भारत चलाने के दौरान रास्ते में किसी प्रकार का व्यवाधान उत्पन्न नहीं हो। सीतामढ़ी से इसके चलने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रामायण सर्किट से जुड़ाव होगा। सीतामढ़ी आने वाले पर्यटक माता जानकी की जन्मभूमि का भ्रमण कर आनंदित होंगे। देशभर में अगले साल मार्च 2024 तक लगभग 75 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की रेलबे की योजना है। लगभग दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से यह चलती है। पहली बंदे भारत एक्सप्रेस5 फरवरी; 2019 को दिल्‍ली- वाराणसी रूट पर चलाई गई थी।

नीतीश कुमार के बिहार के जनप्रतिनिधियों को तोहफा! अब फर्स्ट AC में यात्रा करेंगे जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत समिति के माननीयों के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को बड़ा उपहार दिया है। अब जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष फर्स्ट AC बोगी में यात्रा कर सकेंगे। वहीं, जिला परिषद सदस्य से लेकर पंचायत समिति सदस्यों, प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख, मुखिया एवं सरपंच सेकेंड एसी में भ्रमण करेंगे।

पंचायत समिति सदस्यों के साथ उप सरपंच व पंच थर्ड एसी में यात्रा कर सकेंगे। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

2.25 लाख जनप्रतिनिधियों को मिलेगा लाभ

महंगाई में बेतहाशा वृद्धि एवं त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के करीब 2.25 लाख जनप्रतिनिधियों के बढ़ते दायित्व को ध्यान में रखकर सरकार ने यह पहल की है।

शासनादेश के अनुसार, यात्रा करने से पहले त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वित्त विभाग ने भी इस पहल पर मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही राशि का प्रविधान कर दिया गया है।

बता दें कि कई वर्षों से त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार से रेल एवं विमान यात्रा भत्ता की मांग की जा रही थी।

यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे का नया कानून, अब टिकट लिए बिना भी ट्रेन में कर सकते हैं सफर

अगर आप भी रेलयात्री हैं तो ध्यान दें, ट्रेन से सफर के दौरान कई बार ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है कि ट्रेन छूटने वाली होती है, टिकट काउंटर पर कतारें लंबी होती हैं तो आप टिकट नहीं ले पाते हैं। फिर बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने के बाद तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है भारतीय रेलवे के कुछ खास नियमों को जान लीजिए ताकि आपको रेल सफर के दौरान कोई परेशानी न हो.

अब ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं तो कोई बात नहीं। नए नियमों के तहत रेलवे ने ट्रेन के अंदर टिकट देने की भी सुविधा शुरू की है। जिससे बिना टिकट वाले यात्री टीटीई से संपर्क कर टिकट ले सकते हैं। याद रखे कि ट्रेन पकड़ने के बाद आप खुद ही टीटीई से संपर्क करे और उन्हे अपनी स्थिति से अवगत कराए, ऐसे में भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार टीटीई से ही अपना टिकट बनवा सकते हैं, इस सुविधा के अंतर्गत टीटीई को हैंड हेल्ड मशीन दी गयी है, जिसकी मदद से टीटीई ट्रेन के अंदर ही यात्रियों को टिकट देगा।

यह हैंड हेल्ड मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के सर्वर से कनेक्ट होती है। जैसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम, जगह डालते ही टिकट निकल आएगी। मशीन की मदद से ट्रेन में खाली बर्थों की जानकारी भी आसानी से प्राप्त कि जा सकेगी।

यदि किसी यात्री की वेटिंग क्लियर नहीं हुई है तो वह टीटीई के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर उसे कन्फर्म करा सकता है, अगर सीट खाली हैं या किसी सीट पर कोई पैसेंजर नहीं आया तो। बताया जा रहा है कि रेलवे के इस फैसले से टीटीई की काली कमाई पर भी अंकुश लगाया जा रहा है।

एक महत्वपूर्ण बात यह कि आप अपने फोन में यूटीएस ऐप (uts app) को भी डाउनलोड कर सकते है, जो कि भारतीय रेल का अधिकारिक टिकटिंग ऐप है, इस ऐप के माध्यम से आप प्लेटफार्म टिकट एवं अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है।

आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग; दमकल से पाया गया आग पर काबू

आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अचानक से आग लग गई। इसके बाद इस ट्रेन में सवार यात्रियों में हडकंप मच गया है।घबराए यात्री एस 4 बोगी के अंदर से सामान सहित कूदकर भागने लगे। इससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि ट्रेन कोच के अंदर रखे अग्निशामक यंत्र भी काम नहीं कर रहे थे। ज्सिके बाद दमकल गाड़ी बुलानी पड़ी। दमकल से आग बुझाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन को वैक्यूम किए जाने की वजह से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से पहले आग लगी। ट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचने पर आग की लपटें तेज हो गई। ट्रेन में आग स्लीपर कोच एस-4 के नीचे लगी लगी थी। आग लगने के दौरान सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर देर शाम 6.50 से 7.51 बजे तक करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही।

वहीं, इस घटना को लेकर कोच संख्या एस 4 के यात्री मेहताज, तौसीर, नासिर, दिलशार आदि ने बताया कि धमारा घाट पुल से पहले तीन बार किसी ने वैक्यूम कर दिया। फिर दो बार पुल पर ट्रेन रोकी गई। उसके बाद बोगी के नीचे से निकलने लगा।  सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचने से पहले एक बार फिर से ट्रेन को वैक्यूम कर दिया गया। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जब ट्रेन पहुंची तो आग की लपटें तेज थी। उसके बाद हमलोग ट्रेन के रुकते ही नीचे आ गए। उन्होंने बताया कि धुआं निकलने के कारण सफर के दौरान बोगी के अंदर दम घुटने लगा था।

उधर, इस मामले में समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण हल्का धुआं निकला था। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से पहले किसी ने ट्रेन वैक्यूम कर दिया था। उसे रिलीज नहीं किया गया और ट्रेन चला दी गई। इस कारण धुआं निकला था, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। सहरसा पहुंचने के बाद उस बोगी की जांच कर अलग करते हुए आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया।

यात्रियों के बीच ट्रेन में प्रेमिका की मांग भरकर प्रेमी भागा

ट्रेन में प्रेमिका की भरी मांग, प्रेमी भागा

भागलपुर:ट्रेन में एक प्रेमी युगल द्वारा यात्रियों के बीच प्रेमिका की मांग भरने की चर्चा है। लोगों कि मानें तो साहिबगंज-जमालपुर लोकल ट्रेन मे सुलतानगंज स्टेशन पर प्रेमी युगल शादी की। गनगनियां स्टेशन पर प्रेमी के उतरने पर युवती चिल्लाने लगी।

जल्द शुरू होने वाली है पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन, आरा जंक्शन पर भी होगा स्टॉपेज

पटना से लखनऊ तक जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। इसका ठहराव आरा जंक्शन पर भी होगा। ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना इसी माह में होनी है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, डीडीयू, आरा जंक्शन होते हुए पटना जंक्शन जाएगी। इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे ने लखनऊ रेल मंडल व दानापुर रेल मंडल, डीडीयू रेल मंडल, वाराणसी रेल मंडल ने रूट सर्वे भी पूरा कर लिया है।

जल्द ही जारी होगी अधिसूचना

रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेल कोच फैक्टरी से रेलवे बोर्ड को लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आवंटन कर दिया गया है। बोर्ड जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर सकता है।

ये रहेगा टाइम टेबल

जानकार सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से पटना के लिए यह ट्रेन सुबह रवाना हो सकती है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस के समय उस सेक्शन पर दौड़ने वाली ट्रेनों की रिपोर्ट के आधार पर टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। रेल सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से पटना और वापसी के बाद लखनऊ यार्ड में रात में इसका रखरखाव होगा।

आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बिहार की कई ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरी लिस्ट

आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में ‘मिचौंग’ तूफान के कारण बिहार से वहां आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। तीन दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

वहीं, बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यह गाड़ी पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली थी। चार दिसंबर को खुलने वाली बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल तथा छह दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेनें भी रद कर दी गईं हैं।

तीन, चार, पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस तो पांच, छह एवं सात दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस रद रहेगी।

गया से तीन दिसंबर को खुलने वाली गया-चेन्नई एक्सप्रेस रद कर दी गई है। पटना से पांच व सात दिसंबर को खुलने वाली पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है।