Category Archives: Railways

एक के बाद एक हो रहे ट्रेन हादसे, रेलवे ने सभी जोनों को दिया बड़ा आदेश; सतर्कता को मजबूत करने की जरूरत

आंध्र प्रदेश में रविवार को दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को 31 अक्टूबर से दो सप्ताह का गहन सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं.

30 अक्टूबर को सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को भेजे गए एक पत्र में बोर्ड ने कहा, “एसपीएडी (खतरे पर पारित सिग्नल) और दुर्घटनाओं के हालिया मामलों में ट्रेन संचालन में निर्धारित प्रोटोकॉल और सतर्कता को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए, 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 2 सप्ताह का एक गहन सुरक्षा अभियान तुरंत शुरू किया जाना है, जिसमें सभी स्तरों के अधिकारी शामिल होंगे.”

बोर्ड ने 23 सुरक्षा पहलुओं को सूचीबद्ध किया है और जोनल रेलवे को अभियान के दौरान इन पर जोर देने का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि अधिकारियों और लोको निरीक्षकों को इंजन में रेंडमली सफर करना चाहिए, खासकर रात में इस पर ध्यान देना चाहिए और यह देखना चाहिए कि चालक दल सुरक्षा मानदंडों का पालन कर रहा है या नहीं.

पत्र में निर्देश दिया गया है कि लोको निरीक्षकों को क्रू वॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (सीवीवीआरएस) की निगरानी के साथ-साथ फिजिकली भी जांच करनी चाहिए, कि क्या चालक दल, लोको पायलट (एलपी) और सहायक लोको पायलट (एएलपी) सभी को कॉल कर रहे हैं या एक-दूसरे को स्पष्ट रूप से संकेत दे पा रहे हैं. लोको निरीक्षकों को यह देखने के लिए भी कहा गया है कि ट्रेन चलाते समय चालक दल मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा है या नहीं क्योंकि ट्रेन संचालन के दौरान ड्राइवरों के लिए मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित है.

बोर्ड चाहता है कि चालक दल की पीले सिग्नल और ग्रेडिएंट में ट्रेन को संभालने की उनकी क्षमता पर विशेष रूप से निगरानी रखी जाए ताकि वे लाल सिग्नल पर तुरंत रुक सकें. एक ज़ोन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने के अनुरोध पर कहा कि, “पत्र में लोको निरीक्षकों से यह देखने के लिए कहा गया है कि चालक दल स्वचालित ब्लॉक प्रणाली में ट्रेन को कैसे नियंत्रित करता है, जिसमें ट्रेनों के गुजरने पर सिग्नल स्वचालित रूप से काम करते हैं.”

उन्होंने कहा, “बोर्ड ने जोनों को यह भी निगरानी करने का निर्देश दिया है कि क्या चालक दल सभी गति प्रतिबंधों का सावधानीपूर्वक पालन कर रहा है और विभिन्न प्रकार के भार के लिए सही ब्रेकिंग तकनीक का उपयोग कर रहा है? चालक दल की चिकित्सा स्थितियों का भी पता लगाने को कहा है. बोर्ड ने जोनों से यह भी देखने को कहा है कि क्या चालक दल को उचित आराम मिलता है और क्या उनके द्वारा रिपोर्ट की गई असामान्य घटनाओं और वास्तविक शिकायतों का समय पर समाधान किया गया है.

अधिकारी ने कहा, “सभी जोनों को अभियान की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराए गए सिस्टम पर अपलोड करनी होगी.” लेकिन ट्रेन ड्राइवरों की यूनियनों ने एक पखवाड़े के भीतर दो बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद बोर्ड की पहल को महज एक दिखावा और सिर्फ अपना चेहरा बचाने का एक कदम बताया है. उनका कहना है कि अधिकांश मंडलों में लोको पायलटों के 10 से 15 फीसदी पद खाली हैं और लगभग इतना ही प्रतिशत उन ट्रेन ड्राइवरों का है जो 12 घंटे से ज्यादा काम करने को मजबूर हैं.

भारतीय रेलवे लोको रनिंगमैन संगठन (आईआरएलआरओ) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पांधी ने 2010 में आरटीआई अधिनियम के तहत एक आवेदन पर रेलवे बोर्ड की प्रतिक्रिया साझा की, जिसमें बोर्ड ने स्वीकार किया था कि ट्रेन चालकों के लिए नाश्ते, दोपहर के भोजन या रात के खाने के ब्रेक का कोई प्रावधान नहीं है. पांधी ने कहा कि स्थिति आज भी नहीं बदली है. रेलवे के कामकाजी घंटों के दिशानिर्देशों में ‘आवश्यकता’ शब्द का उपयोग इसके पक्ष में जाता है. इसमें कहा गया है कि वे ‘आवश्यकता’ के मामले में निर्धारित सीमा से परे चालक दल का उपयोग कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, “यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ले जाना अपने आप में एक आपातकालीन स्थिति है. आपातकालीन स्थिति की आड़ में, ड्राइवरों को अक्सर 15 घंटे या उससे भी अधिक समय तक काम करने के लिए कहा जाता है. रनिंग स्टाफ को कैसे कार्यमुक्त किया जाए, इस पर कोई उचित दिशानिर्देश नहीं हैं.” और उन्हें काम से मुक्त करने का अंतिम अधिकार किसके पास है.”

पांधी ने चालक दल के अतिरिक्त कामकाजी घंटों के संबंध में मई 2023 के अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के एक परिपत्र का भी हवाला दिया, जिससे पता चलता है कि 23 प्रतिशत चालक दल 12 घंटे से अधिक काम करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “रात की ड्यूटी परिभाषित नहीं है. ड्राइवर अपनी नेचर कॉल के लिए भी ब्रेक नहीं ले सकते क्योंकि कई इंजनों में वॉशरूम नहीं हैं.” उन्होंने बोर्ड से इन पहलुओं पर भी ध्यान देने की मांग की.

आनंद विहार से मालदा के बीच छठ के बाद चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

पूर्व रेलवे एक छठ स्पेशल ट्रेन को चलाने जा रहा है। इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है। ट्रेन आनंद विहार से मालदा के बीच भागलपुर होकर चलेगी। रेलवे की ये छठ स्पेशल ट्रेन छठ पर्व के बाद ही चलेगी। लोग छठ पर्व के बाद घर लौटकर छठ मना सकेंगे। ऐसी व्यवस्था पूर्व रेलवे ने की है। ट्रेन नंबर 03435 मालदा – आनंद विहार स्पेशल 20 और 27 नवंबर को सुबह 9:30 बजे मालदा से चलकर दोपहर 12:51 भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन पटना, प्रयागराज और गोविंदपुरी होते हुए अगले दिन दोपहर 12:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार मालदा स्पेशल 21 और 27 नवंबर को शाम 6:30 बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन भागलपुर होते हुए मालदा रात 11:30 बजे पहुंचेगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि जो बाहर गये हैं वो लौटेंगे भी। कई लोग छठ के बाद घर लौटते हैं।

मालदा से भागलपुर होते हुए आनंद विहार तक जाने वाली छठ स्पेशल ट्रेन में बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे जोन ने अधिसूचना जारी कर दी है। टिकट बुकिंग ऑनलाइन और काउंटर दोनों माध्यम से होंगी। इस ट्रेन के लिए विशेष शुल्क लिया जाएगा। साथ ही इस ट्रेन में टिकट पर किसी तरह की रियायत की सुविधा नहीं होगी। इस ट्रेन में 4384 यात्रियों के लिए सीट की व्यवस्था है।

ट्रेन में पी सिगरेट तो पकड़ लेगा स्मोक डिटेक्टर डिवाइस

ट्रेन में धूम्रपान किया तो इसकी जानकारी स्मोक डिटेक्टर डिवाइस दे देगा। इस डिवाइस के साथ ईस्टर्न रेलवे अपने जोन की ट्रेनों में फायर डिटेक्शन एंड ब्रेक एप्लिकेशन (एफडीबीए) सिस्टम भी लगा रहा है। स्मोक डिटेक्टर सिगरेट ही नहीं किसी भी तरह के धुएं का पता सेंसर की मदद से लगा लेगा। लगातार धुआं निकलने पर डिवाइस की मदद से ऑटो ब्रेक ट्रेन लगने लगेगा। 60 सेकंड तक धुआं खत्म नहीं हुआ तो ट्रेन खाली करने की सूचना जारी हो जाएगी।

अच्छी खबर : दुमका-भागलपुर रेलखंड में डबल लाइन बिछेगी

मालदा डिवीजन के दुमका-भागलपुर रेलखंड में डबल लाइन बिछेगी। डबल लाइन रेल ट्रैक की लंबाई 116.00 किमी होगी। इसके सर्वे के लिए 2.32 करोड़ की राशि को सहमति मिली है। दरअसल ईस्टर्न रेलवे के विभिन्न रेल रूटों में 279.22 किमी की नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है।

रेलवे बोर्ड ने नई रेल लाइन के सर्वे के लिए 5.58 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड के गति शक्ति निदेशक दीपक सिंह ने ईस्टर्न रेलवे जोन के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी को पत्र लिखा है। अब जल्द ही मालदा डिवीजन के साथ हावड़ा, आसनसोल और सियालदाह डिवीजन में नई रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य शुरू होगा। चारों डिवीजन के 7 रेल खंडों में नई रेलवे लाइन में सबसे लंबी रेलवे लाइन का विस्तार दुमका-भागलपुर रेलखंड पर होना है।

नई रेल लाइन बिछने से रेल विस्तार में सहूलियत होगी। मालदा डिवीजन में भी नई ट्रेनों को चलाए जाने में काफी सुविधा होगी। मुख्यालय का निर्देश मिलने के बाद सर्वे का कार्य होगा।

– विकास चौबे, डीआरएम, मालदा डिवीजन

अच्छी खबर:भागलपुर के रास्ते मालदा से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

मालदा से आनन्द विहार के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (2 ट्रिप)

03435 मालदा आनन्द विहार स्पेशल : 20 & 27 Nov. 2023
03436 आनन्द विहार मालदा स्पेशल : 21 & 28 Nov. 2023

मार्ग :- साहिबगंज – कहलगाँव – भागलपुर – जमालपुर – कियुल – पटना – आरा – बक्सर – डी डी यू – प्रयागराज – गोविन्दपुरी

#FestivalSpecialTrains2023

पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने को लेकर एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन आनंदविहार छठ स्पेशल आगामी 20 और 27 नवंबर को प्रत्येक सोमवार चलेंगी। मालदा से ट्रेन सुबह 9.30 बजे खुलेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 03436 आनंदविहार टर्मिनल मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन आगामी 21 और 28 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी। आनंदविहार से ट्रेन शाम 6.30 बजे खुलेंगी। विशेष छठ पूजा ट्रेन का मार्ग पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत न्यू फरक्का, बोनिडंगा, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदामंडल के डीआरएम विकास चौबे ने दी है। उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक छठ स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। तथा दीपावली और छठ पर्व के लिए अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची हेडक्वार्टर भेज दी गयी है। अनुमति मिलने पर दीपावली केपहले और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणाएं होंगी।

ट्रेन नंबर 03435 मालदा आनंदविहार भागलपुर स्टेशन दोपहर 12.51 बजे, सुल्तानगंज दोपहर 1.19 बजे, जमालपुर दोपहर 2.08 बजे, अभयुपर 2.32 बजे, किऊल दोपहर 3.15 बजे पहुंचेंगी। इसी तरह लौटती में ट्रेन नंबर 03536 आनंदविहार मालदा किऊल स्टेशन शाम 4.20 बजे, अभयपुर शाम 4.54 बजे, जमालपुर शाम 5.28 बजे, सुल्तानगंज शाम 6.05 बजे और भागलपुर शाम 6.45 बजे आएगी।

आंध्र प्रदेश में टकराईं तीन ट्रेनें, नौ की मौत और सैकड़ों घायल; मुआवजे का किया एलान

आंध्र प्रदेश में रविवार को तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें अबतक नौ यात्रियों के मारे जाने की सूचना है। दुर्घटना आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिला स्थित कंटाकापाली व आलामंडा स्टेशन के बीच की है, जिसमें सैंकड़ों यात्री घायल हो गए हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए  ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार नौ लोगों की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन के बीच बीच टक्कर हो गई है। दुर्घटना का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद यात्री ट्रेनों के डिब्बे छिटक कर दूसरी पटरी पर गिरे। उसी समय दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में यात्री ट्रेन के डिब्बे आ गए।

पूर्व तट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि बचाव अभियान में अबतक 14 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। वाल्टेयर डिवीजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भुवनेश्वर, बरहमपुर व पलासा में हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है।

पटरी से उतरा पैसेंजर ट्रेन का इंजन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। वहीं, विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन 15 मिनट बाद रवाना हुई। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन कांटकापाली व अलमांडा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान इसी ट्रैक पर आ रही विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी।

इस टक्कर से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया। प्राप्त खबर के अनुसार अब तक छह यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए, जबकि सूचना मिलते ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव टीम ने गंभीर रूप से घायलों को विशाखापत्तनम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है। आंध्र प्रदेश सरकार भी सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है।

यह दुर्घटना दो जून को ओडिशा के बालासोर जिला स्थित बाहानगा रेलवे स्टेशन जैसी है। वहां भी तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 250 से ज्यादा यात्री की मौत हो गई थी। ज्ञात हो कि विशाखापत्तनम को वाल्टेयर व वाइजाग भी कहा जाता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने विजयनगरम जिला प्रशासन के हवाले से बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अब तक 40 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 32 को विजयनगरम सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। विशाखा एनआरआई हॉस्पिटल में 1 और मेडिकवर हॉस्पिटल में 2 लोगों को भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायल आंध्र प्रदेश के हैं।

मुआवजे का एलान

केंद्र सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया।

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि विजयनगरम ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

यह सहायता उन लोगों के लिए है, जो आंध्र प्रदेश से हैं। जो लोग मारे गए हैं और दूसरे राज्यों के हैं, उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो-दो लाख रुपये और अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे।

आंध्र प्रदेश में दो ट्रेनें टकराई, 6 की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. विजयनगरम की एसपी दीपिका ने एएनआई को बताया कि इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं.

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.

सीएम एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेना देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश जारी किया.

पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा

पीएमओ ने ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलमांदा और कंटाकापल्ली सेक्शन के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की.”

रेल मंत्री की सीएम जगन मोहन रेड्डी से बात

आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एएनआई से कहा, “बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की.”

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा, “सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है. दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंचीं”. इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. भुवनेश्वर – 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914.

दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से करें दर्शन, मुंगेर से करा सकते हैं बुकिंग, जानें पूरा डिटेल

छठ के बाद भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सफर करना है तो तैयारी शुरू कर दें. भारतीय रेलवे की अधिकृत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) इस बार दिसंबर में दक्षिण भारत प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगा. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तिरुपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी.

टिकटों की बुकिंग मुंगेर व जमालपुर स्टेशन पर भी आईआरसीटीसी प्रतिनिधि को फोन कर करा सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन की कोचों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. बजट, स्टैंडर्ड और कंफर्ट श्रेणी का किराया अलग-अलग है. कम खर्च में श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों को देख सकेंगे. आईआरसीटीसी का यह प्रयास लोगों को पंसद आएगा.

भोजन से लेकर होटल तक की है व्यवस्था

पूर्वी क्षेत्र के मुख्य पर्यवेक्षक पयर्टन अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सफर के लिए टिकटों की बुकिंग डेबिट, क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर भी करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें तीन श्रेणियों निर्धारित की गई है. इसके तहत इकोनॉमी स्लीपर के प्रति व्यक्ति खर्च 22750 रुपये, थ्री एसी स्टैंडर्ड में प्रति व्यक्ति 36,100 रुपये और कंफर्ट थ्री एसी के लिए प्रति व्यक्ति 39,500 रुपये यात्रा खर्च निर्धारित की गई है.

इस श्रेणी के हिसाब से श्रद्धालुओं को वातुनुकूलित और गैर वाातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम कराया जाएगा. इसके साथ ही सभी तीर्थ स्थलों में ऐसी बस से ले जाया जाएगा. इसके साथ उनके लिए शाकाहारी भोजन, पानी, घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से बस की भी व्यवस्था रहेगी.

’11 दिसंबर को मालदा टाउन स्टेशन से यह ट्रेन चलेगी’

अमरनाथ मिश्र ने आगे बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा टाउन स्टेशन से चलेगी. 22 दिसंबर को यह ट्रेन वापस होगी. टोटल यात्रा 11 दिन और रात की रहेगी. यात्रा किराया में हर कोच में पूरी सुविधा के साथ सुरक्षा की व्यवस्था होगी. ट्रेन में श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगी, इस ट्रेन में अत्यधुनिक किचन की व्यवस्था की गई है.

यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. खासकर जो यात्री 20 लोगो का ग्रुप बनाकर टिकट बुक करते हैं तो उन्हें एक टिकट फ्री में दिया जाएगा. वहीं, मुख्य पर्यवेक्षक ने यह भी बताए कि आईआरसीटी की ओर से हमेशा भारत के लोगों के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को चलाकर भारत दर्शन कराया जाता है, जो कम पैसे में सभी सुविधा की व्यवस्था रहती है.

भागलपुर आनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट,दीपावली और छठ को लेकर स्पेशल ट्रेन मिलने की उम्मीद

दीपावली और छठ को लेकर ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। दशहरा में भागलपुर व आसपास क्षेत्रों के दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों की संख्या काफी है।

दशहरा में भी काफी लोग भागलपुर पहुंचे, लेकिन रेलवे ने बढ़ती भीड़ को लेकर स्पेशल ट्रेनों की सौगात नहीं दी। अब लोगों की आस दीपावली और छठ में आने वाले लोगों को स्पेशल ट्रेनों की आस है। दशहरा को लेकर डिवीजन और जोन स्तर से स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव गया था, लेकिन फिजिबलिटी नहीं होने की वजह से ट्रेनें नहीं चलाई गईं।

कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग भागलपुर से और यहां से होते हुए आने-जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग है। इसमें विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनें हैं। इनमें कुछ ट्रेनें नियमित तो कुछ ट्रेनें साप्ताहिक हैं। साप्ताहिक ट्रेनों में टिकटों की दिवाली और छठ के बाद 20 नवंबर से सबसे ज्यादा मारामारी अंग एक्सप्रेस में है। मालदा डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव है। अनुमति मिलने के बाद ट्रेनें चलाई जाएंगी।