दीपावली और छठ को लेकर ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। दशहरा में भागलपुर व आसपास क्षेत्रों के दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों की संख्या काफी है।

दशहरा में भी काफी लोग भागलपुर पहुंचे, लेकिन रेलवे ने बढ़ती भीड़ को लेकर स्पेशल ट्रेनों की सौगात नहीं दी। अब लोगों की आस दीपावली और छठ में आने वाले लोगों को स्पेशल ट्रेनों की आस है। दशहरा को लेकर डिवीजन और जोन स्तर से स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव गया था, लेकिन फिजिबलिटी नहीं होने की वजह से ट्रेनें नहीं चलाई गईं।

कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग भागलपुर से और यहां से होते हुए आने-जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकटों की लंबी वेटिंग है। इसमें विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनें हैं। इनमें कुछ ट्रेनें नियमित तो कुछ ट्रेनें साप्ताहिक हैं। साप्ताहिक ट्रेनों में टिकटों की दिवाली और छठ के बाद 20 नवंबर से सबसे ज्यादा मारामारी अंग एक्सप्रेस में है। मालदा डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव है। अनुमति मिलने के बाद ट्रेनें चलाई जाएंगी।