Category Archives: Railways

बड़ा हादसा टला : टूटे पहिए के साथ दौड़ती रही पवन एक्सप्रेस..सूचना मिलते ही यात्रियों में मचा हड़कंप

हाजीपुर: जयनगर से लोकमान्य टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस बड़े हादसे से बाल-बाल बची. सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड स्थित भगवानपुर स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस का एक चक्का टूट गया इस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।

ट्रेन में सवारी यात्रियों की सूचना पर गार्ड एवं ड्राइवर ने आकर देखा तो चक्का के निकट का हैंगर टूटा हुआ था। पवन एक्सप्रेस काफी देर तक भगवानपुर स्टेशन पर खड़ी रही.टूटी पटरियों के साथ एक्सप्रेस ट्रेन कई किलोमीटर तक रेल ट्रैक पर दौड़ती रही।

यह हादसा यात्रियों की जागरूकता की वजह से हुई है.तेज आवाज की वजह से ट्रेन के देख यात्रियों को आशंका हुई तो चेन खींचकर ट्रेन को रोका …. पता चला कि ट्रेन की एक बोगी का पहिया टूटा हुआ था।

यात्रियों ने बताया कि जयनगर से खुलने के थोड़ी देर बाद ही ट्रेन में तेज आवाज आनी शुरू हो गई थी … और ट्रेन हिचकोले खा रही थी यात्रियों को लगा कि शायद ट्रेन में कोई तकनीकी खराबी हो गई जिसे रेलवे के कर्मचारी ठीक कर लेंगे,लेकिन जब ट्रेन लगातार दौड़ती रही और ट्रेन की बोगी से तेज आवाज आती रही तो घबराये यात्रियों ने मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने के बाद चेन खींचना शुरू कर दिया और ट्रेन भगवानपुर स्टेशन के पास खड़ी हो गई।

खड़ी ट्रेन की जब जांच की गई तो ट्रेन की एक बोगी का पहिया बुरी तरीके से टूटा हुआ नजर आया.टूटे पहियों पर दौड़ते ट्रेन की खबर मिली तो रेल महकमे में हड़कंप मचा और रेलवे अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की टीम भागी भागी पहुंची।

 

गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास जयनगर-पुरी एक्सप्रेस के पहिये से निकला धुआं, यात्रियों में हड़कंप

किउल-जसीडीह रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप जयनगर-पूरी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के चक्के से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि ट्रेन पर सवार यात्री व कर्मी की मदद से चक्के से निकल रहे धुएं को पानी देकर बुझाया गया। गर्मी के कारण पटना पूरी एक्सप्रेस ट्रेन के चक्कर से अचानक धुआं निकलने लगा था। जिसे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

जयनगर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने ट्रेन के चक्के से निकल रहे धुएं का वीडियो बना लिया। उसे रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शनिवार की है। जयनगर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन डाउन की ओर जा रही थी। ट्रेन गिद्धौर से आगे बढ़ी तभी चक्के में आग लग गई।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जयनगर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के चक्के से धुआं निकल रहा और यात्री इधर-उधर भाग रहे हैं। हालांकि कुछ रेलकर्मी और यात्रियों ने पानी की बौछार कर उस पर काबू पाने का भी प्रयास किया जा रहा है। आधे घण्टे तक इस बीच ट्रेन परिचालन बाधित रहा।

स्टेशन मास्टर ठाकुर दयाल सिंह ने बताया कि वह फिलहाल छुट्‌टी पर हैं। उनके प्रभार में शंभु चौधरी को तैनात किया गया है। किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। ट्रेन के चक्के से धुआं निकलने की जानकारी के बाद स्टेशन में बैठे अन्य यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि चक्के से निकल रहे धुएं को बुझाने के बाद ट्रेन आगे बढ़ गई।

श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर दो माह के लिए रुकेंगी 10 ट्रेनें

श्रावणी मेला के दौरान रेलवे ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे परिचालन को भी सुगम बना रही है। इस लेकर दो माह तक मेला के दौरान 10 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर होगा।

इसके लिए ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय ने मालदा डिवीजन को हरी झंडी दे दी है। महत्वपूर्ण ट्रेनें निर्धारित परिचालन अवधि में दो-दो मिनट के लिए अप और डाउन में रुकेंगी। इसके लिए शुक्रवार की रात अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। मालदा डिवीजन के कमर्शियल मैनेजर सह पीआर मैनेजमेंट प्रणय कुमार ने बताया कि चार जोड़ी वीकली ट्रेनों समेत अन्य का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशनों पर दो मिनट के लिए होगा। मालदा डीआरएम विकास चौबे के प्रस्ताव पर मुख्यालय ने अपनी सहमति दे दी है।

भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन पर दो जुलाई को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के कारण 17 ट्रेनें रहेंगी रद्द

भागलपुर-जमालपुर रेल सेक्शन के बरियारपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच अप-डाउन लाइन पर दो जुलाई को विकास कार्य होना है। इसके लिए दोनों लाइन पर सुबह 8 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक करीब 630 मिनट के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण 17 अलग-अलग तरह की ट्रेनों को रद्द किया गया है।

एक जुलाई को अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते, दिल्ली-कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को जमालपुर-खगड़िया-कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते, आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस को बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। जबकि दो जुलाई को भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एवं भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस को बांका-जसीडीह के रास्ते, गया-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-झाझा के रास्ते डायवर्ट करने के साथ तीन घंटे पुनर्निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस को जसीडीह-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।

दो जुलाई को साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू स्पेशल सबौर से और मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही जाएगी और वहीं से खुलेगी। जबकि दो जुलाई को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस को दानापुर डिवीजन में एक घंटा और गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 45 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

एक जुलाई को 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 05406 साहिबगंज-रामपुरहाट एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जबकि दो जुलाई को भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस, 05408 जमालपुर-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 05407 रामपुरहाट-गया एक्सप्रेस, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू स्पेशल, साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर, साहिबगंज-बड़हरवा-साहिबगंज पैसेंजर, जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू स्पेशल और तीन जुलाई को 05404 गया-रामपुरहाट एक्सप्रेस एवं 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर रद्द रहेगी।

बाप रे बाप… प्लेन से भी महंगा है इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया, फिर भी हाउसफुल

प्लेन से भी महंगा गोवा जाने वाली वंदे भारत किराया! फिर भी लोग ले रहे ट्रेन का पूरा मजा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों भोपाल में पांच सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों का आभासी तौर पर उद्घाटन किया। इन ट्रेनों में मच अवेटेड मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल थी, जिसने मंगलवार को अपना पहला सफर तय किया।

मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम में रुकती है। यदि जीएसटी को छोड़कर देखें तो दोनों एंडपॉइंट के बीच का किराया चेयर कार के लिए 1,815 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास के लिए 3,360 रुपये है। यह ट्रेन 586 किमी की दूरी तय करती है। महाराष्ट्र में वंदे भारत ट्रेन की तरफ से तय किया जाने वाला यह सबसे लंबा रूट है। अगर इस किराए की तुलना हवाई जहाज के किराए से की जाए तो गोवा जाने वाली इंडिगो प्लेन का किराया 2024 रुपये, आकासा एयर का किराया 2077 रुपये, स्पाइसजेट का किराया 2154 रुपये, एयर इंडिया का किराया 2140 रुपए है, वहीं अन्य एयरलाइंस का किराया भी इसी के आसपास है, जो कि वंदे भारत ट्रेन के मुकाबले काफी सस्ता है।

किराया ज्यादा होने के बावजूद भी लोग वंदे भारत से सफर करना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, फ्लाइट का किराया पीक सीजन में काफी बढ़ जाता है। उसकी तुलना में वंदे भारत का किराया ज्यादा नहीं है। इसके अलावा गोवा जाने के दौरान का व्यू भी नेचर और ग्रीनरी से भरा है, जिसका सैलानी खासतौर पर लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। मॉनसून में मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत सप्ताह में तीन बार चलेगी। सीएसएमटी से वंदे भारत ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 5.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। मडगांव से वंदे भारत ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी और रात 10.25 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

पटना जंक्शन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, देखने वालों की लगी भीड़, जानें रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा

पटना: वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के साथ ही इसका सफर करना लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं था. यही कारण है कि जहां-जहां से वंदे भारत गुजरी वहां वहां लोगों ने फूलों से इसका स्वागत किया. पटना जंक्शन पहुंचने के साथ ही वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन, मेयर सीता साहू और कई लोग मौजूद रहे. हालांकि ट्रेन अपने निर्धारित समय से तकरीबन 40 मिनट देरी से पहुंची. इसका कारण इसके स्वागत को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़ को माना जा रहा है।

रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह वंदे भारत देश की ट्रेन है. यह कोई पॉलिटिकल पार्टी की ट्रेन नहीं है. इसमें सभी देशवासी ही सफर करेंगे. वहीं बच्चों में इसकी सवारी को लेकर खासा उत्साह दिखा. वंदे भारत अब बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई है और कल सुबह सात बजे पटना रेलवे स्टेशन से चलेगी।

सुबह 10:52 बजे रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुली थी और 5:40 में पटना जंक्शन पहुंची.वंदे भारत के जरिए यात्रियों का सफर सुगम और आरामदायक बन गया है. पटना से रांची की दूरी मजह 6 घंटे में तय की जा रही है. ट्रेन की स्पीड 120 से लेकर 130 किलोमीटर रखी जा रही है. साथ ही प्रत्येक कोच में एक तरफ तीन चेयर कार और दूसरी तरफ दो चेयर कार लगाए गए हैं।

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में नहीं मिल रहा टिकट, कुछ ही सेकंड में हुआ हाउसफुल

पटना टू रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बिहार के लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. कल जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रांची से पटना के लिए रवाना किया तो जगह-जगह इस ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. आज से इस ट्रेन का पटना टू रांची और रांची टू पटना के लिए नियमित परिचालन शुरू हो रहा है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पटना से रांची जाने वाली पहली ट्रेन यात्रा के दौरान सभी टिकट फुल हो चुकी है. एक भी सीट अवेलेबल नहीं है. पटना जंक्शन पर कई ऐसे रेलवे यात्री मिले जिन्हें इस बात का मलाल था कि टिकट ना होने के कारण हुए वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर नहीं कर पाएंगे।

पटना से यात्रियों को बुधवार को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा पर निकलेगी। ट्रेन में पहले दिन पटना से रांची आने-जाने की बुकिंग फुल हो चुकी है। पटना से एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में चार वेटिंग है, जबकि चेयर कार (सीसी) में 18 वेटिंग है।

वहीं 29 जून को भी बुकिंग की मारामारी है। पटना से रांची जाने में दूसरे दिन सीसी में मात्र 118 सीटें खाली हैं, जबकि ईसी की मात्र 12 सीटें खाली हैं। रांची से पटना आने के क्रम में शुरुआती दो दिनों में यात्रियों में उत्साह दिख रहा है। पहले दिन रांची से पटना आने में ट्रेन में सीसी में 18 वेटिंग है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 6 वेटिंग है। 29 जून को यानि दूसरे दिन रांची से पटना आने में सीसी में 188 सीटें खाली हैं, वही ईसी में मात्र दो सीटें ही खाली बची हैं। दोनों राज्यों के यात्रियों में पटना-रांची वंदेभारत को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।

पटना से खुलने के बाद सीधे गया में रुकेगी

ट्रायल रन के दौरान पटना से रांची के बीच इस ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव दिया गया था। लेकिन अंतिम रूप से यह तय हुआ कि पटना से खुलने के बाद यह ट्रेन सीधे गया ही रुकेगी। आने के दौरान भी यह गया से खुलने के बाद सीधे पटना जंक्शन आयेगी।

पटना से रांची जाने वाली जन शताब्दी वंदे भारत से पहले खुलेगी। इस वजह से यह ट्रेन कोडरमा में वंदे भारत से आगे पहुंचेगी। कोडरमा से दोनों ट्रेनों का रास्ता बदल जाएगा। इससे वंदे भारत के तेज गति से चलने के बावजूद अब जन शताब्दी इसकी राह में बाधा नहीं बनेगी। गौरतलब है कि दूसरे ट्रायल रन के दौरान जन शताब्दी की वजह से इस ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी थी।

 

बेंगलुरु से दानापुर जा रही Sanghamitra Express का इंजन फेल, जहां-तहां रुकीं कई ट्रेनें

आरा और बक्सर स्टेशन के बीच कारीसाथ स्टेशन के समीप बेंगलुरु से दानापुर जा रही Sanghamitra Express का इंजन फेल हो गया है। इसके चलते पटना-डीडीयू सेक्शन की डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं, जिससे यात्री फंस गए हैं। समय पर रूट क्लियर नहीं हुआ तो कई और गाड़ियों का परिचालन बाधित होगा।

जानकारी के मुताबिक, Sanghamitra Express का इंजन फेल होने से ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस डुमराव स्टेशन पर खड़ी है। 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस टुड़ीगंज स्टेशन पर खड़ी है। 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर खड़ी है। 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस चौसा स्टेशन पर खड़ी है।

वहीं, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस गहमर स्टेशन पर खड़ी है। 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस भदौरा स्टेशन पर खड़ी है। ट्रेनों का परिचालन जल्दी शुरू नहीं होने पर ब्रह्मपुत्र मेल सहित अन्य कई गाड़ियां भी प्रभावित होंगी, जो पंडित दीनदयाल जंक्शन से खुल रही हैं या खुलने वाली हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जहानाबाद में नहीं होगा स्टॉपेज, लोगों में आक्रोश

जहानाबाद:पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 जून से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे. परिचालन से पहले इस ट्रेन का दो बार ट्रायल किया गया था. दोनों बार ट्रायल के दौरान ट्रेन का स्टॉपेज जहानाबाद किया गया था. जिसको लेकर लोगों में काफी खुशी दिख रही थी. लोगों ने ट्रेन के ट्रायल के दौरान खूब सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाला गया था. हालांकि अब जो रेल मंत्रालय की तरफ से खबर आ रही है उसके अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जहानाबाद में नहीं दिया गया है. यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद सीधा गया जाकर रुकेगी।

स्टॉपेज नहीं देने से लोगों में आक्रोश: जिले वासियों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन लोगों में काफी नाराजगी जाहिर की है. इस मामले में जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता सह घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक राहुल शर्मा एवं जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रेस बयान जारी किया है. जिसमें रेल मंत्री के नीति को गलत बताया गया है. उन लोगों के साथ-साथ जिले वासियों का भी कहना है कि जहानाबाद एवं अरवल दो जिलों का एकमात्र स्टेशन जहानाबाद है, जहां से सैकड़ो यात्रीगण रोज जहानाबाद, रांची या अरवल से रांची आते-जाते हैं।

ट्रायल के दौरान हुआ था ठहराव:ऐसे में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव जहानाबाद नहीं देना लोगों को उचित नहीं लग रहा है, जबकि ट्रायल के दौरान जहानाबाद में इसका स्टॉपेज हुआ था. जिसको लेकर लोगों में काफी खुशी भी दिख रही थी. हालांकि अब रेल मंत्रालय के द्वारा इस तरह की खबरें आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोग तरह-तरह से रेल मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. सभी लोगों की बस यही एक मांग है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जब ट्रायल के दौरान दिया गया था तो नियमित परिचालन में इसे कैसे हटा दिया गया, यहां इस ट्रेन का ठहराव होना चाहिए।