Category Archives: Railways

रामलला के दर्शन के लिए बिहार से चलेगी 6 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगी टाइमिंग

बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोतिहारी और पटना से अयोध्या के लिए छह जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए अधिसूचना जारी की है. स्पेशल ट्रेन नंबर 05295 मुजफ्फरपुर से कटरा के लिए 16 फरवरी को रवाना होगी. इस ट्रेन में बीस जनरल व दो एसएलआर कोच होंगे।

16 फरवरी को रवाना होगी ट्रेनः स्पेशल ट्रेन नंबर 05295 मुजफ्फरपुर से 16 फरवरी की रात 10.20 बजे रवाना होगी. रात 11 बजे मेहसी, 11.15 बजे चकिया, 11.27 बजे मोतिहारी, 11.55 बजे सुगौली, 12.18 बजे नरकटियागंज, सुबह साढ़े चार बजे गोरखपुर, 6.20 बजे मनकापुर और सुबह 8.30 बजे कटरा पहुंचेगी. कटरा से यह ट्रेन 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे रवाना होगी. 5.50 बजे गोरखपुर, रात 10.38 बजे बेतिया, 11.37 बजे मोतिहारी, 11.55 बजे चकिया व 12.20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05563 समस्तीपुर से चलेगीः वहीं, ट्रेन नंबर 05563 समस्तीपुर से 12 फरवरी की रात 8.45 बजे रवाना होगी. रात 10.15 बजे मुजफ्फरपुर, 11 बजे मेहसी, 11.15 बजे चकिया, 11.27 बजे मोतिहारी, 12.18 बजे बेतिया, 12.50 बजे नरकटियागंज, सुबह 4.30 बजे गोरखपुर और सुबह साढ़े आठ बजे कटरा पहुंचेगी. कटरा से यह ट्रेन 14 फरवरी की दोपहर तीन बजे रवाना होगी, जो रात 10.38 बजे बेतिया, 11.37 बजे मोतिहारी, 1.10 बजे मुजफ्फरपुर व 2.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी 20 जनरल कोच होंगे।

9 फरवरी को बरौनी से चलेगी ट्रेनः ट्रेन नंबर 05201 बरौनी से नौ फरवरी की शाम 7.55 बजे रवाना होगी. रात 8.40 बजे समस्तीपुर, 10.15 बजे मुजफ्फरपुर, 11 बजे मेहसी, सवा 11 बजे चकिया, 11.27 बजे मोतिहारी, 12.18 बजे बेतिया, 4.30 बजे गोरखपुर व सुबह साढ़े आठ बजे कटरा से चलेगी. इस ट्रेन में भी 20 जनरल कोच होंगे. ट्रेने में टिकट बुकिंग के साथ खानपान की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा. ट्रेनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ और जीआरपी को दी गई है।

राजधानी तेजस 11 तो संपूर्ण क्रांति 7 घंटे लेट, बिहार में कोहरे के कारण ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक

राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर और कोहरे के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. घने कोहरे के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ रेल राजमार्ग भी प्रभावित हो रहा है. रोजाना ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. आज गुरुवार को भी पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें 5 घंटे से लेकर 10 घंटे विलंब चल रही हैं।

तेजस राजधानी 11 घंटे लेटः 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 7 घंटा लेट है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11घंटा लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है।

दिल्ली हावड़ा सुपर फास्ट 7 घंटा लेटः 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपर फास्ट 7 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:50 में है. 22466 आन्नदविहार मधुपुर बाबा बैद्यनाथ सुपरफास्ट पटना सुपर फास्ट 7 घंटा देरी से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 00:55 बजे था।

विक्रमशिला सुपरफास्ट 10 घंटा लेटः 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 10 घंटा लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 2:30 बजे है. 15633 बिकानेर गोहाटी एक्सप्रेस आनंद अपने निर्धारित समय से 3घंटा 30मिनट लेट है.पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:10 बजे है।

कोहरे के सामने तकनीक भी बेबसः ट्रेन लेट चलने की यह कोई नई बात नहीं है. हर साल ठंड के मौसम शुरू होने के साथ ट्रेन लेट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के तरफ से रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कराई जाती है, तो वही ट्रेनों की रफ्तार धीमी ना हो इस पर भी फोकस किया जाता है. इसके बावजूद भी ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेबस हो गई है।

भागलपुर होकर चलेगी पटना-दुमका एक्सप्रेस, इन जिलों के लोगों को मिलेगी सुविधा

 बुधवार से पटना-दुमका एक्सप्रेस (13333/34) भागलपुर के रास्ते पटना जाएगी। राजधानी के लिए एक और ट्रेन मिलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका जिला के लोगों को सुविधा होगी। इसके साथ ही पटना जाने के लिए यहां से चार ट्रेनें भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, साहिबगंज-पटना इंटरसिटी, बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस व दुमका-पटना एक्सप्रेस हो जाएंगी।

22 कोच वाली यह ट्रेन को एलएचबी रैक जोड़कर चलाई जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन संबंधित समय-सारणी के अनुसार, 13333 अप दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से दोपहर 2:05 बजे खुलेगी और 4:32 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद 4:34 बजे यहां से रवाना होगी। शाम 6:50 बजे किऊल पहुंचेगी और 6:52 बजे खुलेगी और रात 9:45 बजे पटना पहुंचेगी।

पटना से कब चलेगी ट्रेन?

वहीं, पटना से यह ट्रेन सुबह 6:45 बजे खुलेगी। 11:05 बजे भागलपुर आएगी और 11:10 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। दोपहर 1:30 दुमका पहुंचेगी। आधे घंटे के बाद 2:05 बजे दुमका से खुल जाएगी। इस ट्रेन का राजेंद्रनगर, बख्तियारपुर, बाढ़, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन के चलने से मंदारहिल-भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के यात्रियों को पटना के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। इससे इस खंड के लोगों को सुविधा होगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में स्लीपर 08, एसी थ्री-06, एसी टू-02, फर्स्ट एसी-01 बोगी है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार काउंटर पर कम लोग ही आरक्षण टिकट की बुकिंग करा रहे हैं। ज्यादातर लोग आनलाइन टिकट बुकिंग करा रहे हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में इस तारीख तक सीटें फुल, अयोध्या के लिए फ्लाइट के चार्ज भी महंगी; जानें कितने पैसे लगेंगे

दरभंगा से अयोध्या वाया दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (15557) में चार मार्च तक सीटें फुल हैं। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर 23 जनवरी यानी मंगलवार को सात मार्च से ट्रेन में सीटें खाली जा रही हैं। चार मार्च तक आरएसी बताया जा रहा है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है।

दरभंगा जंक्शन से पहली जनवरी ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण श्रेणी के नौ कोच एवं एसएलआरडी के दो सहित कुल 24 कोच हैं।

पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को दिखाई थी हरी झंडी

बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दरभंगा के लिए रवाना किया था। यह ट्रेन नियमित रूप से सप्ताह में दो दिन दरभंगा से सोमवार और गुरुवार को और आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को संचालित हो रही है।

हवाई सेवा भी हुई महंगी

वहीं, दरभंगा से अयोध्या के लिए एक फरवरी से स्पाइसजेट कंपनी विमान सेवा शुरू कर रही है। इसकी बुकिंग भी शुरू है। हालांकि, हवाई सेवा से रामलला का दर्शन करने लिए यात्रियों की जेब अच्छी-खासी ढीली हो सकती है। स्पाइसजेट की वेबसाइट पर मंगलवार को दो फरवरी के लिए दरभंगा से अयोध्या का हवाई किराया 8,320 रुपये बताया जा रहा है।

वहीं, तीन एवं चार फरवरी को घटकर 2,922 इसके बाद पांच फरवरी को किराया में फिर इजाफा करते हुए 7,900 रुपये बताया जा रहा है। बता दें कि एक फरवरी से दरभंगा एयरपोर्ट से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिए विमानों का आवागमन शुरू होगा।

दरभंगा एयरपोर्ट से सुबह 11:20 बजे स्पाइसजेट की एसजी-3423 फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ेगी, जो अपने निर्धारित समय 12:30 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं अयोध्या से दरभंगा के लिए सुबह 09:40 बजे एसजी-3422 फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो तय निर्धारित समय 10:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

सिवान जंक्शन से 26 जनवरी तक दिल्ली नहीं जाएगा पार्सल, बुकिंग पर लगी रोक, जानिए क्या है वजह?

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली सहित एनसीआर के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म को खाली रखने का भी निर्देश जारी किया है। इसके अलावा कई ऐसी महत्वपूर्ण ट्रेनें जो देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है उनमें विशेष निगरानी का निर्देश भी दिया गया है। इसको लेकर सिवान जंक्शन को रेलवे द्वारा सूचना दी गई है।

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहीं लीज पार्सल सहित सभी तरह की बुकिंग भी 26 जनवरी तक बंद रहेगा। यहीं नहीं दिल्ली से आने वाले भी पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में डीसीआई विशाल सिंह ने बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों के बुकिंग बंद की गई है, उनमें नई दिल्ली, दिल्ली, सराय रोहिल्ला आदर्श नगर, हजरत निजामुद्दीन, आनंद बिहार, गाजियाबाद सहित अन्य एनसीआर शामिल हैं। बताया कि 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है।

वहीं वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, गरीब रथ सहित सभी ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही लगातार आरपीएफ जीआरपी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

NCRTC तैयार करेगा रैपिड रेल परियोजना की DPR, 80 मिनट में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट

 गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को जोड़ने के लिए रैपिड रेल का संचालन होगा। एनसीआरटीसी (NCRTC) को इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्य करीब छह माह में पूरा होगा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने डीपीआर तैयार करने के लिए 6.39 करोड़ रुपये धनराशि जारी कर दी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड रेल कनेक्टिविटी (Rapid Rail Connectivity) के लिए एनसीआरटीसी से व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। एनसीआरटीसी ने अपनी रिपोर्ट में गाजियाबाद (आरआरटीएस कॉरिडोर) से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर कासना रोड, होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल संचालन का सुझाव दिया था। इस कॉरिडोर को दो चरण में बनाने का सुझाव है।

पहले चरण में गाजियाबाद से ईकोटेक छह तक व दूसरे चरण में ईकोटेक छह से एयरपोर्ट तक दूसरे चरण में इसे बनाने की योजना है। इस कॉरिडोर 12 स्टेशन होंगे। इस पर रैपिड रेल के साथ मेट्रो का भी संचालन हो सकेगा। मिट्टी की जांच शुरू हो चुकी है।

80 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंग नोएडा एयरपोर्ट

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा। इस कॉरिडोर के जरिए आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक 80 मिनट व गाजियाबाद से 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट से तीव्र गति से जुड़ने के लिए आरआरटीएस (रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना की तैयार की जा रही है।

यह कॉरिडोर नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली व आईजीआई एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी देगा। सराय काले खां रेलवे स्टेशन से 70 मिनट में और मेरठ से 85 मिनट में यात्री नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। कॉरिडोर की लंबाई 72.2 किमी होगी, इसमें 25 स्टेशन होंगे। ब्लू लाइन व एक्वा लाइन मेट्रो को भी इससे जोड़ा जाएगा। आरआरटीएस और मेट्रो को समान ढांचे पर संचालित करने के लिए 14 मेट्रो स्टेशन जोड़े जा सकेंगे।

2031 तक तैयार होगा पहला चरण

कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद से ईकोटेक 6 के बीच 37.15 किमी का कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार होगा। दूसरा चरण ईकोटेक 6 से नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किमी का कॉरिडोर बनेगा। यह 2041 तक पूरा होगा। रूट पर गाजियाबाद आरआरटीएस, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 4), ग्रेटर नोएडा (सेक्टर 2), नालेज पार्क 5, सूरजपुर, परी चौक, इकोटेक-5, दनकौर, यीडा नार्थ (सेक्टर-18), यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21, 35) और नोएडा एयरपोर्ट स्टेशन होंगे।

सिग्नल चेक करने गए 3 कर्मचारियों को लोकल ट्रेन ने कुचला, भारतीय रेलवे ने दिए जांच के आदेश

मुंबई से एक दर्दनाक हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। यहां पश्चिम रेलवे के तीन कर्मचारियों की अपनी ड्यूटी के दौरान जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, सिग्नल चेकिंग करते समय लोकल ट्रेन इन्हें कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे की घटना को सुनकर हर कोई हैरानी जता रहा है। पश्चिम रेलवे ने इन सभी कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा और हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं। आइए जानते हैं कैसे हुआ ये पूरा हादसा।

कैसे हुआ पूरा हादसा?

दरअसल, 22 जनवरी 2024 को शाम के वक्त मुंबई डिविजन के सिग्नलिंग विभाग के 3 कर्मचारी मुख्य सिग्नलिंग निरीक्षक वासु मित्रा, इलेक्ट्रिकल सिग्नलिंग मेंटेनर सोमनाथ उत्तम लाम्बुत्रे और हेल्पर सचिन वानखड़े सिग्नलिंग प्वाइंट के फेल होने की समस्या को ठीक करने गए थे। हालांकि, यहां वे वसई रोड और नायगांव के बीच गुजरती लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए और रात 8 बजकर 55 मिनट पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की। उन्होंने तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजन को 55 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं।

मुआवजे का भी ऐलान

रेलवे ने जानकारी दी है कि अनुग्रह भुगतान और अन्य भुगतान मृतक के परिवार के सदस्यों को 15 दिनों के भीतर वितरित किए जाएंगे।  सचिन वानखेड़े और सोमनाथ के परिवार को लगभग 40 लाख रुपये तो वहीं, वासु मित्रा के परिवार को लगभग 1.24 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इस राशि के अलावा, मृत कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को निपटान बकाया (डीसीआरजी, जीआईएस, अवकाश नकदीकरण) का भुगतान किया जाएगा। रेलवे ने कहा है कि बकाया राशि के निपटान की कार्यवाही की जा रही है।

अब भागलपुर में भी क्यूआर कोड स्कैन कर ले सकेंगे ट्रेन का टिकट

यदि आपकों स्टेशन पहुंचने में देरी हो रही है और काउंटर से टिकट नहीं कटा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मालदा डिवीजन में अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से आप आसानी से जनरल टिकट कटा सकते हैं।

एप के माध्यम से टिकट कटाने के पश्चात पेंमेंट को भी क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से कर सकते हैं।

इसके लिए मालदा डिवीजन के स्टेशनों पर व्यवस्था कर दी गई है। पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। रेल यात्रियों को एटीवीएम में कई विधि करते हुए स्कैन कर पेमेंट करने की सुविधा थी, लेकिन अब मोबाइल पर कहीं भी बैठे-बैठे लोग जनरल टिकट कटा सकते हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन पर लगने वाली लंबी लाइनों से मुक्ति मिलेगी।

यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सभी स्टेशनों के लिए अलग-अलग क्यू आर कोड मालदा डिवीजन से जारी कर दिया गया है। एप पर जगह का नाम देते ही क्यू आर कोड का ऑप्शन आ जाएगा। इससे आसानी से लोग टिकट ले सकेंगे।

बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, 24 जनवरी से पहली बार पटना से सबसे तेज रफ्तार से भागलपुर का शुरू होगा सफर

बिहार के रेल यात्रियों को 24 जनवरी से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे पटना और भागलपुर के बीच रेल सफर सुगम हो जाएगा। साथ ही पटना से भागलपुर के बीच यह सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। वहीं यह ट्रेन पटना से दुमका को जोड़ेगी जो दोनों शहरों के बीच चलने वाली पहली ट्रेन होगी।

दरअसल, किऊल- जमालपुर-भागलपुर के रास्ते पटना और दुमका के बीच एक नई ट्रेन 13334/13333 पटना-दुमका- पटना एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार यानी 24 जनवरी से होगा। ट्रेन का शुभारंभ दुमका से उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। ट्रेन का पटना और दुमका के मध्य नियमित परिचालन 25 से होगा। 25 जनवरी से गाड़ी संख्या 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से सुबह 06.40 बजे खुलकर दोपहर 1.30 बजे दुमकापहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से दोपहर 2.05 बजे खुलकर रात 9.45 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना एवं दुमका के मध्य राजेन्द्रनगर, बख्तियारपुर, बाढ़, किऊल, अभयपुर, जमालपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।