Category Archives: Rajasthan

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि, पीएम मोदी के साथ जयपुर का करेंगे दौरा

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय मेहमान होंगे। भारत के दो दिवसीय दौरे पर वह 25 जनवरी, 2024 को जयपुर पहुंचेंगे।

26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों राजकीय मेहमान होंगे. वे दो दिवसीय दौरे के दौरान 25 जनवरी 2024 को जयपुर पहुंचेंगे. यहां पर पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे. दोनों नेता यहां पर के मशहूर पयर्टन स्थलों का दौरा करने वाले हैं. जयपुर में ही दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है. सरकार का ये प्रयास होगा कि फ्रांस ने जिस तरह से पीएम नरेन्द्र मोदी का बास्तिला दिवस के अवसर पर बतौर राजकीय मेहमान जैसे भव्य स्वागत किया था. ऐसा ही स्वागत राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी किया जाए. राष्ट्रपति मैक्रों 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय मेहमान होंगे. भारत के दो दिवसीय दौरे पर वह 25 जनवरी, 2024 को जयपुर पहुंचेंगे. यहां पर पीएम उनका स्वागत करेंगे।

हवा महल का दौरा करेंगे दोनों नेता

दोनों नेता जयपुर के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का दौरान करेंगे. ये हवा महल जाएंगे. जयपुर में पीएम मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. मैक्रा की यात्रा इस बात को दर्शाती है कि भारतीय कूटनीति में रूस के साथ फ्रांस को भी करीबी मित्र के तौर पर देखा ला रहा है. आने वाले गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनने के लिए भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को निमंत्रण भेजा था. बाइडन ने किसी कारणवश अंत समय में निमंत्रण अस्वीकार दिया. इसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय से बात की गई. मैक्रा ने द्विपक्षीय रिश्तों की अहमियत को समझते हुए यात्रा को हरी झंडी दिखा दी।

छठी बार पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रा मिलेंगे

भारत और फ्रांस के बीच जिस तरह का भरोसा है, उस तरह का उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है. इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते छह माह के दौरान 25 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच ये छठवीं मुलाकात होगी. भारत फ्रांस का पहला रणनीतिक साझेदार देश है।

मुस्लिम युवाओं में Ram Mandir का क्रेज, बदन पर गुदवा रहे ‘राम’ नाम के टैटू

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश के कोने-कोने से राम भक्तों द्वारा भक्ति के अनोखे उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। कहीं कोई बूढ़ी अम्मा कूड़ा बेचकर राम मंदिर में दान दे रही हैं, कहीं कोई भक्त बिस्किट की मदद से राम मंदिर का 3D मॉडल बना रहा है। ऐसे में जोधपुर से भी राम भक्ति का बड़ा उदाहरण सामने आया है। जहां हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम भी भगवान राम की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, इन मुस्लिम रामभक्तों ने अपने शरीर पर ‘राम’ नाम का टैटू भी गुदवा रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://x.com/poojami18807209/status/1747863080401567909?s=20

मुस्लिमों ने करवाया ‘राम’ नाम का टैटू

इन तस्वीरों में मुस्लिम राम भक्तों की टोली जोधपुर के बाजार में बैठकर हिंदू युवाओं के साथ अपने शरीर पर ‘राम’ नाम का टैटू गुदवाते दिख रहे हैं। इस दौरान इन्होंने तर्क दिया कि ईश्वर अल्लाह सब एक है। इनका राजनीतिकरण किया गया है, जिससे कि आपसी भाईचारे में खटास डाली जाती है। जोधपुर शांत शहर का परिचायक है और यहाँ की पहचान है। यहीं वजह है कि सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार, उत्सव और आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जो कि एक बेहतरीन मिसाल के रूप में देखी जाती रही है। अब जब राम मंदिर बन रहा है तो यहाँ के मुस्लिम लोग कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए इन युवाओं ने अपने बदन पर ‘राम’ का नाम टैटू बनवाया और भाईचारे की एक शानदार मिसाल पेश की। इन्होंने कहा कि अगर इन्हें मौका मिले तो वह राम मंदिर अयोध्या भी जाएंगे।

ट्रेंड में ‘राम’ नाम के टैटू

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस गिनती के दिन बचे हैं, जिसको लेकर लोग अलग-अलग अंदाज में तैयारी कर रहे हैं। अपनायत का शहर कहे जाने वाले जोधपुर में टैटू गुदवाने को लेकर ‘राम’ नाम बखूबी ट्रेंड कर रही है। टैटू आर्टिस्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ज्यादातर लोगों ने ‘राम’ नाम के टैटू को अपने बदन पर गुदवाया है। ‘राम’ नाम के टैटू का क्रेज हिंदुओं में ही नहीं मुस्लिम युवाओं में भी काफी देखने को मिल रहा है, जो कि उनकी भावनाओं को जाहिर करता है। वहीं महिलाएं भी मेहंदी में ‘राम मंदिर’ और राम-सीता का डिजाइन बनवा रही हैं।

राजस्थान में पैदा हो सकता है बड़ा बिजली संकट, 10 प्लांटों के पास बस एक दिन का ही बचा है कोयला

राजस्थान में कोयला संकट बढ़ गया है।जिसके चलते आने वाले दिनों में राज्य में भारी बिजली संकट पैदा हो सकता है।

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में बढ़ा कोयला संकट
  • 10 प्लांटों के पास बचा एक दिन का कोयला
  • बिजली संकट से जूझ सकता है राजस्थान

राजस्थान में आने वाले दिनों में बड़ा बिजली संकट पैदा हो सकता है. क्योंकि राज्य के थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले का संकट होने लगा है. बताया जा रहा है कि राज्य के 10 प्लांट्स में केवल एक दिन के लिए ही कोयला शेष बचा है. जबकि अन्य पावर प्लांट्स के पास भी 2 से चार दिनों के लिए ही कोयला बचा है. गौरतलब है कि राजस्थान में कुल 23 थर्मल पावर प्लांट्स हैं. ऐसे में दस प्लांट्स के पास कोयले की कमी होने से राज्य में बिजला का गहरा संकट पैदा हो सकता है।

जानें क्यों हो रहा राज्य में कोयला संकट

बता दें कि राजस्थान में कोयले की सप्लाई छत्तीसगढ़ से होती है. राजस्थान के हिस्से वाली कोयला खदानों में इन दिनों खनन का काम रुक गया है. ऐसे में राज्य को जरूरत के मुताबिक कोयले की सप्लाई नहीं हो पा रही. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अभी 28 हजार मैट्रिक टन कोयले की कमी बनी हुई है. यही नहीं अगर आने वाले एक दिन के लिए भी राज्य में कोयले की सप्लाई नहीं हुई तो थर्मल प्लांट्स में बिजली का उत्पादन ठप होने की संभावना है।

वैकल्पिक इंतजाम कर रहा ऊर्जा विभाग

राजस्थान में हो रहे कोयला संकट को लेकर ऊर्जा विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव सहाय और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने हस्तक्षेप कर कोयला संकट दूर करने की मांग उठाई है. बता दें कि राजस्थान में जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में बिजली की डिमांड बढ़ गई है. जिसके चलते राज्य में बिजली की मांग 3200 लाख यूनिट के पार पहुंच गई है।

अतिरिक्‍त खदान में शुरू नहीं हुआ खनन

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहाय को पत्र लिखकर कहा है कि राजस्थान की कोल माइंस परसा इस्ट कांता में खनन के लिए अतिरिक्त खदान दी गई है. जहां 91 हेक्टेयर में से 70 हेक्टेयर में पेड़ों की कटाई की जा चुकी है. इसमें से फिलहाल सिर्फ 26 हेक्टेयर जमीन ही दी गई है. जहां खनन शुरू नहीं हो पाया है. क्योंकि कुछ स्थानीय एनजीओ ने इसका विरोध किया है. सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द खनन शुरू कराने की जरूरत है. यहां से हर साल 15 मिलियन टन कोयला मिलने की उम्मीद है।

कार में सवार अपराधियों ने स्पा सेंटर की युवती को किया किडनैप, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर शहर के नेशनल हाइवे 25 पर स्पा सेंटर पर रात को करीब 11 बजे कार में सवार होकर आए बदमाशों फायरिंग कर युवती का किडनैप कर ले गए। खींचतान में एक बदमाशों का मोबाइल वहीं पर गिर गया। घटना बाड़मेर को थाने के उतरलाई रोड कलजी का पालिया के पास की है। सूचना मिलने पर बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद, डीएसपी आनंद पुरोहित सहित पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी कर अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। युवती का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मोबाइल के आधार पर तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जोधपुर नेशनल हाइवे 25 कलजी का पालिया के पास स्पा सेंटर संचालित होता है। रविवार रात को करीब 11 बजे क्रेटा कार में सवार होकर दो-तीन युवक मसाज करवाने के लिए आए। संचालक से युवकों की बहस हो गई। गुस्साए युवकों ने फायरिंग कर दी। स्पा सेंटर पर तोड़फोड़ कर दी।

टेबल, कांच तोड़ दिए। स्पा सेंटर के अंदर बैठी एक युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गए। संचालक के रोकने पर बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर रीको थाना अधिकारी देवाराम, डीएसपी आनंद पुरोहित मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद भी घटना स्थल पहुंचे।

स्पा सेंटर संचालक धनजय का कहना है कि दो-तीन युवक आए और बोले सर्विस चाहिए। लेकिन मैंने मना कर दिया कहा कि यहां पर केवल मसाज होता है। तब जोर जबरदस्ती करने लगे और मेरे साथ हाथापाई की। कार से पिस्तौल लेकर आए और मेरे ऊपर फायरिंग की। सेंटर पर खाना बना रही एक युवती को उठाकर ले गए। लड़की बिहार की रहने वाली है और मैं यूपी गोरखपुर का रहने वाला हूं। फायरिंग करने से एक गोली यहां पर गिर गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है।

एक डेढ़ माह से स्पा सेंटर चला रहा हूं। स्पा सेंटर पर युवती को उठाकर ले जाने और खींचतान के दौरान एक बदमाशों का मोबाइल गिर गया। पुलिस उस मोबाइल के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस तीन-चार थानों की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही है। किडनैप करने वाले युवती का पुलिस सत्यापन भी नही है। बड़ा सवाल यह है कि बाड़मेर शहर व उसके आसपास इलाके में दर्जन भर से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे है। बाकी स्पा सेंटर पर काम रही है बाहरी राज्यों की युवतियों का पुलिस सत्यापन करवाया है या नहीं।

पत्नी की हत्या के बाद खेत में जलाई लाश, वारदात की वजह से इलाके में फैली सनसनी

राजस्थान के पलवल के मुड़कटी थाना अंतर्गत खटेला गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर शव को बिटोड़े में डालकर जला दिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू कर शव को अधजली अवस्था में निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।

मुंडकटी थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि खटेला गांव निवासी सुखा व उसकी पत्नी रमभोली का किसी बात को लेकर पिछले काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था।

मंगलवार को दोपहर के समय रमभोली जंगल में घर से दूर बने अपने बिटोड़ा से उपला लेने के लिए गई थी। उसी दौरान उसके पीछे-पीछे उसका पति सुखा भी जंगल में पहुंच गया। रमभोली जब बिटोडा में घुसकर उपला निकाल रही थी। वहां पहुंचे उसके पति सुखा ने रमभोली के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। सिर पर ईंट लगने से रमभोली की मौके पर ही मौत हो गई।

रमभोली की मौत होने पर उसके पति सुखा ने शव को बिटोड़े में डालकर आग लगा दी। ताकि शव जलाकर खुर्दबुर्द किया जा सके। धुंआ निकलता देख वहां जंगल में मौजूद अन्य ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ लिए। ग्रामीणों को घटना स्थल की ओर आता देख आरोपी सुखा मौके से फरार हो गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना मुंडकटी थाना पुलिस को दी।

लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश, 6 साल में की 29 शादियां, कई परिवार हुए बर्बाद

राजस्थान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार युवती ने देश के अलग-अलग राज्यों में 29 युवकों को अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवती और उसके गिरोह के सदस्य फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए पहचान छिपाकर इस काम को अंजाम देते थे।

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गाजीपुर के सैदपुर नगर की महिला समेत कई युवकों को पकड़ा है। पुलिस को बीते 27 दिसंबर को एक पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था। मामले में राजस्थान पुलिस ने चंदौली के साहिबगंज थाने में तैनात एक सिपाही को पकड़ा है। वह गिरोह के सदस्यों की मदद करता था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे मुस्तफापुर से पकड़ लिया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

राजस्थान के भरतपुर निवासी संजय सिंह ने स्थानीय थाने में गाजीपुर सैदपुर की महिला और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लूटपाट की। पीड़ित ने बताया कि उसकी 26 दिसंबर को शादी हुई थी। शादी के बाद महिला को लेकर घर आ रहा था तभी उसके गिरोह के सदस्य पहुंचे और उसके साथ लूटपाट की।

सुहागरात के दिन पिला देती थी नींद की दवा

पुलिस ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अनेक राज्यों में अविवाहित युवकों से शादी करती और उसके बाद फरार हो जाती थी। महिला अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसाती और जेवरात और नगदी लेकर लेकर फरार हो जाती। जानकारी के अनुसार यह गिरोह पहले तो शादी के नाम लोगों से पैसे ऐंठते थे। फिर शादी के बाद युवकों को सुहागरात में नींद की दवा पिलाकर सुला देती और लूटपाट करके फरार हो जाती।

मदद के बहाने बस कंडक्टर ने लूटी युवती की इज्जत, चलती बस में किया रेप

राजस्थान में मंगलवार सुबह 30 साल की एक महिला ने प्राइवेट बस के कंडक्टर पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सोमवार देर रात जयपुर से भरतपुर जाते समय कंडक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना बायना पुलिस स्टेशन के तहत हुई। भरतपुर की महिला जयपुर में अपने पति के साथ रहती है। पीड़िता सोमवार शाम भरतपुर जाने के लिए जयपुर में एक निजी बस (राजस्थान लोक सेवा परिवहन) में बैठी थी। बस जयपुर से बयाना पहुंची जो अंतिम पड़ाव था। लेकिन महिला को उस रात बयाना से भरतपुर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिली। महिला ने बस कंडक्टर से मदद मांगी कि उसे घर के लिए कोई गाड़ी दिलवा दे। आरोपी मदद का भरोसा देकर वापस बस में ले गया और उसे हवस का शिकार बनाया।

आरोपी ने राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (RIICO) में खड़ी बस में रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया। पीड़िता ने बयाना पुलिस स्टेशन जाकर अपनी आपबीती बताई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई।

बयाना पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता जयपुर से आई थी और भरतपुर जाना चाहती थी। मौके का फायदा उठाकर कंडक्टर ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने कंडक्टर के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया है और बस जब्त कर ली है।

कुत्ते के बच्चे को लड़कों ने पिलाई शराब, वीडियो हुआ वायरल तो एक्शन में आई पुलिस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि लोगों के अंदर से इंसानियत गई कहां? इस वीडियो में कुछ लोगों ने मानवता को शर्मशार कर देने वाली हरकत की है। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़कों का ग्रुप मासूम से कुत्ते के बच्चे को ग्लास में शराब पिला रहे हैं और वह मासूम बच्चा भी उन लड़कों को अपना समझकर गिलास में भरे शराब को पीते जा रहा है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर का बताया जा रहा है। इन लड़कों को ये भी समझ नहीं आ रहा है कि एक कुत्ते के बच्चे के साथ वह कितनी निर्ममता दिखा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ना सिर्फ आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे बल्कि आप सोच में भी पड़ जाएंगे। वीडियो में पीछे से चिल्लाने और हंसने आवाज आ रहा है कि उनके द्वारा परोसा गया शराब मजे से कुत्ता पी रहा है। X पर वीडियो ताबड़तोड़ वायरल होने के बाद सवाई माधोपुर पुलिस भी एक्शन लेने के मूड में आ गई है। वीडियो पर रिप्लाई करते हुए पुलिस ने लिखा है कि इस मामले में जरूर कार्रवाई फिलहाल शुरू कर दी गई है। सबसे पहले वीडियो पर राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क (@RajPoliceHelp) ने ट्वीट सवाई माधोपुर पुलिस को टैग करते हुए लिखा है- @SPsawaimadhopur कृपया मामले को देखें।

वीडियो देख यूजर्स भड़के

वहीं, पुलिस ने रिप्लाई में लिखा है- थानाधिकारी पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा को उचित कार्रवाई करने के लिऐ निर्देश दिए। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स कह रहे हैं कि वो गुस्से में आगबबूला हो उठे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि इतनी बेसिक समझ कैसे लोगों में नहीं है कि वो कुत्ते के साथ गलत कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- बेचारा बच्चा, इसे क्या पता लोग इसे क्या पिला रहे हैं। खुद पीके किसी कोने में पड़े रहें लेकिन जानवरों को बख्स दो शैतानों। एक और यूजर ने लिखा है-इसे तुरंत अरेस्ट करके कठोर कारावास की सजा होनी चाहिए। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल, इस मामले पर आप क्या राय देना चाहेंगे कॉमेंट जरूर करें।

कांग्रेस ने BJP को दिया झटका, राजस्थान सरकार में बने मंत्री की हुई हार, भाजपा ने पहले ही बना दिया था मंत्री

राजस्थान में करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में चौंकाने वाला फैसला आया है। यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल की हार हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है। यह हार भाजपा के लिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि चुनाव से पहले ही पार्टी ने इन्हें भजन लाल सरकार में मंत्री बना दिया था।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपिंदर सिंह को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि यह भाजपा के घमंड की हार है।

रुपिंदर सिंह ने सुरेंद्र पाल को 12000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। हालांकि इस परिणाम का राजस्थान की भजन लाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा उलटफेर माना जा रहा है और कांग्रेस इसे भुनाने की कोशिश करेगी।

माना जा रहा है कि रुपिंदर सिंह को अपने पिता के निधन के बाद वोटर्स की सहानुभूति मिली है। इनके पिता तब मौजूदा विधायक थे, कांग्रेस ने इन्हें टिकट दिया था, लेकिन निधन के कारण ही राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था।

श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।